आज के मुख्य समाचार

10,000 और लोगों को नौकरी से निकालेगा एचएसबीसी
Posted Date : 07-Oct-2019 2:07:29 pm

10,000 और लोगों को नौकरी से निकालेगा एचएसबीसी

नईदिल्ली,07 अक्टूबर । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाई आर्थिक सुस्ती का असर अब रोजगार पर भी दिखने लगा है। दिग्गज अंतरराष्ट्रीय बैंक एचएसबीसी 10,000 और लोगों की छंटनी करने जा रहा है। कुछ ही सप्ताह पहले ही बैंक ने कमजोर वैश्विक आउटलुक का हवाला देते हुए 4,000 लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी। बैंक के सीईओ ने भी पद छोड़ दिया था।
नौकरी से निकाले जाने वालों में अधिकतर मोटी तनख्वाह पाने वाले कर्मचारी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक को घटती ब्याज दर, ब्रेक्जिट और लंबा खिंच रहे ट्रेड वार से निपटने में मु्श्किल हो रही है। बैंक के नए प्रमुख नोएल क्विन खर्च घटाने के लिए नई मुहिम चला रहे हैं। इसी मुहिम के तहत 10,000 और लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। नौकरी से निकाले जाने वालों में अधिकतर मौटी तनख्वाह पाने वाले कर्मचारी हैं। बैंक का मुख्यालय लंदन में है।
एक सूत्र ने कहा कि हम कई साल से यह जानते हैं कि हमें खर्च के मोर्चे पर कुछ करने की जरूरत है और कर्मचारियों का वेतन खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा है। अब हम इस कठिन फैसले को ले रहे हैं। सवाल यह है कि जब एशिया के कुछ हिस्सों में दहाई अंकों में विकास दर्ज की जा रही है, तो यूरोप में इतने अधिक लोग क्यों काम कर रहे हैं।
बैंक ने पिछले महीने सीईओ जॉन फ्लिंट के पद छोडऩे की घोषणा की थी। फ्लिंट 18 महीने ही पद पर रहे। बैंक ने हालांकि उनके पद छोडऩे के फैसले का कारण नहीं बताया। उसी समय बैंक ने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय श्रम बल में से दो फीसदी यानी 4,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा, जिनमें अधिकतर प्रबंधन से जुड़े थे। पहली छमाही में बैंक ने शुद्ध लाभ में 18.6 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है। तीसरी तिमाही के नतीजे बैंक इसी महीने घोषित करने वाला है।
पिछले महीने जर्मनी के दूसरे सबसे बड़े बैंक कॉमर्जबैंक ने कहा था कि वह 4,300 पूर्णकालिक पद के बराबर कर्मचारियों की छंटनी करेगा। यह संख्या उसके कर्मचारियों की कुल संख्या का 10 फीसदी है। बैंक ने 200 शाखाएं बंद करने की भी घोषणा की थी।

पाकिस्तान के सरकारी स्कूल में छात्राओं को बांटे गए बुर्के, पहनना होगा अनिवार्य
Posted Date : 06-Oct-2019 1:45:02 pm

पाकिस्तान के सरकारी स्कूल में छात्राओं को बांटे गए बुर्के, पहनना होगा अनिवार्य

इस्लामाबाद,06 अक्टूबर । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक स्थानीय नेता ने स्कूली लड़कियों में बुर्के बंटवाए हैं। मरदान में रुस्तम घाटी के चीना गांव में पीटीआई नेता मुजफ्फर शाह ने गवर्नमेंट गर्ल्स मिडल स्कूल की लड़कियों के बीच करीब 1 लाख रुपये मूल्य के बुर्कों को मुफ्त में बंटवाया।
पीटीआई नेता ने बताया कि उसका यह कदम खैबर पख्तूनख्वा सरकार के उस फैसले से प्रेरित है, जिसमें सरकारी स्कूलों में लड़कियों का बुर्का पहनना अनिवार्य किया गया था। यह आदेश सबसे पहले हरिपुर जिले में दिया गया जहां स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि कोई भी छात्रा बिना बुर्का, अबाया, गाउन या चादर के बिना रहे। लड़कियों का सिर और चेहरा ढंका हुआ हो। 
हालांकि, इस आदेश को कुछ घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था। कैबर पख्तूनख्वा के सीएम महमूद खान ने यह कहते हुए अधिसूचना को वापस लेने का निर्देश दिया कि इस आदेश को सरकार से सहमति लिए बगैर ही जारी कर दिया गया था।

इराक में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन में मृतकों की संख्या 93 हुई, 4 हजार घायल
Posted Date : 06-Oct-2019 1:44:41 pm

इराक में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन में मृतकों की संख्या 93 हुई, 4 हजार घायल

