छत्तीसगढ़

वेब सीरीज आर या पार में चित्रकोट व आस-पास फिल्माये अंश को दिखाया गया
Posted Date : 11-Sep-2022 4:13:39 am

वेब सीरीज आर या पार में चित्रकोट व आस-पास फिल्माये अंश को दिखाया गया

जगदलपुर। बस्तर जिले के जलप्रपात चित्रकोट एवं उसके आस-पास हुई डिज्नी हॉटस्टार की वेब सीरीज आर या पार की शूटिंग विगत तीन माह पूर्व बस्तर हुई थी। आज उस वेब सीरीज के ट्रेलर का विडियो डिज्नी हॉटस्टार के द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसमें चित्रकोट जलप्रपात एवं उसके आस-पास फिल्माये गये वेब सीरीज के अंश को दिखाया गया है। बस्तर के लिए यह बहुत ही गौरव का विषय है कि वेब सीरीज और फिल्मों के माध्यम से बस्तर का प्राकृतिक सौंदर्य को देश-विदेश में वेब सीरीज के माध्यम से प्रसारित होने से बस्तर के पर्यटन को इसका सीधा लाभ होगा।

 

संस्था के लिए सामान व सहायता राशि भेजने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, जुर्म दर्ज
Posted Date : 10-Sep-2022 4:36:27 am

संस्था के लिए सामान व सहायता राशि भेजने के नाम पर ऑनलाइन ठगी, जुर्म दर्ज

रायगढ़। ग्राम बाईरडीह सोनाजोरी की सबीना मेकवान उम्र 70 साल, सिस्टर SMMI कोन्वेंट के दिनांक 08.09.2022 को लिखित आवेदन पत्र थाना लैलूंगा में अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है।
सिस्टर सबीना मेकवान के आवेदन पर लेख है दिनांक 18/08/2022 को इनके मोबाइल पर UK विदेश से व्हाटसअप मैसेज आया कि आपके संस्था को हमारी ओर से कुछ सामान व गरीबों की मदद के लिये सहायता राशि (1,00,000 Pound) भेजा जा रहा है। इन्हें व्हाटसअप के माध्यम से पार्सल सामान का फोटो दिखाया गया तो इन्हें विश्वास हुआ। दिनांक 20/08/2022 को फिर से उसी कॉलर के द्वारा कॉल कर बोला गया कि पैसा एवं पार्सल को भेजने के लिए और सामान छुडाने के लिए 25,000 रूपये बैंक खाता में जमा करना पडेगा। तब सिस्टर सबीना मेकवान दिनांक 20/08/22 को SBI NEW DELHI के गुरमीत सिंह नाम के खाता में 25,000 रूपये जमा की। रूपये जमा करने के बाद भारतीय मुद्रा को Pound में बदलने के कहने पर सिस्टर सबीना मेकवान 98,500 रूपये और जमा की। उसके बाद अज्ञात कॉलर के कहने पर सिस्टर सबीना मेकवान अलग-अलग तारीख में 15,000 और 2,95,500 दो किस्त में 32,000 रूपये और फिर 1 लाख रूपये STANDARD CHARTERED BANK के खाते में जमा की। दिनांक 25/08/2022 को सिस्टर सबीना मेकवान की कॉलर से अंतिम बार बात हुई थी जिसके बाद से उसका मोबाइल बंद है। सिस्टर सबीना मेकवान को शंका हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है और उनके द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। लैलूंगा पुलिस अज्ञात आरोपी पर धोखाधड़ी (धारा 420 IPC) का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

 

चोरी के 10 बंडल छड़ और टूल्लू पंप के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 10-Sep-2022 4:36:16 am

चोरी के 10 बंडल छड़ और टूल्लू पंप के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

