आज के मुख्य समाचार

किसानों को कॉफी मूल्य श्रृंखला में हितधारक बनाया जाए: पीयूष गोयल
Posted Date : 15-Oct-2019 2:18:22 pm

किसानों को कॉफी मूल्य श्रृंखला में हितधारक बनाया जाए: पीयूष गोयल

0-पांचवां विश्व कॉफी सम्मेलन और एक्सपो-2020
नईदिल्ली,15 अक्टूबर । केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को 07 से 12 सितम्बर 2020 तक बेंगलुरू में आयोजित किए जाने वाले पांचवें विश्व कॉफी सम्मेलन (डब्ल्यूसीसी) और एक्सपो के लिए नई दिल्ली में आयोजित पूर्वावलोकन आयोजन को संबोधित किया। विश्व कॉफी सम्मेलन और एक्सपो का एशिया में पहली बार आयोजन किया जायेगा। 
अपने संबोधन में गोयल ने भारतीय कॉफी बोर्ड और अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) से यह अनुरोध किया कि वे नागरिकों से क्राउड सोर्सिंग सुझाव द्वारा इस सम्मेलन और एक्सपो में नवाचार का समावेश करें। उन्होंने आईसीओ और भारतीय कॉफी बोर्ड से आग्रह किया कि वे भारतीय कॉफी को ब्रान्ड बनाने के तरीकों का पता लगाएं ताकि भारतीय कॉफी के ब्रान्ड को दुनियाभर में पहचान मिले और भारत को कॉफी के लिए स्थायी गंतव्य स्थल बनाया जा सके। 
उन्होंने यह भी कहा कि मूल्य श्रृंखला में कॉफी किसानों को हितधारक बनाने के तरीकों का भी पता लगाया जाये क्योंकि इससे दुनिया में कॉफी उत्पादन पर निर्भर 25 मिलियन परिवारों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने यह सुझाव दिया कि दुनिया में कॉफी प्रेमियों द्वारा खरीदे जाने वाले कॉफी के प्रत्येक कप का दाम एक रुपया बढ़ाया जाए और यह राशि कॉफी उत्पादकों को दी जाए तो इससे कॉफी उत्पादकों और उनके परिवारों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 
उन्होंने कहा कि भारत सरकार और कर्नाटक सरकार 07 से 12 सितम्बर 2020 तक बेंगलुरू में आयोजित होने वाले पांचवें विश्व कॉफी सम्मेलन और एक्सपो की सफलता के लिए पूरा सहयोग करेंगी। यह भारत को मिला एक बड़ा अवसर है और भारतीय कॉफी बोर्ड इस एक्सपो और सम्मेलन में 70 से अधिक भाग लेने वाले देशों के प्रतिभागियों का भारत में स्वागत करेगा। इस सम्मेलन की तैयारी की एक वर्ष की अवधि के दौरान उन्होंने आईसीओ से ऐसे अध्ययन करने का आग्रह किया जो कैफीन के हानिकारक प्रभावों के संबंध में व्याप्त चिंताओं को कम कर सके। 
इस सम्मेलन और एक्सपो में आईसीओ के सभी 70 सदस्य देशों के प्रतिनिधियों  और कॉफी उत्पादकों, निर्यातकों, सरकार के प्रतिनिधियों, निक्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों समेत एक हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। भारत डब्ल्यूसीसी 2020 की मेजबानी करेगा क्योंकि भारत विश्व में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश है। भारत कॉफी की बड़ी खपत वाले देश के रूप में उभर रहा है। भारत सरकार ने कॉफी बागान बढ़ाने पर भी जोर दिया है। वैश्विक समुदाय भी भारत और एशिया में कॉफी उत्पादकों से जुडऩे का इच्छुक है। डब्ल्यूसीसी 2020 वैश्विक कॉफी समुदाय को भारत और एशिया में अवसर तलाशने का अवसर प्रदान करेगा। बेंगलुरू भारत की कॉफी राजधानी है और कर्नाटक में भारत की लगभग 70 प्रतिशत कॉफी का उत्पादन होता है। 
डब्ल्यूसीसी 2020 का प्रस्तावित विषय खपत के माध्यम से स्थायित्व है। विश्व कॉफी उत्पादन बढ़ रहा है जिससे कॉफी के मूल्यों पर पडऩे वाले नकारात्मक प्रभाव को खपत बढ़ाकर ही दूर किया जा सकता है। इसलिए खपत स्थायित्व की पूंहै। इस सम्मेलन में आर्थिक, कृषि, वाणिज्य, पर्यावरण, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभावों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।  

आयुष्मान भारत के तहत 50 लाख से अधिक हुए लाभार्थी
Posted Date : 15-Oct-2019 2:18:00 pm

