खेल-खिलाड़ी

यूएस ओपन: नडाल सेमीफाइनल में, अब बेरेटिनी से होगी भिड़ंत
Posted Date : 05-Sep-2019 12:15:23 pm

यूएस ओपन: नडाल सेमीफाइनल में, अब बेरेटिनी से होगी भिड़ंत

न्यू यॉर्क,05 सितंबर। स्पेनिश स्टार राफेल नडाल अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-4, 7-5, 6-2 से हराकर गुरुवार को यूएस ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंच गए। अब उनका सामना इटली के माटियो बेरेटिनी से होगा। दूसरे वरीय और न्यू यॉर्क में तीन बार के चैंपियन नडाल ने पांच फुट सात इंच के श्वार्ट्जमैन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। नडाल अपने 19वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कोशिश में फाइनल में जगह बनाने के लिए 24वें वरीय बेरेटिनी से भिड़ेंगे। बेरेटिनी ने फ्रांस के 13वें वरीय गाएल मोंफिल्स को तीन घंटे 57 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 7-6 से शिकस्त दी।
नडाल इस तरह 33वें ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे जिससे वह इतिहास में अंतिम चार में पहुंचने वाले खिलाडिय़ों में रोजर फेडरर (45) और नोवाक जोकोविच (36) के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वह न्यू यॉर्क में आठवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। यूएस ओपन में दो बार च्ॉर्टर फाइनल में जगह बना चुके श्वार्ट्जमैन पर लगातार आठवीं जीत दर्ज करने में नडाल को तीन घंटे लगे और यह मुकाबला गुरुवार तडक़े तक चला।
33 साल के नडाल को तीसरे सेट में बांह के लिए उपचार लेना पड़ा लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की चोट से इनकार किया। पिछले साल सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ घुटने की चोट के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा था। 
स्पेनिश स्टार ने कहा, ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। आज काफी उमस थी। मुझे कुछ जकडऩ हुई और इसका मैंने कुछ उपचार किया। बस इतना ही। मुझे लगता है, मैं ठीक हूं। कोई बड़ी समस्या नहीं है। अभी थोड़ा थका हूं, लंबा मैच रहा। अब सोऊंगा। मुझे सही में लगता है कि मैं फिट हूं।’
रोम के 23 साल के खिलाड़ी बेरेटिनी बुधवार को 42 साल में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले 1977 में इटली के कोराडो बाराजुट्टी अंतिम-4 में पहुंचे थे। बेरेटिनी ने रोमांचक मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक रहा। मैं सचमुच काफी खुश हूं, नहीं पता कि क्या कहूं।’

छात्रा से छेड़छाड़ पर स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली पद से हटाए गए, गिरफ्तारी की तलवार
Posted Date : 05-Sep-2019 12:14:52 pm

छात्रा से छेड़छाड़ पर स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली पद से हटाए गए, गिरफ्तारी की तलवार

नईदिल्ली,05 सितंबर। नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ के आरोप में मशहूर स्वीमिंग कोच सुरजीत गांगुली पद से हटा दिए गए हैं। छेड़छाड़ की वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं जिसके बाद ये कड़ा कदम उठाया गया। एक ट्वीट का जवाब देते हुए खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर ऐक्शन लिए जाने का आदेश दिया था। मंत्री के आदेश के बाद गांगुली को गोवा स्विमिंग असोसिएशन ने पद से हटा दिया है। जल्द ही पुलिस गांगुली को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर सकती है। इसके अलावा गोवा स्विमिंग असोसिएशन ने कोच सुरजित गांगुली का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है।  
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोच को लडक़ी के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद, एसएफआई के अध्यक्ष दिगंबर कामत ने पुष्टि की कि ट्विटर पर वीडियो के सामने आने के बाद सुरजीत गांगुली को बर्खास्त कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सुरजीत गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय स्वीमिंग प्रतियोगिताओं में कुल 12 पदक जीते हैं। उन्होंने 1984 में हांगकांग में हुए एशियन स्विमिंग चैंपियनशिप में पहली बार पदक जीता था। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि नाबालिग लडक़ी का कथित तौर पर यौन शोषण करने के कारण बर्खास्त किए गए गोवा के मुख्य स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली को पूरे भारत में कहीं नौकरी न दी जाए।

फीफा ने 2022 कतर वर्ल्ड कप का लोगो जारी किया
Posted Date : 04-Sep-2019 12:21:08 pm

