छत्तीसगढ़

थाना दुगली के कौहाबाहरा में 5 बोरी डीएपी. एवं 14 बोरी सुपर फास्फेट खाद चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया दुगली पुलिस ने गिरफ्तार
Posted Date : 27-Sep-2022 4:32:53 am

थाना दुगली के कौहाबाहरा में 5 बोरी डीएपी. एवं 14 बोरी सुपर फास्फेट खाद चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया दुगली पुलिस ने गिरफ्तार

० आरोपियों द्वारा लगभग खाद कीमती लगभग 32220/-रुपये का किया गया था चोरी
० पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये हैं सख्त निर्देश

धमतरी। संक्षिप्त विवरण-:दिनांक 19 एवं 20.08.22 के मध्य घटना स्थल ग्राम कौहाबाहरा बाजार चौक स्थित गोदाम में रखे 05 बोरी डीएपी खाद एवं 14 बोरी सूपर फोस्फट खाद कीमती करीब 13220/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी हीरासिंग मरकाम पिता फत्तेसिंग मरकाम उम्र 49 वर्ष साकीन गुहाननाला थाना दुगली की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 09/22 धारा 457 , 380 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा गंभीरता से लेते तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंग के नेतृत्व में प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा आसपास के तकनीकी साक्ष्यों  एवं मूखबिर सूचना के आधार पर एवं संदिग्धों से पूछताछ किया गया, पूछताछ के दौरान संदेही 1. प्रेमशंकर उर्फ गणेश धु्रव पिता किशोर कुमार ध्रुव उम्र 25 वर्ष साकीन कौहाबाहरा थाना दुगली , 2. डिगेश्वर उर्फ गोलु सेन पिता कनक प्रसाद सेन उम्र 30 सा श कौहाबाहरा थाना दुगली , 3. ओमप्रकाश उर्फ लोकनाथ मण्डावी पिता आयतू राम मण्डावी उम्र 22 वर्ष साकीन कोलियारी थाना दुगली जिला धमतरी द्वारा घटना कारित करने कबूल करते हुए चोरी किये 02 बोरी कीमती 900/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त किये गये आरोपीगणों के मेमोरेण्डम साक्ष्य के आधार पुराना थाना परिसर में फारेस्ट विभाग के बने मकान के कमरा से जप्त किया गया है एवं बाकी 12 नग रासायनिक खाद को तीनों मिलकर बेचकर पैसा को खर्च कर देना बताये है आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा जाता है।
गिरफ्तार आरोपी 
01. प्रेमशंकर उर्फ गणेश ध्रुव पिता किशोर कुमार ध्रुव उम्र 25 वर्ष सा 0 कौहाबाहरा थाना दुगली ,
02. डिगेश्वर उर्फ गोलु सेन पिता कनक प्रसाद सेन उम्र 30 सा श कौहाबाहरा थाना दुगली , 
03.ओमप्रकाश उर्फ लोकनाथ मण्डावी पिता आयतू राम मण्डावी उम्र 22 वर्ष साकीन कोलियारी थाना दुगली जिला धमतरी
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू , सउनि0 डी.एन. सिन्हा , प्रआर0 राजेश चन्द्राकर , आर0 घनश्याम साहू ,आर0 मानक साहू का विशेष योगदान रहा ।

 

रतनपुर मां महामाया मंदिर में 25 हज़ार ज्योति कलश के साथ  नवरात्रि प्रारम्भ
Posted Date : 27-Sep-2022 4:30:57 am

रतनपुर मां महामाया मंदिर में 25 हज़ार ज्योति कलश के साथ नवरात्रि प्रारम्भ

रतनपुर  । शारदीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ हो गया है। बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर रतनपुर में मां महामाया का मंदिर है  इस बार मंदिर में 25 हजार ज्योतिकलश प्रज्जवलित किये जा रहे  है। कोविड महामारी के बाद परिस्थितियां सामान्य होने के बाद इस साल देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। यही कारण है कि कालरात्रि पर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए 50 बसों की व्यवस्था की गई है. देश के 51 शक्तिपीठों में से एक प्रदेश के अकेले शक्ति पीठ रतनपुर महामाया में नवरात्र में दूर-दूर से आने वाले भक्तों का रेला लग रहा है। रतनपुर का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व है। माना जाता है कि सभी युगों में यह नगरी विद्यमान रही है। रतनपुर राजा मोरध्वज की राजधानी भी रही है. रतनपुर में मां सति का दाहिना स्कंध( कंधा) गिरा था, जिसके कारण देश के अन्य शक्तिपीठों में महामाया भी शामिल है.रतनपुर की मां महामाया को कुंवारी शक्तिपीठ भी कहा जाता है।
रतनपुर महामाया मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि मां महामाया के दर्शन के पश्यात् भैरवनाथ के दर्शन आवश्यक होता है, क्योंकि भैरव महादेव का ही रुप है ऐसे में माता व पिता दोनों का ही आशीर्वाद आवश्यक होता है तभी श्रद्धालूओं की इच्छा सफल होती है। मां महामाया मंदिर से दो किलोमीटर दूर भैरव बाबा का मंदिर है और लोग यहा भी दर्शन के लिए पहुचते है जिससे यहा भी भक्ति का माहौल रहता है

