छत्तीसगढ़

07-Sep-2022 3:39:14 am
Posted Date

पटवारी काउंसिलिंग 17 सितम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में

रायगढ़। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा रायपुर से प्राप्त पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 के परिणाम एवं छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय जारी परिपत्र अनुसार पटवारी प्रशिक्षण हेतु वर्गवार कुल 30 पदों के लिए अभ्यर्थियों के मेरिट सूची के आधार पर वर्गवार अनारक्षित वर्ग, अनुसूचित जाति वर्ग अनुसूचित जनजाति वर्ग में मुक्त एवं महिला के 27 पदों के विरूद्ध 4 के मान से 108 अभ्यर्थियों तथा भूतपूर्व सैनिक के 3 पदों के विरूद्ध 12 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग हेतु आहूत किया गया है। उक्त अभ्यर्थी 17 सितम्बर 2022 को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष, रायगढ़ में उपस्थित होकर अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते है। अनुपस्थिति की दशा में पटवारी प्रशिक्षण हेतु आपके चयन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थी कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा रायगढ़ के सूचना पटल/वेबसाईट https://raigarh.gov.in पर सूची का अवलोकन कर सकते है।

 

Share On WhatsApp