खेल-खिलाड़ी

स्टीमाक चाहते हैं भारतीय टीम का ध्यान जीत पर केंद्रित रहे
Posted Date : 11-Sep-2019 1:35:59 pm

स्टीमाक चाहते हैं भारतीय टीम का ध्यान जीत पर केंद्रित रहे

दोहा ,11 सितंबर ।  एशियन चैम्पियन कतर के खिलाफ यहां फीफा विश्व कप-2022 चलीफायर के अपने दूसरे मैच में गोल रहित ड्रॉ खेलने के बाद भारत के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने अपने खिलाडिय़ों को जीत पर ध्यान केंद्रित रखने को कहा है। मैच के बाद स्टीमाक ने कहा, मैं एशियन चैंपियंस से एक अंक लेकर बहुत अधिक खुश हूं। मैं न केवल मेरे खिलाडिय़ों को बल्कि कतर के खिलाडिय़ों को भी बधाई देना चाहता हूं।
स्टीमाक ने कहा, बेशक, कतर को इससे बेहतर नतीजा मिलना चाहिए था। उन्होंने मौके बनाए, उनके पास अधिक कॉर्नर थे। लेकिन हमने भी मौके बनाए थे और इससे हमारे खिलाडिय़ों को अनुभव मिलेगा। जब हम अधिक अनुभवी हो जाएंगे, हम उन मौकों को गोल में बदलने में कामयाब रहेंगे। सारा श्रेय मेरे खिलाडिय़ों को जाता है। मुझे उन पर बहुत गर्व है। एक कोच के रूप में मुझे बहुत गर्व है।
उन्होंने कहा, मैं खिलाडिय़ों को एक संदेश देना चाहता हूं। बस अपना सिर नीचे रखें, हमने केवल एक अंक हासिल किया है। अगर हम बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं जीतते हैं, तो इस अंक का कोई मतलब नहीं रहेगा।
भारत 15 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश का सामना करेगी।
स्टीमाक ने कहा, हम अगले मैच के लिए भारतीय प्रशंसकों को निमंत्रण देना चाहते हैं। मैं कोलकाता में 80,000 लोगों को बांग्लादेश के खिलाफ देखना चाहता हूं। उन्हें वहां आने की जरूरत है। हम इसके लायक हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे आएंगे और तीनों अंक अर्जित करने में हमारी मदद करेंगे।

विश्व कप चलीफायर में भारत ने कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका
Posted Date : 11-Sep-2019 1:35:29 pm

विश्व कप चलीफायर में भारत ने कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका

