आज के मुख्य समाचार

बैंक में फंसे थे 90 लाख, खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत
Posted Date : 15-Oct-2019 2:15:52 pm

बैंक में फंसे थे 90 लाख, खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत

0-पीएमसी घोटाला
मुंबई ,15 अक्टूबर । पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले से जुड़ी कई खबरें पिछले दिनों से सुनने को मिल रही हैं। पीएमसी खातारधारक परेशान होकर गहने बेचकर घर चला रहे हैं। इसी के बीच एक खबर सामने निकल कर आई है कि पीएमसी एक खाताधारक की हार्टअटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बैंक घोटाले के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन कर रहे मुंबई के संजय गुलाटी की दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई।
संजय ओशिवारा इलाके के तारापोरवाला गार्डन में रहते थे। बताया जा रहा है कि संजय के खाते में 90 लाख रुपये जमा थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संजय सोमवार को निवेशकों के साथ एक रैली में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने निवेशकों को अपने पैसों की खातिर रोता-गिड़गिड़ाता देखा। लोगों का यह हाल देखने के बाद जब वह घर लौटे तो काफी बेचैन थे, जिसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। संजय गुलाटी के अलावा उनके 80 वर्षीय पिता सीएल गुलाटी, 75 वर्षीय मां वर्षा गुलाटी तथा 46 वर्षीय पत्नी बिंदु गुलाटी के बैंक अकाउंट भी पीएमसी बैंक में थे।
परिवार ने बताया कि संजय गुलाटी को व्यापार के लिए रुपयों की जरूरत थी और इसी के चलते वे कई दिनों से परेशान चल रहे थे। उनको दिनों दिन घाटे का सामना करना पड़ रहा था और इसी के चलते वह अवसाद में थे। सोमवार रात को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई। उनके परिजनों ने कहा कि उनकी मौत के लिए पीएमसी पूरी तरह से जिम्मेदार है। 

प्रदीप कुमार ने रेलवे बोर्ड में सदस्य का कार्यभार संभाला
Posted Date : 14-Oct-2019 3:12:54 pm

प्रदीप कुमार ने रेलवे बोर्ड में सदस्य का कार्यभार संभाला

नईदिल्ली,14 अक्टूबर । प्रदीप कुमार ने 11 अक्तूबर को रेलवे बोर्ड के सदस्य (सिग्नल और दूरसंचार) तथा पदेन प्रमुख सचिव, भारत सरकार का पदभार संभाल लिया है। इसके पहले प्रदीप कुमार ने एनएआईआर के महानिदेशक के रूप में काम किया था। वे 1981 बैच के भारत रेल सेवा (सिग्नल इंजीनियर-आईआरएसएसई) के अधिकारी हैं।
प्रदीप कुमार ने रूडक़ी विश्वविद्यालय (अब आईआईटी, रूडक़ी) से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार) में स्नातक तथा इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर (संचार प्रणाली) किया है। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2000 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू साऊथ वेल्स की सदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी से एमबीए (विपणन एवं वित्त) भी किया है। वे 1983 में उत्तर रेलवे में शामिल हुए। उन्होंने उत्तर रेलवे, दक्षिण उत्तर रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, रेलवे बोर्ड और रेलटेल में काम कर चुके हैं।

भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण बेड़ा दारेस्लाम और जंजीबार के दौरे पर
Posted Date : 14-Oct-2019 3:12:41 pm

भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण बेड़ा दारेस्लाम और जंजीबार के दौरे पर