लगातार छड़ व सरिया चोरी करने वालों पर कार्यवाही कर रही घरघोड़ा पुलिस
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी लखन पटले, एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर घरघोड़ा पुलिस लगातार चोरी के आरोपियों का धरपकड़ किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.09.2022 को ग्राम नूनदरहा में पानी टंकी निर्माण स्थल से 10 बंडल सरिया और 1 टुल्लु पंप को चोरी कर ले जाने वाले 4 आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस हिरासत में लेकर आरोपियों से चोरी का सारा सामान बरामद कर आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 
जानकारी के अनुसार दिनांक 07.09.2022 को थाना घरघोड़ा में सूरज जायसवाल निवासी लक्ष्मीपुर रायगढ लिखित आवेदन पेश कर चोरी के संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया, रिपोर्टकर्ता सूरज जायसवाल बताये कि पी.एच.ई. विभाग रायगढ़ से वर्क आर्डर लेकर ग्राम नूनदरहा में पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जहां से दिनांक 04-05/09/2022 के मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर 10 बंडल सरिया और 01 नग टुल्लु पंप जुमला कीमती 70,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। लिखित आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 382/2022 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आज दिनांक 09.09.2022 को मुखबीर से थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक प्रवीण मिंज को सूचना मिली कि ग्राम नूनदरहा मोड के पास झाडियों में कुछ व्यक्ति लोहे का सरिया, टुल्लु पंप छिपाकर रखे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ तस्दीक के लिये पहुंचे और संदेहियों के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ कर (1) सूरज राठिया पिता धजाराम राठिया उम्र 25 वर्ष (2) भारत राठिया पिता मनीराम राठिया उम्र 21 वर्ष (3) पंचराम यादव पिता घसियाराम यादव उम्र 21 वर्ष (4) मनमोहन कुमार मांझी पिता संतोष मांझी उम्र 22 वर्ष सभी ग्राम नूनदरहा थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर झाडियों में रखे सरिया और पम्प के संबंध में पूछताछ किये जिसमें वे बताये कि चारों मिलकर पानी टंकी निर्माणस्थल से पम्प और सरिया चोरी कर छिपाये थे जिसे कबाड़ी के पास बेचने के लिये मौका की तलाश में थे। आरोपियों के मेमोरेंडम पर 10 बंडल सरिया एवं 01 नग टुल्लु पंप कीमत 70,000 रूपये को जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

 

सुने मकान में चोरी : रिपोर्ट के चंद घंटो बाद आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 10-Sep-2022 4:36:01 am

सुने मकान में चोरी : रिपोर्ट के चंद घंटो बाद आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। थाना चक्रधरनगर में छोटे अतरमुडा में रहने वाला मोहम्मद रईस कौसर (उम्र 42 वर्ष) ने दिनांक 08.09.2022 को उसके घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 06.09.22 के रात्रि लगभग 08.00 बजे  पूरा परिवार खाना खाकर अपने रिस्तेदार के यहां गये थे, जहां से सुबह वापस घर आये तो देखे घर में रखे अलमारी का दरवाजा खुला था और घर अंदर के रखे सभी सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी चेक किया तो उसमें रखे आवश्यक दस्तावेज और IDBI, SBI का 3 ATM कार्ड नगदी और नकदी रकम 5,000/- रूपये  नहीं था, कोई चोर रात में घर के अंदर घुस कर अलमारी खोल कर चोरी कर ले गया था। रिपोर्टकर्ता मोहम्मद रईस कौसर के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध नकबजनी का अपराध (धारा 457, 380 IPC)  दर्ज कर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन व हमराह आरक्षक अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिये प्रार्थी/रिपोर्टकर्ता मोहम्मद रईस कौसर के साथ उसके घर गये। घर की बारीकी से जांच कर आसपास लगे CCTV कैमरे का फुटेज चेक किये। फुटेज में घटना दिनांक के रात्रि कुछ संदेही देखे गये। चक्रधरनगर की टीम प्रार्थी व मोहल्लेवासियों से पूछताछ कर एक-एक संदिग्ध की जांच किया गया। इस दौरान संदेही अरूण सिदार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किया जिसके मेमोरेंड पर 3 ATM कार्ड, नकद 1000 रूपये जप्त  किया गया है। आरोपी अरूण सिदार (34 वर्ष) निवासी जिला पंचायत चक्रधरनगर को चोरी के अपराध की कायमी के कुछ  ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक हेम प्रकाश सोन, आरक्षक संदीप मिश्रा, विक्कु सिंह, चंद कुमार बंजारे शामिल थे।

 

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा
Posted Date : 10-Sep-2022 4:35:41 am