दोहा ,11 सितंबर । भारतीय टीम ने मंगलवार को यहां जासिम बिन हमाद स्टेडियम में खेले गए फीफा विश्व कप-2022 चलीफायर टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में अपने से मजबूत टीम और एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर ही रोक दिया।
कतर जैसी मजबूत टीम को रोकना आसान नहीं था लेकिन सुनील छेत्री के बिना उतरी भारत ने मजबूत रक्षापंक्ति के दम पर गोल नहीं होने दिया। छेत्री की कमी बेशक टीम को आक्रमणपंक्ति में खली। छेत्री बुखार के कारण इस मैच में नहीं उतरे। उनकी जगह कप्तानी कर रहे संदेश झिंगान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और डिफेंस में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया।
शुरुआत से ही कतर ने हावी होने की कोशिश की और लगातार मौके बनाए लेकिन भारतीय डिफेंस ने उसकी हर कोशिश को अंजाम से महरूम ही रखा।
मैच का पहला सही मौका भारत ने सातवें मिनट में बनाया था। उदांता सिंह और मनवीर की जोड़ी ने कतर के डिफेंस में सेंध लगाते हुए गेंद अनिरुद्ध थापा को दी जिन्होंने पुजारी को पास दिया। पुजारी ज्यादा देर तक गेंद अपने पास रखने की गलती कर बैठे और कतर ने उनसे मौका छीन लिया।
17वें मिनट में मेजबान टीम को लगातार दो कॉर्नर मिले जिन पर हालेम गेंद को सही दिशा में नहीं रख पाए। कतर ने अब लय पकड़ ली थी। उसने 19वें और 21वें मिनट में दो अच्छे मौके फिर बनाए। पहले मौके पर संदेश ने रोड़ा डाला तो दूसरे मौके पर भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने गोल नहीं होने दिया।
25वें मिनट में गुरप्रीत को पीला कार्ड भी थमा दिया गया। 26वें मिनट में कतर ने भारतीय खेमे को अभी तक की सबसे बड़ी चिंता दी। खोखी ने हैडर लिया जो गोलपोस्ट के करीब से बाहर चला गया।
भारत की आक्रमणपंक्ति भी ठहरी नहीं थी। वह भी लगातार कोशिश कर मौके बना रही थी। दोनों टीमों का डिफेंस मजबूती से काम कर रहा था इसी कारण पहले हाफ का अंत गोलरहित रहा।
भारत दूसरे हाफ में थोड़ी ज्यादा आक्रामक दिखी। 51वें मिनट में उसने सहल अब्दुल समद के दम पर गोल का सूखा खत्म करने की कोशिश की जो पूरी नहीं हो सकी। अगले मिनट में ही सहल ने उदांता को पास दिया। भारतीय खिलाड़ी अपने शॉट को सही मुकाम नहीं दे पाए और गोल नहीं हो सका।
संदेश ने इस बीच कतर के अलमोएज को टैकल करते हुए उन्हें मौके नहीं बनाने दिए। भारत को 56वें मिनट में एक झटका लगा। रोवलिन बोर्जेस ने हायडोस पर फाउल कर दिया था जिसके कारण उन्हें येलो कार्ड दिया गया। यह भारत का इस मैच में दूसरा येलो कार्ड था। दो मिनट बाद कतर के असीम ओमेर अल हाज माडिबो को भी येलो कार्ड मिला।
कतर बेसब्र हो रही थी और जल्दबाजी में गड़बडिय़ां भी कर रही थी। 70वें मिनट में मेजबान टीम को इस मैच का अपना 11वां कॉर्नर मिला लेकिन इस बार भी गेंद नेट में नहीं जा सकी। 76वें मिनट में गुरप्रीत ने बॉक्स के बाहर से आए एक बेहतरीन शॉट को अच्छी तरह रोकते हुए कतर को एक बार फिर मायूस किया।
कतर की कोशिशों के बीच भारत को मौका नहीं मिल पा रहा था लेकिन 81वें मिनट में उदांता ने अपनी टीम के लिए लगभग गोल कर ही दिया था। थापा ने बेहतरीन फुटवर्क दिखाते हुए गेंद अपने सहयोगी उदांता को दी। उदांता की शायद किस्मत यहां खराब थी क्योंकि गेंद बेहद करीब से गोलपोस्ट से बाहर निकल गई।
गोल करने के लिए बेसब्र होती जा रही दोनों टीमों ने अंत में कुछ बदलाव भी किए लेकिन गोल दोनों के हिस्से ही नहीं आया और मैच 0-0 के स्कोर के साथ समाप्त हुआ।

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित
Posted Date : 10-Sep-2019 1:26:05 pm

