छत्तीसगढ़

एसडीएम वासु जैन ने लिया सामूहिक मतदाता शपथ
Posted Date : 29-Mar-2024 4:43:22 am

एसडीएम वासु जैन ने लिया सामूहिक मतदाता शपथ

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  आईएएस वासु जैन एसडीएम सारंगढ़ ने अनुविभागीय राजस्व कार्यालय परिसर में संचालित सभी कार्यालयो के अधिकारी कर्मचारी के साथ सामूहिक मतदाता शपथ लिया। सभी ने शपथ किया कि “हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें |” इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी चंद्रपाल सिंह ठाकुर सहित एसडीएम, कोषालय, तहसीलदार और पंजीयन कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग और बुनियादी सुविधा के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने ली बैठक
Posted Date : 29-Mar-2024 4:43:06 am

मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग और बुनियादी सुविधा के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने ली बैठक

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के वेबकास्टिंग मतदान केंद्रों के नोडल अधिकारियों और सभी सेक्टर अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली। यह बैठक मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग और बुनियादी सुविधा सुनिश्चित (असियोर्ड मिनिमम फैसिलिटी, एएमएफ) पर केंद्रित था। बैठक में कलेक्टर ने वेब कास्टिंग के लिए मोबाइल कंपनियों का टावर, केबल,  पेयजल, मतदान दल के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था, सभी मतदान केंद्रों के बाहर लेखन कार्य, संकेत सूचक, खिड़की दरवाजा शौचालय, वोटर बूथ, हेल्प डेस्क मतदाता सहायता कक्ष, रूट चार्ट, टेबल, बिजली, दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था, महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम वासु जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, महावीर चौहान सहित समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।  
मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं
कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सेक्टर अधिकारियो को मतदान केंद्रों में भौतिक निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं को पूरा करने कहा। सुनिश्चित बुनियादी सुविधा  अंतर्गत मतदान केंद्रों में संकेत-सूचक, व्‍हीलचेयर या अन्‍य वाहनों से आने वाले दिव्‍यांगजनों के लिए पार्किंग (जो रोड से दिखाई दे), प्रवेश के पश्‍चात कतार का संकेत देने वाला तीर का निशान
मतदान कार्मिकों को संकेत देने वाला तीर का निशान  
पुरूष / महिला शौचालयों के लिए संकेत, दिव्‍यांग मतदाताओं हेतु शौचालयों के लिए संकेत
पीने के पानी के लिए संकेत
हैल्‍प डेस्‍क, 3 व्‍यक्तियों के बैठने के लिए 4’x2½ की मेजें-मतदान केन्‍द्र में प्रवेश करने वाले मतदाताओं (विशेष रूप से दिव्‍यांगजन) का मार्गदर्शन तथा सहायता करने के लिए बूथ पर्चियों के साथ एक बूथ लेवल अधिकारी, दो एनएसएस, एनएससी स्‍वयंसेवक (1 पुरूष 1 महिला), रैम्‍प 1:10 अनुपात की ढ़लान का होना चाहिए परन्‍तु यह 1:14 अनुपात से अधिक न हो। पकड़ने के लिए मजबूत रेलिंग लगाई जानी है जो हिले ना। यदि मतदान केन्‍द्र तक पहुंचने के लिए सीढ़ि‍यां हैं तो वहां रैंप भी बनाया जाना चाहिए। शौचालय
क्‍या पुरूष और महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय उपलब्‍ध हैं
क्‍या शौचालय दिव्‍यांगजनों के लिए अनुकूल हैं, क्‍या शौचालयों में नल का पानी उपलब्‍ध है। यदि नल के पानी की सुविधा नहीं है तो क्‍या व्‍यवस्‍था की गई है? पीने का पानी, क्‍या पीने के पानी की सुविधा है। अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार, क्‍या मतदान केन्‍द्र में अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाए गए हैं। यदि अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार नहीं हैं, तो क्‍या बीच में रस्‍सी लगाकर प्रवेश और निकास को अलग-अलग किया जा सकता है।
प्रकाश,दो प्‍लग पॉइंट के साथ बिजली का कनेक्‍शन, कम से कम 1 पंखा
2-3 ट्यूबलाइट्स, फर्नीचर, क्‍या पर्याप्‍त फर्नीचर उपलब्‍ध है?  
जिस मेज पर बैलेट यूनिट रखी गई है, उसकी ऊंचाई इतनी हो कि वह उस तक पहुँच सके, व्‍हीलचेयर के लिए मेज के आस-पास आने-जाने की पर्याप्‍त जगह होनी चाहिए आदि शामिल थे।

 

एसडीएम वासु जैन ने मतदान केन्द्र और निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन किया
Posted Date : 29-Mar-2024 4:42:52 am

एसडीएम वासु जैन ने मतदान केन्द्र और निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन किया

सारंगढ़ बिलाईगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सारंगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडम में 27 मार्च से प्रशिक्षण संचालित है, जिसमें लगभग 450 निर्वाचन कार्मिक प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं।
 सारंगढ़ एसडीएम वासु जैन ने गोडम के मतदान केन्द्र में आवश्यक बुनियादी सुविधा सहित स्कूल के 4 कक्षा में संचालित प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन किया। जैन ने इस अवसर पर कहा कि सभी कार्मिक निर्वाचन की प्रक्रिया से जुड़े सभी बारीकियों को समझ ले। किसी प्रकार की कोई शंका हो तो उसका समाधान मास्टर ट्रेनर से कर लें। इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी, जे आर बंजारे, एस आर अजय, टी पी चंद्रा, विधानसभा मास्टर ट्रेनर विजय महिलाने, भगवान प्रसाद आदि उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट का प्रायोगिक प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदान केन्द्र तक परिवहन के दौरान सावधानी बरतने, मतदान केन्द्र में ईव्हीएम व वीवीपैट को रखने, मॉकपोल, निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर लिफाफा में सुरक्षित रखने, मतदान पश्चात मशीन व दस्तावेजों को जमा करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन की
Posted Date : 29-Mar-2024 4:42:34 am

एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन की

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी (एआरओ) एवम एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी ने बिलाईगढ़ में आयोजित बीएलओ निर्वाचन प्रशिक्षण का अवलोकन की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने कर्तव्य का बखूबी पालन करें और देश के लोकतंत्र पर्व लोकसभा चुनाव में जन जन को शामिल करने के लिए प्रेरित करें। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची, मतदाता सूची में अधिसूचना के पूर्व तक नाम जोड़ना, मतदाता सूची में नाम और पता सुधार, जन जन को प्रलोभन से दूर अपने मतदान का प्रयोग करने आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार कमलेश सिदार उपस्थित थे।

 

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग में स्थापित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का किया निरीक्षण
Posted Date : 29-Mar-2024 4:42:04 am

कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग में स्थापित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का किया निरीक्षण

0 चार स्थलों पर एक साथ 03 वाहनों की चार्जिंग की सुविधा
0 शहर में 10 नये चार्जिंग स्टेशन की भी तैयारी

रायपुर। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रायपुर शहर के चार स्थलों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग में स्थापित स्टेशन का आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने निरीक्षण कर विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप भी साथ थे। इन इलेक्ट्रॉनिक चार्जिग स्टेशन से चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को राह चलते चार्ज करना आसान है एवं इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। मल्टीलेवल पार्किंग में तीन चार्जिंग प्वाइंट होने से न्यूनतम दर पर एक ही समय में एक साथ 03 वाहनों की चार्जिंग की सुविधा मिल रही है। 
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में किफायती व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए जिला प्रशासन द्वारा रायपुर शहर के 04 स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों हेतु चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने आज कलेक्टोरेट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग पहुंचकर नागरिकों को मिल रही सुविधा का विस्तार से जायजा लिया। चार्जिंग स्टेशन में एक साथ 03 चार पहिया वाहनों के चार्जिंग की सुविधा है, जहां पर 45 मिनट से भी कम समय में वाहन की फुल चार्जिंग की व्यवस्था है। ज्ञात हो इन चार्जिंग स्टेशन की कैपेसिटी 142 (60$60$42) किलोवाट है। सभी फास्ट एवं एसी चार्जर है। इसके अलावा जयस्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग, आई.एस.बी.टी. परिसर एवं नगर निगम मुख्यालय में भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन संचालित है। सभी स्टेशनों पर 3 गन वाले चार्जर स्थापित किए गए हैं। चार्जिंग स्टेशन पर वाहन मालिक से प्रति यूनिट 18 रुपए का शुल्क निर्धारित है। 
निरीक्षण के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि रायपुर नगर निगम द्वारा इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर शहर में चार्जिंग स्टेशन के 10 नये चार्जिंग नेटवर्क की तैयारी भी की जा चुकी है, जिसके तहत सुभाष स्टेडियम, रायपुर स्मार्ट सिटी ऑफिस परिसर, जवाहर बाजार पार्किंग परिसर, लक्ष्मी कपड़ा मार्केट पंडरी, सेंट्रल लाईब्रेरी के पास, जोन 10 कार्यालय, एलआईसी हाउसिंग शंकर नगर, अनुपम नगर गार्डन, गांधी उद्यान पार्किंग और आमानाका के पास चार्जिंग स्टेशन तैयार हो रहे हैं, जिसकी सुविधा भी इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को शीघ्र मिलेगी।

 

 लैंको पावर प्लांट के अधिग्रहण को मिली मंजूरी, होगा अडानी के हवाले
Posted Date : 29-Mar-2024 4:41:45 am

लैंको पावर प्लांट के अधिग्रहण को मिली मंजूरी, होगा अडानी के हवाले

कोरबा। मंगलवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अदानी पावर लिमिटेड द्वारा लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड के 100 प्रतिशत अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। जिले में स्थित लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (आईबीसी) के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से गुजर रहा है। कंपनी पर बैंकों का ही 17 हजार 978 करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। इसे अलावा भी करोड़ों रुपए की देनदारी है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा अधिग्रहण की मंजूरी देने के बाद लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का स्वामित्व अदानी पावर लिमिटेड। अदानी पावर लिमिटेड अदानी समूह की कंपनी है। बताया गया है कि अडानी समूह की कंपनी ने लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण की डील 4101 करोड़ रुपए में की है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने भी लैंको अमरकंटक पावर के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन बाद में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी ट्विन स्टार टेक्नोलॉजीज ने भी खरीदारी के लिए प्रपोजल दिया था, जिसे खारिज कर दिया गया था। जिले के पताड़ी में लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का संयंत्र स्थित है। वर्तमान में संयंत्र से 600 मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही है। 300 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाई प्रचालन में है। लैंको द्वारा विस्तार परियोजना के तहत सुपर क्रिटिकल तकनीक वाली 660 मेगावाट क्षमता वाली दो यूनिट स्थापित करने का काम शुरू किया गया था। विस्तार यूनिट 3 और 4 का कार्य लगभग हो चुका है। इसी बीच कंपनी भारी कर्ज में फंस गई और दिवाला हो गई।