खेल-खिलाड़ी

डोपिंग के आरोप में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने किया निलंबित
Posted Date : 31-Jul-2019 9:20:56 am

डोपिंग के आरोप में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने किया निलंबित

मुंबई ,31 जुलाई । युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। शॉ को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के कारण डोपिंग का दोषी माना गया है। यह पदार्थ आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है। 
बीसीसीआई ने बयान में कहा, मुंबई क्रिकेट संघ से पंजीकृत पृथ्वी शॉ को डोपिंग के नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित कर दिया गया है। शॉ ने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था, जो आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है।
शॉ ने 22 फरवरी, 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान अपना सैम्पल दिया था, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए थे। 16 जुलाई, 2019 को शॉ को बीसीसीआई के डोपिंग रोधी नियमों (एडीआरवी) के उल्लंघन का दोषी पाते हुए निलंबति किया गया। शॉ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को माना, लेकिन कहा कि उन्होंने अनजाने में इस पदार्थ का सेवन किया। बीसीसीआई ने शॉ द्वारा दिए गए तर्क को कबूल किया है और उन्हें 15 नवंबर तक के लिए निलंबित किया गया है। 

सिंधू थाईलैंड ओपन से हटीं, साइना करेंगी वापसी
Posted Date : 30-Jul-2019 11:06:55 am

सिंधू थाईलैंड ओपन से हटीं, साइना करेंगी वापसी

बैंकाक,30 जुलाई । भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू थाईलैंड ओपन से हट गई हैं लेकिन लगातार दो टूर्नामेंट से बाहर रहने वाली उनकी हमवतन साइना नेहवाल इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 प्रतियोगिता के साथ सर्किट पर वापसी करेंगी। इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची सिंधू को पिछले हफ्ते जापान ओपन के चर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वह अब बुधावार से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रा में नहीं खेलेंगी। पिछले दोनों टूर्नामेंटों में सिंधू को जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सिंधू के यहां टूर्नामेंट से हटने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सातवीं वरीय साइना अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को महिला एकल में चलीफायर के खिलाफ करेंगी। साइना को चिकित्सकीय कारणों से इंडोनेशिया और जापान ओपन दोनों टूर्नामेंटों से हटना पड़ा था।

अगस्त में शुरू हो सकती है ओलम्पिक के लिए टिकट की ब्रिकी
Posted Date : 30-Jul-2019 11:06:34 am

अगस्त में शुरू हो सकती है ओलम्पिक के लिए टिकट की ब्रिकी

नईदिल्ली,30 जुलाई । वर्ष 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए भारत में टिकट की ब्रिकी अगले महीने शुरू हो सकती है। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने एक बयान में बताया कि फैनेटिक स्पोर्ट्स नामक कम्पनी को भारत में आधिकारिक रूप से टोक्यो ओलम्पिक खेलों के टिकटों की ब्रिकी की जिम्मेदारी दी गई है। 
मुंबई स्थित यह कम्पनी अगस्त में टिकटों की ब्रिकी शुरू कर सकती है। अगले साल होने वाले ओलम्पिक के लिए टिकटों की मांग अभी से बहुत बढ़ गई है। 
भारत ने 2016 में ब्राजील के शहर रियो में हुए ओलम्पिक खेलों में भारत ने केवल दो पदक जीते थे। 

श्रीलंका की 44 महीनों में पहली घरेलू वनडे सीरीज जीत
Posted Date : 29-Jul-2019 12:27:12 pm

