छत्तीसगढ़

आईटीआई सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मेहमान प्रवक्ता के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 23-Sep-2022 5:44:06 am

आईटीआई सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मेहमान प्रवक्ता के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़ ।   सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला नोडल अंतर्गत संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में नवीन व्यवसायों में प्रशिक्षण दिए जाने के लिए मेहमान प्रवक्ता रखे जाने हेतु 10 अक्टूबर 2022 तक शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत/ स्पीड पोस्ट के द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आवेदन कर सकते है।
व्यवसाय वेल्डर, कम्प्यूटर आपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मैकेनिक डीजल एवं एम्पलायबिलिट स्किल अंग्रेजी भाषा संचार कौशल में एक-एक पद हेतु प्रशिक्षण अधिकारी के स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र अगस्त 2022 से जुलाई 2023 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)के लिए रिक्त है। इस हेतु वांछित अर्हता एवं नियम/शर्तो की पूरी जानकारी संस्था के नोटिस बोर्ड से प्राप्त कर सकते है।

 

टेट परीक्षा में नंदेली में नकल की शिकायत जांच पर पहुंचे डीईओ आदित्य
Posted Date : 23-Sep-2022 5:43:51 am

टेट परीक्षा में नंदेली में नकल की शिकायत जांच पर पहुंचे डीईओ आदित्य

दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर होगी कड़ी कार्रवाई
रायगढ़ ।   रविवार 18 सितंबर को हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में नंदेली सेंटर में नकल कराए जाने की शिकायत करने वाले धनंजय चौहान निवासी छोटे डूमरपाली ने नंदेली परीक्षा केंद्राध्यक्ष और डयूटीरत शिक्षकों पर टेट परीक्षा में नकल कराए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत कर्ता ने इसकी शिकायत कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से की थी। इसी तारतम्य में उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल के सख्त निर्देश पर 21 सितंबर को डीईओ आर.पी.आदित्य द्वारा शिकायत जांच पर परीक्षा केन्द्र स्थल नंदेली पहुंचकर संबंधितों से पूछताछ की। डीईओ ने पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता को भी बुलाया साथ ही उक्त परीक्षा में केंद्राध्यक्ष व ड्यूटीरत शिक्षकों को भी तलब किया। पूछताछ में प्रारंभिक रूप से गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट सामने आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जांच के परिणाम में यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

गरीब किसानों के नाम से खाद एवं केसीसी का 87 लाख रुपए का गबन करने वाला पूर्व सहायक समिति प्रबंधक गिरफ्तार
Posted Date : 23-Sep-2022 5:43:36 am

गरीब किसानों के नाम से खाद एवं केसीसी का 87 लाख रुपए का गबन करने वाला पूर्व सहायक समिति प्रबंधक गिरफ्तार

० अपराध घटित करने के बाद से आरोपी था, फ रार
० आरोपी के गिरफ्तारी से 118 किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान

कवर्धा। थाना सहसपुर लोहारा, जिला कबीरधाम में सेवा सहकारी समिति मर्यादित रणजीतपुर पं.क्र. 1369 के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पूर्व समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता द्वारा अपने पदस्थापना के दौरान किये गये कार्यो में अनिमितायें एवं लापरवाही बरतते हुए 118 कृषकों द्वारा लिए केसीसी ऋण राशि को वसुल कर करीबन् 87 लाख रूपये की राशि को बैंक खाता में जमा नहीं कर गबन किया गया है, कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना सहसपुर लोहारा में अपराध क्रमांक 258/22 धारा 409,420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता के आधार पर डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम ने थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा को ठगी का शिकार हुए कृषकों से विधिसंगत् दस्तावेजों की जप्ती एवं संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण किया जाकर आरोपी समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता पिता स्व. सुखलाल गुप्ता निवासी रणजीतपुर थाना स.लोहारा की पतासाजी कर गिरफ्तारी किये जाने निर्देशित करने पर श्री संजय ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक लोहारा अनुविभाग के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक मुकेश यादव एवं सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे तथा अन्य स्टाफ की उक्त विवेचना कार्यवाही हेतु विशेष टीम गठित कर कृषकों से ऋण पुस्तिका एवं अन्य दस्तावेजों की विधिसंगत् जप्ती कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य एकत्र कर आरोपी की पतासाजी प्रांरभ की गयी। जो आरोपी थाना में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से लगातार अपने सकूनत से फरार होने से आसूचना तंत्रो से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी सुभाष गुप्ता के छुपे हुए हरसंभावित स्थानों पर दबिश दिया जाकर दिनॉंक 21.09.2022 को आरेापी सुभाष गुप्ता की पतासाजी कर गिरफ्तारी कार्यवाही किया जाकर घटना के संबंध में पुछताछ किया जा रहा है। पुछताछ के बाद आरोपी को विधिसंगत् रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया जायेगा। 
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्गनिर्देशन एवं  संजय ध्रुव उप पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में निरीक्षक मुकेश यादव थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा एवं सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे एवं स.लोहारा पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

