खेल-खिलाड़ी

03-Aug-2019 1:00:31 pm
Posted Date

बॉक्सिंग में नीरज ने विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को चटाई धूल

बॉक्सिंग में नीरज ने विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को चटाई धूल के लिए इमेज परिणाम

नई दिल्ली ,03 अगस्त । भारत की महिला मुक्केबाज नीरज ने शुक्रवार को मागोमेड सलाम उमाखानोव मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में 57 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन एलेसिया मेसियानो को मात दे फाइनल में जगह बना ली है। दोनों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। दोनों ही मुक्केबाजों ने आक्रामकता दिखाई, लेकिन जजों ने 3-2 से फैसला भारतीय मुक्केबाज के नाम किया। बता दें कि एलेसिया मेसियानो ने 2016 में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था।
पुरुष वर्ग में गौरव सोलंकी 56 किलोग्राम भारवर्ग में ने रूस के माकसिम चेरनीशेव को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। जीबी टूर्नमेंट में रजत पदक जीतने वाले गोविंद सहानी ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में तजाकिस्तान के शेरमुखामाद रुस्तामोविन को च्ॉर्टर फाइनल में मात दी। गोविंद इतने आक्रामक थे कि रेफरी को मुकाबला बीच में रोकना पड़ा और गोविंद को नॉक आउट आधार पर जीत मिली। 
52 किलोग्राम भारवर्ग में आशीष इंसा सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके। उन्हें रूस के इस्लामिटाडिन अलीसोल्टानोव ने 4-1 से हरा दिया। वहीं संजीत चोट के कारण रिंग में नहीं उतरे।

Share On WhatsApp