श्रीलंका की 44 महीनों में पहली घरेलू वनडे सीरीज जीत

कोलम्बो ,29 जुलाई । गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के बाद ओपनर आविष्का फर्नांडो की 82 रन की आक्रामक पारी की बदौलत श्रीलंका ने बंगलादेश को दूसरे वनडे में रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका ने इस तरह 44 महीनों में अपनी जमीन पर पहली घरेलू वनडे सीरीज जीत हासिल की।
बंगलादेश ने विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम की नाबाद 98 रनों की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 238 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि श्रीलंका ने 44.4 ओवर में तीन विकेट पर 242 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की।
मैन ऑफ द मैच फर्नांडो ने मात्र 75 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन की मैच विजयी पारी खेली। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 15, कुशल परेरा ने 30, कुशल मेंडिस ने नाबाद 41 और एंजेलो मैथ्यूज ने 57 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाये।
इससे पहले बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुशफिकुर ने टीम को पांच विकेट पर 88 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और 200 के पार तक पहुंचाया। मुशफिकुर अंत तक नाबाद रहकर पवेलियन लौटे और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 110 गेंदों पर 98 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया।
बंगलादेश टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर आठवें नंबर के बल्लेबाज मेहदी हसन का 43 रन रहा जिन्होंने 49 गेंदों में छह चौके लगाए। कप्तान एवं ओपनर तमीम इकबाल ने 19, सौम्य सरकार ने 11, मोहम्मद मिथुन ने 12, शब्बीर रहमान ने 11 और मौसादक हुसैन ने 13 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने 53 रन पर दो विकेट, इसुरु उडाना ने 58 रन पर दो विकेट और अकीला धनंजय ने 39 रन पर दो विकेट लिए।

डालियाह ने 400 मी. बाधा दौड़ा का विश्व रिकार्ड तोड़ा
Posted Date : 29-Jul-2019 12:26:46 pm

डालियाह ने 400 मी. बाधा दौड़ा का विश्व रिकार्ड तोड़ा

डेस मोइनेस (इवोवा),29 जुलाई । अमेरिकी धावक डालियाह मोहम्मद ने यूएस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है। डालियाह ने रविवार को चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 52.20 सेकेंड समय के साथ नया रिकार्ड कायम किया। उन्होंने यूलिया पेचोनकीना द्वारा 2003 में बनाए गए रिकार्ड को 0.14 सेकेंड के अंतर से तोड़ दिया।
रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली डालियाह ने चौथे लेन से शुरुआत करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया। उनके साथ 2015 वर्ल्ड सिल्वर मेडलिस्ट शेमियर लिटिल और वर्ल्ड यू-20 रिकार्ड होल्डर सिडनी मैक्लॉलिन तथा एश्ले स्पेंसर भी प्रतिस्पर्धा में शामिल थीं।
मैक्लॉलिन ने 52.88 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि स्पेंसर ने 53.11 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रेसिडेट्स कप: मैरीकॉम और गौरव बिधूड़ी समेत 11 मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह
Posted Date : 28-Jul-2019 1:38:15 pm

प्रेसिडेट्स कप: मैरीकॉम और गौरव बिधूड़ी समेत 11 मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली ,28 जुलाई । छह बार की विश्व चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट एम सी मैरीकॉम और विश्व चैंपियनशिप की पूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गौरव बिधूड़ी ने शनिवार को कठिन चुनौतियों से पार पाते हुए इंडोनेशिया में चल रहे 23वें प्रेसिडेंट्स कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैरीकॉम और बिधूड़ी के अलावा नौ अन्य मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए।
मैरीकॉम (51 किलो) ने वियतनाम की अन्ह वो थी किम को सेमीफाइनल में 3-2 से हराया। वह अब ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंक्स एप्रिल सेखेलेगी। भारत के स्टार मुक्केबाज बिधूड़ी (56 किलो) ने फिलीपींस के ओगारे जुनमिलारडो को 3-2 से हराया। अंकुश दास ने 64 किलो वर्ग में कोरिया के गिहियोन यू को मात दी जबकि नीरज स्वामी ने इंडोनेशिया के लांगू कोर्नेलिस को 3-2 से हराया।
अनंत प्रह्लाद ने 52 किलो वर्ग में श्रीलंका के धर्मसेना पियाल को 5-0 से हराया। वहीं इंडिया ओपन गोल्ड मेडलिस्ट जमुना बोरो ने 54 किलोवर्ग में इटली की जियुलिया लामागना को 5-0 से मात दी। वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉन्ड मेडलिस्ट सिमरनजीत कौर (60किलो) और दिनेश डागर (69किलो) भी फाइनल में पहुंच गए।