आयुष्मान भारत के तहत 50 लाख से अधिक हुए लाभार्थी

नईदिल्ली,15 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की क्योंकि भारत ने आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ प्रदान कर इस दिशा में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने कहा, एक स्वस्थ भारत बनाने की यात्रा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है! इसपर प्रत्येक भारतीय को गर्व होगा कि एक वर्ष में ही, आयुष्मान भारत की बदौलत 50 लाख से अधिक नागरिकों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है। इलाज के अलावा, यह योजना कई भारतीयों को सशक्त भी बना रही है। 
ठीक एक वर्ष पहले 2018 में लॉन्च किया गया, आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य देश के 10.74 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य (पीएम-जेएवाई) के तहत, 16,085 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है और 10 करोड़ से अधिक लोगों को ई-कार्ड जारी किए गए हैं।
आयुष्मान भारत के तहत देश भर में लगभग 17,150 स्वास्थ्य एवं वेलनेस केन्द्र कार्य करने लगे हैं।

प्रधानमंत्री ने दी कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि
Posted Date : 15-Oct-2019 2:17:38 pm

प्रधानमंत्री ने दी कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि

नईदिल्ली,15 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी 88 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। 
मोदी ने कहा, कलाम ने 21 वीं सदी में सशक्त और आधुनिक भारत के बारे में सपना देखा और इसे हासिल करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उनका अनुकरणीय जीवन हर भारतीय के लिए एक प्रेरणाश्रोत है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने 21वीं सदी के सक्षम और समर्थ भारत का सपना देखा और इस दिशा में अपना विशिष्ट योगदान दिया। उनका आदर्श जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे कलाम देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और मिसाइल विकास प्रयासों में शामिल रहे थे, जिससे उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। वे देश के राष्ट्रपति भी रहे ।

कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
Posted Date : 15-Oct-2019 2:17:03 pm

कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

नईदिल्ली,15 अक्टूबर । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसरस पर राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ डॉ कलाम के परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे कलाम देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और मिसाइल विकास प्रयासों में शामिल रहे थे, जिससे उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। वे देश के राष्ट्रपति भी रहे ।

गौतम खेतान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हाईकोर्ट का आदेश निरस्त
Posted Date : 15-Oct-2019 2:16:35 pm

गौतम खेतान को सुप्रीम कोर्ट से झटका, हाईकोर्ट का आदेश निरस्त

0-अगस्ता वेस्टलैंड मामला
नर्ठदिल्ली,15 अक्टूबर । उच्चतम न्यायालय ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में कारोबारी गौतम खेतान के खिलाफ काला धन निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने पर दिल्ली उच्च न्यायालय की रोक का आदेश आज खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने केंद्र सरकार की अर्जी पर दिल्ली उच्च न्यायालय का स्थगनादेश निरस्त कर दिया।
पीठ ने केंद्र सरकार की याचिका स्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय को निर्देश दिया कि वह खेतान की याचिका पर नए सिरे से सुनवाई करे। पीठ ने केंद्र सरकार की अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि इस दौरान पीठ ने कहा था कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले को रद्द कर देंगे, जिसमें खेतान के खिलाफ काला धन मामले में कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।
केंद्र ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें काला धन कानून को पूर्ववर्ती प्रभाव से लागू करने से रोक दिया गया था और आरोपी गौतम खेतान को राहत दे दी थी। शीर्ष अदालत ने गत मई में उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी, जिसने आयकर विभाग को आरोपी गौतम खेतान के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से रोक दिया था। उनके खिलाफ काला धन रखने का मामला दर्ज किया गया था।
उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में एक जुलाई 2015 से प्रभाव वाले काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और कर अधिनियम को लागू करने की केंद्र की अधिसूचना पर रोक लगा दी थी।

पुंछ में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब
Posted Date : 15-Oct-2019 2:16:16 pm

पुंछ में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब

जम्मू,15 अक्टूबर । पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर मंगलवार को संघर्षविराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर बगैर उकसावे के गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तान की ओर से साढ़े नौ बजे पुंछ जिले के कस्बा और किर्नी सेक्टरों में संघर्षविराम का उल्लंघन करना शुरू कर दिया। पाकिस्तानी सैनिकों ने बगैर किसी उकसावे के कस्बा और किर्नी सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलाबारी शुरू कर दी और मोर्टार से गोले भी दागे।
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीमा पार गोलाबारी का करारा और प्रभावी जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की यह चौथी घटना है। इससे पहले शुक्रवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गोलीबारी से घायल जवान की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शहीद हो गया।
इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से पाक सेना ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर में भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की। सेना और बीएसएफ ने सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।