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा

जूटमिल पुलिस चौकी के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया पीड़िता को राहत देने वाला फैसला
रायगढ़। माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, एफ.टी.एस.सी. (पोक्सो) के न्यायाधीश प्रतिभा वर्मा द्वारा दिनांक 09.09.2022 को न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 65/2021 एवं पुलिस चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1278/2021 के प्रकरण में अंतिम फैसला सुनाया गया है जिसमें अभियोजन की ओर से आरोपी विकास कुमार वैद्य पर आरोपित नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने के सभी आरोप सिद्ध पाए गए हैं। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी विकास कुमार वैद्य पिता संजय कुमार वैद्य उम्र 22 वर्ष निवासी झोपड़ीपारा, चौकी जूटमिल थाना कोतवाली को  क्रमश: धारा 363 में 3 साल, धारा 366 में 5 साल तथा पोक्सो एक्ट की धारा 6 में 20 साल के कठोर कारावास व 5000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है, सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। मामले में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक मोहन सिंह ठाकुर द्वारा पैरवी की गई वहीं तत्कालिक चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक गिरधारी साव (वर्तमान थाना प्रभारी कोतरारोड़) द्वारा आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका की दस्तयाबी, आरोपी की गिरफ्तार कर संपूर्ण विवेचना पूर्ण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। आरोपी विकास कुमार वैद्य बलवा, हत्या का प्रयास, चाकूबाजी के अपराध में भी आरोपी रह चुका है जिसके संपूर्ण अपराधिक इतिहास न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
 मामले का संक्षिप्त विवरण-  
दिनांक 08/09/2021 को पुलिस चौकी जूटमिल में लापता बालिका के परिजन #चौकी जूटमिल आकर उप निरीक्षक गिरधारी साव को बालिका के दिनांक 07.09.2021 को सुबह बिना बताये घर से कहीं चले जाना बताये, बालिका के परिजन झोपड़ीपारा जूटमिल में रहने वाले विकास वैध पर बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का संदेह व्यक्त किया गया। चौकी प्रभारी संदेही विकास वैद्य पर अप.क्र.1278/2021 धारा 363 IPC  का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जूटमिल पुलिस को विकास वैद्य की पहले से तलाश थी। विकास वैध, जूटमिल के मार्शल यादव का दोस्त है, मार्शल यादव जो न्यायालय पेशी दौरान कोर्ट परिसर से फरार है। जूटमिल पुलिस जानकारी मिली थी कि विकास वैध अपने दोस्त मार्शल यादव को कोर्ट पेशी से भागने में मदद किया है। विवेचना दरम्यान पुलिस टीम को आरोपी विकास वैद्य के डभरा थानाक्षेत्र में बालिका के साथ देखे जाने की सूचना मिली जिस पर कोतवाली एवं जूटमिल की संयुक्त टीम तत्काल डभरा रवाना हुई और ग्राम धुरकोट में आरोपी विकास वैद्य के कब्जे से बरामद किया गया है। बालिका का कथन, मुलाहिजा बाद प्रकरण में धारा 366(क), 376 (ढ) IPC , 6 पोक्सो एक्ट विस्तारित कर आरोपी विकास वैद्य को गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी मामले में महत्पूर्ण साक्ष्य का संकलन कर आरोपी विकास वैद्य के विरूद्ध चालान न्यायालय पेश किया गया।

 

पर्यावरण सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर वैकल्पिक प्रश्न उत्तरीय अभ्यास एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Posted Date : 10-Sep-2022 4:35:08 am

पर्यावरण सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर वैकल्पिक प्रश्न उत्तरीय अभ्यास एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रायगढ़/ कलेक्टर रानू साहू के दिशा निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में आज प्रात: एक निजी स्कूल में The air we share” air for blues skies की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसी तरह अपरान्ह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर में छात्र एवं छात्राओं के जागरूकता हेतु पर्यावरण सुरक्षा एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर वैकल्पिक प्रश्न उत्तरीय अभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरूस्कार का वितरण किया गया।
शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.राकेश वर्मा द्वारा बताया गया कि पर्यावरण एवं जलवायु प्रदूषण होने से हमारे दैनिक जीवन किस तरह प्रभावित होता है और उनसे होने वाले लक्षण गले में सूजन, अस्थमा, ह्द्वय संबंधी रोग, श्वसन संबंधी बीमारियाँ हो सकती है अत: पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने की जानकारी दी गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर के प्राचार्य राजेश डेनियल के द्वारा छात्र व छात्राओं से अत्यधिक वृक्षारोपण एवं वृक्षों की सुरक्षा की बात कही गई। इसी कड़ी में डॉ.कल्याणी पटेल के द्वारा छात्र-छात्राओं को वायु प्रदूषण से होने वाले रोग एवं इसके बचाव की जानकारी दी गई।