छत्तीसगढ़

ट्रक ड्राइवर से सांठगांठ कर प्लांट जाने वाले ट्रक से स्पंज आयरन की चोरी
Posted Date : 07-Sep-2022 3:41:02 am

ट्रक ड्राइवर से सांठगांठ कर प्लांट जाने वाले ट्रक से स्पंज आयरन की चोरी

दो और आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
रायगढ़। ट्रांसपोर्ट के माध्यम से प्लांटों को भेजे जाने वाले स्पंज आयरन को रास्ते में ट्रक ड्रायवर से गुप्तसंधि कर की स्पंज आयरन चोरी करने वाले फरार दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले का एक आरोपी पूर्व से गिरफ्तार है जबकि ड्राइवर अभी भी गिरफ्तारी के डर से लुक छिप रहा है। 
थाना कोतवाली रायगढ़ में दिनांक 16.08.2022 को ट्रांसपोटर  आत्माराम यादव  रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15/08/2022 को इसके 14 चक्का ट्रक क्रमांक सीजी 13 एलए 9199 में इण्ड सिनर्जी महापल्ली से स्पंज आयरन लोड कर मां मणी आयरन स्टील कम्पनी पूंजीपथरा ले जाते वक्त उर्दना के आगे 18 नाला के पास गाडी के ड्रायवर मिलन दास के द्वारा अनिकुली सलम, बाबू शेख, रिपोश शेख, शनिउल्ल शेख के साथ मिलकर गाडी से लोड हुआ 4.260 मीट्रीक टन स्पंज आयरन कीमती 175000/ रूपये को शाम करीब 05.30 बजे चोरी कर रहे थे। तभी कम्पनी से फोन आया कि गाडी अभी तक नही पहूंची है। तब तीनो भाई गाडी ढुंढते हुये वहां गये , जहां देखे और जब विरोध किये तो वे बोले कि हम माल का भरपाई कर देगें। इसी बीच ड्रायवर डरकर भाग गया। तब गाडी को कम्पनी भेज दिये लेकिन कम्पनी से अगले दिन पता चला कि वाहन में 4,260 MT (टन) माल कम है। थाना कोतवाली में आवेदन दिये जाने पर आरोपी वाहन चालक व अन्य  के विरूद्ध धारा 381,34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी किया गया। विवेचना दरम्यान दिनांक 18.08.2022 को एक आरोपी अनिकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर आरोपी के मेमोरेंडम पर 40 Kg स्पंज आयरन जप्त किया गया। शेष आरोपी फरार थे जिन्में आज दिनांक 06.09.2022 को दो आरोपी (1) रिपोन शेख पिता भीरू शेख उम्र 38 वर्ष (2) शनीउल शेख पिता आइनल शेख उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी इस्लामपुर थाना सूती-2 जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल हाल मुकाम उर्दना रायगढ़ थाना कोतवाली रायगढ़ को कोतवाली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। आरोपियों द्वारा ड्रायवर ‍ मिलन दास और अनिकुल इस्लाम के  साथ मिलकर स्पंज आयरन की चोरी करना कबूल किये जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

 

रास्ता रोककर युवती से अभद्रता व छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Posted Date : 07-Sep-2022 3:40:46 am

रास्ता रोककर युवती से अभद्रता व छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने भेजा रिमांड पर
रायगढ़। एसपी अभिषेक  मीणा के  ‍दिशा निर्देशन पर महिला एवं नाबालिगों से संबंधित प्रकरणों के फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी है। कोतवाली पुलिस द्वारा दो छेड़खानी के मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.08.2022 को थाना कोतवाली में महिला द्वारा सोनू शर्मा नाम के युवक द्वारा काम करते जाते समय रास्ता रोककर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। महिला बताई कि सोनू नामक का व्यक्ति काम पर जाते समय  रास्ते में रोक लेता और गंदी बांते कहकर गंदी नियत से स्पर्श करता था। दिनांक 09.08.2022 को भी रास्ते में सहेलियों के सामने छेड़खानी किया और मारने पीटने की धमकी दिया। पीड़िता के रिपोर्ट पर छेड़खानी का अपराध दर्ज कर मनचले युवक की पतासाजी किया गया जिसके सोनू वर्मा पिता छगन वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी कोतरारोड़ बावली कुआं थाना कोतवाली का होना पता चला, पीड़ित महिला एवं उसकी सहेलियों ने भी आरोपी सोनू वर्मा को पहचाना। कोतवाली पुलिस आरोपी सोनू वर्मा को छेड़खानी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

