खेल-खिलाड़ी

सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी
Posted Date : 13-Jun-2019 12:44:06 pm

सानिया ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी

नईदिल्ली,13 जून । भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व कप 2019 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर बने खराब विज्ञापनों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।भारत और पकिस्तान के बीच रविवार को मैनचेस्टर में विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। इसे लेकर दोनों देशों में कई प्रयोजक बने। स्टार टीवी ने भारत में एक विज्ञापन बनाया है, जिसमें एक भारतीय प्रशंसक खुद को पाकिस्तान का अब्बू बताता है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के जैज टीवी ने एक विज्ञापन में विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थामन का मजाक बनाया है। 
सानिया ने कहा, सीमा के दोनों ओर बेहद भद्दे विज्ञापन बनाए गए हैं। आपको इस तरह की बेहूदी चीज बनाकर मैच के लिए उत्साह या मार्केट बढ़ाने की जरूरत नहीं है। इस मैच में पहले ही लोगों का ध्यान केंद्रित है, यह सिर्फ क्रिकेट है और अगर आप इसे कुछ और समझते हैं तो आपको जिंदगी में बहुत कुछ देखना चाहिए।भारत का पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में शानदार रिकॉर्ड रहा है। अबतक छह मुकाबलो में भारत ने जीत दर्ज की है। 

टीम को जब जरूरत थी, तब युवराज चैम्पियन बनकर सामने आए : सचिन
Posted Date : 11-Jun-2019 11:36:33 am

टीम को जब जरूरत थी, तब युवराज चैम्पियन बनकर सामने आए : सचिन

नईदिल्ली,11 जून । महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीम को जब भी उनकी जरूरत थी, वह एक चैम्पियन के रूप में आगे आए और टीम की मदद की। सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के बेहतरीन हरफनमौला खिलाडिय़ों में शुमार युवराज ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद दुनियाभर के खिलाडिय़ों ने उन्हें सुभकामनाएं दी।
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, तुम्हारा क्या शानदार करियर रहा युवी। जब भी टीम को तुम्हारी जरूरत थी, तुम एक चैम्पियन के रूप में सामने आए। तेंदुलकर ने कहा, मैदान और मैदान से बाहर कई उतार-चढ़ाव देखते हुए तुमने जो लड़ाई लड़ी वो शानदार है। तुम्हें दूसरी पारी के लिए सुभकामनाएं और क्रिकेट के लिए तुमने जो कुछ भी किया उसके लिए धन्यवाद। तेंदुलकर और युवराज लंबे समय तक एक साथ भारतीय टीम के लिए खेले। दोनों खिलाड़ी 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे। युवराज ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था। सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे। युवराज ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था।

महिला फुटबॉल विश्वकप को समर्पित गूगल डूडल
Posted Date : 07-Jun-2019 1:39:10 pm

महिला फुटबॉल विश्वकप को समर्पित गूगल डूडल

नई दिल्ली ,07 जून । फ्रांस के पेरिस में शुक्रवार से शुरू हो रहे महिला फुटबॉल विश्वकप के मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाया है। डूडल में विश्वकप में भाग ले रही सभी टीमों की जर्सी के रंग दिखाये गये हैं। डूडल में एक खिलाड़ी फुटबॉल को किक मारते हुये दिखाई दे रही है जबकि एक अन्य खिलाड़ी अपने दोनों हाथों से गेंद को रोकने का प्रयास करते हुये नजऱ आ रही है। 
इस खास मौके पर डूडल में काफी सारे रंगो का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसे और मनमोहक बना रहा है। इसके अलावा डूडल में कई देशों की संस्कृति दिखाने की कोशिश भी की गयी है और इसमें हर देश की जर्सी भी शामिल है जो इसे अधिक सुंदर बना रही है। 
यह आठवां महिला फुटबॉल विश्वकप हैं जिसका आयोजन फ्रांस पहली बार कर रहा है। टूर्नामेंट में पहला मुकाबला मेज़बान देश फ्रांस और दक्षिण कोरिया की मजबूत टीमों के बीच होगा। यह टूर्नामेंट 7 जून से लेकर 7 जुलाई तक चलेगा जिसमें 24 टीमें खिताब को जीतने के लिए भाग लेंगी। उल्लेखनीय है कि गूगल कई बार खास मौकों पर ऐसे डूडल बनाता है। गत माह 30 मई से शुरू हुये आईसीसी वनडे विश्वकप के लिये भी गूगल ने अपना विशेष डूडल बनाया था। 

