छत्तीसगढ़

3 राज्य पुरस्कारों के लिए 25 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 10-Sep-2022 4:34:42 am

3 राज्य पुरस्कारों के लिए 25 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान, यतियतन लाल सम्मान एवं महाराजा अग्रसेन सम्मान के लिए मंगायी गयी है प्रविष्टियां
रायगढ़/ सामान्य प्रशासन विभाग अंतर्गत दो राज्य स्तरीय पुरस्कार पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान एवं यतियतन लाल सम्मान तथा अखिल भारतीय पुरस्कार अंतर्गत महाराजा अग्रसेन सम्मान के लिए 25 सितम्बर 2022 तक नामांकन प्रस्ताव मंगाये गये है। आवेदक नियत तिथि तक कार्यालयीन समय में कार्यालय कलेक्टर, रायगढ़ में प्रविष्टियां जमा कर सकते है।
पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान
राज्य शासन ने सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में किए गए अभिनव प्रयास के लिए सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से राज्य स्तरीय पण्डित रविशंकर शुक्ल सम्मान की स्थापना की है।
यतियतन लाल सम्मान
राज्य शासन ने अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं तथा अभिनव प्रयास के लिए सम्मानित करने और उनमें एक राष्ट्रीय कीर्तिमान विकसित करने की दृष्टि से राज्य स्तरीय यतियतन लाल सम्मान की स्थापना की है।
महाराजा अग्रसेन सम्मान
राज्य शासन ने सामाजिक, समरसता यथा सभी वर्गो में समभाव, सौहाद्र्र, समाज सेवा के स्थायी कार्य जैसे अस्पताल, धर्मशाला, पेयजल, स्वच्छता एवं सामाजिक विकास के अन्य स्थायी स्वरूप के कार्यों में जनभागीदारी को बढ़ावा देने, सामाजिक चेतना का अच्छा वातावरण विकसित करने के योगदान को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से अखिल भारतीय महाराजा अग्रसेन सम्मान की स्थापना की है।
उक्त पुरस्कार राज्य शासन द्वारा नियुक्त निर्णायक मंडल (जूरी)द्वारा चयन होने पर ही दिया जाएगा। उक्त पुरस्कार की राशि 2 लाख रुपये चयनित व्यक्ति/संस्था को नगद, सम्मान प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका एवं प्रमाण-पत्र भी प्रशस्ति के रूप में दी जाएगी। यदि आवेदक राज्य अथवा केन्द्र शासन के किसी विभाग, निगम/मंडल में सेवारत हो तो उसका स्पष्ट उल्लेख प्रविष्टि में करें।

 

कलेक्टर रानू साहू निरीक्षण में पहुंची लैलूंगा, घरघोड़ा एवं तमनार
Posted Date : 10-Sep-2022 4:34:12 am

कलेक्टर रानू साहू निरीक्षण में पहुंची लैलूंगा, घरघोड़ा एवं तमनार

भेंट-मुलाकात के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
रायगढ़/ भेट-मुलाकात के द्वितीय चरण की शुरूआत होने के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम जिले के अन्य विधानसभाओं में भी प्रस्तावित है। इसी सिलसिले में तैयारियों को लेकर कलेक्टर रानू साहू आज लैलूंगा, तमनार एवं घरघोड़ा निरीक्षण में पहुंची। विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार एवं सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा भी इस दौरान मौजूद रहे। यहां कलेक्टर साहू ने प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
कलेक्टर रानू साहू ने हेलीपेड एवं भेंट-मुलाकात सभा स्थल, मंच की तैयारियों के संबंध में निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने भेंट-मुलाकात स्थल पर लोगों की एन्ट्री के साथ ही उनकी बैठक व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम के रूट-चार्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम से जुड़े अन्य बिन्दुओं के आधार पर तैयारियां करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ट्रेफिक तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसडीएम लैलूंगा डी.आर.रात्रे, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, डीईओ आर.पी.आदित्य, ईई पीडब्लूडी खाम्बरा, उप संचालक पशुपालन डॉ.आर.एच.पाण्डेय, ईई पीएचई परीक्षित चौधरी, प्रभारी उप संचालक कृषि हरिश राठौर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम भर्ती के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 10-Sep-2022 4:33:41 am

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम भर्ती के लिए 15 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छ.ग. के 18 जिलों लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के लिए चयनित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए कार्यपालक अध्यक्ष छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है, प्रदेश के 18 जिलों में से जिला रायगढ़ हेतु भी लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय के सुचारू संचालन हेतु जिलें में लंबित प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 02 पद, एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 02 पद स्वीकृत करते हुए भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर नियुक्ति के लिए छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल, एवं असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर नियुक्ति के लिए अधिवक्ताओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने वाले इच्छुक अधिवक्ताओं से आवेदन 15 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से या डाक के माध्यम से अपने आवेदन विहित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ के कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के वेबसाइट पर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के पेज पर ऑनलाइन उपलब्ध है। साथ ही उक्त जानकारी जिला न्यायालय रायगढ़ परिसर स्थित प्रबंध कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।