अति गंभीर एनीमिक महिलाओं को ट्रेस कर तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं-कलेक्टर रानू साहू
Posted Date : 07-Sep-2022 3:40:27 am

अति गंभीर एनीमिक महिलाओं को ट्रेस कर तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं-कलेक्टर रानू साहू

कलेक्टर साहू ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़। कलेक्टर रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सीएमएचओ डॉ.केशरी को जिले के एनीमिक महिलाओं को ट्रेस करने के निर्देश दिए। एनीमिक महिलाओं की स्वास्थ्यगत समस्याओं को देखते हुए सभी पीएचसी में आयरन सुक्रोज उपलब्ध कराने के साथ ही महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर साहू ने महिला बाल विकास अधिकारी को मितानिन व कार्यकर्ता के माध्यम से एनीमिक महिलाओं को चना, फल्ली एवं गुड़ खाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। जिससे एनीमिक महिलाओं को लाभ प्राप्त हो सके। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अबिनाश मिश्रा एवं आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर साहू ने जिले के निर्माणाधीन सड़कों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश। इस दौरान उन्होंने वन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सड़क निर्माण की धीमी गति की जानकारी होने पर डीएफओ एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य में आ रही समस्या का निराकरण कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दी। इस दौरान उन्होंने भू-अर्जन मुआवजा वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर साहू ने भू-अर्जन सर्वे के लिए पटवारी एवं आरआई की टीम बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम को भू-अर्जन मुआवजा वितरण के संबंध में आवश्यक प्रपत्र बनाने को कहा, जिससे प्रभावितों को समय से मुआवजा वितरण किया जा सके। बैठक में सभी एसडीएम को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए, जिससे पात्र हितग्राही योजना से लाभान्वित हो सके।
कलेक्टर साहू ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए डीएफओ धरमजयगढ़ को जनहानि एवं संपत्ति हानि का आंकलन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने हाथी से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। डीएफओ धरमजयगढ़ ने बताया कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों के चहल कदमी की जानकारी होते ही ग्रामीणों को अलर्ट करने के साथ ही हाथी मित्र दल का सहयोग लिया जाता है। कलेक्टर साहू ने गौठानो की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को गौठानों में गोबर खरीदी एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण में वृद्धि करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा आयुक्त आदिम जाति को सुपोषण वाटिका योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर साहू ने गत दिवस रायगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री बघेल द्वारा किए गए घोषणाओं के क्रियान्वयन पर अमल लाने के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएम के घोषणा से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।  
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर मनीष मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टर पी.के.गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी. जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जनदर्शन में पहुंचे 100 से अधिक आवेदक, कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को संबंधित आवेदन पर तत्काल निराकरण के दिए निर्देश
Posted Date : 07-Sep-2022 3:40:04 am

जनदर्शन में पहुंचे 100 से अधिक आवेदक, कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को संबंधित आवेदन पर तत्काल निराकरण के दिए निर्देश

जनदर्शन में मौके पर बना दो लोगों का राशन कार्ड, आवेदिका ने कलेक्टर को कहा बहुत-बहुत धन्यवाद
प्रमिला तिग्गा को विधवा पेंशन दिलाये जाने के दिए निर्देश