नईदिल्ली,14 अक्टूबर । भारतीय नौसेना की समुद्रपारीय तैनाती के अंग के रूप में पहला प्रशिक्षण बेड़ा 14 से 17 अक्तूबर तक दारेस्लाम और जंजीबार का दौरा करेगा। इसके तहत भारतीय नौसेना पोत तीर, सुजाता और शार्दुल तथा भारतीय तटरक्षक पोत सारथी इसमें हिस्सा लेंगे। इस दौरे में भारतीय पोत 14 अक्तूबर को दारेस्लाम में और 15 से 17 अक्तूबर को जंजीबार में लंगर डालेंगे। प्रथम प्रशिक्षण बेड़े के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन वरुण सिंह हैं, जो आईएनएस तीर के भी कमान अधिकारी हैं।
दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के अधीन भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण बेड़ा कोच्चि में स्थित है। यह भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक सहित मित्र देशों के अफसर कैडेटों को प्रशिक्षण देता है। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में सीमैनशिप, नेवीगेशन, शिप-हैंडलिंग, बोट-वर्क और इंजीनियरिंग का प्रशिक्षण शामिल है, जो आईटीएस पोतों पर दिया जाता है। इसके अलावा पोत संचालन का प्रशिक्षण आईएनएस तरंगिणी और आईएनएस सुदर्शनी पर प्रदान किया जाता है। 
अपने दौरे में प्रथम प्रशिक्षण बेड़े के वरिष्ठ अधिकारी, तंजानिया सरकार तथा तंजानिया जन-सुरक्षा बलों के अधिकारियों और विभिन्न विशिष्टजनों से मुलाकात करेंगे। सहयोग बढ़ाने के लिए तंजानिया जन-सुरक्षा बलों के साथ बातचीत की भी योजना है। 
उल्लेखनीय है कि तंजानिया और भारत के बीच पारम्परिक गहरे और मैत्रिपूर्ण संबंध हैं और दोनों देश लोकतंत्र तथा विकास के साझा मूल्यों पर सहयोग करते हैं। दोनों देशों के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और बातचीत होती रहती है, जिनमें द्विपक्षीय रक्षा सहयोग शामिल है। भारतीय नौसेना के पोत मित्र देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मजबूत करने के लिए नियमित रूप से ऐसे दौरे किया करते हैं। 

भारत विश्व भर में सबसे तेज मनोरंजन और मीडिया बाजार बना:पासवान
Posted Date : 14-Oct-2019 3:12:28 pm

भारत विश्व भर में सबसे तेज मनोरंजन और मीडिया बाजार बना:पासवान

0-बीआईएस द्वारा आयोजित 60वें ‘विश्व मानक दिवस
नईदिल्ली,14 अक्टूबर । उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज नई दिल्ली में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा आयोजित 60वें ‘विश्व मानक दिवस’ का उद्घाटन किया। समारोह का विषय ‘वीडियो स्टैंडर्ड्स क्रियेट ए ग्लोबल स्टेज’ था। यह विषयवस्तु भारतीय संदर्भ में  अत्यंत प्रासंगिक है, क्योंकि भारत विश्व भर में सबसे तेज बढ़ता मनोरंजन और मीडिया बाजार बन गया है। उम्मीद की जाती है कि 11 प्रतिशत से अधिक संयोजित वार्षिक विकास दर से इसका विकास होगा। इस शानदार विकास के आधार पर भारत में मीडिया और मनोरंजन उद्योग 2023 तक 4,51,373 करोड़ रुपये का उद्योग बन जाएगा। 
अपने अध्यक्षीय भाषण में रामविलास पासवान ने 60वें ‘विश्व मानक दिवस’ के अवसर पर बीआईएस के सभी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि हमारे पास विश्व में बेहतरीन प्रयोगशालाएं मौजूद हैं। उन्होंने बीआईएस का उत्साह-वर्द्धन करते हुए कहा कि संस्था को विश्व मानक स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए तथा उसे विश्वास और समानता का पर्याय बनना चाहिए। 
वर्ष 2024 तक सभी घरों में नल द्वारा जलापूर्ति के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए पासवान ने कहा कि बीआईएस इस दिशा में बड़ी भूमिका निभा सकता है, क्योंकि वह पानी के पाइप के लिए भी मानक तय करता है। उन्होंने दिल्ली में पानी की गुणवत्ता के बारे में कहा कि उनका मंत्रालय दिल्ली में विभिन्न स्थानों से लिए गए 11 नमूनों की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। पासपान ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति और खासतौर से गरीबों की फिल्टर पानी तक पहुंच नहीं होती है, वे सभी जल-जनित रोगों का शिकार होकर बीमार पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय जल गुणवत्ता रेंकिंग की शुरूआत करेगा, जो आरम्भ में सौ स्मार्ट शहरों और सभी राज्य राजधानियों में अगले तीन महीनों में शुरू कर दी जाएगी। इस रैंकिंग को छह महीनों में सभी जिलों में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल जन-आंदोलन बनेगा। पासपान ने बताया कि उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा है कि वे नल द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पेयजल के लिए मानकों को अनिवार्य बनाएं। 
प्रमुख संबोधन देते हुए उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के. श्रीवास्तव ने ‘एक राष्ट्र एक मानक’ को शामिल करते हुए बीआईएस के लिए रोडमैप का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ में कमी लाने की दिशा में काम किया जा रहा है और पाइप द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पेयजल के लिए मानक लागू किए जा रहे हैं। 
बीआईएस के महानिदेशक रोहित कुमार परमार ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद अपने स्वागत भाषण में कहा कि उत्पादों का मानकीकरण अह्म भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि 60वें विश्व मानक दिवस की विषयवस्तु इसलिए बहुत प्रासंगिक है, क्योंकि इसके दायरे में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी आते हैं। 

