खेल-खिलाड़ी

साथियों ने स्टेन को सच्चा चैम्पियन बताया
Posted Date : 06-Aug-2019 1:25:47 pm

साथियों ने स्टेन को सच्चा चैम्पियन बताया

नईदिल्ली,06 अगस्त। टेस्ट क्रिकेट से डेल स्टेन के संन्यास के बाद उनके कई साथियों ने उन्हें सच्चा चैम्पियन और अपने जमाने को महानतम खिलाडिय़ों में से एक करार दिया। स्टेन ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और फिर 93 मैचों के सफर में उन्होंने439 विकेट चटकाए। वह टेस्ट फारमेट में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
स्टेन की कप्तानी करने वाले फाफ दू प्लेसिस ने स्टेन को अपने जमाने का महानतम गेंदबाज करार दिया।
प्लेसिस ने ट्वीट किया, वह अपने जमाने के महानतम खिलाड़ी रहे हैं। आंकड़े झूठ नहीं बोलते और सच्चाई यह है कि वह टेस्ट मैचों में चैम्पियन गेंदबाज रहे हैं।
संन्यास ले चुके पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने लिखा, कई सारी यादें हैं बताने के लिए। हमने अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाज स्टेन को कई सालों तक गेंदबाजी करते देखा। आप महानम खिलाडिय़ों में एक हैं। आप अच्छे इंसान और एक बेहतरीन टीममैन रहे हैं।
प्लेसिस और डिविलियर्स के अलावा हर्शेल गिब्स और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी स्टेन की जमकर तारीफ की।
कोहली के साथ स्टेन रॉयल चैलेंजर्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। कोहली ने ट्वीट किया, इस खेल का एक असल चैम्पियन। हैपी रिटायरमेंट पेस मशीन।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि स्टेन का 2019-20 सीजन का अनुबंध कायम रहेगा और वह वनडे तथा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
36 साल के स्टेन ने एक बयान में कहा, आज मैं क्रिकेट के उस प्रारूप से अलग हो रहा हूं, जिससे सबसे ज्यादा प्यार किया। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का बेहतरीन वर्जन है। यह आपकी मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर परीक्षा लेता है। 
उन्होंने आगे कहा, दोबारा टेस्ट न खेल पाने के बारे में सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन कभी न खेल पाना ज्यादा दर्दभरा है, इसलिए मैं वनडे व टी-20 पर ध्यान दूंगा। 

)नये खिलाडिय़ों को भी मौका देंगे: विराट
Posted Date : 05-Aug-2019 1:30:47 pm

)नये खिलाडिय़ों को भी मौका देंगे: विराट

लौडरहिल ,05 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ कब्ज़ाने के बाद टीम के प्रदर्शन को सराहते हुये नये खिलाडिय़ों को मौका दिये जाने के संकेत दिये हैं।
भारत ने फ्लोरिडा के लौडरहिल में तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ के शुरूआती दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद सीरीज़ में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है और अब तीसरा मैच वेस्टइंडीज़ के प्रोविडेंस में छह अगस्त को खेला जाएगा। भारत ने वर्षा बाधित अपना दूसरा मैच 22 रन से डकवर्थ लुईस नियम से जीता जिसमें सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने 67 रन बनाये जबकि ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 20 रन और 23 रन पर दो विकेट का हरफनमौला खेल दिखाया।
विराट ने मैच जीतने के बाद कहा, जीतना हमेशा हमारी प्राथमिकता होती है और सीरीज़ जीतने के बाद अब हमारे पास नये खिलाडिय़ों को मौका देने का मौका रहेगा। भारतीय टीम अब फाइनल मैच के लिये गुयाना रवाना होगा जहां बाकी की सीरीज़ मेज़बान वेस्टइंडीज़ में खेली जाएगी। कप्तान के संकेत के बाद माना जा रहा है कि स्पिनर राहुल चाहर को आखिरी मैच में जगह दी जाए जबकि उनके भाई दीपक चाहर भी टीम में जगह पा सकते हैं। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे विकेटकीपर रिषभ पंत दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं और उनकी जगह लोकेश राहुल को लाया जा सकता है।
विराट ने मैच को लेकर कहा, हमने अच्छी शुरूआत की और रवींद्र जडेजा तथा क्रुणाल ने भी निचले क्रम पर बढिय़ा खेल दिखाया और हमें लडऩे लायक मजबूत स्कोर तक ले गये। हम जिस तरह से खेल रहे हैं, इससे भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं। हालांकि मैच के बाकी हिस्से में पिच काफी धीमी हो गयी।
भारतीय कप्तान ने युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, नयी गेंद से सुंदर ने काफी अच्छा खेल दिखाया। वह जिस संयम के साथ खेल रहे हैं वह काबिलेतारीफ है। वह काफी फिट हैं और बल्लेबाज़ी करने में भी सक्षम हैं। वह आगे हमारे लिये काफी उपयोगी हो सकते हैं।

स्मिथ ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, टेस्ट में सबसे तेज 25 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
Posted Date : 05-Aug-2019 1:30:03 pm

स्मिथ ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे, टेस्ट में सबसे तेज 25 शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने