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित

नईदिल्ली,10 सितंबर। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कतर के दोहा में 27 सितम्बर से छह अक्टूबर तक होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए सोमवार को 25 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा कर दी। एएफआई की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और फर्राटा धाविका दुती चंद इस टीम में नहीं हैं। उनके अलावा हिमा दास को केवल रिले रेस के लिए टीम में शामिल किया गया है।
दुती चंद विश्व चैम्पियनशिप के लिए चलीफाई नहीं कर पाई थी। उनका विश्व चैंपियनशिप में खेलना अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक संघ (आईएएएफ) के बुलावे पर निर्भर करेगा। एएफआई को चार गुणा 400 मीटर रिले टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, जैसा कि टीम ने पिछले साल मई में वर्ल्ड रिले में किया था।
इसके अलावा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और हाल में बर्लिन में 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाले धावक जिंसन जॉनसन से महासंघ को काफी उम्मीदें हैं। जॉनसन इस समय अपने कोच स्कॉट सिमंस के साथ अमेरिका में अभ्यास कर रहे हैं।
लंबी कूद धावक एम श्रीशंकर चोट के बाद अपना शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। उन्होंने पिछले साल भुवनेश्वर में हुए राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप में 8.11 और 8.20 मीटर की छलांग के साथ राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया था। श्रीशंकर ने पिछले महीने ही पांचवीं इंडियन ग्रां प्री में आठ मीटर की लंबी छलांग लगाकर सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में राजीव अरोकिया चोट के कारण इसमें भाग नहीं लेंगे।भाला फेंक एथलीट नीरज कोहनी की चोट से उबरने के बाद रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया के गुजर रहे हैं। चयन समिति ने दुती (100 मीटर), अर्चना सुसीनट्रन (200 मीटर) और ऊंची कूद में भाग लेने वाली तेजस्विनी शंकर के नामों को अपनी मंजूरी दे दी है। लेकिन इनका विश्व चैंपियनशिप में खेलना आईएएएफ के बुलावे पर निर्भर करेगा। एआईएएएफएफ इन्हें विश्व रैंकिंग के आधार पर बुलाएगा।
टीम :
पुरुष : जाबिर एमपी (400 मीटर बाधा दौड़), जिंसन जॉनसन (1500 मीटर), अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज), के टी इरफान और देवेंद्र सिंह (20 किमी पैदल चाल), टी. गोपी (मैराथन), एम. श्रीशंकर (लंबी कूद), तजिंदर पाल सिंह तूर (शॉट पुट), शिवपाल सिंह (भाला फेंक), मोहम्मद अनस, निर्मल नाओ टॉम, एलेक्स एंटनी, अमोज जैकब, केएस जीवन, धारुन अय्यास्वामी और हर्ष कुमार (चार 400 मीटर पुरुष और मिश्रित रिले टीम)।
महिला : पी यू चित्रा (1500 मीटर), अन्नू रानी (भाला फेंक), हिमा दास, विस्मया वीके, पूवम्मा एमआर, जिस्ना मैथ्यू, रेवती वी, सुभावनकत्सन, विथ्या आर (चार गुणा 400 मीटर महिला और मिश्रित रिले)।

विश्व कप-2022 चलीफायर : भारत के सामने कतर की चुनौती
Posted Date : 10-Sep-2019 1:25:48 pm

विश्व कप-2022 चलीफायर : भारत के सामने कतर की चुनौती

दोहा ,10 सितंबर। भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा विश्व कप-2022 चलीफायर के तहत मंगलवार को यहां जासिम बिन अहमद स्टेडियम में मेजबान कतर की चुनौती का सामना करेगी। भारतीय टीम को फीफा विश्व कप-2022 चलीफायर के अपने पहले मैच में गुरुवार को ओमान के हाथों अपने घर में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम फीफा रैंकिंग में 103 नंबर पर है, जबकि कतर की टीम 62वें नंबर पर है। पिछले मैच में भारतीय टीम की ओर से एकमात्र गोल करने वाले सुनील छेत्री ने इस मैच को लेकर कहा, अब हमें आगे देखना होगा। यहां एक कड़ा मुकाबला होगा और यह मायने नहीं रखेगा कि हम कौन खेल रहे हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम छोटी-छोटी गलतियों को न दोहराएं, जोकि हमने ओमान के खिलाफ किया था।
भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि कतर के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप-2022 चलीफायर मैच से उनकी टीम को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, कतर ग्रुप में सबसे मजबूत टीम है और उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं होगा। हालांकि, यह सीखने का एक बेहतरीन मौका है।
कोच ने कहा, हमें चार-पांच खिलाडिय़ों को बदलना भी होगा। डरने का कोई कारण नहीं है और हमें अच्छा फुटबाल खेलते हुए गोल करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। वहीं, भारतीय टीम के मिडफील्डर आशिक कुरुनियन ने कहा है कि उनकी टीम इस मैच में अपना सबकुछ झोंकने के लिए तैयार है।
आशिक ने कहा, पूरी टीम अपने काम पर ध्यान लगाए हुई है। कतर की टीम एशियाई चैम्पियन है, लेकिन हम भी उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और अपनी रणनीतियों को सही से मैदान पर लागू करेंगे। एक दिन यात्रा में निकल जाने के बाद हमारा पहला सत्र काफी अच्छा रहा है और हम मैच के लिए तैयार हैं।
22 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, मुख्य कोच (इगोर स्टीमाक) हमें काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं और हमारे प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने हमसे कहा है कि हमें बिना किसी भय के खेलना है। कोई भी टीम अब तक अपराजित नहीं रही है और हम कतर के खिलाफ भी इसी सोच के साथ उतरेंगे।