बगदाद ,06 अक्टूबर । इराक में पिछले पांच दिनों से हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या 93 तक पहुंच गई है, वहीं करीब चार हजार के लोग घायल हो गए हैं। देश के मानवाधिकार उच्चायोग ने यह जानकारी दी। एफे न्यूज के अनुसार, उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री एडेल अब्दुल महदी द्वारा गुरुवार रात किए गए एक वादे के अनुरूप पकड़े गए 555 लोगों में से 355 को पहले ही छोड़ दिया गया है।
बयान में यह भी बताया गया है कि प्रदर्शनों से 37 इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। एफे न्यूज ने आंतरिक मंत्रालय के सूत्र के हवाले से कहा कि इसबीच, प्रदर्शनकारियों ने बेहतर सुविधाओं, भ्रष्टाचार खत्म करने और बेरोजगारी से छुटकारा दिलाने की मांग को लेकर लगातार पांचवें दिन राजधानी की सडक़ों पर प्रदर्शन किया, वहीं सुरक्षा बल उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश करते दिखाई दिए। 
बगदाद में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच पिछले दो दिनों में हुई झड़प के बाद लगा कर्फ्यू हटा लिया गया है। मध्य बगदाद के तहरीर चौराहे के आस-पास को छोडक़र शनिवार सुबह यतायात सुचारु रहा।

रेलवे में अब आसानी से कन्फर्म मिलेगा टिकट
Posted Date : 06-Oct-2019 1:43:50 pm

रेलवे में अब आसानी से कन्फर्म मिलेगा टिकट

नईदिल्ली,06 अक्टूबर । छठ और दिवाली के मौके पर भारी संख्या में लोग दिल्ली से अपने-अपने घर जाते हैं। इसी वजह से ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है। इसी के मद्देनजर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने विशेष रेलगाडिय़ों की संख्या बढ़ा दी है। 
इसी कड़ी में नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पटना, पूर्णिया, बरौनी, भागलपुर तथा कटिहार के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी सहित कई और प्रमुख स्टेशनों के लिए विशेष रेलगाडिय़ों की संख्या में वृद्धि की गई है।
24 अक्तूबर से लेकर 31 अक्तूबर तक आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के बीच भागलपुर स्पेशल 04002 ट्रेन गुरुवार को चलेगी। यह गाड़ी शाम के 6.35 पर आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन शाम के 5.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से यह ट्रेन शुक्रवार को 6.45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम के 5.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
यह ट्रेन 18 अक्तूबर को नई दिल्ली से शाम के 7.25 बजे चलेगी और अगले दिन 7.15 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी। यह एक साप्ताहिक ट्रेन है। वहीं 19 अक्टूबर को यह ट्रेन रात के 8.55 बजे दरभंगा से चलेगी और अगले दिन रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।

पटरी से उतरी लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन, बचाव कार्य जारी
Posted Date : 06-Oct-2019 1:43:31 pm

पटरी से उतरी लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन, बचाव कार्य जारी

मुरादाबाद,06 अक्टूबर । लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन 12583 डबल डेकर एक्सप्रेस रविवार मुरादाबाद के पास बेपटरी हो गई। इसके दो कोच पटरी से उतर गए। उस समय ट्रेन में लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाले सैकड़ों यात्री सवार थे। ट्रेन सुबह 10 बजे मुरादाबाद से पहले कटघर से गुजर रही थी। तभी अचानक हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं आयी है। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने बताया कि स्टेशन के नजदीक होने के नाते लखनऊ आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन स्लो थी। इस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। जब ट्रेन डिरेल हुई तो लोग कुछ समझ नहीं पाए और नीचे उतरकर देखने पर पता चला कि ट्रेन बेपटरी हो गई है।
हादसे के बाद बरेली से मुरादाबाद जाने वाला रेल मार्ग बंद हो गया। इससे लखनऊ-मुरादाबाद रुट पर ट्रेनें जहां के तहां खड़ी हो गईं और ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। फिलहाल, ट्रेन को पटरी पर वापस लाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने काम शुरू करा दिया है। डबल डेकर के सी 5 और सी 7 कोच डिरेल हुए हैं। डीआरएम समेत आला रेल अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया जा रहा है।  

बारामूला से जैश आतंकी पकड़ा गया, हथियार बरामद
Posted Date : 06-Oct-2019 1:43:23 pm

बारामूला से जैश आतंकी पकड़ा गया, हथियार बरामद

श्रीनगर,06 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्ता के आतंकी संगठन भारत में बड़े हमले की कोशिश में लगे हुए हैं. पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने कश्मीर में अपने मॉड्यूल को फिर से एक्टिव कर दिया है. भारतीय सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को पकडऩे के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में रविवार को भारतीय सुरक्षाबल ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला सेक्टर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों को आतंकी के पास से काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.
जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक घर में जैश का आतंकी छुपा हुआ है. भारतीय सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेश शुरू किया और एक घर से जैश के आतंकी को गिरफ्तार कर लिया. सुरक्षाबलों को आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं.
बता दें कि रविवार सुबह ही चार से पांच आतंकियों ने बारामूला सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया था. भारतीय सुरक्षाबल लगातार नियंत्रण रेखा पर नजरें जमाए हुए हैं और आतंकियों की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.