 

ओम ने जिले के साथ पूरे प्रदेश को किया गौरवान्वित-कलेक्टर रानू साहू
Posted Date : 10-Sep-2022 4:33:11 am

ओम ने जिले के साथ पूरे प्रदेश को किया गौरवान्वित-कलेक्टर रानू साहू

कलेक्टर रानू साहू ने नीट टॉपर ओम प्रभु को दी शुभकामनाएं
ओम को मिलेगा एम्स दिल्ली में एडमिशन, 18 लाख में से सिर्फ  125 को मिलता है यहां पढऩे का मौका

रायगढ़/ कलेक्टर रानू साहू ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट में ऑल इंडिया रैंक 44 लाकर रायगढ़ जिले के साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले छात्र ओम प्रभु साहू से मुलाकात कर उन्हें उनकी इस स्वर्णिम सफलता के लिए ढेरों बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उनकी माता सुनीता साहू और पिता कृष्ण कुमार साहू को भी उनके बेटे की इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बधाइयां दीं।
कलेक्टर साहू ने कहा कि हम सभी के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि ऑल इंडिया में टॉप 50 में आने के साथ ही प्रदेश में टॉप करने वाले ओम प्रभु रायगढ़ से हैं। इससे यहां के दूसरे प्रतिभागियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे यहां रहकर भी सटीक रणनीति और मेहनत के बल पर पूरे देश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। कलेक्टर साहू ने ओम से उनके तैयारियों और मेडिकल के फील्ड में आगे की योजनाओं को लेकर भी बात-चीत की। ओम ने बताया कि उन्होंने इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। नीट में आए रैंक के साथ उन्हें एम्स दिल्ली में आसानी से एडमिशन मिल जायेगा। अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करके वो आगे न्यूरोसर्जन बनना चाहते हैं। कलेक्टर श्रीमति साहू ने उन्हें इसके लिए भी शुभकामनाएं दीं।
फर्स्ट अटेम्प्ट में ही सपना हुआ साकार, 18 लाख में से सिर्फ  125 को मिलता है एम्स दिल्ली से पढऩे का मौका
ओम प्रभु कहते हैं कि उनका सपना पहले ही अटेम्प्ट में साकार हो गया है। ऑल इंडिया रैंक 44 से उन्हें एम्स दिल्ली में पढऩे का मौका मिलेगा। जो पूरे देश का सबसे शीर्ष मेडिकल संस्थान है। परीक्षा में बैठने वाले सभी परीक्षार्थियों का यह ड्रीम कालेज होता है। इस साल परीक्षा में करीब 18 लाख एस्पिरेंट्स बैठे थे जिसमें से सिर्फ  125 को यहां पढऩे का मौका मिलता है। ऐसे में यह दोहरी खुशी का मौका है।
परिवार के सपोर्ट और सेल्फ  स्टडी ने दिलायी सफलता
ओम अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के सपोर्ट के साथ ही अपने बड़े भाई बहनों से मिले गाइडेंस को देते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने स्कूल की पढ़ाई के साथ घर पर ही रहकर ऑनलाइन कोचिंग भी ली। सेल्फ  स्टडी पर जोर देने वाले ओम कहते हैं कि कोचिंग से आपको क्या और कैसे पढऩा है इसकी जानकारी मिलती है। लेकिन नियमित रूटीन के साथ सेल्फ  स्टडी सबसे महत्वपूर्ण है।

 

जिले में 984.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
Posted Date : 10-Sep-2022 4:33:07 am

जिले में 984.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज

रायगढ़/ चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 9 सितम्बर तक 984.2 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 1.7 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 1181.3 मिली मीटर, पुसौर में 1224.9, खरसिया में 983.7, सारंगढ़ में 1236.2, बरमकेला में 896.3, घरघोड़ा में 766.4, तमनार में 1021.5, लैलूंगा में 960.7, धरमजयगढ़ में 895.9, सरिया में 890.8 एवं छाल में 768 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।  

 

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ
Posted Date : 10-Sep-2022 4:31:45 am

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ

रायगढ़/ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में आज नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.टी. जी.कुलवेदी ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली एक साल से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को आज स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रो में कृमि मुक्ति की दवा एल्बेेंडाजोल खिलाई गई तथा छुटे हुए बच्चों को मॉप-अप दिवस 14 सितंबर को खिलाया जाएगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को अवश्य दवा का सेवन करवाएं ताकि कृमि से छुटकारा पाने के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, बौद्धिक विकास, एनीमिया के रोकथाम में सुधार हो सके। जो बच्चे 09 सितंबर को दवा खाने से वंचित रह जाते हैं, वे बच्चे 14 सितंबर को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवश्य रूप से दवा सेवन करें। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर डॉ.काकोली पटनायक, डॉ.राकेश वर्मा, सी.पी.एम., वार्ड पार्षद आरिफ  हुसैन, उमा महंत, जया मजूमदार एवं गौतम सिदार व्हीबीडीटीएस उपस्थित थे।