 

माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं की लगी कतार
Posted Date : 27-Sep-2022 4:30:03 am

माता रानी के दरबार में श्रद्धालुओं की लगी कतार

० आज से शारदीय नवरात्र प्रारंभ
रायपुर। आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा की तिथि से शारदीय नवरात्र का नवदिवसीय पर्व प्रारंभ हो गया है। आदिशक्ति का आशीर्वाद पाने के लिए शहर के दंतेश्वरी मंदिर, महामाया मंदिर, शीतला मंदिर, काली मंदिर, कंकाली मंदिर, सतबहनिया मंदिर, बंजारीन माता मंदिर सहित माता देवालयों में आज भक्तों ने कतारबद्ध होकर माता रानी के दर्शन किये। शहर के चौक चौराहों में भी माता रानी की स्थापना की गई है। दोपहर शाम तक वहां भी दुर्गा समितियों द्वारा आदिशक्ति की पूजा विधिवत की जाएगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी के दरबार डोंगरगढ़ के लिए पदयात्रियों के लिए रायपुर एवं दुर्ग संभाग के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। कुम्हारी से लेकर डोंगरगढ़ तक विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा माता रानी के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु पदयात्रियों के लिए जगह जगह पंडाल लगाए गये हैं। पंडाल में भंडारा, फल इत्यादि सहित कहीं कहीं पर जरूरी दवाओं का इंतजाम भी किया गया है। 
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ में ग्रामों में माता रानी की भक्ति जसगीत जगराता, भजन कीर्तन, देर रात तक की जाती है। हमारे 28 जिलों के संवाददाताओं द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा, जगदलपुर, महामाया मंदिर अंबिकापुर, रतनपुर, पातालभैरवी मंदिर राजनांदगांव, दुर्गा मंदिर झलमला, देवबलौदा, चंद्रहासिनी मंदिर चंद्रपुर, मावली मंदिर सिंगारपुर, अंगारमोती मंदिर धमतरी, सोगड़ा स्थित मां काली मंदिर जशपुर नगर सहित प्रदेश भर में आदिशक्ति की आराधना मां शैलपुत्री के पूजन के साथ ही नौ दिन तक अनवरत चलेगी। 

 

रायपुर के सभी घरों में होगा डिजिटल डोर नंबर, यूनिक कोड से हर घर की होगी पहचान
Posted Date : 27-Sep-2022 4:29:42 am

रायपुर के सभी घरों में होगा डिजिटल डोर नंबर, यूनिक कोड से हर घर की होगी पहचान

0 कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने देवेन्द्र नगर पहुंचकर डिजिटल डोर नंबर सुविधा की ली जानकारी
0 आपातकालीन व आवश्यक सेवाएं अब घर बैठे मिलेगी नागरिकों को 

