छत्तीसगढ़

बनियागांव के जंगल से वन विभाग ने 54 नग सागौन चिरान जब्त किया
Posted Date : 01-Sep-2022 5:26:02 am

बनियागांव के जंगल से वन विभाग ने 54 नग सागौन चिरान जब्त किया

जगदलपुर। जिले के वन परीक्षेत्र भानपुरी अंतर्गत बनियागांव के जंगल से सागौन चिरान 54 नग से भरी हुई वाहन क्रमांक सीजी 28/ 0127 को मुखबिर की सूचना पर बनियागांव सर्किल में पकड़ा गया, वाहन चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है। वाहन के साथ बारामद सागौन चिरान को जब्तकर भानपुरी वन परीक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में डिवीजन भेजा गया गया है। 
एसडीओ आरएन शोरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 02 पाइंट 361 घन मीटर सागौन चिरान बरामद हुई है जिसकी अनुमानित बाजार मुल्य राशि डेढ़ लाख से अधिक आंकी गई है। उन्होने कहा कि ग्रामीणों एवं वन विभाग की सक्रियता से हड़ताल के दौरान इस तरह का गोपनीयता के साथ मुखबिर सूचना तंत्र का होना वन विभाग की बड़ी कामयाबी है।

 

राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग विजेता खिलाडिय़ों ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात
Posted Date : 01-Sep-2022 5:25:42 am

राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग विजेता खिलाडिय़ों ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात

0 कलेक्टर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
सूरजपुर। द्वितीय राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा 27 से 28 अगस्त 2022 तक रायपुर में संचालित हुआ जिसमें सूरजपुर जिले के पांच खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। विजेता खिलाडिय़ों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर  इफ्फत आरा से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने विजेता सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाडिय़ों को नियमित प्रैक्टिस कर बेहतर खेल प्रदर्शन करने हौसला अफजाई कर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करने शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि जिले के द्वितीय राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा रायपुर में 27 अगस्त से 28 अगस्त तक संचालित हुआ था जिसमें 5 खिलाडिय़ों ने जिले से भाग लिए थे जिसमें डॉली कुजूर, प्रीति सिंह, सोनू राजवाड़े को मेडल एवं चंदन कुमार, विवेक कुमार को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। सूरजपुर जिले के जनरल सेक्रेटरी ब्रिकेश कुमार एवं कोच चांदनी ठाकुर ने बताया की राष्ट्रीय स्तर के प्रतिस्पर्धा के 26 से 29 सितंबर 2022 तक राजस्थान में आयोजित होगा जिसमें हमारे जिले के पांचों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे।

 

वाहन चालक पर चाकू चलाकर किया जख्मी, रकम व लाइसेंस छीनकर भागे चोर
Posted Date : 01-Sep-2022 5:24:51 am

वाहन चालक पर चाकू चलाकर किया जख्मी, रकम व लाइसेंस छीनकर भागे चोर

कोरबा। कोरबा पुलिस सब डिविजन क्षेत्र में चाकूबाजी और झपटमारी के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ रही है। दो दिन के भीतर इस तरह की दो घटनाओं ने पुलिस की दिक्कत बढ़ाई है। उरगा थाना क्षेत्र में हमलावरों ने चाकू से हमला कर एक वाहन चालक को जख्मी कर दिया और नगदी रकम व ड्राइविंग लाइसेंस लेकर भाग गए। 
जानकारी के अनुसार उरगा थानांतर्गत मड़वारानी के पास एक दर्जन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। कोरबा के बुधवारी बस्ती में रहने वाले एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया और उसके पर्स में रखे करीब 8 हजार रुपए नकदी रकम और लाईसेंस छीनकर भाग गए। उरगा थानांतर्गत ग्राम मड़वारानी के पास बदमाशों के द्वारा वाहन चालक दिलीप पटेल पर हमला कर दिया गया। घायल दिलीप पटेल खुद की गाड़ी चलाता है। बुकिंग के लिए वह सरायपाली गया हुआ था जहां से वापसी के दौरान मड़वारानी के पास एक दर्जन बदमाशों ने उसे रुकवाया और चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया। गंभीर रुप से घायल दिलीप ने परिजनों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत उरगा पुलिस से की गई है। जिस स्थान पर यह घटना घटी है वहां इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है। सुनसान मार्ग पर वाहन चालकों को रुकवाकर बदमाशों के द्वारा मारपीट करने के साथ ही वारदातों को अंजाम दिया जाता है।  

