छत्तीसगढ़

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन खपरी स्थित कुकुरदेव मन्दिर पहुंचे मुख्यमंत्री
Posted Date : 20-Sep-2022 3:30:12 am

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन खपरी स्थित कुकुरदेव मन्दिर पहुंचे मुख्यमंत्री

0 छत्तीसगढ़ ऐसी पावन धरती जहां कुत्ते की समाधि है आस्था का केंद्र, लोकश्रद्धा को सम्मान देने मुख्यमंत्री पहुंचे कुकुरदेव मन्दिर
0 हैरान कर देने वाली आस्था की अद्भुत मिसाल है कुकुरदेव मन्दिर
0 लोकपरंपराओं की थाती को संजो रहे मुख्यमंत्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ ऐसी पावन धरती है जहां एक बेजुबान जानवर को उसकी वफादारी के लिए देवता का दर्जा दिया जाता है और प्रदेश के मुखिया खुद इस गहरी लोकपरम्परा के सम्मान में सिर नवाते हैं। इसी की बानगी आज दिखी जब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने बालोद जिले के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत खपरी स्थित कुकुरदेव मन्दिर में पूजा अर्चना से की। आस्था और आश्चर्य का अद्भुत संगम कुकुरदेव मन्दिर, मानव-पशु प्रेम की अनोखी मिसाल पेश करता है। यहां एक स्वामिभक्त कुत्ते की समाधि है जो लोकमान्यता के अनुसार अपने मालिक के प्रति आखिरी सांस तक वफादार रहा । मुख्यमंत्री ने कुकुरदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। उन्होंने मन्दिर के पुजारियों को वस्त्र प्रदान किये।
स्वामी भक्त कुत्ते का स्मृतिस्थल है कुकुर देव मंदिर
मनुष्य के गुण उसे देवता बना देते हैं, ये हम सबने सुना है। मगर क्या किसी पशु के दैवीय गुण उसे पूजनीय बना सकते हैं? क्या कोई ऐसा मन्दिर हो सकता है, जहां किसी स्वामिभक्त कुत्ते की समाधि हो और वहां लोग आस्था से अपने सर झुकाएं। ऐसा ही एक अनोखा मन्दिर है बालोद जिले का कुकुरदेव मन्दिर। जहां आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पहुंचे और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक बन चुके बेजुबान जानवर की स्मृति को नमन किया। 
जनश्रुति के अनुसार खपरी कभी बंजारों की एक बस्ती थी जहां एक बंजारे के पास एक स्वामी भक्त कुत्ता था। कालांतर में क्षेत्र में एक भीषण अकाल पड़ा जिस वजह से बंजारे को अपना कुत्ता एक मालगुजार को गिरवी रखना पड़ा। मालगुजार के घर एक दिन चोरी हुई और स्वामीभक्त कुत्ता चोरों द्वारा छुपाए धन के स्थल को पहचान कर मालगुजार को उसी स्थल तक ले गया। मालगुजार कुत्ते की वफादारी से प्रभावित हुआ और उसने कुत्ते के गले में उसकी वफादारी का वृतांत एक पत्र के रूप में बांधकर कुत्ते को मुक्त कर दिया। गले में पत्र बांधे यह कुत्ता जब अपने पुराने मालिक बंजारे के पास पहुंचा तो उसने यह समझ कर कि कुत्ता मालगुजार को छोडक़र यहां वापस आ गया क्रोधवश कुत्ते पर प्रहार किया। जिससे कुत्ते मृत्यु हो गई। बाद में बंजारे को पत्र देखकर कुत्ते की स्वामी भक्ति और कर्तव्य परायणता का एहसास हुआ और वफादार कुत्ते की स्मृति में कुकुर देव मंदिर स्थल पर उसकी समाधि बनाई। फणी नागवंशीय राजाओं द्वारा 14 वीं 15 वीं शताब्दी में यहां मन्दिर का निर्माण करवाया गया। मुख्यमंत्री ने आज कुकुरदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। 
लोकपरंपराओं की थाती को संजो रहे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ना सिर्फ छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और लोक परंपराओं की इस विरासत के संरक्षण के प्रति सजग हैं बल्कि इस थाती को संजोना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। यहां की संस्कृति में पशुओं के प्रति प्रेम रचा बसा है इन्हीं लोक परंपराओं को मुख्यमंत्री पुनर्जीवित कर रहे हैं। पशुधन संरक्षण को छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोड़ा गया है गोधन न्याय योजना, गोबर खरीदी और गोमूत्र खरीदी जैसी योजनाएं पशुओं के संरक्षण में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। छत्तीसगढ़ ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पशुधन संरक्षण को एक आर्थिक मॉडल के रूप में अपनाया गया है। आज मुख्यमंत्री ने एक बेजुबान जानवर के स्मृति स्थल पर पहुंचकर छत्तीसगढ़ की पशुओं के प्रति प्रेम की लोक परंपरा को सम्मान दिया।

