छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण
Posted Date : 29-Sep-2022 3:30:58 am

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 4 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित महाविद्यालय भवन का किया लोकार्पण

0 बीरगांव जैसे श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार में शहीद नंद कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होगी
0 महाविद्यालय परिसर के समतलीकरण, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नवीन भवन निर्माण सहित शहीद नंद कुमार पटेल की मूर्ति स्थापना की घोषणा की
रायपुर । मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां शहीद नंद कुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा की 4 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस नवीन भवन से क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार में महाविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का दूसरा दिन है।आज से कॉलेज के नए भवन का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों , प्राध्यापकों, अभिभावकों और बिरगांव क्षेत्रवासियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की स्थापना वर्ष 2017 में हुई थी।लेकिन स्वयं के भवन के अभाव में यह कॉलेज अब तक रावांभाठा के प्राइमरी स्कूल के भवन में संचालित हो रहा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों,मजदूरों,बेरोजगारों सहित सभी वर्गो के हित के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा की शहीद नंदकुमार पटेल के नाम को जीवित रखने के लिए राज्य सरकार ने रायगढ़ में विश्वविद्यालय,यहाँ बीरगांव में महाविद्यालय और नया रायपुर में चौक का नामकरण किया है।
मुख्यमंत्री  बघेल ने इस अवसर पर बीरगांव महाविद्यालय परिसर का समतलीकरण,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के लिए भवन तथा महाविद्यालय में शहीद पटेल की मूर्ति स्थापना की घोषणा किया।उन्होंने कहा की शिक्षा की गुणवत्त्ता में समझौता नही किया जाएगा।बच्चों को इस तरह शिक्षित करें कि देश में यहां की शिक्षा के बारे में चर्चा हो।मुख्यमंत्री ने कॉलेज के सभी प्राध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि असुविधाओं के बीच भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में उन्होंने लगातार मेहनत की। इसी का परिणाम है कि इस कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई और आज यह संख्या लगभग 1000 विद्यार्थियों तक पहुंच गई है।इस महाविद्यालय में छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या ज्यादा है।यह बड़े खुशी की बात है कि लड़कियां और उनके अभिभावक उच्च शिक्षा को लेकर जागरूक हैं।
उन्होंने कहा कि इस भवन में स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी संचालन हो रहा है।इस तरह इस भवन का दोहरा लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है। उन्होंने उद्योगों के प्रति भी आभार व्यक्त किया और कहा कि सीएसआर मद से इस महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं के निर्माण में सहयोग मिला है।
महाविद्यालय में अहाता निर्माण के लिए डी एम एफ से 13 लाख 56 हजार की स्वीकृति भी दी गई है। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में फर्नीचर,लैब और लाइब्रेरी के लिए 24लाख 87 हजार रुपए भी डी एम एफ मद से जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराए गए हैं।उन्होंने कहा की आने वाले समय में इस कॉलेज और स्कूल परिसर में और भी सुविधाओं का विकास बहुत तेजी से किया जाएगा।इस अवसर पर महाविद्यालय की पत्रिका प्रेरणा का विमोचन किया गया तथा राजीव युवा मितान क्लब को प्रथम किस्त ?25 हजार रुपए का सांकेतिक चेक भी प्रदान किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल ने कहा कि राज्य में भवन विहिन महाविद्यालय के लिए प्राथमिकता से भवन बनाया जा रहा है।शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम गढऩा है। सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बच्चों के पढऩे के लिए बड़े सुंदर भवन का आज लोकार्पण हुआ है।क्षेत्र के लोगों को पानी,बिजली और अन्य सुविधाएं आज सहज उपलब्ध हो रहा है।
इस अवसर पर राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन, महापौर  नंद लाल देवांगन,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष  पंकज शर्मा, कुलपति  केशरी लाल वर्मा,कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे,,पार्षद गण,जनप्रतिनिधिगण, अभिभावक ,छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 

मनोज अग्रवाल के साथ मारपीट मामले में 4 युवकों की हुई गिरफ्तारी
Posted Date : 29-Sep-2022 3:30:13 am

