मुंबई ,25 दिसंबर । बैडमिंटन प्रीमियर लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन से लीग में पदार्पण कर रही पुणे 7 एसेस दूसरे मैच में भी काफी मशक्कत के बाद जीत हासिल नहीं कर सकी। सोमवार को नेशनल स्पोटर्स क्लब में खेले गए मैच में अवध वॉरियर्स ने कैरोलिना मारिन की कप्तानी वाली पुणे को बेहद रोमांचक मुकाबले में 4-3 से मात दे जीत हासिल की।
एक समय पुणे अपने शुरुआती दोनों मैच हार 0-3 से पीछे थी, लेकिन मारिन और भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मुकाबले जीत स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया, हालांकि मुकाबले का आखिरी मैच वॉरियर्स ने जीता और मारिन की टीम पहली हार से वंचित रह गई।
वॉरियर्स की तरफ से पहला मैच खेलने उतरे दक्षिण कोरिया के सान वान हो ने पुणे के ब्राइस लेवेरडोज को पुरुष एकल वर्ग के मैच में सीधे गेमों में 15-14, 15-7 से मात देते हुए अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
यह वॉरियर्स का ट्रम्प मैच था। गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम एक खिलाड़ी को अपना ट्रम्प खिलाड़ी चुनती है। वह खिलाड़ी मैच जीतता है जो उससे दोगुने अंक यानी दो अंक मिलते हैं और अगर हार जाता है एक अंक का नुकसान टीम को उठाना पड़ता है।
अगला मैच पुरुष युगल का था जहां वॉरियर्स की तरफ से माथियास क्रिस्टियोनसेन और यांग ली कोर्ट पर थे। इन दोनों ने पुणे के माथियास बोए और व्लादिमीर इवानोव को 15-12 और 15-14 से हरा दिया। यहां वॉरियर्स ने 3-0 की बढ़त ले ली थी।
एक और मैच पुणे को हार दिला सकता था। अब जिम्मेदारी पुणे की कप्तान और विश्व की मारिन पर थी, लेकिन इस दिग्गज ने महिला एकल वर्ग के मैच में वॉरियर्स की वेइ बान झांग को 15-13, 15-9 से मात दे अपनी टीम का खाता खोला। यह ट्रम्प मैच था तो पुणे के हिस्से दो अंक आए।
वॉरियर्स हालांकि अभी भी 3-2 से आगे थी। अगला मैच पुरुष एकल का था। पुणे की तरफ से लक्ष्य सेन कोर्ट पर थे तो वहीं वॉरियर्स से एल.ओ. केयुन उनके सामने थे। लक्ष्य ने यह मुकाबला 15-11, 15-8 से जीतकर पुणे की बराबरी करा दी।
मैच का नतीजा मिश्रित युगल के मैच पर था और यह इस मुकाबले का आखिरी मैच था। पुणे की तरफ से इवानोव और एल.एच. काजेरसफेडट की जोड़ी थी तो वहीं वॉरियर्स की तरफ से अश्विनी पोनप्पा और क्रिस्टियोनसेन की जोड़ी थी। वॉरियर्स की जोड़ी ने यह निर्णायक मैच 15-8, 11-15, 15-12 से जीत मैच अपने नाम किया।
मेलबर्न ,24 दिसंबर । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है। आस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के दीवाने सात साल के आर्ची शिलर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करके क्रिसमस से पहले प्रशंसनीय कदम उठाया। दरअसल, आर्ची दिल से जुड़ी बीमारी से पीडि़त हैं। उनका सपना आस्ट्रेलिया का कप्तान बनना है और यह पुष्टि कर दी गयी है कि 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में वह टिम पेन के साथ सह-कप्तान होंगे।
यह सब ‘मेक ए विश आस्ट्रेलिया फाउंडेशन’ के कारण संभव हो पाया। क्रिकेट.काम.एयू के अनुसार यारा पार्क में ‘बूपा फेमिली डे’ के अवसर रविवार को यह घोषणा की गयी। एडिलेड के लेग स्पिनर आर्ची के लिये शनिवार को सातवां जन्मदिन यादगार बन गया क्योंकि पेन ने उसी दिन उन्हें जानकारी दे दी थी। आस्ट्रेलिया की टीम में आर्ची के रूप में अतिरिक्त सदस्य रखने को इस महीने के शुरू में सार्वजनिक किया गया था और तब उन्हें यह जानकारी कोच जस्टिन लैंगर ने फोन पर दी थी। तब यह तय नहीं था कि उन्हें किस मैच में टीम में लिया जाएगा।
इस युवा लेग स्पिनर ने इस महीने के शुरू में एडिलेड ओवल में आस्ट्रेलिया टीम के साथ नेट अभ्यास भी किया था। जब आर्ची केवल तीन महीने का था तब पता चला था कि उनके दिल के वॉल्व सही नहीं हैं। अपने जन्म के कुछ सप्ताह बाद ही उन्हें मेलबर्न में सात घंटे से भी अधिक समय तक आपरेशन से गुजरना पड़ा था। और छह महीने बाद उनका एक और आपरेशन किया गया। पिछले साल दिसंबर में भी उन्हें आपरेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। पेन ने कहा कि आर्ची को कप्तान बनाने का फैसला उसके सपने को पूरा करना है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर आर्ची और उनके परिवार को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है। जब उसके पिता ने उससे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो तो उसने कहा कि ‘मैं आस्ट्रेलिया का कप्तान बनना चाहता हूं।’ हमें खुशी है कि वह हमारे साथ है। ’’
ऑस्ट्रेलिया टीम: टिम पेन , जोश हेजलवुड, मिच मार्श, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, पीटर सिडल मिशेल स्टार्क, आर्ची शिलर
