खेल-खिलाड़ी

ग्लोबल टी20: युवराज ने 22 गेंदों में जड़ दिए 51 रन
Posted Date : 04-Aug-2019 12:09:44 pm

ग्लोबल टी20: युवराज ने 22 गेंदों में जड़ दिए 51 रन

नई दिल्ली,04 अगस्त। युवराज सिंह ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन यह भारतीय ऑलराउंडर ब्रैम्पटन में खेले जा रही ग्लोबल टी20 कनाडा के दूसरे सीजन में अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं। 
शनिवार को युवराज सिंह ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी की। टोरंटो नैशनल्स के कप्तान ने महज 22 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। हालांकि उनका यह प्रदर्शन भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई और टीम ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में ब्रैम्पटन वोल्स से हार का सामना करना पड़ा। 
जॉर्ज मन्से के 66 रनों की बदौलत वोल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रॉयल्स ने ब्रैंडन मैकलम की तेज-तर्रार 36 रनों की पारी की बदौलत मजबूत शुरुआत की।
युवराज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही उन्होंने आक्रामक अंदाज अपनाया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने पुराने अंदाज में नजर आया। उन्होंने कई शानदार शॉट लगाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके भी लगाए। उन्होंने इस टी20 टूर्नमेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी भी लगाई। युवराज 16वें ओवर में आउट हो गए और उनकी टीम 11 रनों से हार गई।

बॉक्सिंग में नीरज ने विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को चटाई धूल
Posted Date : 03-Aug-2019 1:00:31 pm

बॉक्सिंग में नीरज ने विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को चटाई धूल

बॉक्सिंग में नीरज ने विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को चटाई धूल के लिए इमेज परिणाम

नई दिल्ली ,03 अगस्त । भारत की महिला मुक्केबाज नीरज ने शुक्रवार को मागोमेड सलाम उमाखानोव मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को मात दे फाइनल में जगह बना ली है। दोनों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों ही मुक्केबाजों ने आक्रामकता दिखाई, लेकिन जजों ने 3-2 से फैसला भारतीय मुक्केबाज के नाम किया। बता दें कि एलेसिया मेसियानो ने 2016 में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था।
पुरुष वर्ग में गौरव सोलंकी 56 किलोग्राम भारवर्ग में ने रूस के माकसिम चेरनीशेव को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। जीबी टूर्नमेंट में रजत पदक जीतने वाले गोविंद सहानी ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में तजाकिस्तान के शेरमुखामाद रुस्तामोविन को च्ॉर्टर फाइनल में मात दी। गोविंद इतने आक्रामक थे कि रेफरी को मुकाबला बीच में रोकना पड़ा और गोविंद को नॉक आउट आधार पर जीत मिली। 
52 किलोग्राम भारवर्ग में आशीष इंसा सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके। उन्हें रूस के इस्लामिटाडिन अलीसोल्टानोव ने 4-1 से हरा दिया। वहीं संजीत चोट के कारण रिंग में नहीं उतरे।

केएल राहुल के पास टी टी20आई में सबसे तेज हजारी बनने का मौका
Posted Date : 03-Aug-2019 1:00:04 pm

केएल राहुल के पास टी टी20आई में सबसे तेज हजारी बनने का मौका

नईदिल्ली,03 अगस्त । भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एक रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं। भारतीय टीम शनिवार से अपने अमेरिकी और कैरेबियाई दौरे की शुरुआत कर रही है। इस दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20 इंटरनैशनल, तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। राहुल टी20 इंटरनैशनल में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 121रन दूर हैं। 
अगर राहुल पहले मैच में यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वह सबसे तेजी से 1000 टी20 इंटरनैशनल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। राहुल 25वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर लेंगे। फिलहाल यह रेकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के नाम दर्ज है। आजम ने 26 पारियों में 1000 टी20आई रन पूरे किए हैं। वहीं विराट कोहली ने 27 पारियों में टी20 इंटरनैशनल में एक हजार रन का आंकड़ा छुआ था।
हालांकि टी20 क्रिकेट में शतक लगाना आसान नहीं होता लेकिन राहुल यह काम पहले भी कर चुके हैं। वह टी20 इंटरनैशनल में दो शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी उनके नाम शतक है।

