आज के मुख्य समाचार

शताब्दी रॉय ने ईडी को लौटाए 30 लाख रुपए
Posted Date : 05-Sep-2019 12:26:19 pm

शताब्दी रॉय ने ईडी को लौटाए 30 लाख रुपए

0-सारदा घोटाला
कोलकाता,05 सितंबर । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद और पश्चिम बंगाल की जानी-मानी एक्ट्रेस शताब्दी रॉय ने प्रवर्तन निदेशालय को 30.64 लाख रुपए लौटा दिए हैं. शताब्दी को ये रकम सारदा कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर दिए गए थे. सारदा घोटाले में ईडी की कई दौर की पूछताछ के बाद पश्चिम बंगाल के वीरभूम से टीएमसी सांसद ने बुधवार को ये पैसे लौटाए. कोलकाता में मीडिया के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए शताब्दी रॉय ने बताया कि उन्होंने यह रकम लौटा दी है.
सारदा घोटाले में कई बार पूछताछ के बाद टीएमसी सांसद ने इसी साल 31 जुलाई को ईडी को यह रकम लौटाने की इच्छा जाहिर की थी. ईडी के सूत्रों ने कहा कि उन्हें 30.64 लाख रुपए का बैंक ड्राफ्ट मिला है. यह ड्राफ्ट बुधवार को एजेंसी के दफ्तर में रिसीव किया गया. इसके बाद जब मीडिया ने तृणमूल सांसद से पैसे के बार में बात की तो उन्होंने कहा, हां मैंने पैसे भेज दिए हैं.
अभिनेत्री से राजनेता बनीं शताब्दी रॉय सारदा चिटफंड कंपनी की ब्रांड एंबेसेडर रही हैं. यह कंपनी साल 2013 में बंद हो गई थी. सारदा चिटफंड कंपनी का घोटाला सामने आने के बाद पहले बंगाल पुलिस की एसआईटी ने इस मामले की जांच का जिम्मा अपने हाथ में लिया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को इस घोटाले की जांच करने का काम दिया गया. हाल ही में सीबीआई ने सारदा घोटाला और नारद स्टिंग केस की जांच का काम तेज किया है. सीबीआई ने नारद स्टिंग केस में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों, मंत्रियों समेत 10 लोगों को समन भेजा है.

मुंबई में आफत बनी बारिश, 30 उड़ाने रद्द
Posted Date : 05-Sep-2019 12:25:55 pm

मुंबई में आफत बनी बारिश, 30 उड़ाने रद्द

0-गटर में गिरने से मासूम की मौत 
मुंबई,05 सितंबर । मुंबई में बारिश इस समय कहर बरपा रही है। पानी से सडक़े पूरी तरह लबालब है। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश होने की आशंका जताई है। बारिश के चलते लोकल ट्रेनों का पूरी तरह से संचालन नहीं हो रहा है। वहीं स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है।
बारिश के कारण कई उड़ाने रद्द कर दी गईं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में तेज बारिश का अनुमान जताया है और ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
छत्रपति शिवाजी महाराज अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दूसरे दिन 30 उड़ाने रद्द की गई हैं। वहीं 118 उड़ानों ने गुरुवार को देरी से उड़ान भरी। लाइव फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को 14 इनकमिंग और 16 आउटबाउंड उड़ानें रद्द की गईं। वहीं 118 ने देरी से उड़ान भरी। एक संक्षिप्त बयान में, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड  ने कहा कि परिचालन सामान्य हैं। इंडिगो ने उड़ानें रद्द की हैं।
नालासोपारा के पालघर जिले में एक छह साल के लडक़े की कल शाम गटर में गिरने से मौत हो गई है। देर रात उसका शव बरामद कर लिया गया। इसी बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो कर्मियों की पश्चिमी उपनगर गोरेगांव में भारी बारिश के दौरान पानी में डूबने से मौत की खबर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम को सिद्धार्थ नगर में हुई इस घटना में मारे गए कर्मियों की पहचान विजयेन्द्र सरदार बागड़ी (36) और जगदीश परमार (54) के तौर पर हुई है।

दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी पहुंचे रूस
Posted Date : 04-Sep-2019 12:34:51 pm

दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी पहुंचे रूस

0-भारतीय समुदाय के लोगों ने किया जोरदार स्वागत
मॉस्को,04 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक में भाग लेने के लिए रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पहुंच चुके हैं। व्लादिवोस्तोक इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके उनके सम्मान में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मोदी व्लादिवोस्तोक के सुदूर पूर्वी संघीय विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां भारतीय प्रवासियों ने शानदार स्वागत किया।
प्रधानमंत्री रूस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वह चार और पांच सितंबर की दो दिवसीय यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बातचीत करेंगे। यह बैठक रूस के व्लादिवोस्तोक में हो रही है। मोदी भारत-रूस के 20वें सालाना शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। 
यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने यहां कहा कि वह आपसी हितों के क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने मित्र और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हैं और दोनों देशों की इच्छा आपसी संबंधों को और सशक्त बनाने की है। मोदी व्लादिवोस्तोक में आयोजित हो रही पांचवी ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में पुतिन के आमंत्रण पर जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि बहु ध्रुवीय विश्व में दोनों देश परस्पर सहयोग के लिए आगे आये हैं और उनकी यात्रा के समय एक विशिष्ट योग एप जारी किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि अधिक से अधिक रूसी भाई बहन अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करेंगे। 
मोदी ने कहा कि उनकी पुतिन के साथ स्पेशल केमेस्ट्री है। उन्हें भरोसा है कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के मध्य संबंधों को नए आयाम, नई ऊर्जा देगी। तास की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और रूस 15 दस्तावेज पर हस्ताक्षर करेंगे। इनमें सैन्य-तकनीक क्षेत्र भी शामिल हैं। इसके अलावा भारत रूस शिखर वार्ता भी इस ईईएफ कार्यक्रम से इतर की जायेगी। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि भारत और रूस सैन्य तकनीकी को केवल ग्राहक और विक्रेता तक सीमित रहे। आज अगर तकनीक दी जाती है तो भारत मेें सैन्य उपकरणों का कम लागत में निर्माण हो सकेगा और इन्हें कम दामों में तीसरी दुनिया के देशों को बेचा जा सकेगा। उन्होंने भारत के मानव सहित स्पेस मिशन गगनयान की चर्चा करते हुए कहा कि रूस भारत के अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रेनिंग में मदद करेगा। 
सडक़ निर्माण और परिवहन क्षेत्र में अब बेहतर तकनीक रूस से आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच सडक़ निर्माण, परिवहन समेत कई क्षेत्रों में समझौता होने की संभावना है। इसी के साथ कच्चे तेल और गैस क्षेत्र में गहरे सहयोग के लिए पांच वर्षीय खाका तैयार किए जाने की उम्मीद है।

लंदन में पाक के लोगों ने किया हिंसक प्रदर्शन
Posted Date : 04-Sep-2019 12:34:29 pm

लंदन में पाक के लोगों ने किया हिंसक प्रदर्शन

0-भारतीय उच्चायोग पर फेंके अंडे-पत्थर 
लंदन,04 सितंबर। लंदन में पाकिस्तान मूल के लोगों ने कश्मीर को लेकर मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया। उन्होंने उच्चायोग की इमारत पर अंडे, टमाटर, स्मोक बम और पत्थर फेंके, जिससे खिड़कियों नुकसान पहुंचा। ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रदर्शनकारियों ने ऐसा किया हो। इससे पहले 15 अगस्त को उच्चायोग में स्वतंत्रता दिवस मना रहे भारतीयों पर हमला किया गया था।
मार्च का नेतृत्व यूके की लेबर पार्टी के कुछ सांसदों ने किया। प्रदर्शनकारियों के हाथ में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का झंडा और प्लेकार्ड था, जिसपर लिखा था कश्मीर में गोलाबारी बंद करो और चिल्लाते हुए कह रहे थे हम आजादी चाहते हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम नरेंद्र मोदी को यह संदेश देना चाहते हैं कि आप कश्मीर के लोगों को चुप नहीं करा सकते हैं। प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से ब्रिटिश पाकिस्तानी और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) मूल के ब्रिटिश नागरिक शामिल थे। 
भारतीय उच्चायोग ने बिल्डिंग परिसर में हुए नुकसानों की तस्वीर ट्वीट की और लिखा- लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने दूसरी बार हिंसक प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तानी मूल के लंदन के मेयर सादिक खान ने इस घटना की आलोचना की है। खान ने एक ट्वीट कर कहा, मैं पूरी तरह से इस अस्वीकार्य व्यवहार की निंदा करता हूं। बता दें, पाकिस्तानी उपद्रवियों ने अपने इस विरोध प्रदर्शन को कश्मीर फ्रीडम मार्च का नाम दिया था। यह मार्च पार्ल्यामेंट स्क्वेयर से शुरू हुआ और भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग तक पहुंचा।  