 

हड़ताल स्थल पर महिला कर्मियों ने मनाई तीज
Posted Date : 01-Sep-2022 5:24:35 am

हड़ताल स्थल पर महिला कर्मियों ने मनाई तीज

कोरबा। कोरबा में अपनी मांगों को लेकर सरकारी कर्मचारी पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर डटे हुए हैं। 30 अगस्त को हरतालिका तीज के मौके पर भी महिलाएं यहां हड़ताल पर बैठीं। खास बात ये है कि उन्होंने अपनी मेहंदी में डीए और एचआरए बढ़ाने की अपनी मांगों को लिखवाया।
सरकार के रवैये से नाराज महिला कर्मचारियों ने हड़ताल के पंडाल में ही तीज मनाई। उन्होंने यहीं पर पूजा भी की। 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और पुरानी तारीख से गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों की तनातनी प्रदेश सरकार के साथ बनी हुई है। इसे लेकर प्रदेशव्यापी विरोध.प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्मचारी संघ से जुड़े प्रतिनिधि जगदीश कुमार केआर डेहरिया ने बताया कि हमारी मांगें जायज हैं। सरकार ने अब तक इसे लेकर उदासीनता दिखाई है। हमने सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की है। पंडाल में मनाई गई तीज। बातचीत करने पर कुछ कर्मचारी अपनी मांगों के पूरा होने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखेए जबकि जानकारी ये भी है कि सरकार ने हड़ताल को समाप्त कराने के लिए अपनी ओर से ताकत झोंक दी है। इस बीच एक आदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि जो कर्मचारी हड़ताल से वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी और इसके अलावा उन्हें दूसरे विकल्प भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 

 

गणेशोत्सव का आगाज: पुलिस ने किये चाक-चौबंद व्यवस्था
Posted Date : 01-Sep-2022 5:24:13 am

