खेल-खिलाड़ी

महिला टेनिस: नाओमी ओसाका ने फिर बनीं नंबर वन, एश्ले बार्टी को पछाड़ा
Posted Date : 08-Aug-2019 12:52:37 pm

महिला टेनिस: नाओमी ओसाका ने फिर बनीं नंबर वन, एश्ले बार्टी को पछाड़ा

सिडनी,08 अगस्त। जापान की नाओमी ओसाका गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को पछाडक़र डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दोबारा पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। 23 वर्षीय बार्टी ने पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद विंबलडन के चौथे और कनाडा ओपन के दूसरे दौर में हार झेलने के कारण ओसाका को दोबारा नंबर-1 खिलाड़ी बनने का मौका मिला। 
अमेरिका की सोफिया किएन ने मंगलवार को बार्टी को 6-7 (5-7), 6-3, 6-4 से मात दी। कनाडा ओपन में गुरुवार को खेलते हुए ओसाका ने तातजाना मारिया के खिलाफ राउंड ऑफ-32 के मैच में पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया। 
इसके बाद, मारिया चोट के कारण रिटायर हो गई। हालांकि, नंबर-1 पायदान ओसाका के पास शायद ज्यादा दिनों तक नहीं रहे क्योंकि चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा उनके करीब है। टूर्नमेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर प्लिस्कोवा नंबर-1 स्थान पर पहुंच सकती हैं।

19 रन बनाते ही विराट तोड़ेंगे मियांदाद का रेकॉर्ड
Posted Date : 08-Aug-2019 12:52:13 pm

19 रन बनाते ही विराट तोड़ेंगे मियांदाद का रेकॉर्ड

नई दिल्ली ,08 अगस्त। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जब गयाना मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला वनडे खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाह एक खास रेकॉर्ड पर होगी। वह इस मैच में अगर 19 रन बना लेते हैं तो वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद पहले नंबर पर हैं। यही नहीं, अगर वह 78 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ देंगे। भारत और विंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज गयाना में खेला जाएगा। 
जावेद ने 64 मैच की 64 पारियों में 33.85 की औसत से 1930 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, भारतीय कप्तान विराट के नाम फिलहाल 33 पारियों में 70.81 की औसत से 1912 रन दर्ज हैं। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक 7 शतक और 10 अर्धशतक बनाए हैं। वह पाकिस्तानी बल्लेबाज से सिर्फ 18 रन पीछे हैं। मैच में अगर वह 19 रन बना लेते हैं तो वह नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे।

गयाना टी-20 : कोहली, पंत के अर्धशतक, भारत ने 3-0 से जीती सीरीज
Posted Date : 07-Aug-2019 12:18:44 pm

गयाना टी-20 : कोहली, पंत के अर्धशतक, भारत ने 3-0 से जीती सीरीज

गयाना,07 अगस्त। दीपक चहर की गेंदबाजी के बाद कप्तान विराट कोहली (59) और ऋषभ पंत (नाबाद 65) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने मंगलवार देर रात खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 
टॉस जीतकर कोहली ने गेंदबाजी चुनी थी और चहर ने शुरुआती तीन विकेट ले विंडीज को दबाव में ला दिया। केरन पोलार्ड ने 58 और रोवमैन पावेल ने नाबाद 32 रनों की पारी खेल विंडीज को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 146 रनों का सम्मानजनक स्कोर प्रदान किया। इस लक्ष्य को भारत ने 19.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 
ओशाने थॉमस ने शिखर धवन (3) का विकेट ले भारत का स्कोर 10 रनों पर एक विकेट कर दिया। फाबियान ऐलान, लोकेश राहुल (20) को 27 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजने में सफल रहे। अभी तक अपनी गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का शिकार हो रहे पंत ने कप्तान कोहली के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पुहंचा दिया। कोहली ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। 
भारत को जब जीत के लिए 15 गेंदों पर 14 रनों की जरूरत थी तब कोहली थॉमसी गेंद पर इविन लुइस के हाथों लपके गए। कोहली ने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। पंत ने फिर मनीष पांडे (नाबाद 2) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। पंत ने ही भारत के लिए विजयी छक्का मारा। पंत ने अपनी नाबाद पारी में 42 गेंदों का सामना किया और चार छक्कों के साथ चार चौके भी लगाए। 
इससे पहले, मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था। कोहली ने गेंदबाजों के लिए मुफीद स्थितियां देखते हुए गेंदबाजी का फैसला किया जिसे दीपक ने सही साबित किया और बाकी के गेंदबाजों ने उनके काम को आगे बढ़ाया। दीपक के अलावा नवदीप सैनी ने दो और अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे राहुल चहर ने एक विकेट लिया। 
दीपक ने 14 रनों पर ही विंडीज के तीन विकेट चटका दिए थे। उन्होंने पहले सुनील नरेन (2) फिर लुइस (10) और तीसरे विकेट के रूप में शिमरन हेटमायेर (1) को पवेलियन भेजा। यहां से पोलार्ड और निकोलस पूरन (17) चौथे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर के रास्ते पर लेकर आए। 
सैनी ने 80 के कुल स्कोर पर पूरन को आउट कर विंडीज को चौथा झटका दिया। सैनी ने ही 105 के कुल स्कोर पर पोलार्ड की पारी का अंत कर विंडीज के मजबूत स्कोर की उम्मीद को हिला दिया। पोलार्ड ने 45 गेंदों की पारी में छह छक्के और एक चौका मारा। इसके बाद रोवमैन पावेल ने 20 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 32 रन बना पोलार्ड के काम को जारी रखा। कार्लोस ब्रैथवेट ने 10 और फाबियान एलेन ने नाबाद आठ रनों का योगदान दिया। 