मनोज अग्रवाल के साथ मारपीट मामले में 4 युवकों की हुई गिरफ्तारी

रायगढ़।  दिनांक 22.09.2022 के शाम कोतरारोड में रहने वाले मनोज अग्रवाल (24 वर्ष) के साथ मारपीट मामले में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक  रिमांड पर भेजा गया है। 
22 सितम्बर को मनोज अग्रवाल और शाश्वत पंडा के साथ बोईरदादर अमित मेडिकल स्टोर्स के पास मारपीट मामले में मनोज अग्रवाल द्वारा थाना चक्रधरनगर में दिये गये लिखित आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध मारपीट, बलवा की धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आहत मनोज अग्रवाल और शाश्वत पंडा को आई चोटों के आधार पर डॉक्टरी मुलाहिजा इत्यादि कराने पश्चात मनोज अग्रवाल को ईलाज के लिए हास्पिटल में एडमिट कराया गया। घटना के संबंध में विधिक राय लेकर एवं प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 IPC  विस्तारित की गई। विवेचना क्रम में घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज एवं स्थानीय मुखबिरतंत्र के माध्यम से फुटेज में दिख रहे युवकों का पहचान कराया गया जिसमें सफेद शर्ट पहने एक युवक की पहचान ओम मिश्रा निवासी विजयपुर चक्रधरनगर के रूप में हुआ जिसके बाद चक्रधरनगर पुलिस आरोपियों की ‍गिरफ्तारी के लिये लगातार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। इसी कड़ी में कल दिनांक 27.09.2022 को आरोपी ओम मिश्रा को मेडिकल कॉलेज रोड़ पर देखे जाने की मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ाया गया जिसके साथ आरोपी फहाद अली भी था दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। ओम मिश्रा और फहाद अली बताये कि दिनांक 21.09.2022 को मनोज अग्रवाल, परमवीर सिंह एवं अन्य द्वारा इनके साथ मारपीट किया गया था। इसी विवाद मारपीट को लेकर फाहद अली, ओम मिश्रा, पोरस सोनी, मनीष चौहान चारो मनोज अग्रवाल को टार्गेट कर मारपीट किया गया। आरोपियों से मिली जानकारी पर प्रकरण के दो अन्य आरोपी पोरस सोनी और मनीष चौहान को अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर हिरासत में लिया गया। चारों आरोपी- (1) फाहद अली पिता रमजान अली उम्र 24 साल निवासी चांदमारी थाना कोतवाली रायगढ़ (2) मनीष चौहान पिता सीताराम चौहान उम्र 26 साल निवासी बड़े रामपुर थाना कोतवाली रायगढ़ (3) पोरस सोनी पिता पवन सोनी उम्र 26 साल निवासी चांदमारी थाना कोतवाली रायगढ़ (4) ओम मिश्रा पिता अनिल मिश्रा उम्र 22 साल निवासी विजयपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

दुष्कर्म के आरोपी को छाल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Posted Date : 29-Sep-2022 3:29:58 am

दुष्कर्म के आरोपी को छाल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

अपराध दर्ज होने की जानकारी पर फरार था आरोपी युवक,  पुलिस ने लगातार दबिश देकर किया गिरफ्तार
रायगढ़। दिनांक 26.09.2022 को थाना छाल में महिला (22 साल) द्वारा उसके साथ गुलशन कंवर नाम के युवक द्वारा दिनांक 24.09.2022 को पडोसी के घर बल पूर्वक शारीरिक संभोग संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आरोपी गुलशन को पीड़िता के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की जानकारी हुई तो गांव से फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिये थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया लगातार स्टाफ के साथ आरोपी के रिस्तेदार, दोस्तों के यहां दबिश दिया जा रहा था जिसे आज सुबह मुखबिर सूचना पर गांव के बाहर से हिरासत में लेकर थाना लाया गया और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
घटना के  संबंध में पीड़िता बताई कि दिनांक 24/09/2022 को दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच अपने पडोसी के घर काम से गई थी, जहां अचानक गांव का गुलशन कंवर आकर घर के दरवाजा को अंदर बंद कर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया और भाग गया। घर जाकर मोबाइल पर कॉल कर घटना अपने पति को बताई और पति के वापस घर आने पर साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के लिखित आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
अपराध पंजीबद्ध होने की जानकारी होने पर आरोपी फरार हो गया था जिसके परिजनों, दोस्तों से पूछताछ कर लगाकर निरीक्षक जितेन्द्र एसैया हमराह स्टाफ के साथ दबिश दिया जा रहा था, पुलिस के बढते दबाव पर आरोपी को छिपने का ठिकाना नहीं मिला और आज सुबह गांव के बाहर उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे जेएमएफसी धरमजयगढ़ रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, आरक्षक हरेन्द्र पाल सिंह, अशोक चौहान, गोविंद बनर्जी, दिलीप सिदार  की अहम भूमिका रही है।