 

नक्सलियों ने राशन-सब्जी से भरी पिकअप वाहन को आग के हवाले किया
Posted Date : 20-Sep-2022 3:29:48 am

नक्सलियों ने राशन-सब्जी से भरी पिकअप वाहन को आग के हवाले किया

बीजापुर। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत सारकेगुडा कैंप से 02 किमी दूर नक्सलियों ने राशन और सब्जी से भरी पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की घटना में वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीजापुर से राशन और सब्जी लेकर यह वाहन सीआरपीएफ 153वीं बटालियन कैंप की ओर आ रहा थी, इसी दौरान घात लगाये बैठे नक्सलियों ने इसे रोककर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 -20 सशस्त्र नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। नक्सली पिकअप वाहन में रखे कुछ सामानों को लूटकर अपने साथ लेकर गये तथा कुछ सामान को जला दिया। नक्सली लूटे सामान को साथ लेकर जंगल की ओर भाग गये। इस नक्सली वारदात की जानकारी समीप के कैंप पंहुचकर वाहन चालक ने दी। नक्सली आगजनी की शिकार हुई वाहन बीजापुर के सब्जी विक्रेता बलराम जायसवाल की बताई गई है। वाहन मालिक के अनुसार इस वाहन में लगभग ढाई लाख रूपये के राशन, सब्जी तथा अन्य दैनिक उपयोग के सामग्री भरे थे। 
बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णैय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाना चाहते है।
राकेश पांडे

 

भटके हुए बालक को भूपदेवपुर पुलिस ने किया परिजनों को सौंपा
Posted Date : 19-Sep-2022 6:49:23 am

भटके हुए बालक को भूपदेवपुर पुलिस ने किया परिजनों को सौंपा

विश्वकर्मा पूजा के दिन फैक्ट्री घूमने निकला बालक भटक कर पहुंचा था ग्राम कोडतराई
रायगढ़। कई छोटे-बड़े उद्योग, कारखानों में विश्वकर्मा पूजा के दिन देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन के बाद काम बंद कर संयंत्र आमजन के भ्रमण के लिए खुला रखते हैं। 
जिले में कई छोटे-बड़े उद्योग हैं, दिनांक 17/06/2022 को विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य पर रायगढ़ पतरापाली का एक किशोर बालक फैक्ट्री भ्रमण के इरादे से अपने परिजनों को बिना बताएं अकेले से निकला और देर रात तक घर नहीं पहुंचा,  रात्रि करीब 9:30 बजे ग्राम कोडातराई में ग्रामीणों ने बालक को अकेले भटका हुआ और परेशान देखकर डायल 112 को सूचना दिए।  डायल 112 कर्मचारियों द्वारा थाने की पेट्रोलिंग को भी ग्राम ककोडतराई पहुंचने कहा गया। बिना वक्त गंवाए डायल 112 ईआरवी वाहन और थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक मुरलीमनोहर पटेल, कृष्णकुमार वारेन, गिरधारी खडिया ग्राम कोडतराई पहुंचे , जिन्हे ग्रामीण बताएं कि रुक-रुक कर हो रही वर्षा के बीच  बालक काफी देर से घबराया हुआ गांव में इधर-उधर भटक रहा है। आरक्षकों द्वारा थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक अमित शुक्ला को वस्तुस्थिति स्थिति से अवगत कराएं। थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी को बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द करने निर्देशित किया गया। पेट्रोलिंग पार्टी को बालक अपना नाम नवीन सिंह उम्र करीब 16 वर्ष और पतरापाली रायगढ़ का रहने वाला और घर से फैक्ट्री घूमने आना बताया। बालक मेन रोड छोड़कर गांव के खेत पगडंडी रास्तों से कोडतराई पहुंचा था।  जिसे पेट्रोलिंग पार्टी वाहन में बिठाकर पतरापाली लेकर आई।  तेज बारिश के बीच आरक्षकगण बालक का घर ढूंढकर उसके पिता लक्ष्मण सिंह के पास पहुंचे जिनसे पूछताछ किए तो वे बताये कि सुबह से लड़का निकला है जो कभी घर से बाहर अकेले नहीं जाता है, देर रात घर नहीं आने से सभी परेशान थे। घर के लोग नवीन को खोजने निकले हैं और रिश्तेदारों से संपर्क कर जानकारी ले रहे थे।  पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा बालक को उसके पिता और पड़ोसियों इरशाद रजा, अवधेश सिंह के समक्ष सुपुर्दनामे में दिया गया। तेज बारिश में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे आरक्षकों को बालक के परिजनों द्वारा साधुवाद दिया गया।

