खेल-खिलाड़ी

हसन अली 20 अगस्त को भारतीय लडक़ी से करेंगे शादी
Posted Date : 03-Aug-2019 12:59:49 pm

हसन अली 20 अगस्त को भारतीय लडक़ी से करेंगे शादी

नईदिल्ली,03 अगस्त । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि वह 20 अगस्त को दुबई में भारत की शमिया आरजू से शादी करेंगे। शमिया एमिरेट्स एयरलाइन्स में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं और उनका परिवार नई दिल्ली में रहता है। 
हसन ने अपने घर गुजरनवाला (पाकिस्तान) में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे परिवार इसे मामला को शांत रखना चाहते थे, लेकिन जब मीडिया में यह मामला सामने आया तो मैंने आधिकारिक घोषणा करने का निर्णय लिया ताकि मेरी शादी के बारे में किसी प्रकार की अफवाह न उड़े।
हसन ने कहा, मैं शादी के लिए काले और लाल रंग की शेरवानी पहनूंगा जबकि वह भारतीय परिधान पहनेंगी। उन्होंने कहा कि शामिया से उनकी मुलाकात एक साल पहले दुबई में हुई थी। 

मानव का शानदार प्रदर्शन, मुम्बा ने मेवरिक्स को दी मात
Posted Date : 02-Aug-2019 12:58:12 pm

मानव का शानदार प्रदर्शन, मुम्बा ने मेवरिक्स को दी मात

0-अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग
नई दिल्ली ,02 अगस्त। मानव ठक्कर ने गुरुवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में दो मैच जीतकर अपनी टीम यू-मुम्बा टेटे को आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 9-6 से खिलाफ जीत दिलाई। मुम्बा की टीम अपने पहले दोनों मैच हार गई थी लेकिन फिर मानव ने मिश्रित युगल में और फिर पुरुष एकल में जीत हासिल कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया।
सुर्तिथा मुखर्जी ने आखिरी मैच जीत मुम्बा को जीत दिलाई। पहले मैच में कोलकाता की माटिल्डा इखोल्म ने मुम्बा की डू होई केम को 2-1(11-5, 3-11, 11-8) से हरा दिया। पुरुष एकल के अगले मैच में मुम्बा के किरिल गेरामिसमेंको को कोलकाता के बेनेडिक्ट डुडा के हाथों 1-2 (10-11, 11-10, 7-11) से हरा दिया। कोलकाता के पास 4-2 की बढ़त थी और अगला मुकाबला मिश्रित युगल का था। यहां मानव अपनी महिला जोड़ीदार केम के साथ उतरे थे। 
इस जोड़ी ने कोलकाता की सनिल शेट्टी तथा इखोल्म की जोड़ी को 3-0 (11-10, 11-6, 11-7) से मात दे मुम्बा के खाते में 3 अंक डाले। मानव ने फिर पुरुष एकल वर्ग के मैच में सनिल को 2-1 (11-8, 11-9, 10-11) से पटक मुम्बा को 7-5 से आगे कर दिया। महिला एकल वर्ग के आखिरी मैच में सुर्तिथा ने मनिका बत्रा को 2-1 (11-7, 11-7, 1-11) से हार मुम्बा को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई।

ब्रायन लारा ने कहा इंग्लैंड जीतेगी एशेज
Posted Date : 02-Aug-2019 12:57:52 pm

ब्रायन लारा ने कहा इंग्लैंड जीतेगी एशेज

नई दिल्ली ,02 अगस्त। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का कहना है कि विश्व कप विजेता इंग्लैंड ही इस बार प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का खिताब जीतेगी। लारा ने यह भी भविष्यवाणी की कि इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाएंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे अधिक विकेट लेंगे। 
लारा ने गुरुवार को ट्वीट किया, एशेज 2019 के लिए मेरी भविष्यवाणी, विजेता: इंग्लैंड, सबसे अधिक रन: जोए रूट; सबसे अधिक विकेट: क्रिस वोक्स। गुरुवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने 284 रन बनाए। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की और 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 
वोक्स ने तीन विकेट चटकाए जबकि अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए थे। 

रूस में इंटरनैशनल बॉक्सिंग टूर्नमेंट- चार भारतीय बॉक्सर सेमीफाइनल में
Posted Date : 01-Aug-2019 1:28:44 pm

रूस में इंटरनैशनल बॉक्सिंग टूर्नमेंट- चार भारतीय बॉक्सर सेमीफाइनल में

नई दिल्ली ,01 अगस्त। एशियाई स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किलो) और विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) के अलावा दो और भारतीय रूस में चल रहे मागोमेड सलाम उमाखानोव स्मृति अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता नीरज (57 किलो) और पूर्व विश्व युवा चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता जॉनी (60 किलो) भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
इस साल स्ट्रांजा मेमोरियल कप में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना ने रूस की अनास्तासिया सिगाएवा को 5-0 से हराया। अब वह बेलारूस की एलिना वेबेर से खेलेंगी। पूजा ने रूस की लौरा मामेदकुलोवा को 4-1 से मात दी। जॉनी ने बेलारूस की अनास्तासिया ओबुशेंकोवा को 5-0 से हराया। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता पिंकी जांगड़ा (51 किलो) च्ॉर्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। 
इंडिया ओपन 2018 चैंपियन को बेलारूस की यूलिया अपानासोविच ने 5-0 से शिकस्त दी। पुरुषों में आशीष इंशा (50 किलो) ने अजरबैजान के सलमान अलीजादे को 4-1 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। उनसे पहले राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी (56 किलो), जीबी मुक्केबाजी रजत पदक विजेता गोविंद साहनी (49 किलो) और 2018 इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता संजीत (91 किलो) भी च्ॉर्टर फाइनल में पहुंच गए।

वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
Posted Date : 31-Jul-2019 9:21:26 am

वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

हैदराबाद ,31 जुलाई । मध्यक्रम के पूर्व भारतीय बल्लेबाज और आंध्र रणजी टीम के कप्तान रहे वाई वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से मंगलवार को संन्यास ले लिया।
राव ने भारत का 16 वनडे में प्रतिनिधित्व किया था। वह आईपीएल में 65 मैचों में भी खेले थे। आंध्र क्रिकेट संघ के मीडिया अधिकारी सीआर मोहन ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उन्होंने बीसीसीआई के जूनियर टूर्नामेंटों में आंध्र का और बीसीसीआई टूर्नामेंटों में दक्षिण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।
राव ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला था। वह 2008 से 2014 तक आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से कुल 65 मैचों में खेले थे।

डोपिंग के आरोप में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने किया निलंबित
Posted Date : 31-Jul-2019 9:20:56 am

डोपिंग के आरोप में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने किया निलंबित

मुंबई ,31 जुलाई । युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। शॉ को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण डोपिंग का दोषी माना गया है। यह पदार्थ आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है। 
बीसीसीआई ने बयान में कहा, मुंबई क्रिकेट संघ से पंजीकृत पृथ्वी शॉ को डोपिंग के नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया है। शॉ ने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था, जो आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है।
शॉ ने 22 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपना सैम्पल दिया था, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए थे। 16 जुलाई, 2019 को शॉ को बीसीसीआई के डोपिंग रोधी नियमों (एडीआरवी) के उल्लंघन का दोषी पाते हुए निलंबति किया गया। शॉ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को माना, लेकिन कहा कि उन्होंने अनजाने में इस पदार्थ का सेवन किया। बीसीसीआई ने शॉ द्वारा दिए गए तर्क को कबूल किया है और उन्हें 15 नवंबर तक के लिए निलंबित किया गया है।