 

जड़ी-बुटी बेचने वाले युवक ने किया महिला से अश्लील हरकत, छेड़खानी
Posted Date : 29-Sep-2022 3:29:37 am

जड़ी-बुटी बेचने वाले युवक ने किया महिला से अश्लील हरकत, छेड़खानी

महिला की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर 
रायगढ़। दिनांक 27.09.2022 को थाना पुसौर में महिला के साथ उसके गांव के कुछ ग्रामीण आकर बताये कि गांव में जड़ी-बुटी, दवाई बेचने आये दो लड़कों में से एक लड़के ने महिला के साथ अश्लील हरकत कर छेड़खानी किया है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला बताई कि दिनांक 27/09/2022 को दोपहर करीब 01/30 बजे दो लडके जड़ी बूटी दवा बेचने आये थे जिन्हें अपनी बीमारी के बारे में बताई और दवा के बारे में पूछी तो एक लड़का बीमारी की दवा बताया, जिसे तेल के साथ मालिश करने पर ठीक हो जायेगा बोला और पैर की मालिश करने के दौरान गंदी नियत से छेड़खाड़ किया गया, तब चिल्लाई तो पति आये और लड़के को पकड़े जो अपना नाम सोल्जर महतो निवासी बिहार का रहने वाला बताया फिर घर आसपास रहने वाले रिस्तेदार, गांव के लोग आ गये जिन्हें घटना बताकर रिपोर्ट दर्ज कराने आये। पीड़ित महिला के ‍लिखित आवेदन पर छेड़खानी करने वाले लड़के सोल्जर महतो निवासी बिहार के विरूद्ध धारा 354 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सोल्जर महतो  ‍पिता शंख महतो 19 साल  निवासी अलीनगर, गोठान वार्ड नं0 07 जिला वैशाली  (बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव के निर्देशन पर कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक प्रकाश गिरी, ओशनिक विश्वाल की अहम भूमिका रही है।

 

सफलता के लिए इच्छाशक्ति के साथ पूरे समर्पण से प्रयास जरूरी- कलेक्टर रानू साहू
Posted Date : 29-Sep-2022 3:29:11 am