फीफा ने 2022 कतर वर्ल्ड कप का लोगो जारी किया

दोहा(कतर),04 सितंबर। फीफा और कतर की आयोजक समिति ने 2022 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए आधिकारिक लोगो का अनावरण किया है। दोहा में जब मंगलवार शाम को घड़ी की सूई ने 8:22 बजाए तब विशाल स्क्रीनों पर एक लोगो उभरा। यह लोगो कतर की बड़ी इमारतों और 24 अन्य देशों में देखा गया। 
फीफा ने एक बयान में कहा, लोगो पर बने कर्व रेगिस्तान के टीलों के बढऩे और गिरने का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि लूप नंबर 8 को दर्शाता हैं, जो दर्शाता है कि आठ स्टेडियमों में ये मुकाबले खेले जाएंगे। इस पर एक इनफिनिटी चिह्न भी बना हुआ है, जो टूर्नमेंट के नेचर को दर्शाता है। 
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, लोगो की शेप विश्व कप की ट्रोफी जैसी है। लोगो को दोहा से लेकर कुवैत और मोरक्को की कई इमारतों पर दर्शाया गया। हालांकि, इस आयोजन में सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र शामिल नहीं थे क्योंकि इन सभी देशों ने 2017 में कतर के साथ राजनयिक संबंधों को समाप्त कर दिए थे और गैस-समृद्ध राष्ट्र के साथ व्यापार एवं परिवहन का भी बहिष्कार किया। 
इसके अलावा, वर्ल्ड कप का लोगो न्यू यॉर्क, ब्यूनस आयर्स, साओ पाउलो, सैंटियागो, मेक्सिको सिटी, जोहान्सबर्ग, लंदन, पैरिस, बर्लिन, मिलान, मेड्रिड, मॉस्को, मुंबई, सियोल और तुर्की के 10 जिलों में दिखा। आगामी विश्व कप यहां सर्दियों में खेला जाएगा। इतिहास में पहली बार ऐसा होगा क्योंकि कतर की गर्मी खिलाडिय़ों के मैच खेलने के अनुकूल नहीं है।

दक्षिण कोरिया को हराकर भारत एशियाई जूनियर टेबल टेनिस के फाइनल में
Posted Date : 04-Sep-2019 12:20:13 pm

दक्षिण कोरिया को हराकर भारत एशियाई जूनियर टेबल टेनिस के फाइनल में

उलानबटोर (मंगोलिया),04 सितंबर। भारतीय लडक़ों ने 22वें एशियाई जूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। टीम ने इसके साथ ही नवंबर में थाईलैंड में होने वाली विश्व जूनियर चैम्पियनशिप का टिकट भी कटा लिया। फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा जिसने एक अन्य मुकाबले में चीनी ताइपे को 3-0 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त भारत के लिए देश के नंबर एक खिलाड़ी मानुष शाह ने पहला मुकाबला जीता लेकिन दूसरे मुकाबले में रेगन अल्बुकर्क को हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मुकाबले में अनुक्रम जैन ने जीत दर्ज कर स्कोर को 2-1 कर दिया। इसके बाद मानुष ने अपना मुकाबला गंवा दिया जिससे स्कोर 2-2 होगा। आखिरी मुकाबले में दारोमदार रेगन पर था जिन्होंने जीत दर्ज कर टीम को फाइनल का टिकट दिला दिया।

विहारी की बल्लेबाजी के समय ड्रेसिंग रूप रहता है सहज: कोहली
Posted Date : 03-Sep-2019 11:31:27 am

