आज के मुख्य समाचार

15-Oct-2019 2:17:38 pm
Posted Date

प्रधानमंत्री ने दी कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि

नईदिल्ली,15 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम को उनकी 88 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। 
मोदी ने कहा, कलाम ने 21 वीं सदी में सशक्त और आधुनिक भारत के बारे में सपना देखा और इसे हासिल करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उनका अनुकरणीय जीवन हर भारतीय के लिए एक प्रेरणाश्रोत है। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने 21वीं सदी के सक्षम और समर्थ भारत का सपना देखा और इस दिशा में अपना विशिष्ट योगदान दिया। उनका आदर्श जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे कलाम देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और मिसाइल विकास प्रयासों में शामिल रहे थे, जिससे उन्हें भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। वे देश के राष्ट्रपति भी रहे ।

Share On WhatsApp