सफलता के लिए इच्छाशक्ति के साथ पूरे समर्पण से प्रयास जरूरी- कलेक्टर रानू साहू

रायगढ़ में जेईई एवं एनआईआईटी परीक्षा के भावी इच्छुक उम्मीदवारों हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन
रायगढ़। कलेक्टर रानू साहू के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में आज सृजन सभाकक्ष में जेईई व एनआईआईटी परीक्षा के इच्छुक उम्मीदवारों हेतु वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का उद्देश्य जेईई व एनआईआईटी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी तैयारियों, रणनीतियों, समस्याओं व इनके सकारात्मक समाधानों पर चर्चा करना था। सर्व विदित है कि प्रतिष्ठित एमबीबीएस, एमडी और इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु रणनीतियां सबसे महत्वपूर्ण होती हैं। छात्र और माता-पिता केवल भौतिकी, रसायन, विज्ञान और गणित के अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करते हैं और नकारात्मक अंकन, समय प्रबंधन,परीक्षा मनोविज्ञान और कई अन्य कारकों के लिए रणनीति तैयार करना भूल जाते हैं, जो प्रतिस्पर्धी माहौल में अंको को सीधा प्रभावित करते हैं, जहां हर अंक मायने रखता है। ऐसे में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षा के इच्छुक 11वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए रायगढ़ जिले में रणनीति कार्यशाला का आयोजन हुआ जो जेईई और एनआईआईटी जैसे परीक्षा की तैयारियों के लिए उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने तथा उनके मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा कर समाधान प्राप्त करने के लिहाज से बेहद उपयोगी रहा।
कलेक्टर साहू ने अपने जीवन के अनुभव साझा कर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपमें आत्मविश्वास के साथ-साथ अपनी कमी की चेतना का एहसास होना बेहद जरूरी है, इच्छाशक्ति का होना बेहद जरूरी है। आप सबसे पहले यह तय करें कि आप जीवन में क्या बनना चाहते हैं, और उसी अनुरूप अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। स्वयं अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर कठिन परिश्रम करें व असफलता से कभी डरे नहीं। अपने विद्यार्थी जीवन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के अनुभवों को साझा करते हुए सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया बेहतर उपयोगी चीजों के लिए जुड़े, हर फील्ड में संभावनाएं हैं, उन्होंने आगे कहा किए हम स्कूल्स ऑफ  रायगढ़ यू ट्यूब चैनल लांच करने जा रहे हैं जिसमें ऐसे ही विभिन्न क्षेत्रों के भावी प्रतिभाओं के अनुभवों से परिपूर्ण व विषय वस्तु से संबंधित विभिन्न मोटिवेशनल वीडियोस अपलोड की जाएंगी, जिन्हें रायगढ़ जिले के सभी विद्यालयों में भेजकर प्रदर्शित किया जाएगा, जिनसे शिक्षक व बच्चे प्रेरित हो सकेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा ने परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जीवन के अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कोशिश करना सबसे महत्वपूर्ण है, अपना कैरियर खुद चुनिए, अपनी सफलता की कहानी खुद लिखिए और किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के पहले सबसे पहले अपनी रुचि पहचानिए, अपनी मेहनत के घंटों को तय करें। समय प्रबंधन करते हुए एक समय मे बहुत सारी नहीं सीमित पुस्तके ही पढ़ें और परीक्षा की तैयारियां आज और अभी से शुरु करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें, क्योंकि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं।
कार्यशाला में विशेष वक्ता व काउंसलर के रूप में उपस्थित ओपीजेयू यूनिवर्सिटी के एसोसिएट्स डीन स्कूल ऑफ  साइंस डॉ. गिरीश मिश्रा ने विद्यार्थियों को जेईई और नीट परीक्षा हेतु पी-4 का फार्मूला देते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी में पी-4 सबसे महत्वपूर्ण होता है। परपस यानि उद्देश्य, पैशन यानि लगन या चाहत, पॉसिबिलिटीज यानि संभावनाएं और पावर यानि स्वयं की ताकत को पहचानना कि आप अपने सपनों को पूरा करने की ताकत रखते हैं या नहीं। विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित डॉक्टर दिनेश पटेल ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों की पेरेंटिंग, बच्चों के मनोविज्ञान व सेहत से जुड़ी कई उपयोगी सलाह दी। विदित  हो कि डॉक्टर दिनेश पटेल के दोनों सुपुत्रों ने नीट क्वालीफाई किया है।
उल्लेखनीय है कि आयोजित कार्यशाला में जिले के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की भी उपस्थिति रही जिन्होंने नीट.2022 क्वालीफाई किया है। जिले के नेट-2022 क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी ओमप्रभु की नीट-2022 में ऑल इंडिया रैंक 44 रही। जिन्होंने प्रथम प्रयास में ही यह सफलता हासिल करते हुए कुल 720 में 701 अंक हासिल किए। इसके अलावा ओम प्रभु ने सीजीपीएटी में प्रथम रैंक, आईसीवीपीयू क्वालिफाई करते हुए एनएसओ में 73 वां रैंक भी हासिल किया है। नीट-2022 क्वालीफाई करने वाले जिले के दूसरे विद्यार्थी मनन पटेल पिता डॉ.दिनेश पटेल की नीट-2022 में ऑल इंडिया रैंक 568 रही तथा जेईई मेंस क्वालीफाई करते हुए इनकी ऑल इंडिया रैंक 13153, 98.7 परसेंटाइल के साथ रही। नीट-2022 क्वालीफाई करने वाले जिले की तीसरी विद्यार्थी कुमारी शिवानी पटेल पिता देव लाल पटेल, जिन्होंने नीट- 2022 में कुल 720 अंकों में 650 अंक प्राप्त किए। नीट-2 क्वालीफाई करने वाले जिले के उक्त तीनों विद्यार्थियों ने आज की कार्यशाला में उक्त परीक्षा हेतु इच्छुक उम्मीदवारों के समक्ष परीक्षा के अपने अनुभवों को साझा करते हुए परीक्षा की तैयारियों संबंधी उपयोगी टिप्स देते हुए कठिन परिश्रम, स्मार्ट वर्क, एनसीईआरटी की बुक पढऩे, नियमित अध्यापन, नियमित टेस्ट परीक्षा देने, पुराने पेपर सॉल्व करने, अपनी पुरानी गलतियों की पुनरावृति करने से बचने, स्वयं पर विश्वास करने, अपने अध्ययन का समय तय करने, गलत संकल्पना से बचने और अपने कार्य के प्रति पूरे अनुशासन व ईमानदारी से कार्य करने की सलाह दी। कार्यशाला में उपस्थित सभी बच्चों ने जिले के नीट क्वालिफाइड तीनों विद्यार्थियों के अनुभवों को आत्मसात करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रण लिया। कार्यशाला में मिले अनुभवों से सभी विद्यार्थी गण संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा रायगढ़ के.के.स्वर्णकार, दीप्ति अग्रवाल, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ नरेंद्र चौधरी, सहायक समन्वयक परियोजना समग्र शिक्षा रायगढ़ भुनेश्वर पटेल, आलोक स्वर्णकार, जिला साक्षरता कार्यक्रम अधिकारी रायगढ़ डी.के. वर्मा, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी रायगढ़ एस.के.कर्ण सहित रायगढ़ जिले के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम सेजस के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 175 विद्यार्थियों व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों सहित उनके पालक गण उपस्थिति रहे।