विहारी की बल्लेबाजी के समय ड्रेसिंग रूप रहता है सहज: कोहली

किंग्सटन (जमैका),03 सितंबर । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब बल्लेबाजी करते हैं तो ड्रेसिंग रूम में सुकून का माहौल रहता है। पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाने वाले विहारी के बारे में कोहली ने कहा, वह आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं और जब वह बल्लेबाजी कर रहा होते हैं तो ड्रेसिंग रूप में धैर्य दिखता है। वह हमेशा अपने खेल और गलतियों में सुधार के लिए तैयार रहते हैं। 
वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में 257 रन की जीत के बाद स्वीकार किया कि कुछ सत्र में भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अच्छा क्रिकेट खेलकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत के 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम 210 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन जबकि इशांत शर्मा ने दो विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला।
कोहली ने सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद कहा, एक बार फिर आसान जीत। हमने अच्छा क्रिकेट खेला और उस तरह के नतीजे हासिल किए जो एक टीम के रूप में महत्वपूर्ण हैं। कुछ सत्र में हम दबाव में थे। बल्लेबाजी करते हुए कुछ समय मुश्किल स्थिति में थे लेकिन लडक़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा, हनुमा ने शानदार बल्लेबाजी की, अजिंक्य दूसरी पारी में अच्छा खेला, मयंक पहली पारी में अच्छा खेला, इशांत का अर्धशतक- यह जज्बे से भरी पारी थी। सतह को देखते हुए विहारी की पारी विश्व स्तरीय थी। 
भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने पर कोहली ने कहा, सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनना हमारी टीम के कारण है। हमारे गेंदबाज शानदार हैं। शमी बेहतरीन है, इशांत जज्बे के साथ गेंदबाजी करता है। जडेजा लंबे स्पैल फेंक रहा है। कप्तान सिर्फ आपके नाम के आगे सी अक्षर है। यह सामूहिक प्रयास है।
कोहली ने साथ ही वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, वेस्ट इंडीज की टीम समझ जाएगी कि उन्हें किन विभागों में सुधार की जरूरत है। गेंदबाजी के नजरिये से वेस्ट इंडीज शानदार है। केमार रोच और जेसन होल्डर उनके शानदार गेंदबाज रहे। अगर वे पर्याप्त रन बनाने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिकेट में काफी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होंगे।
वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी में काफी समस्या है। उन्होंने कहा, बेशक हम इससे निराश हैं। किसी भी मैच में हम अपना संपूर्ण खेल नहीं दिखा पाए। बल्लेबाजी में काफी समस्या है। हमें बड़े स्कोर बनाने होंगे और मुश्किल लम्हों का डटकर सामना करना होगा। 
होल्डर ने कहा, यह मुश्किल सवाल है कि बल्लेबाजी की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए। यह व्यक्तिगत चीज है। हमारे अगले टेस्ट में अब काफी समय है इसलिए खिलाडिय़ों को चिंतन करना होगा। 
होल्डर हालांकि गेंदबाजी से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा, गेंदबाजी से संतुष्ट हूं। हम बात कर रहे थे कि इस टेस्ट सीरीज के प्रत्येक दिन हम मैदान पर गेंदबाजी कर रहे थे और हर बार हमारे गेंदबाजों ने योगदान दिया। भारतीय टीम स्तरीय है और उन्होंने हमें पछाड़ दिया।

शूटिंग वर्ल्ड कप: अपूर्वी-दीपक को मिक्स्ड टीम एयर राइफल का गोल्ड
Posted Date : 03-Sep-2019 11:30:53 am

शूटिंग वर्ल्ड कप: अपूर्वी-दीपक को मिक्स्ड टीम एयर राइफल का गोल्ड

रियो दि जेनेरियो ,03 सितंबर। भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार ने यहां जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी जोड़ी यांग क्यिान और यु हाओनान को 16-6 से मात देकर स्वर्ण पदक जीता। टूर्नामेंट में भारत का यह चौथा स्वर्ण पदक है। इस बीच, अंजुम मुद्गिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने हंगरी के इस्तर मेसजारोस और पीटर सिदी की जोड़ी को 16-10 से हराकर कांस्य पदक जीता।
अपूर्वी और दीपक ने एकतरफा फाइनल में चीन के यांग कियान और यू हाओआन को एकतरफा मुकाबले में 16-6 से हराया। च्ॉलिफाइंग की बाधा पार करने के बाद अपूर्वी और दीपक की जोड़ी आठ निशानेबाजों के दूसरे दौर में 20 व्यक्तिगत शाट के बाद 419.1 अंक के साथ शीर्ष पर रही और फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। 
चीन की जोड़ी ने 418.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। अंजुम और दिव्यांश की जोड़ी 418.0 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले के लिए च्ॉलिफाइ करने में सफल रही। ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में अंजुम और दिव्यांश ने हंगरी के एस्टर मेसजारोस और पीटर सिडी को 16-10 से हराया। 
हंगरी की जोड़ी च्ॉलिफिकेशन में 418 .6 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। भारत के नाम अब चार स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक सहित कुल सात पदक हो गए हैं।