रायगढ़। रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में आज दोपहर कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन हुआ। जिसमें कलेक्टर रानू साहू ने विकासखण्ड खरसिया  के  जैमुरा निवासी जावा बाई बंजारे एवं अमलीडीह के आरती देवी कहार को पात्र पाये जाने पर मौके पर ही तत्काल राशन कार्ड बनवाकर प्रदाय किया। दोनों हितग्राहियों ने कलेक्टर को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनदर्शन में लगभग 100 से ऊपर लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। कलेक्टर साहू ने सभी आवेदनों को बारीकी से देखा और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर साहू ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में जो भी केसेस आते है उसे तुरंत निराकृत करते हुए कलेक्टर कार्यालय एवं संबंधित आवेदकों को भी सूचित करें। ताकि आगे आवेदक को किसी भी प्रकार से इधर-उधर भटकना न पड़े। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, डीएफओ स्टायलो मण्डावी, आयुक्त नगर निगम संबित मिश्रा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में आज विकासखण्ड पुसौर के ग्राम मिड़मिड़ा के समस्त पालकगण पहुंचे थे। उनका कहना था कि शा.पू.मा.शाला मिड़मिड़ा में वर्तमान में सिर्फ तीन शिक्षक पदस्थ है। जिसमें से दो शिक्षक 6-6 कालखण्ड का अध्यापन कर रहे है तथा एक शिक्षक शैक्षिक समन्वयक के पद पर कार्यरत है जो संकुल के कार्यों एवं बैठकों, प्रशिक्षण आदि में व्यस्त रहते है, जिसकी वजह से बच्चों का सही अध्यापन नहीं हो पा रहा है। सभी पालकों ने अपने बच्चों का भविष्य को देखते हुए कलेक्टर से वहां तत्काल अतिरिक्त शिक्षक की पदस्थापना करने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर साहू उनके आवेदन को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। ग्राम-भगोरा के रतलाल राठिया ने अपनी पत्नी की अस्पताल में डिलीवरी के दौरान हुई मृत्यु के जांच कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। उनका कहना था कि शुरू माह से डिलीवरी होते तक जांच उपरांत उनकी पत्नी की स्थिति ठीक थी, किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं पायी गयी थी। लेकिन डिलीवरी के समय पर अचानक मृत्यु होना संदेहादस्पद लग रहा है। कलेक्टर साहू ने सीएमएचओ डॉ.केशरी को इस संबंध में तत्काल जांच करवाने के निर्देश दिए।
रायगढ़ के रामभांठा निवासी प्रमिला तिग्गा अपने छोटे बच्चों को लेकर विधवा पेंशन दिलाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि बीते 9 वर्ष पहले पति की मृत्यु हो गयी है। पति के मृत्यु के बाद दो छोटे-छोटे बच्चों के पालन-पोषण के साथ परिवार चलाने में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में वे रोजी-मजदूरी का काम करती है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि शासन के नियमानुसार विधवा पेंशन मिल जाता तो, परिवार चलाने में आसानी होती थी। कलेक्टर साहू ने समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल इनके आवेदन पर निराकरण करते हुए विधवा पेंशन दिलाए जाने के निर्देश दिए। ग्राम-बरपाली के संयुक्त खातेदार राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत बोनस राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। कलेक्टर ने संबंधित आवेदन पर जांच कार्यवाही करते हुए बोनस राशि दिलाये जाने के निर्देश दिए। ग्राम ठेंगागुड़ी निवासी नारायण प्रधान ठेंगागुड़ी में नवीन प्राथमिक शाला भवन एवं अहाता निर्माण कराये जाने के संबंध में आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि ठेंगागुड़ी का प्राथमिक शाला भवन एवं उसका अहाता पहले से बहुत जर्जर स्थिति में था। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उसे क्षेत्र में आये बाढ़ के कारण वहां की स्थिति और अत्यंत जर्जर हो गयी है। जिससे गंभीर दुर्घटना होने की आशंका है। कलेक्टर साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल स्कूल का निरीक्षण करने एवं उसका जीर्णोद्धार करवाने के निर्देश दिए।

 