 

श्रम विभाग द्वारा निर्माणी मजदूरों व असंगठित कर्मकारों का हो रहा नि:शुल्क पंजीयन
Posted Date : 29-Sep-2022 3:28:55 am

श्रम विभाग द्वारा निर्माणी मजदूरों व असंगठित कर्मकारों का हो रहा नि:शुल्क पंजीयन

रायगढ़। श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत निर्माणी मजदूरों का एवं असंगठित कर्मकार मंडल के अंतर्गत असंगठित कर्मकारों का पंजीयन किया जाता है। छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत 73977 मजदूरों का पंजीयन हुआ है एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत 79973 मजदूरों का पंजीयन हुआ हैं। विभाग के अंतर्गत श्रमिक पंजीयन नि:शुल्क हैं एवं किसी भी सीएससी सेंटर अथवा किसी भी कम्प्यूटर के द्वारा किया जा सकता है। वर्तमान में शासन द्वारा श्रम विभाग के पंजीयन एवं योजनाओं के आवेदन हेतु मोबाइल एप श्रमेव जयते जारी किया गया है। जिसमें श्रमिक स्वत: ही अपना पंजीयन कर सकते है एवं पंजीकृत श्रमिक योजना हेतु आवेदन कर सकते है। उक्त आवेदन गूगल प्ले स्टोर अथवा श्रम विभाग की वेबसाईट cglabour.nic.in में उपलब्ध है।
श्रमिक पंजीयन हेतु मुख्य दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, बैंक खाता, 1 फोटो निर्माणी श्रमिक हेतु नियोजन प्रमाण पत्र एवं स्वयं का मोबाईल नंबर आवश्यक है। छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत महतारी जतन योजना, नोनी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, मेघावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना,  असंगठित कर्मकार अंतर्गत असंगठित कर्मकार प्रसूति सहायता योजना, असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, छात्रवृत्ति सहायता योजनाएँ मुख्य रूप से संचालित है। जिसमें प्रसूति सहायता योजनांतर्गत महिला हितग्राही को एकमुश्त 20 हजार रुपये एवं मृत्यु सहायता योजनांतर्गत राशि 01 लाख पंजीकृत हितग्राही की मृत्यु होने पर एकमुश्त प्रदाय किया जाता है।