खेल-खिलाड़ी

01-Aug-2019 1:28:44 pm
Posted Date

रूस में इंटरनैशनल बॉक्सिंग टूर्नमेंट- चार भारतीय बॉक्सर सेमीफाइनल में

नई दिल्ली ,01 अगस्त। एशियाई स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किलो) और विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) के अलावा दो और भारतीय रूस में चल रहे मागोमेड सलाम उमाखानोव स्मृति अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता नीरज (57 किलो) और पूर्व विश्व युवा चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता जॉनी (60 किलो) भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
इस साल स्ट्रांजा मेमोरियल कप में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना ने रूस की अनास्तासिया सिगाएवा को 5-0 से हराया। अब वह बेलारूस की एलिना वेबेर से खेलेंगी। पूजा ने रूस की लौरा मामेदकुलोवा को 4-1 से मात दी। जॉनी ने बेलारूस की अनास्तासिया ओबुशेंकोवा को 5-0 से हराया। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल कांस्य पदक विजेता पिंकी जांगड़ा (51 किलो) च्ॉर्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। 
इंडिया ओपन 2018 चैंपियन को बेलारूस की यूलिया अपानासोविच ने 5-0 से शिकस्त दी। पुरुषों में आशीष इंशा (50 किलो) ने अजरबैजान के सलमान अलीजादे को 4-1 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। उनसे पहले राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी (56 किलो), जीबी मुक्केबाजी रजत पदक विजेता गोविंद साहनी (49 किलो) और 2018 इंडिया ओपन स्वर्ण पदक विजेता संजीत (91 किलो) भी च्ॉर्टर फाइनल में पहुंच गए।

Share On WhatsApp