दुनिया के सबसे सहिष्णु और संयुक्त लोकतांत्रिक देशों में से एक भारत :नायडू
Posted Date : 14-Oct-2019 3:12:06 pm

दुनिया के सबसे सहिष्णु और संयुक्त लोकतांत्रिक देशों में से एक भारत :नायडू

नईदिल्ली,14 अक्टूबर । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जोर देकर कहा है कि जम्मू और कश्मीर के दो संघ शासित प्रदेशों में पुनर्गठन से समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा और सीमा पार से आतंकवाद के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी। 
सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि भारत का एक पड़ोसी देश इस क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को मदद देकर, उकसाकर और आर्थिक सहायता देकर क्षेत्र में गड़बड़ी फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आतंक से जुड़ी घटनाओं में हजारों लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और विश्व समुदाय से आग्रह किया कि वह उन देशों को अलग-थलग करने के लिए एकजुट हों, जो आतंकवाद को प्रायोजित कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करें कि इस तरह की गतिविधियों के लिए आर्थिक सहायता देने पर रोक लगे। 
जम्मू-कश्मीर पर हो रहे नकारात्मक प्रचार पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रवासी भारतीयों से आग्रह किया कि वे सही तस्वीर प्रस्तुत करके दुष्प्रचार से प्रभावी तरीके से निपटें। उपराष्ट्रपति ने कहा कि अब समय आ गया है कि दुष्प्रचार को रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। 
उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर के पुनर्गठन का हाल का फैसला इस क्षेत्र को सभी विकास कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने और राज्य के समग्र और चहुंमुखी विकास के इरादे से किया गया है। 
संसद के दोनों सदनों द्वारा जम्मू और कश्मीर के पुनर्गठन से जुड़े प्रस्ताव को भारी बहुमत से पारित कर देने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया का एक वर्ग और निहित स्वार्थों से जुड़े कुछ लोग सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत कर रहे हैं। 
इस बात पर जोर देते हुए कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, उपराष्ट्रपति ने कहा कि 1952 से राज्य की जनता स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों में नेताओं को चुन रही है। तथापि अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधानों के कारण बहुत से कार्यक्रम राज्य की जनता तक नहीं पहुंच पा रहे थे। उन्होंने कहा,‘संसद की मंजूरी लेने की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाकर सरकार ने साहासिक निर्णय किया है।’
नायडू ने प्रवासी भारतीयों को याद दिलाया कि भारत दुनिया के सबसे सहिष्णु और संयुक्त लोकतांत्रिक देशों में से एक है, जहां अल्पसंख्यकों सहित सभी समूहों के हितों का हमदर्दी और गहरे परिप्रेक्ष्य में ध्यान रखा जाता है। 
उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश और रक्षा बलों के प्रमुख को सबसे प्रमुख अल्पसंख्यक समूह से निकाला जाता है। उन्होंने कहा कि हम विचारों, अभिव्यक्ति और कार्य प्रणाली में एकता में अनेकता, बहु भाषावाद और अनेक धर्मों की तस्वीर पेश करते हैं।
भारत के विकास की गाथा की चर्चा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि देश 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने और 2025 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की दिशा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। लोकतंत्र, मांग और जनसांख्यिकी के अलावा- आप लोग, प्रवासी भारतीय भारत के विकास के प्रमुख संचालक हैं। 
उन्होंने कहा कि भारत ने व्यवसाय, सामाजिक उद्यमों और सांस्कृतिक संबंधों के लिए अनेक अवसरों की पेशकश की है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से भारत की बदलाव यात्रा में सूचना भागीदार और निवेशक के रूप में शामिल होने का आग्रह किया। उद्यम और युवाओं के अविष्कारों ने भारत को दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप परितंत्र बना दिया है। 
यह कहते हुए कि भारत तेजी से दुनिया का लोकप्रिय निवेश स्थल बन रहा है। नायडू ने प्रवासी भारतीयों से कहा कि वे एक ऐसे सेतु का निर्माण करें, जो उनकी मातृ भूमि को उस भूमि से जोड़े, जिसे उन्होंने रहने के लिए चुना है। उन्होंने कहा,’आप लोगों को दोनों देशों के विकास में योगदान देना चाहिए और सच्ची भारतीयता की खुशबू फैलानी चाहिए, जो अन्य लोगों का ध्यान रखने वाली और आपकी समृद्धि को साझा करने वाली है।’
उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि सिएरा लियोन में भारतीय समुदाय की संख्या हालांकि कम है, लेकिन वह द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और अर्थव्यवस्था तथा समाज के लिए अवसर सृजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ‘यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि भारतीय व्यावसायिक समुदाय को बेहद सम्मान मिला हुआ है। आज भारतीयों के कौशल और पेशवरों की यहां तथा दुनिया के अन्य हिस्सों में काफी मांग है।’ 
उन्होंने भारतीय संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने तथा विभिन्न त्योहारों को मनाने के लिए भारतीय समुदाय की प्रशंसा की। उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा कि वे अपनी रिहायश वाले देश के नियमों का पालन करें। 
नायडू ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने और प्रवासी भारतीयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्रीटाउन में एक उच्चायोग स्थापित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने एक नीतिगत फैसला किया है कि वह अफ्रीकी देशों पर अधिक ध्यान देगी और उनके साथ संबंधों को और मजबूत बनाएगी। 
कोमोरोज और सिएरा लियोन की सोमवार को अपनी यात्रा की समाप्ति पर दिल्ली रवाना होने से पूर्व उपराष्ट्रपति ने सिएरा लियोन गणराज्य की नेशनल असेम्बली के स्पीकार अब्बास चेरनोर बूंदी के साथ विचार-विमर्श किया।
भारतीय संसद और खुद की ओर से सिएरा लियोन के स्पीकर और सांसदों को बधाई देते हुए, नायडू ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और सिएरा लियोन अफ्रीका का एक सफल लोकतंत्र था। उन्होंने कहा, वास्तव में हमारे लोकतंत्रों और संसदीय प्रणालियों और प्रक्रियाओं को साझा करने और उनसे लाभ उठाने के लिए बहुत कुछ है। 
दोनों देशों के सांसदों के बीच छिटपुट कार्यों का उल्लेख करते हुए, नायडू ने सहयोग को मजबूत करने और अनुभवों को साझा करने के लिए सांसदों के नियमित आदान-प्रदान का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि भारत ब्यूरो ऑफ़ पार्लियामेंट्री स्टडीज़ एंड ट्रेनिंग (बीपीएसटी) में आईटीईसी क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत सिएरा लियोन संसद के विधायी अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान करेगा, जो विधायी आलेखन में हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। उपराष्ट्रपति ने सिएरा लियोन के स्पीकर को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
उपराष्ट्रपति के साथ पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव कुमार बाल्यान, राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। 