विश्व कप में धमाकेदार आगाज को तैयार भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच आज
Posted Date : 05-Jun-2019 1:30:57 pm

विश्व कप में धमाकेदार आगाज को तैयार भारत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच आज

साउथैम्प्टन,05 जून (आरएनएस) । भारतीय क्रिकेट टीम यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में आज दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। भारत का यह पहला मैच है लेकिन दक्षिण अफ्रीका दो मैच खेल चुकी है। पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने उसे मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश ने उसे पटका था। दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप इतिहास को देखते हुए उसे चोकर्स कहा जाता है, और अभी तक इस विश्व कप में अनचाहे में ही सही दक्षिण अफ्रीका इस तमगे से पीछा छुड़ाती नहीं दिख रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ हार समझ में आती है लेकिन बांग्लादेश के सामने नतमस्तक होना उसकी ख्याति के खिलाफ ही गया है। उसकी परेशानियां कम भी नहीं हो रही हैं। टूनार्मेंट की शुरुआत में ही उसके मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोटिल हो गए थे और अब लुंगी नगिदी 10 दिन के लिए बाहर हो गए हैं। उन्हें द ओवल में खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी। वहीं भारत के लिहाज से देखा जाए तो उसके लिए यह अच्छी खबर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज बिखर गए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के दो मुख्य गेंदबाजों का न होना निश्चित ही भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की बात होगी। अब उनके सामने कगिसो रबादा की चुनौती अहम होगी।

भारतीय बल्लेबाजी की लय शीर्ष-3 के प्रदर्शन पर काफी निर्भर करती है। इन तीन में से अगर एक भी अंत तक खड़े हो जाता है तो भारत का स्कोर अच्छा होता है। बीते दो साल में यही देखा गया है, लेकिन अगर शुरू के तीनों बल्लेबाज विफल हो जाते हैं तो भारतीय टीम के लिए उबरना मुश्किल होता दिखा है। ऐसे में रोहित शर्मा-शिखर धवन की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरूआत का दारोमदार है तो वहीं विराट कोहली पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी। विश्व कप जाने से पहले नंबर-4 को लेकर काफी चर्चा रही थी। बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में लोकेश राहुल चौथे नंबर पर खेले थे और शतक जमाया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कोहली अपने पसंदीदा राहुल को कम से कम पहले मैच में तो नंबर-4 पर खेलाएंगे। अन्यथा केदार जाधव भी इस स्थान के लिए विकल्प हैं। राहुल अगर चार नंबर पर आते है तो जाधव पांच और फिर महेंद्र सिंह धोनी छह नंबर पर आ सकते हैं।

गेंदबाजी में कोहली किन दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हैं यह देखना होगा। काफी हद तक संभावना है कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर की कुमार की जोड़ी मैदान पर होगी लेकिन मोहम्मद शमी की फॉर्म को देखते हुए कोहली, कुमार की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं। बुमराह का खेलना तय है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पास हार्दिंक पांड्या का विकल्प है। आतिशी बल्लेबाजी के कारण पांड्या टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। वहीं देखना यह भी दिलचस्प होगा कि कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन कुलदीप यादव की जोड़ी के साथ ही जाते हैं या अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को मौका देते हैं। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी को लेकर चिंता नई है लेकिन उसकी पुरानी चिंता उसकी बल्लेबाजी है। टीम की बल्लेबाजी कमजोर है और च्ंिटन डी कॉक तथा कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिखता नहीं है। अनुभवी ज्यां पॉल ड्यूमिनी और डेविड मिलर शुरुआत तो अच्छी करते हैं लेकिन उसे अंजाम तक नहीं पहुंचा पाते। हाशिम अमला खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