सेना ने अरेस्ट किए पाक से घुसपैठ करने वाले दो लश्कर आतंकी
Posted Date : 04-Sep-2019 12:32:59 pm

सेना ने अरेस्ट किए पाक से घुसपैठ करने वाले दो लश्कर आतंकी

जम्मू,04 सितंबर । भारतीय सेना ने लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। इनके बारे में सेना की चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बताया कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में शांति भंग करने के लिए ज्यादा से ज्यादा आंतिकयों की घुसपैठ कराने की कोशिश में है। 21 अगस्त को हमने दो पाकिस्तान नागरिकों को दबोचा है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।ज् प्रैस कांफ्रेंस के दौरान सेना ने दोनों आतंकियों के कबूलनामे का वीडियो भी दिखाया। जारी किये गए वीडियो में आतंकी यह कहता नजर आ रहा है कि वह पाकिस्तान के रावलपिंडी के जलेबी चौक से ताल्लुक रखता है, और वह मुजाहिद्दी के लिए काम करता है। इस दौरान उसने कई ऐसे खुलासे किए जिन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों की पोल खोल दी है। वीडियो में एक आतंकी जो चाय पीता दिख रहा है, उससे सेना ने पूछा कि चाय कैसे लगी। इस सवाल के जवाब में पकड़ा गया आतंकी मोहम्मद अजीम कहता है.. बहुत अच्छी।
माना जा रहा है कि जिस तरह से भारतीय वायुसेना के अधिकारी अभिनंदन को पाक सेना ने गिरफ्तार कर लिया था और उनसे चाय को लेकर पूछा था, उसी का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाक की सरजमीं से आए आतंकियों से यह सवाल पूछा। एक आतंकी अपने कई साथियों के नाम भी गिनाता है। लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने बताया कि कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश हर रात होती है। कश्मीर फ्रंटियर पर ही नहीं, जम्मू में राजौरी से पुंछ तक यह होती है। इसके साथ ही पठानकोट, गुजरात और गुजरात में भी कोशिश चलती है। कश्मीर में एक भी घुसपैठ की कोशिश कामयाब नहीं हुई है।

गिरफ्तारी के बाद सडक़ों पर उतरे शिवकुमार के समर्थक, बसों में की तोडफ़ोड़
Posted Date : 04-Sep-2019 12:32:24 pm

गिरफ्तारी के बाद सडक़ों पर उतरे शिवकुमार के समर्थक, बसों में की तोडफ़ोड़

0-स्कूल-कॉलेज बंद
बेंगलुरु,04 सितंबर । कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक हिंसा पर उतर आए हैं। कर्नाटक में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रामनगर इलाके में बसों को निशाना बनाया है। समर्थकों ने कई बसों पर पथराव किया और 2 बसों को आग के हवाले कर दिया है। रामनगर पुलिस ने बसों और सार्वजनिक वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है।
वहीं बेकाबू हो रहे हालात को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल कॉलेज को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में कई जगहों पर प्रदर्शन करने की अपील की है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। रामनगर इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही आज रामनगर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
कांग्रेस के कार्यकर्ता आज भी प्रदर्शन कर सकते हैं। एहतिहात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक टीम को भी तैनात किया गया है।
कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से कर्नाटक तक कोहराम मच गया। बैंगलुरु में गिरफ्तारी की खबर आते ही डीके शिवकुमार के समर्थक सडक़ पर उतर आए। बेकाबू समर्थकों ने सडक़ जाम कर सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया।
डीके शिवकुमार को मंगलवार शाम ईडी ने दबोच लिया। दिल्ली में चार दिन से उनकी पूछताछ हो रही थी। गणेश चतुर्थी को ईडी दफ्तर जाते वक्त डीके शिवकुमार रो पड़े थे। गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर गिरफ्तारी को बदले की कार्रवाई बताया। डीके शिवकुमार ने कहा था, मैं अपने बीजेपी के मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। मेरे खिलाफ आईटी और ईडी केस राजनीतिक रूप से प्रेरित है। मैं बीजेपी की बदले की कार्रवाई का शिकार हूं।