 

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, आरोपी को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर
Posted Date : 19-Sep-2022 6:49:07 am

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, आरोपी को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

चक्रधरनगर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
रायगढ़। मुख्यालय से करीब 28 किमी (दक्षिण) स्थित गांव से कुछ ग्रामीण दिनांक 17.09.2022 को थाना चक्रधरनगर आकर थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे से उनकी नाबालिग बालिका को दिनांक 15.09.2022 के सुबह घर में अकेली पाकर अरूण कोरवा  नाम के युवक द्वारा बलात संभोग करना बताया गया, टी.आई. शनिप रात्रे द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी लेकर परिजनों से विलंब से रिपोर्ट दर्ज करने कारण पूछे जाने पर परिजन बताये कि अरूण कोरवा  बदमाश किस्म का लड़का है, हमेशा मारने पीटने की धमकी देता है जो घटना के बात किसी को बताने और थाने में रिपोर्ट लिखाने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिया है। थाना प्रभारी द्वारा महिला उप निरीक्षक संतरा चौहान को अपराध दर्ज कराने निर्देशित कर अपनी स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये रवाना हुये। 
घटना के संबंध में बालिका की मां रिपोर्ट दर्ज कर बताई कि रोजी मजदूरी का काम करती है। प्रतिदिन की तरह दिनांक 15.09.2022 को अपने पति के साथ खेत काम करने गई थी , घर में बच्चे थे। दोपहर लगभग 12 बजे काम कर के वापस घर आये तो घर के बाहर बेटा, पडोसी लड़के के साथ खड़ा था। इसका बेटा बताया कि बहन दरवाजा नहीं खोल रही है इसलिये पडोसी लड़के को बुलाकर लाया। तब सभी चिल्लाकर दरवाजा ठोकने लगे , तो लड़की दरवाजा खोली जो बुरी तरह रो रही थी और मां को देखते ही चिपक कर और रोने लगी। पूछे जाने पर बताई कि सुबह आंगन में खेल रहे थे। तब अरुण कोरवा आया और भाई को कुछ पैसा देकर सामान लाने भेज दिया और जबरजस्ती उठाकर आँगन से कमरे के अंदर ले गया और गलत काम किया।  घर के लोग कमरा अंदर जाकर देखे तो अरुण कोरवा बैठा हुआ था। अरुण कोरवा लड़की और उसके घरवालों को घटना की बात किसी को बताने पर मारने-पीटने की धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़ित बालिका के महिला के रिपोर्ट पर आरोपी अरुण कोरवा के विरूद्ध अप.क्र. 497/2022 धारा 376,506 IPC 4 Pocso Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध कायमी के तत्काल बाद पुलिस टीम आरोपी के गांव में घेराबंदी कर आरोपी अरुण कोरवा उम्र 22 साल को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिसका मेडिकल, गिरफ्तारी आदि की कार्रवाई पूर्ण कर आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी एवं सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक शनिप रात्रे, उपनिरीक्षक संतरा चौहान, हेड कांस्टेबल सतीश पाठक, कांस्टेबल श्यामसुंदर साहू, संजय चौहान और डहरू उरांव की अहम भूमिका रही है।

 

धरमजयगढ़ पुलिस ने पशुवध के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Posted Date : 19-Sep-2022 6:48:48 am

धरमजयगढ़ पुलिस ने पशुवध के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। पशुधन की चोरी और तस्करी पर धरमजयगढ़ पुलिस काफी गंभीर है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को जिले की सीमा से मवेशी तस्करी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये गये है। एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़, लैलूंगा एवं चौकी प्रभारी रैरूमा द्वारा अपने स्टाफ एवं मुखबिर लगाकर तस्करी करने वालों पर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में मवेशी चोरी कर वध किये जाने की रिपोर्ट को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा गंभीरतापूर्वक से लेते हुए मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है। मामले के दो आरोपियों को अपराध कायमी के दो दिन बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।  
घटना के संबंध में  दिनांक 05.08.2022 को शेष चरण शर्मा पिता दयानंद शर्मा उम्र 62 वर्ष निवासी आमापाली थाना धरमजयगढ द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 5 पांच दिन पहले इसका मवेशी चोरी हो गया था जिसके खोजबिन के दौरान पता चला कि गांव के तीन लड़के दिनांक 27/7/2022 के शाम मवेशी को खदेड़ते लेकर जा रहे थे। तब गांव के लड़कों के घर जाकर पूछने पर दो भाई “हम ले गए है तुम्हे जो करना है कर लेना” कहकर धमकी दिये। बाद में पता चला वे मवेशी का वध कर मांस का बिक्री कर दिये। पशुचोरी व पशुक्रूरता के दिये गये आवेदन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा धारा 379, 429, 34 भादवि. एवं धारा 4, 10 कृषक पशु परिरेक्षण अधिनियम 2004 का अपराध दोनों भाईयों पर दर्ज कर विवेचना दरम्यान दिनांक 07.08.2022 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा विवेचना में गांव के एक अन्य युवक को मवेशी चोरी में शामिल होना बताये थे, जो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से गांव से फरार था। फरार आरोपी  के पतासाजी के लिये थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा मुखबिर लगाया गया था, आज दिनांक 18.09.2022 के सुबह मुखबिर सूचना पर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी की पशुचोरी व पशुक्रूरता के अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर  गिरफ्तार कर न्यायिक  रिमांड पर भेजा गया है।
0