नई दिल्ली ,23 दिसंबर । भारतीय तीरंदाजी संघ के शनिवार को संपन्न हुए चुनावों में बी.वी.पी. राव पैनल ने विजय हासिल की है। राव को संघ का अध्यक्ष चुना गया तो वहीं महासिंह को सचिव तथा डी.के. विद्यार्थी को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। राव पैनल की जीत ने संघ पर 45 साल तक चले आ रहे वी.के. मल्होत्रा के रुतबे को समाप्त कर दिया है।
जीत के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि वह देश में तीरंदाजी के प्रशासनिक ढांचे को सुधारने की कोशिश करेंगे जो हालिया दौर में नजरअंदाजी से गुजरा है। राव ने कहा, हम पहले से ही रणनीति बनाएंगे और राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा को समय से करवाएंगे ताकि राज्य संघ समय से अपनी टीमें तैयार कर सकें। मैं वादा करता हूं कि तिरंदाजी का सालाना कार्यक्रम बनाया जाएगा जिसे सख्ती से लागू किया जाएगा। राव ने साथ ही कहा कि वह अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए भी तय समय में टीम का चयन करेंगे और चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएंगे। उन्होंने कहा, हम भारतीय टीम का चुनाव पहले से करेंगे। यह चयन, चयन प्रक्रिया के मापदंडों को ध्यान में रखकर किया जाएगा जिससे हर खिलाड़ी अवगत होगा। साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मदद से भारतीय टीम का चयन करेंगे और टीम को जरूरी ट्रेनिंग, साधन भी मुहैया कराएंगे। राव ने कहा कि वह अपने खिलाडिय़ों को ओलम्पिक पदक विजेता बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।
कोलकाता ,23 दिसंबर । यूपी योद्धा ने शनिवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) से छठे सीजन के मैच में यू-मुम्बा को करीबी मुकाबले में 34-32 से हरा दिया। इस जीत से हालांकि योद्धा को कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
मैच शुरू से काफी रोमांचक रहा। मुंबा ने शुरुआती दो मिनट में ही 3-0 की बढ़त ले ली थी। सातवें मिनट में आकर सिद्धार्थ देसाई की रेड को असफल करते हुए योद्दा ने स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। मुंबा एक बार फिर आगे निकली, लेकिन योद्धा ने 11वें मिनट में स्कोर एक बार फिर 8-8 कर लिया। अगले ही मिनट श्रीकांत जाधव ने तीन अंक लेकर योद्धा को 11-8 की बढ़त दिला दी, लेकिन मुंबा ने पहले हाफ में तीन मिनट का खेल शेष रहते 14-14 से बराबर कर ली। योद्धा फिर भी पहले हाफ का अंत 18-15 से करने में सफल रही। दूसरे हाफ में 22वें मिनट में मुंबा ने एक बार फिर वापसी करते हुए स्कोर 20-20 कर दिया। यहां से कभी कोई टीम आगे होती तो कभी दूसरी टीम उसे पीछे छोड़ देती। अंतत: 32वें मिनट में योद्धा ने 29-25 की बढ़त ले ली, लेकिन रोहित बाल्यान ने 37वें मिनट में एक बार फिर सफल रेड कर मुंबा को बराबरी पर ला दिया। यूपी योद्धा टीम अंत में किसी तरह बढ़त लेकर उसे कायम रखने में कामयाब रही और मैच जीत ले गई।
गिरोना ,23 दिसंबर । बर्नाडरे एस्पिनोसा के आखिरी समय में किए गए गोल की मदद से गिरोना ने स्पेनिश लीग के एक मैच में गेटाफे को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, गेटाफे के पास 18वें मिनट में बढ़त लेने का मौका था लेकिन मोलिना के शॉट को गिरोना के गोलकीपर यासिन बौनोनु ने सेव कर दिया।
41वें मिनट में गिरोना के बोजा गार्सिया भी दो बार मौका चूक गए और पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में 61वें मिनट में एंजेल लुईस ने आखिरकार गोल कर गेटाफे को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन 85वें मिनट में कोलंबिया के डिफेंडर एस्पिनोसा ने अहम गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
नई दिल्ली ,21 दिसंबर । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को हरफनमौला खिलाड़ी जयंत यादव को ट्रांसफर विंडो के जरिए लीग के आगमी 12वें सीजन के लिए अपने साथ जोड़ लिया है। जयंत इससे पहले बीते सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे।
मुंबई ने इस सीजन के लिए दूसरी बार किसी खिलाड़ी को अपने साथ ट्रांसफर विंडो के जरिए जोड़ा है। इससे पहले तीन बार की विजेता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज च्ंिटन डी कॉक को अपने साथ शामिल किया था।
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने इस पर संतुष्टि जताते हुए कहा है कि अब टीम सही संतुलन के साथ तैयार है। आकाश ने कहा, मैं इस बात से खुश हूं कि जयंत अब मुंबई इंडियंस पल्टन का हिस्सा हैं। उनका बल्ले और गेंद से अनुभव तथा योग्यता शानदार है। नीलामी की सफलता के कुछ दिन बाद उनको अपनी टीम में शामिल कर हम खुश हैं।