छत्तीसगढ़

19-Sep-2022 6:48:48 am
Posted Date

धरमजयगढ़ पुलिस ने पशुवध के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। पशुधन की चोरी और तस्करी पर धरमजयगढ़ पुलिस काफी गंभीर है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को जिले की सीमा से मवेशी तस्करी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये गये है। एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़, लैलूंगा एवं चौकी प्रभारी रैरूमा द्वारा अपने स्टाफ एवं मुखबिर लगाकर तस्करी करने वालों पर कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में मवेशी चोरी कर वध किये जाने की रिपोर्ट को थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा गंभीरतापूर्वक से लेते हुए मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है। मामले के दो आरोपियों को अपराध कायमी के दो दिन बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।  
घटना के संबंध में  दिनांक 05.08.2022 को शेष चरण शर्मा पिता दयानंद शर्मा उम्र 62 वर्ष निवासी आमापाली थाना धरमजयगढ द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 5 पांच दिन पहले इसका मवेशी चोरी हो गया था जिसके खोजबिन के दौरान पता चला कि गांव के तीन लड़के दिनांक 27/7/2022 के शाम मवेशी को खदेड़ते लेकर जा रहे थे। तब गांव के लड़कों के घर जाकर पूछने पर दो भाई “हम ले गए है तुम्हे जो करना है कर लेना” कहकर धमकी दिये। बाद में पता चला वे मवेशी का वध कर मांस का बिक्री कर दिये। पशुचोरी व पशुक्रूरता के दिये गये आवेदन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा धारा 379, 429, 34 भादवि. एवं धारा 4, 10 कृषक पशु परिरेक्षण अधिनियम 2004 का अपराध दोनों भाईयों पर दर्ज कर विवेचना दरम्यान दिनांक 07.08.2022 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा विवेचना में गांव के एक अन्य युवक को मवेशी चोरी में शामिल होना बताये थे, जो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से गांव से फरार था। फरार आरोपी  के पतासाजी के लिये थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा मुखबिर लगाया गया था, आज दिनांक 18.09.2022 के सुबह मुखबिर सूचना पर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी की पशुचोरी व पशुक्रूरता के अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर  गिरफ्तार कर न्यायिक  रिमांड पर भेजा गया है।
0

Share On WhatsApp