हसन अली 20 अगस्त को भारतीय लडक़ी से करेंगे शादी
Posted Date : 03-Aug-2019 12:59:49 pm

हसन अली 20 अगस्त को भारतीय लडक़ी से करेंगे शादी

नईदिल्ली,03 अगस्त । पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने कहा कि वह 20 अगस्त को दुबई में भारत की शमिया आरजू से शादी करेंगे। शमिया एमिरेट्स एयरलाइन्स में एक फ्लाइट इंजीनियर हैं और उनका परिवार नई दिल्ली में रहता है। 
हसन ने अपने घर गुजरनवाला (पाकिस्तान) में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे परिवार इसे मामला को शांत रखना चाहते थे, लेकिन जब मीडिया में यह मामला सामने आया तो मैंने आधिकारिक घोषणा करने का निर्णय लिया ताकि मेरी शादी के बारे में किसी प्रकार की अफवाह न उड़े।
हसन ने कहा, मैं शादी के लिए काले और लाल रंग की शेरवानी पहनूंगा जबकि वह भारतीय परिधान पहनेंगी। उन्होंने कहा कि शामिया से उनकी मुलाकात एक साल पहले दुबई में हुई थी। 

मानव का शानदार प्रदर्शन, मुम्बा ने मेवरिक्स को दी मात
Posted Date : 02-Aug-2019 12:58:12 pm

मानव का शानदार प्रदर्शन, मुम्बा ने मेवरिक्स को दी मात

0-अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग
नई दिल्ली ,02 अगस्त। मानव ठक्कर ने गुरुवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन में दो मैच जीतकर अपनी टीम यू-मुम्बा टेटे को आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता को 9-6 से खिलाफ जीत दिलाई। मुम्बा की टीम अपने पहले दोनों मैच हार गई थी लेकिन फिर मानव ने मिश्रित युगल में और फिर पुरुष एकल में जीत हासिल कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया।
सुर्तिथा मुखर्जी ने आखिरी मैच जीत मुम्बा को जीत दिलाई। पहले मैच में कोलकाता की माटिल्डा इखोल्म ने मुम्बा की डू होई केम को 2-1(11-5, 3-11, 11-8) से हरा दिया। पुरुष एकल के अगले मैच में मुम्बा के किरिल गेरामिसमेंको को कोलकाता के बेनेडिक्ट डुडा के हाथों 1-2 (10-11, 11-10, 7-11) से हरा दिया। कोलकाता के पास 4-2 की बढ़त थी और अगला मुकाबला मिश्रित युगल का था। यहां मानव अपनी महिला जोड़ीदार केम के साथ उतरे थे। 
इस जोड़ी ने कोलकाता की सनिल शेट्टी तथा इखोल्म की जोड़ी को 3-0 (11-10, 11-6, 11-7) से मात दे मुम्बा के खाते में 3 अंक डाले। मानव ने फिर पुरुष एकल वर्ग के मैच में सनिल को 2-1 (11-8, 11-9, 10-11) से पटक मुम्बा को 7-5 से आगे कर दिया। महिला एकल वर्ग के आखिरी मैच में सुर्तिथा ने मनिका बत्रा को 2-1 (11-7, 11-7, 1-11) से हार मुम्बा को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई।

ब्रायन लारा ने कहा इंग्लैंड जीतेगी एशेज
Posted Date : 02-Aug-2019 12:57:52 pm

ब्रायन लारा ने कहा इंग्लैंड जीतेगी एशेज

नई दिल्ली ,02 अगस्त। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का कहना है कि विश्व कप विजेता इंग्लैंड ही इस बार प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का खिताब जीतेगी। लारा ने यह भी भविष्यवाणी की कि इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाएंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे अधिक विकेट लेंगे। 
लारा ने गुरुवार को ट्वीट किया, एशेज 2019 के लिए मेरी भविष्यवाणी, विजेता: इंग्लैंड, सबसे अधिक रन: जोए रूट; सबसे अधिक विकेट: क्रिस वोक्स। गुरुवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने 284 रन बनाए। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की और 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 
वोक्स ने तीन विकेट चटकाए जबकि अनुभवी स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट लिए। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिए थे।