युवा एडिन मार्कराम और रासी वान डेर डुसेन में काफी प्रतिभा है। डुसेन ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाया था तो वहीं मार्कराम ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी पारी खेली लेकिन अर्धशतक से पांच रन से चूक गए थे। स्टेन पर अभी स्थिति साफ नहीं है कि वह खेलेंगे या नहीं। नगिदी को 10 दिन का आराम दिया गया है। गेंदबाजी में अब रबादा पर काफी कुछ है। उनके साथ स्पिनर इमरान ताहिर को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी। इन दोनों की गैरमौजूदगी में डु प्लेसिस उम्मीद करेंगे कि आंदिले फेहुल्कवायो और क्रिस मौरिस, रबादा का साथ दे जाएं।

टीमें (संभावित) : भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, च्ंिटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुचयो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस।

बैडमिंटन : आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे प्रणीत
Posted Date : 05-Jun-2019 1:29:58 pm

बैडमिंटन : आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे प्रणीत

सिडनी ,05 जून (आरएनएस)। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी साईं प्रणीत ने बुधवार को यहां जारी आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में दक्षिण कोरिया के ली डोंग किउन को सीधे गेमों में 21-16, 21-14 से पराजित किया। भारतीय खिलाड़ी ने इस मैच को जीतने के लिए 47 मिनट का समय लिया।

दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले प्रणीत का सामना दूसरे दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी गिनटिंग से होगा जिन्होंने पहले दौर के अपने मुकाबले में दक्षिण कोरिया के ही हीओ कवांग ही को 21-18, 12-21, 21-18 से शिकस्त दी।

महिला युगल वर्ग में हालांकि, भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया की बेएक हा ना और किम हाय रिन की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-14, 21-13 से हराया। दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने इस मुकाबले को जीतने के लिए केवल 37 मिनट का समय लिया।

वल्र्ड कप में ऑरेंज जर्सी में भी दिखेगी टीम इंडिया
Posted Date : 04-Jun-2019 12:28:30 pm

वल्र्ड कप में ऑरेंज जर्सी में भी दिखेगी टीम इंडिया

लंदन,04 जून। आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय टीम पारंपरिक नीले रंग की जर्सी में खेलती दिखेगी लेकिन इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में उसे अपनी ‘अल्टरनेट जर्सी’ का उपयोग करना होगा, जो पीछे से ऑरेंज है। हालांकि आगे से यह जर्सी नीले रंग की ही है। ऑरिजिनल नीली जर्सी की तुलना में इस जर्सी का पिछले हिस्से का रंग ऑरेंज है। सूत्र ने बताया कि जैसा कि अधिकांश लोग कह रहे हैं, यह अवे जर्सी नहीं है। यह एक तरह की अल्टरनेट जर्सी है और आईसीसी के खेल के नियमों पर आधारित है।
सूत्र ने कहा, ‘लोग इस जर्सी को लेकर कई तरह की बातें कर रहे हैं। इसे अवे जर्सी बताया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं है। यह एक अल्टरनेट जर्सी है, जो भारतीय टीम 30 जून को इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच के दौरान पहनेगी। आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है। चूंकि भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है।’
भारत को अपना पहला मैच बुधवार को साउथहैम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है। मेजबान इंग्लैंड अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा चुका है। वहीं इंग्लैंड को दूसरे मैच में पाकिस्तान से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस बीच भारत को अपने पहले मैच से पूर्व रविवार को कप्तान विराट कोहली की चोट ने काफी समय तक परेशान किए रखा। बाद में हालांकि साफ हो गया कि अभ्यास के दौरान अंगूठे में लगी कोहली की चोट गंभीर नहीं है।