 

मानसून की विदाई की हुई शुरुआत, निम्न दाब व द्रोणिका से बारिश
Posted Date : 23-Sep-2022 5:43:17 am

मानसून की विदाई की हुई शुरुआत, निम्न दाब व द्रोणिका से बारिश

महासमुंद। प्रदेश में मानसून की विदाई की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार से मानसून की विदाई शुरु हुई है जिसमें राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र से हो रही है। मानसून के विदाई की रेखा खाजूवाला, बिकानेर, जोधपुर और नलिया है।
इधर, इस बार प्रदेश में आया मानसून जमकर बरसा है और बारिश का सिलसिला अभी भी बारिश जारी है। हालांकि वर्तमान में हो रही बारिश की वजह निम्नदाब और द्रोणिका है जिससे जिले सहित अन्य स्थानों पर बारिश हो रही है। रायपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक निम्र दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर तटीय ओडि़शा पश्चिम बंगाल के उपर स्थित है। इसके साथ ही एक द्रोणिका से निम्न दाब के क्षेत्र से दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश तक 1.5 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसका असर मंगलवार रात और बुधवार सुबह जिले के कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश सहित जिले में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।
किसानों के लिए राहत
वर्तमान में हो रही बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है। खासकर फसल के लिए पानी को लेकर चिंतित किसानों को बड़ी राहत मिली है। किसानों को इस बार अच्छी उपज की संभावना दिखाई दे रही है।
महानदी फिर हुआ जलमग्न
लगातार बारिश और गंगरेल के बाद निसदा डेम से पानी छोड़े जाने के बाद एक बार फिर से महानदी जलमग्न हो गया है। बुधवार को महानदी लबालब नजर आई जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते रहे। 

 

 छत्तीसगढ़ की लोक गायिका का निधन
Posted Date : 23-Sep-2022 5:42:58 am

छत्तीसगढ़ की लोक गायिका का निधन

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक गायिका लता खापर्डे का गुरुवार सुबह हृदयघात से उनका निधन हो गया। उनके असामायिक निधन की खबर से लोक कलाकारों और छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक जगत में शोक का माहौल है। स्थानीय भरकापारा की रहने वाली लता खापर्डे पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। लता खापर्डे ने अपने गायिकी से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई थी। देश-विदेश में उन्होंने कई कार्यक्रम किए। उन्होंने मशहूर बॉलीवुड कलाकार आमिर खान के पीपली लाइव फिल्म में भी सह कलाकार की भूमिका अदा की थी। साथ ही उन्होंने हबीब तनवीर के थियेटर से जुडकऱ कई नाटकों में बेहतरीन अभिनय किया। लता खापर्डे बचपन से ही लोक कला से जुड़ी रही और 6 साल की उम्र में उन्होंने लोक कला के क्षेत्र में कदम रखा। इधर लंबे समय तक वह गोदना सांस्कृतिक मंच से भी जुड़ी रही। उन्होंने निधन से दो दिन पहले ही कुछ गानों की रिकार्डिंग की थी। आज दोपहर बाद स्थानीय मुक्तिधाम में उनकी अंत्येष्टि कर दी गई।

 

 नक्सल प्रभावित इलाकों के स्थानीय बोली के जानकार 400 युवकों की भर्ती सीआरपीएफ में होगी
Posted Date : 23-Sep-2022 5:42:36 am

नक्सल प्रभावित इलाकों के स्थानीय बोली के जानकार 400 युवकों की भर्ती सीआरपीएफ में होगी

जगदलपुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों के दंतेवाड़ा, बीजापुर, एवं सुकमा के स्थानीय बोली के जानकार 400 युवकों की सीआरपीएफ बटालियन में भर्ती होगी। सीआरपीएफ बटालियन में भर्ती के 400 में से दंतेवाड़ा से 128, बीजापुर से 128, सुकमा से 144 युवकों की 10 अक्टूबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ ने नक्सल क्षेत्र में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कई कैंप स्थापित किए हैं, इसका अच्छा परिणाम भी देखने को मिल रहा है। उक्त जिलों के अंदरूनी क्षेत्रों में स्थापित सीआरपीएफ कैंप की बदौलत नक्सली बैकफुट में हैं। सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों का विश्वास जीता है। बस्तर में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन ने बस्तर बटालियन की भर्ती भी निकाली थी, जिसमें युवाओं की भर्ती प्रक्रिया पूरी होकर अपनी सेवायें देने की ओर अग्रसर हैं। इन युवाओं को देखकर अंदरूनी क्षेत्र के रहने वाले युवाओं ने भी सीआरपीएफ में भर्ती होने का निर्णय लिया। लिहाजा सीआरपीएफ अब स्थानीय बेरोजगारों की भर्ती कर रही है। भर्ती प्रक्रिया के लिए सीआरपीएफ के अधिकारियों ने तैयारी भी कर लिया है।