मनरेगा से हुआ भूमि का कायाकल्प, सिंचाई नाली निर्माण से 250 से 300 एकड़ भूमि हुआ सिंचित
Posted Date : 07-Sep-2022 3:39:36 am

मनरेगा से हुआ भूमि का कायाकल्प, सिंचाई नाली निर्माण से 250 से 300 एकड़ भूमि हुआ सिंचित

रायगढ़। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत कार्यों से ग्रामीण अंचल में लगातार सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। योजना से लोगों को न सिर्फ  काम मिला है बल्कि उनके लिये आर्थिक विकास के कई रास्ते खुलने लगे हैं। कृषक अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर रहते है, लेकिन सिंचाई की सुविधा न हो पाने पर वे कृषि कार्य कर पाने में असमर्थ हो जाते है। वर्षा अधारित कृषि करने से किसान एक ही फसल ले पाते है, लेकिन आज सिंचाई नाली निर्माण से किसानों को अधिक लाभ मिल रहा। इससे अब किसान अल्प वर्षा की स्थिति में पानी की समस्या से जूझना भी नही पड़ रहा है। आज जिला पंचायत के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्य को बढ़ावा देकर आजीविका के साधनों को बढ़ाने व प्राकृतिक संसाधनों को सहेजने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है।
इसका उदाहरण देखने को मिल रहा है, अमझर के आश्रित ग्राम मकरी के किसान जो जिले के सारंगढ़ जनपद अंतर्गत आता है। ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत अमार के आश्रित ग्राम मकरी में मनरेगा योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 19.66 लाख रूपए की सिंचाई नाली निर्माण से ग्राम मकरी व अमझर के सैकड़ों किसान लगभग 250 से 300 एकड़ भूमि में सिंचाई सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं। सिंचित भूमि विस्तार से किसान अब धान की खेती के साथ-साथ सब्जी-भाजी व दलहन की खेती कर रहे है। सिंचाई नाली निर्माण कार्य मकरीदरहा जंगल से किसान के खेतों तक बनाया गया है जो कि जंगल से उतरने वाले सारे पानी को सिंचाई नाली निर्माण के माध्यम से खेतों तक कृषि कार्य के लिये पहुंचाती हैं। पूर्व में उक्त स्थल पर कच्ची सिंचाई नाली बनी हुई थी, जिससे किसानों के खेतों में सिंचाई के लिये पानी बहती थी, परंतु जंगल की मिट्टी कच्ची नाली होने ने कारण नाली पूरी तरह से बंद हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा पुन: सिंचाई का लाभ लेने के लिये पक्की सिंचाई नाली का मांग किये जाने पर जिला पंचायत द्वारा पक्की सिंचाई नाली निर्माण कार्य का स्वीकृति दिया गया। आज पक्की सिंचाई नाली निर्माण से ग्राम मकरी व अमझर के ग्रामीण अच्छी फसल लेने के साथ सिंचाई कार्य का भरपूर लाभ ले रहें हैं।

 

पटवारी काउंसिलिंग 17 सितम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में
Posted Date : 07-Sep-2022 3:39:14 am

पटवारी काउंसिलिंग 17 सितम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में

रायगढ़। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा रायपुर से प्राप्त पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 के परिणाम एवं छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय जारी परिपत्र अनुसार पटवारी प्रशिक्षण हेतु वर्गवार कुल 30 पदों के लिए अभ्यर्थियों के मेरिट सूची के आधार पर वर्गवार अनारक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग में मुक्त एवं महिला के 27 पदों के विरूद्ध 4 के मान से 108 अभ्यर्थियों तथा भूतपूर्व सैनिक के 3 पदों के विरूद्ध 12 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग हेतु आहूत किया गया है। उक्त अभ्यर्थी 17 सितम्बर 2022 को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष, रायगढ़ में उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते है। अनुपस्थिति की दशा में पटवारी प्रशिक्षण हेतु आपके चयन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा रायगढ़ के सूचना पटल/वेबसाईट https://raigarh.gov.in पर सूची का अवलोकन कर सकते है।