 राज्य में उड़द ,मूंग और अरहर की समर्थन मूल्य पर खरीदी की तैयारियां जोरों पर
Posted Date : 19-Sep-2022 6:48:33 am

राज्य में उड़द ,मूंग और अरहर की समर्थन मूल्य पर खरीदी की तैयारियां जोरों पर

0 अगले महीने से उड़द, मूंग और मार्च से अरहर की होगी खरीदी
0 राज्य के 20 जिलों में स्टेट वेयर हाउस के गोदाम होंगे उपार्जन केंद्र
0 मार्कफेड को उपार्जन  और स्टेट नोडल एजेंसी का जिम्मा
0 किसानों का एकीकृत किसान पोर्टल में तेजी से पंजीयन कराने के निर्देश
0 मूंग और उड़द का समर्थन मूल्य 6600 प्रति क्विंटल ,जबकि अरहर की होगी 7755 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदी
0 मुख्यमंत्री ने किसानों के हित और प्रोत्साहन के लिए मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क के भुगतान से दी छूट

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर  उड़द, मूंग और अरहर की खरीदी को लेकर जोरो से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पीएम आशा अभियान के तहत राज्य में मूंग और उड़द की खरीदी अगले महीने 17 अक्टूबर से लेकर 16 दिसंबर 2022 तक की जाएगी , जबकि अरहर की खरीदी 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 के मध्य होगी। किसानों से मूंग और उड़द की खरीदी 6600 प्रति क्विंटल की दर से तथा अरहर की खरीदी 7755 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने किसानों के हित तथा मूंग ,उड़द और अरहर की खरीदी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंडी शुल्क और कृषक कल्याण शुल्क के भुगतान से पूर्णत: छूट दे दी है।
राज्य में मूंग ,उड़द और अरहर की खरीदी के लिए 20 जिलों के स्टेट वेयरहाउस के गोदाम को उपार्जन एवं भंडारण केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। वेयर हाउस के ये गोदाम डब्ल्यूआरडीए से प्रमाणित है। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को राज्य में मूंग, उड़द और अरहर की खेती करने वाले किसानों का एकीकृत किसान पोर्टल में शीघ्र  पंजीयन कराने को कहा है।पंजीकृत किसानों से उड़द, मूंग और अरहर का उपार्जन  किया जाना है, जिसकी जानकारी एपीआई के माध्यम से नाफेड के ई-समृद्धि पोर्टल में साझा की जानी है। उड़द, मूंग,अरहर की समर्थन मूल्य पर खरीदी के संबंध में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित अपनी रिपोर्ट में कृषि उत्पादन आयुक्त ने छत्तीसगढ़ में इसके लिए की गई तैयारियों का विस्तृत    व्योरा भेजा है।
छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन 2022 -23 में एक लाख 22 हजार हेक्टेयर में उड़द की खेती की गई है, जबकि मूंग की खेती 16 हजार 340 हेक्टेयर में और अरहर की खेती एक लाख 20 हजार 310 हेक्टेयर में की गई है। राज्य में उड़द का उत्पादन 48,800 टन,  मूंग का 8980 टन तथा अरहर का 81,200 टन अनुमानित है, जिसमें से 12,200 टन उड़द, 2250 टन मूंग तथा 20,320 टन अरहर की खरीदी समर्थन मूल्य पर होना अनुमानित है। उड़द, मूंग अरहर की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए बिलाईगढ़, गरियाबंद, बसना, दुर्ग, थान -खम्हरिया, पंडरिया, राजनांदगांव, मुंगेली, मारवाही, घोड़ा सागर, कोरबा, राजपुर ,सूरजपुर, अंबिकापुर ,बगीचा, मनेंद्रगढ़ कोंडागांव, कांकेर लोहार सिंह -2 एवं नारायणपुर स्थित स्टेट वेयरहाउस गोदाम को उपार्जन केंद्र बनाया गया है।