खेल-खिलाड़ी

विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना सपना सच होने जैसा: मंजू रानी
Posted Date : 11-Aug-2019 12:06:35 pm

विश्व चैंपियनशिप में भाग लेना सपना सच होने जैसा: मंजू रानी

नई दिल्ली ,11 अगस्त। स्ट्रांजा कप मुक्केबाजी टूर्नमेंट में रजत और इंडिया ओपन तथा थाइलैंड ओपन में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की महिला मुक्केबाज मंजू रानी का मानना है कि एआईबीए महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेना उनके लिए सपने सच होने जैसा है। मंजू भारत की उस 10 सदस्यीय महिला टीम में शामिल हैं जो तीन से 13 अक्टूबर तक रूस के उलान उदे में होने वाली एआईबीए महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। मंजू सहित पांच ऐसे मुक्केबाज हैं, जो पहली बार इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं।
रूस में ही सितंबर में पुरुषों की विश्व चैंपियनशिप का आयोजन होना है। मंजू ने कहा कि वह इस चैंपियनशिप में भाग लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें भाग लेना मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। इससे पहले, मैंने कभी इसमें भाग लेने के बारे में सोचा नहीं था। मैं वहां पर जाने और इसमें खुद को साबित करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता कि इस चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए मुझे और ज्यादा ट्रेनिंग करने की जरूरत है और मैं उसी के अनुसार मेहनत कर रही हूं।’
मंजू ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन दिनों तक चले ट्रायल्स में प्रेजिडेंट कप की स्वर्ण पदक विजेता मोनिका को हराकर विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की की। उन्होंने कहा, ‘ट्रायल्स के लिए मेरी ट्रेनिंग अच्छी थी, इसलिए मुझे विश्वास था कि मैं उनको हरा सकती हूं। मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं उनको कड़ी टक्कर दे सकती हूं। उस समय मैंने परिणाम के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि ऐसा परिणाम आएगा, लेकिन मुझे खुद के ऊपर विश्वास था।’

बोतल कैप चैलेंज में विराट भी कूदे, रिवर्स हिट से खोला ढक्कन
Posted Date : 11-Aug-2019 12:06:17 pm

बोतल कैप चैलेंज में विराट भी कूदे, रिवर्स हिट से खोला ढक्कन

नई दिल्ली,11 अगस्त। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई नया चैलेंज सामने आता रहता है। पिछले कई दिनों बोतल कैप चैलेंज चल रहा था, जिसमें लोग अपने अनूठे अंदाज में बोतल का ढक्कन खोलते थे। इस चैलेंज में अब टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी अपने ही अंदाज में शामिल हो गए हैं। विराट ने 15 सेकंड का एक विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें वह अपने बैट से बोतल का ढक्कन खोलते दिख रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली को शायद ही कभी आपने रिवर्स शॉट खेलते देखा होगा। लेकिन विराट ने इस शॉट की झलक इस चैलेंज में पेश की है।
इस विडियो के बैकग्राउंड में चल रही कॉमेंट्री उसे और भी खास बनाती है। विडियो के साथ जो आवाज मिक्स की गई है वह टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री की है। शास्त्री जब क्रिकेट कॉमेंट्री करते थे, तब की उनकी कोई कॉमेंट्री की क्लिप इसमें शामिल की गई है।
इस विडियो में विराट अपने हाथ में बैट घुमाते हैं और फिर बोतल पर फोकस कर उसे रिवर्स हिट के अंदाज में उसके कैप पर दे मारते हैं। इस शॉट से बोतल का ढक्कन दूर जाकर गिरता है फिर विराट बोतल को उठाकर उससे पानी सिप करते हैं और अपने ही अंदाज में आंख मारते हैं। 
इस विडियो के साथ विराट ने कैप्शन दिया है, बेटर लेट देन नेवर यानी कभी न से लेट ही अच्छा है।

ऐथलीट दुती चंद को यूरोप में दौड़ में भाग लेने के लिए वीजा मिला
Posted Date : 10-Aug-2019 12:24:19 pm

ऐथलीट दुती चंद को यूरोप में दौड़ में भाग लेने के लिए वीजा मिला

नई दिल्ली ,10 अगस्त। भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद को विश्व ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए च्ॉलिफाइ करने की कवायद के तहत यूरोप में दो दौड़ में भाग लेने के लिए शुक्रवार को वीजा जारी कर दिया गया। इस ऐथलीट ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से वीजा दिलवाने में मदद करवाने के लिए कहा था ताकि वह इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकें।
दुती ने ट्विटर पर लिखा, ‘उन सभी का तहेदिल से आभार जिन्होंने मेरी बात सुनी। विदेश मंत्रालय, एस जयशंकर, खेल मंत्रालय, किरण रिजीजू का मुझे वीजा दिलाने में मदद करने के लिए आभार।

नदीम ने फिर पांच विकेट चटके, भारत ए ने सीरीज 2-0 से जीती
Posted Date : 10-Aug-2019 12:23:45 pm