केवल भगवान ही भारतीय क्रिकेट की मदद कर सकता है : गांगुली
Posted Date : 07-Aug-2019 12:18:13 pm

केवल भगवान ही भारतीय क्रिकेट की मदद कर सकता है : गांगुली

नईदिल्ली,07 अगस्त। भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव के मुद्दे पर भेजे गए नोटिस पर बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना की है। बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी डी.के. जैन ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के ऑपरेशन्स हेड द्रविड़ को नोटिस भेज हितों के टकराव के मुद्दे पर सफाई मांगी थी। जैन ने यह फैसला मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के सदस्य संजीव गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद लिया है। 
गांगुली ने ट्वीट किया, भारतीय क्रिकेट में नया फैशन है हितों का टकराव, खबरों में बने रहने का सबसे अच्छा तरीका है। भगवान भारतीय क्रिकेट की मदद करे, द्रविड़ को बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर से हितों के टकराव मामले में नोटिस मिला है।
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, वास्तव में मुझे पता नहीं यह कहां जा रहा है..आप भारतीय क्रिकेट में उनसे बेहतर व्यक्ति नहीं देख सकते। ऐसे महान खिलाडिय़ों को लिए नोटिस भेजना उन्हें अपमानित करने जैसा है। क्रिकेट की बेहतरी के लिए उनकी सेवाओं की आवश्यकता है। हां, भारतीय क्रिकेट को भगवान बचाए।

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 के लिए एलेन को मौका देने का फैसला किया
Posted Date : 06-Aug-2019 1:26:03 pm

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 के लिए एलेन को मौका देने का फैसला किया

जॉर्जटाउन,06 अगस्त। वेस्टइंडीज ने भारत के साथ मंगलवार को होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले के लिए खैरी पियरे के स्थान पर फेबियन एलेन को मौका देने का फैसला किया है। यह मैच गयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। भारत ने इस मैच में 2-0 की बढ़त बना ली है। उसने अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए शुरूआती दोनो मैच जीते थे।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के अंतरिम चेयरमैन राबर्ट हायंस ने एलेन को टीम में शामिल किए जाने की घोषणा की। हायंस के मुताबिक अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप को ध्यान ेमें रखते हुए यह फैसला किया गया है।
यह मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। इस मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क्स के तमाम चैनलों पर होगा जबकि हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

साथियों ने स्टेन को सच्चा चैम्पियन बताया
Posted Date : 06-Aug-2019 1:25:47 pm

साथियों ने स्टेन को सच्चा चैम्पियन बताया

नईदिल्ली,06 अगस्त। टेस्ट क्रिकेट से डेल स्टेन के संन्यास के बाद उनके कई साथियों ने उन्हें सच्चा चैम्पियन और अपने जमाने को महानतम खिलाडिय़ों में से एक करार दिया। स्टेन ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और फिर 93 मैचों के सफर में उन्होंने439 विकेट चटकाए। वह टेस्ट फारमेट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
स्टेन की कप्तानी करने वाले फाफ दू प्लेसिस ने स्टेन को अपने जमाने का महानतम गेंदबाज करार दिया।
प्लेसिस ने ट्वीट किया, वह अपने जमाने के महानतम खिलाड़ी रहे हैं। आंकड़े झूठ नहीं बोलते और सच्चाई यह है कि वह टेस्ट मैचों में चैम्पियन गेंदबाज रहे हैं।
संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने लिखा, कई सारी यादें हैं बताने के लिए। हमने अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाज स्टेन को कई सालों तक गेंदबाजी करते देखा। आप महानम खिलाडिय़ों में एक हैं। आप अच्छे इंसान और एक बेहतरीन टीममैन रहे हैं।
प्लेसिस और डिविलियर्स के अलावा हर्शेल गिब्स और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी स्टेन की जमकर तारीफ की।
कोहली के साथ स्टेन रॉयल चैलेंजर्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। कोहली ने ट्वीट किया, इस खेल का एक असल चैम्पियन। हैपी रिटायरमेंट पेस मशीन।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि स्टेन का 2019-20 सीजन का अनुबंध कायम रहेगा और वह वनडे तथा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
36 साल के स्टेन ने एक बयान में कहा, आज मैं क्रिकेट के उस प्रारूप से अलग हो रहा हूं, जिससे सबसे ज्यादा प्यार किया। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का बेहतरीन वर्जन है। यह आपकी मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर परीक्षा लेता है। 
उन्होंने आगे कहा, दोबारा टेस्ट न खेल पाने के बारे में सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन कभी न खेल पाना ज्यादा दर्दभरा है, इसलिए मैं वनडे व टी-20 पर ध्यान दूंगा।