खेल-खिलाड़ी

29-Jul-2019 12:27:12 pm
Posted Date

श्रीलंका की 44 महीनों में पहली घरेलू वनडे सीरीज जीत

कोलम्बो ,29 जुलाई । गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के बाद ओपनर आविष्का फर्नांडो की 82 रन की आक्रामक पारी की बदौलत श्रीलंका ने बंगलादेश को दूसरे वनडे में रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका ने इस तरह 44 महीनों में अपनी जमीन पर पहली घरेलू वनडे सीरीज जीत हासिल की।
बंगलादेश ने विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम की नाबाद 98 रनों की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 238 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि श्रीलंका ने 44.4 ओवर में तीन विकेट पर 242 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की।
मैन ऑफ द मैच फर्नांडो ने मात्र 75 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 82 रन की मैच विजयी पारी खेली। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 15, कुशल परेरा ने 30, कुशल मेंडिस ने नाबाद 41 और एंजेलो मैथ्यूज ने 57 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाये।
इससे पहले बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुशफिकुर ने टीम को पांच विकेट पर 88 रन की नाजुक स्थिति से उबारा और 200 के पार तक पहुंचाया। मुशफिकुर अंत तक नाबाद रहकर पवेलियन लौटे और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 110 गेंदों पर 98 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया।
बंगलादेश टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर आठवें नंबर के बल्लेबाज मेहदी हसन का 43 रन रहा जिन्होंने 49 गेंदों में छह चौके लगाए। कप्तान एवं ओपनर तमीम इकबाल ने 19, सौम्य सरकार ने 11, मोहम्मद मिथुन ने 12, शब्बीर रहमान ने 11 और मौसादक हुसैन ने 13 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने 53 रन पर दो विकेट, इसुरु उडाना ने 58 रन पर दो विकेट और अकीला धनंजय ने 39 रन पर दो विकेट लिए।

Share On WhatsApp