खेल-खिलाड़ी

04-Aug-2019 12:10:07 pm
Posted Date

सितंबर में मीटिंग कर राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करने पर फैसला लेगा आईओए

नई दिल्ली,04 अगस्त । भारतीय ओलिंपिक संघ की कार्यकारी परिषद सितंबर में बैठक करके यह फैसला लेगी कि उसे 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेना है या नहीं। इंग्लैंड के बर्मिंगम में होने वाले अगले राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी के हटने के कारण आईओए ने कहा था कि वे इन खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे। 
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, च्कई खिलाडिय़ों ने कहा है कि इन खेलों में खेलना उनका अधिकार है और हमने इस पर गौर किया है। कार्यकारी परिषद अगले महीने बैठक करेगी और इस मुद्दे पर फैसला लेगी।ज् 
खेलों का बहिष्कार करने के मुद्दे पर आईओए ने खेल मंत्रालय से भी उसकी राय मांगी थी। इससे पहले, ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पहलवान साक्षी मलिक जैसे कई खिलाडिय़ों ने कहा था कि राष्ट्रमंडल खेलों का बहिष्कार करना कोई विकल्प नहीं है।

Share On WhatsApp