खादी ग्रामोद्योग को गेल से मिला 5.88 करोड़ का आर्डर
Posted Date : 14-Oct-2019 3:11:46 pm

खादी ग्रामोद्योग को गेल से मिला 5.88 करोड़ का आर्डर

नईदिल्ली,14 अक्टूबर । खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) से 5.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया है, जो गेल के 23,504 कर्मचारियों के लिए खादी गिफ्ट कूपनों के रूप में है। गेल देश भर की अपनी सभी इकाईयों में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारियों को 2,500 रुपये का खादी गिफ्ट कूपन प्रदान करेगा। कर्मचारी इन कूपनों से खादी और ग्रामोद्योगों के उत्पाद खरीद सकेंगे। इस आशय के एक समझौते पर केवीआईसी और गेल ने 10 अक्तूबर को हस्ताक्षर किए थे। 
केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा प्राप्त होने वाले इस तरह के बड़े ऑर्डरों से न केवल दस्तकारों की आय में इजाफा होगा, बल्कि नये उद्यमी भी बेहतर रोजगार के लिए खादी ग्रामोद्योग से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि गेल, ओएनजीसी, आईईसी, आईओसी, एमआरपीएल, ओआईएल, जे.के. सीमेंट और बीईई द्वारा पिछले दिनों जो ऑर्डर मिले थे, उनका खादी दस्तकारों की आजीविका में बढ़ोत्तरी हुई और नये रोजगार के अवसर पैदा हुए। 
उल्लेखनीय है कि केवीआईसी ने पहली बार गिफ्ट कूपन योजना, 2017 में शुरू की थी और अब तक 89.29 करोड़ रुपये के गिफ्ट कूपन बेचे जा चुके हैं। इस साल के शुरूआत में केवीआईसी को ऑयल इंडिया लिमिटेड से 7.03 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। ओआईएल ने अपने 14,064 कर्मचारियों के लिए खादी गिफ्ट कूपन लिए थे। इसी तरह ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने भी अपने 800 कर्मचारियों के लिए 80 लाख रुपये के कूपन खरीदे थे।