पोलार्ड विंडीज की सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान : रिपोर्ट
Posted Date : 09-Sep-2019 12:01:52 pm

पोलार्ड विंडीज की सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान : रिपोर्ट

नईदिल्ली,09 सितंबर । विश्व कप और उसके बाद भारत के खिलाफ असफलता के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) वनडे के कप्तान जेसर होल्डर और टी-20 के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट को अपने पदों से हटाने और केरन पोलार्ड को दोनों प्रारूपों में टीम की कप्तानी सौंपने का फैसला लिया है। त्रिनिदादा और टोबैगो गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक सीडब्ल्यूआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्सटर्स ने शनिवार को यह फैसला ले लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पोलार्ड के नाम का प्रस्ताव चयन समिति ने रखा था और जब वोट की बारी आई तो छह निर्देशकों ने उनका साथ दिया जबकि बाकी छह ने वोट नहीं किया। पोलार्ड ने अपना आखिरी वनडे 2016 में खेला था। इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में वह विंडीज के रिजर्व खिलाडिय़ों में शामिल थे। उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
विंडीज को अपनी अगली सीरीज अफगानिस्तानके खिलाफ नवंबर में खेलनी है। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट खेले जाएंगे।

भारत का मुकाबला हो सकता है पाकिस्तान, ऑस्ट्रिया या रूस से
Posted Date : 09-Sep-2019 12:01:36 pm

भारत का मुकाबला हो सकता है पाकिस्तान, ऑस्ट्रिया या रूस से

नईदिल्ली,09 सितंबर । टोक्यो ओलम्पिक 2020 के ओलम्पिक हॉकी चलीफायर टूर्नामेंट का ड्रा स्विट्जरलैंड के लुसाने में सोमवार को निकाला जाएगा और भारत का मुकाबला पाकिस्तान, ऑस्ट्रिया या रूस से हो सकता है।
ओलम्पिक चलीफायर टूर्नामेंट के ड्रा पॉट की पुष्टि हो गयी है। ओसियाना कप समाप्त हो जाने के बाद ताजा विश्व रैंकिंग के अनुसार ड्रा पॉट्स की पुष्टि हुई है जिससे ओलम्पिक ड्रा के मैचों का निर्धारण किया जाएगा। ओसियाना कप से न्यूजीलैंड की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम चैंपियन बनकर टोक्यो ओलम्पिक के लिए सीधे चलीफाई कर गई है।
पुरुष मेजबान टीम के पॉट-1 में हॉलैंड, भारत और जर्मनी को रखा गया है और इनका मुकाबला पॉट-4 की बाहरी टीमों पाकिस्तान, ऑस्ट्रिया और रूस से होगा। मिस्र ने ओलम्पिक चलीफायर्स से खुद को हटा लिया है और उसकी जगह अगली रैंकिंग की टीम रूस ने ले ली है। पॉट-2 की मेजबान टीमों में ब्रिटेन, स्पेन, न्यूजीलैंड और कनाडा को रखा गया है और इनका मुकाबला पॉट-3 की बाहरी टीमों मलेशिया, फ्ऱांस, आयरलैंड और कनाडा में किसी से ड्रा के अनुसार होगा। 
महिला वर्ग में भारत पॉट-2 में है जिसकी अन्य टीमें स्पेन, आयरलैंड और चीन हैं। इस पॉट की टीमों का मुकाबला पॉट-3 की टीमों कोरिया, बेल्जियम, अमेरिका और कनाडा से ड्रा के अनुसार होगा। पॉट-1 में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और ब्रिटेन हैं और इनका मुकाबला पॉट-4 की टीमों इटली, चिली और रूस से ड्रा के अनुसार होगा।
ओलम्पिक चलीफायर्स 25-27 अक्टूबर और 1-3 नवंबर तक खेले जाएंगे। मैच कार्यक्रम और स्थल की पुष्टि ड्रा के बाद की जायेगी। ओलम्पिक का हॉकी टूर्नामेंट 25 जुलाई स सात अगस्त तक खेला जायगा जिसमें 12 पुरुष और 12 महिला टीमें उतरेंगी। पुरुष वर्ग में जापान, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया तथा महिला वर्ग में जापान,अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, हॉलैंड और न्यूजीलैंड कॉन्टिनेंटल चैंपियन होने के कारण चलीफाई कर चुके हैं।