गणेशोत्सव का आगाज: पुलिस ने किये चाक-चौबंद व्यवस्था

कोरबा। सीतामणी में दो दिन पूर्व हुई माब्लीचिंग की घटना में एक युवक की हत्या के बाद धूमधाम से मनाए जाने वाले गणेशोत्सव कार्यक्रमों के तहत आज गणेश चतुर्थी का आगाज होते ही पुलिस प्रशासन ने चाक.चौबंद पेट्रोलिंग एवं गणेश पंडालों के आसपास के व्यवस्था अलर्ट होकर कर ली है। जिसके तहत प्रत्येक गणेश पंडाल के सदस्य एवं वहां के कार्यक्रम डीजे व्यवस्था एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रसाद वितरण आदि सारे कार्यक्रम पुलिस के राडार में रहेंगे। 
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिली है उसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से सभी गणेश पंडालों की समितियों के मुख्य पदाधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर पुलिस के संबंधित क्षेत्र के थाना एवं चौकी प्रभारी शांति समिति की मीटिंग लेकर ले लिये हैं। यहां तक कि पुलिस के अधिकारियों एवं बीट प्रभारियों के भी नंबर समितियों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। थाना एवं चौकियों में प्रभारियों ने आज सुबह अपने.अपने क्षेत्रांतर्गत गणेश समितियों एवं पंडाल में आयोजित कार्यक्रमों के आयोजकों की मीटिंग लेकर उन्हें पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था में सहयोग किये जाने तथा तमाम गणेश समितियों के अपने स्वच्छ छवि के वालंटियरों की देखरेख में कार्यक्रमों को संपन्न कराए जाने की भी हिदायत दी गई है। इसी तारतम्य में एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में जिले में गणेशोत्सव कार्यक्रमों के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग एवं कानून व्यवस्था किस तरह की हो इस संदर्भ में तरूण छत्तीसगढ़ को जानकारी देते हुए एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गणेश पूजा से लेकर विसर्जन तक के कार्यक्रमों के संबंध में सभी समितियों के पदाधिकारियों को आवश्यक गाइड लाइन भी बता दी गई है।
विसर्जन के लिए संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी एवं चौकी प्रभारी जो रूट निर्धारित किये हैं उसी के अनुसार उन्हें विसर्जन के दौरान नियमों का पालन करना पड़ेगा। इसके अलावा डीजे बजाने के लिए समय भी निर्धारित किया गया है जिसके तहत 10 बजे रात्रि तक ही निर्धारित व सीमित आवाज में ही आयोजक अपने-अपने इलाके में डीजे व धमाल कार्यक्रमों के आवाज का प्रसारण व वादन करा सकते हैं। नियम विरूद्ध आचरण करने वाले एवं कार्यक्रमों में हुड़दंग करने वालों के लिए भी पुलिस ने खास गाइड लाइन तय की है। जिसके तहत या तो समय के अनुसार सुधरे हुए आचरण का कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगे वरना मौके पर ही उनमें सुधार लाने की भी पुलिस की अपनी भाषा में रणनीति भी तैयार रखी गई है। जिससे कि सीतामणी जैसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो सके।

 

आज से शुरू हुई विघ्नविनाशक की उपासना
Posted Date : 01-Sep-2022 5:23:56 am

आज से शुरू हुई विघ्नविनाशक की उपासना

कोरबा। प्रथम पूज्य भगवान गणेश का उत्सव आज से प्रारंभ हो गया है। उनकी प्रतिमाओं की स्थापना सुबह से हो रही है। यह सिलसिला रात्रि तक जारी रहेगा। उत्सव की शुरूआत से नगर के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। गजानन, गौरी पुत्र, लंबोदर, विघ्नविनाशक सहित अनेक नामों से भगवान गणपती की पूजा अर्चना की जाती है। देवताओं में वे सबसे पहले पूजे जाते है। 
भाद्रपद शुक्ल पक्ष में चतुर्थी से अनंनत चतुर्दशी तक उनका उत्सव धूमधाम से मनाने की पंरपरा है। मिट्टी से बनी उनकी प्रतिमाओं की स्थापना लोगों के द्वारा घरों से लेकर संस्थान और पण्डालों में करते हुए पूजा-अर्चना की जाती है। चतुर्थी से यह दौर प्रारंभ हो गया। पिछले दो वर्ष कोरोना की समस्या के कारण गणेश उत्सव को औपचारिक रूप से बनाया गया। स्थितियां सामान्य होने पर अब यह उत्सव काफी धुमधाम से मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय कोरबा के अलावा उपनगरीय क्षेत्र, कस्बो और अंचल में हजारों संख्या में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है। यहां प्रतिदिन पूजा-अर्चना होगी और समापन से पहले हवन-पूजन किया जायेगा। मिट्टी की प्रतिमाओं का महत्व शास्त्रों में मिट्टी से बनी प्रतिमाओं को विशेष अवसर पर पूजित करने का विधान है। इसलिए कोरबा जिले में हिंदू समाज इसी पर ज्यादा जोर दे रहा है। पर्यावरण के हिसाब से ऐसी प्रतिमाएं बेहतर होती और पानी में जल्दी घुल जाती है। हालांकि कई मूर्तिकारों ने व्यवसायिक कारणों से प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी प्रतिमाएं उतारी है। लेकिन इन्हें भाव नहीं मिल रहा है।