एजबस्टन,05 अगस्त। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सबसे कम पारियों में 25 शतक बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां चल रहे पहले एशेज टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में शतक बनाकर यह कारनामा कर दिखाया। स्मिथ ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर ली है। पहली पारी का उनका शतक स्मिथ का 24वां और दूसरी पारी का शतक उनका 25वां शतक है।
स्मिथ 119 पारियों में 25 शतक पर पहुंचे हैं जबकि विराट ने इसके लिए 127 पारियां खेली थीं। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 25 शतकों के लिए मात्र 68 पारियां ली थीं। टेस्ट में शतकों के विश्व रिकॉर्डधारी सचिन तेंदुलकर ने 25 शतकों तक पहुंचने के लिए 130 पारियां ली थीं। महान ओपनर सुनील गावस्कर 138 पारियों में 25 शतकों तक पहुंचे थे।
पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाकर स्मिथ एक एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। एशेज में सर्वाधिक शतक बनाने में स्मिथ अब पूर्व कप्तान स्टीव वा की बराबरी पर संयुक्त चौथे स्थान पर आ गए हैं। दोनों के 10 शतक हैं जबकि एशेज में सबसे ज्यादा 19 शतक ब्रैडमैन के नाम हैं।

सितंबर में मीटिंग कर राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करने पर फैसला लेगा आईओए
Posted Date : 04-Aug-2019 12:10:07 pm

सितंबर में मीटिंग कर राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करने पर फैसला लेगा आईओए

नई दिल्ली,04 अगस्त । भारतीय ओलिंपिक संघ की कार्यकारी परिषद सितंबर में बैठक करके यह फैसला लेगी कि उसे 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेना है या नहीं। इंग्लैंड के बर्मिंगम में होने वाले अगले राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी के हटने के कारण आईओए ने कहा था कि वे इन खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे। 
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, च्कई खिलाडिय़ों ने कहा है कि इन खेलों में खेलना उनका अधिकार है और हमने इस पर गौर किया है। कार्यकारी परिषद अगले महीने बैठक करेगी और इस मुद्दे पर फैसला लेगी।ज् 
खेलों का बहिष्कार करने के मुद्दे पर आईओए ने खेल मंत्रालय से भी उसकी राय मांगी थी। इससे पहले, ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पहलवान साक्षी मलिक जैसे कई खिलाडिय़ों ने कहा था कि राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करना कोई विकल्प नहीं है।

ग्लोबल टी20: युवराज ने 22 गेंदों में जड़ दिए 51 रन
Posted Date : 04-Aug-2019 12:09:44 pm

ग्लोबल टी20: युवराज ने 22 गेंदों में जड़ दिए 51 रन

नई दिल्ली,04 अगस्त। युवराज सिंह ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन यह भारतीय ऑलराउंडर ब्रैम्पटन में खेले जा रही ग्लोबल टी20 कनाडा के दूसरे सीजन में अपने बल्ले का जौहर दिखा रहे हैं। 
शनिवार को युवराज सिंह ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी की। टोरंटो नैशनल्स के कप्तान ने महज 22 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। हालांकि उनका यह प्रदर्शन भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई और टीम ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में ब्रैम्पटन वोल्स से हार का सामना करना पड़ा। 
जॉर्ज मन्से के 66 रनों की बदौलत वोल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रॉयल्स ने ब्रैंडन मैकलम की तेज-तर्रार 36 रनों की पारी की बदौलत मजबूत शुरुआत की।
युवराज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही उन्होंने आक्रामक अंदाज अपनाया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने पुराने अंदाज में नजर आया। उन्होंने कई शानदार शॉट लगाए। अपनी पारी में उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके भी लगाए। उन्होंने इस टी20 टूर्नमेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी भी लगाई। युवराज 16वें ओवर में आउट हो गए और उनकी टीम 11 रनों से हार गई।

बॉक्सिंग में नीरज ने विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को चटाई धूल
Posted Date : 03-Aug-2019 1:00:31 pm

बॉक्सिंग में नीरज ने विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को चटाई धूल

बॉक्सिंग में नीरज ने विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को चटाई धूल के लिए इमेज परिणाम

नई दिल्ली ,03 अगस्त । भारत की महिला मुक्केबाज नीरज ने शुक्रवार को मागोमेड सलाम उमाखानोव मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को मात दे फाइनल में जगह बना ली है। दोनों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों ही मुक्केबाजों ने आक्रामकता दिखाई, लेकिन जजों ने 3-2 से फैसला भारतीय मुक्केबाज के नाम किया। बता दें कि एलेसिया मेसियानो ने 2016 में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था।
पुरुष वर्ग में गौरव सोलंकी 56 किलोग्राम भारवर्ग में ने रूस के माकसिम चेरनीशेव को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। जीबी टूर्नमेंट में रजत पदक जीतने वाले गोविंद सहानी ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में तजाकिस्तान के शेरमुखामाद रुस्तामोविन को च्ॉर्टर फाइनल में मात दी। गोविंद इतने आक्रामक थे कि रेफरी को मुकाबला बीच में रोकना पड़ा और गोविंद को नॉक आउट आधार पर जीत मिली। 
52 किलोग्राम भारवर्ग में आशीष इंसा सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके। उन्हें रूस के इस्लामिटाडिन अलीसोल्टानोव ने 4-1 से हरा दिया। वहीं संजीत चोट के कारण रिंग में नहीं उतरे।