रायपुर। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज देवेन्द्र नगर सेक्टर के स्ट्रीट नंबर 22 पहुंचकर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा रायपुर शहर में लगाए जा रहे डिजिटल डोर नंबर की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर व रायपुर स्मार्ट सिटी के एम.डी. मयंक चतुर्वेदी भी उनके साथ थे। शहर के सभी 3.15 लाख घरों पर  डिजिटल डोर नंबर लगाए जाने से मकान मालिक को विभिन्न करों के भुगतान, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नल कनेक्शन सहित 26 तरह की आवश्यक व आपातकालीन सेवाएं घर बैठे सुगमता पूर्वक प्राप्त होगी। इंडसइंड बैंक के साथ मिलकर रायपुर स्मार्ट सिटी लि. व रायपुर नगर निगम इस डिजिटल नंबर के माध्यम से सभी सम्पत्ति मालिकों को उनकी सम्पत्ति आई.डी. भी उपलब्ध करा रहा है। 
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. व नगर निगम ने मिलकर राजधानी रायपुर के सभी मकानों को डिजिटल डोर नंबर के जरिए एक यूनिक आई.डी. प्रदान कर सुविधाओं को हाईटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। डिजिटल डोर नंबर के माध्यम से मकान मालिक को ई-गवर्नेंस माड्यूल से जुड़ी 26 सेवाएं घर पर लगे यूनिक डिजिटल प्लेट में छपे क्यू आर कोड को स्कैन करने से बड़ी आसानी से प्राप्त होगी। इसके लिए महापौर एजाज़ ढेबर की उपस्थिति में इंडसइंड बैंक व रायपुर स्मार्ट सिटी के मध्य 25 जून 2022 को करार हुआ था और अब इस परियोजना पर कार्य भी  प्रारंभ कर दिया गया है। 
कलेक्टर डॉ. भुरे ने शहर में लगाए  रहे इस महत्वपूर्ण व हाईटेक व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों से कहा है कि निर्धारित अवधि में सभी घरों में यूनिक नंबर लगाया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल, जोन कमिश्नर आर.के. डोंगरे, मैनेजर जी.आई.एस. रंजीत रंजन सहित इंडसइंड बैंक के अधिकारी भी उपस्थित थे। 
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध संचालक मयंक चतुर्वेदी ने इस संबंध में बताया कि सभी मकानों का पृथक से एक यूनिक नंबर तैयार कर क्यू आर कोड के साथ प्लेट के रूप में घर-घर लगाया जा रहा है। इस यूनिक नंबर से सम्पत्ति कर, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नल कनेक्शन, नामांतरण, भवन अनुज्ञा, नियमितीकरण सहित 26 जरूरी सेवाओं के साथ-साथ, पुलिस, एम्बुलेंस, फ़ायर ब्रिगेड  की आपातकालीन सेवाएं घर बैठे सुगमता पूर्वक मिलेगी। घर की स्पष्ट पहचान होने से डोर-टू-डोर डिलीवरी सुविधा भी इससे आसान हो जाएगी। इसके अलावा इस डिजिटल नंबर के माध्यम से सभी संपत्ति मालिकों को अपना संपत्ति आईडी भी प्राप्त होगा। रायपुर के देवेन्द्र नगर सेक्टर से डिजिटल डोर नंबर लगाने की शुरूआत कर दी गई है और 6 माह में सभी घरों में डिजिटल डोर नंबर  लगा दिए जाएंगे।

 

 रिश्वत लेते बाल विकास सेवा परियोजना विभाग का बाबू गिरफ्तार
Posted Date : 27-Sep-2022 4:29:18 am

रिश्वत लेते बाल विकास सेवा परियोजना विभाग का बाबू गिरफ्तार

0 एसीबी ने की कार्यवाई 
रायपुर। एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नवनिर्मित मनेन्द्रगढ़ जिला के एक बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी यूनिट अंबिकापुर की टीम ने आज कार्यवाही कर अवैध पारितोषिक की मांग करने वाले रविशंकर खलखो, सहायक ग्रेड-02. कार्यालय परियोजना अधिकारी एकिकृत बाल विकास सेवा परियोजना, खडग़वां, वर्तमान जिला- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर पूर्व जिला - कोरिया, छ.ग. को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।
प्रार्थिया ने एसीबी अंबिकापुर में शिकायत की थी कि महिला स्वसहायता समूह के द्वारा वर्ष 2021-22 में रेडी-टू-ईट सामग्री का निर्माण एवं वितरण का कार्य किया गया था जिसका 6 माह का बिल लगभग 9,00,000/- रूपये में से 2,50,000/- रूपये का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष राशि लगभग 6,50,000/- रूपये प्राप्त करना शेष है। उक्त राशि का भुगतान करने के एवज में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकिकृत बाल विकास सेवा परियोजना खडगवां वर्तमान जिला-मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी - भरतपुर, छ.ग. में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 / लेखापाल रविशंकर खलखो द्वारा 1,50,000/ रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। प्रार्थिया और आरोपी के मध्य 50-50 हजार रूपये कर किस्तों में 1,00,000/- रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सहीपन होने पर आज दिनांक 26.09.2022 को प्राथिया से मांगी गई रिश्वत की रकम 50,000/- रूपये तत रविशंकर खलखो, सहायक ग्रेड-02. कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकिकृत बाल विकास सेवा परियोजना, खडग़वां वर्तमान जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर पूर्व जिला- कारिया, छ.ग. को उसके कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ा गया है।
आरोपी के विरूद्ध धारा-7(क). 12 0नि0अधि0 1988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

 

 मुख्यमंत्री ने डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की
Posted Date : 27-Sep-2022 4:28:56 am

मुख्यमंत्री ने डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

0 प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
रायपुर। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल नवरात्र पर्व के प्रथम दिन आज मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने माता की विधिवत पूजा कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की और साथ ही प्रदेशवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई दी।