नदीम ने फिर पांच विकेट चटके, भारत ए ने सीरीज 2-0 से जीती

तारोबा(त्रिनिदाद एवं टोबैगो),10 अगस्त। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के 5 विकेट के बावजूद वेस्ट इंडीज ए के शीर्ष क्रम ने अपने शानदार प्रदर्शन से तीसरा अनधिकृत टेस्ट ड्रॉ करा लिया। लेकिन भारत ए ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की। वेस्ट इंडीज ए ने जीत के लिए 373 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के अंतिम दिन बिना किसी नुकसान के 37 रन से खेलना शुरू किया और दिन का खेल समाप्त होने तक उसने छह विकेट पर 314 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज जेरेमी सोलोजानो ने 252 गेंद में 92 रन की पारी खेली, जबकि तीसरे नंबर के खिलाड़ी बार्नडोन किंग ने 84 गेंद में 77 रन बनाए। सुनील अम्बरीस की 69 रन की पारी से वेस्ट इंडीज ए ने मैच ड्रॉ कराया। भारत के लिए नदीम ने फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 ओवर में 5 विकेट लेकर 103 रन दिए। 
झारखंड के इस गेंदबाज ने तीन में से दो मैच खेले और चार पारियों में तीन बार पांच विकेट चटकाए। कप्तान कप्तान हनुमा विहारी ने सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक से 224 रन जोड़े, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने दो अर्धशतकों की मदद से 137 रन बनाए। मंयक अग्रवाल ने 123 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।

वेस्ट इंडीज ने की टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा
Posted Date : 10-Aug-2019 12:23:29 pm

वेस्ट इंडीज ने की टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा

नई दिल्ली,10 अगस्त। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कप्तान जेसन होल्डर की वापसी हुई है, जो चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। वेस्ट इंडीज-ए टीम के लिए कप्तानी करने वाले शमराह ब्रूक्स को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। बता दें कि दो मेचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त से एंटीगा में होगी। 
13 सदस्यीय टीम में टी-20 के कप्तान और ऑलराउंडर क्रेग ब्रैथवेट भी शामिल हैं। टेस्ट सीरीज के लिए ऑफ-स्पिनर रहकीम कॉर्नवॉल को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में मिली 2-1 की ऐतिहासिक जीत में मेजबान टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ और जोमेल वॉरिकन को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है।
वेस्टइंडीज-ए टीम के कप्तान शामराह ब्रूक्स को टीम में शामिल किया गया है। कॉर्नवॉल की तरह ब्रूक्स ने भी अब तक मेजबान टीम के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। सीनियर खिलाड़ी डैरेन ब्रावो को भी मौका मिला है। टीम में बल्लेबाज एविन लुईस, तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल और आशाने थॉमस का नाम शामिल नहीं है, जो वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा थे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने दौरे पर टी-20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और मेजबान वेस्ट इंडीज को तीनों मुकाबलों में हार मिली थी। दूसरी ओर, 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। बाकी के दो वनडे मुकाबले त्रिनिदाद के च्ींस पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन) में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मैच एंटीगा में 22 से होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच जमैका में 30 अगस्त से शुरू होगा। 
ऐसी है विंडीज टीम 
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शेनन गैब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप, कीमो पॉल, केमर रोच। 
भारतीय टेस्ट टीम 
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

मैच के दौरान विराट कोहली ने क्रिस गेल को सिखाया डांस
Posted Date : 09-Aug-2019 12:20:53 pm

मैच के दौरान विराट कोहली ने क्रिस गेल को सिखाया डांस

नईदिल्ली,09 अगस्त। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में महज 13 ओवर का मैच हो सका और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश से बाधित मैच में विराट कोहली और क्रिस गेल ने शानदार डांस किया। लगातार बारिश से बाधित मैच में ग्रांउड में बज रहे शानदार गानों पर विराट कोहली खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए, विराट कोहली ने क्रिस गेल के साथ भी डांस किया, मैच तो नहीं हुआ लेकिन खिलाडिय़ों ने मस्ती करने का कोई मौका नहीं गंवाया। मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गुरुवार (8 अगस्त) को खेला गया।
बारिश के चलते पहले टॉस में देरी हुई, फिर टॉस के बाद मैच शुरू होने में देरी हुई, फिर बारिश के बाद मैच 34-34 ओवर का भी किया गया, लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द ही करना पड़ा। इस मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली और दिग्गज कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  
इस दौरान विराट मैदान पर डांस करके फैन्स का मनोरंजन करते नजर आए। क्रिस गेल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस दौरान विराट उनको भी डांस मूव सिखाते नजर आए। इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। विराट कोहली ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इसके बाद वेस्टइंडीज ने 13 ओवर के खेल में एक विकेट पर 54 रन बनाए। आउट होने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल थे, जिन्होंने 31 गेंद पर महज चार रन बनाए।
एविन लुइन ने नॉटआउट 40 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया। वहीं शाई होप 11 गेंद पर छह रन बनाकर नॉटआउट लौटे। देखें विराट कोहली के डांस का वीडियो, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।