छत्तीसगढ़

मवेशियों के लम्पी स्किन रोग से बचाव के लिए लगातार प्रयास जारी
Posted Date : 23-Sep-2022 5:42:18 am

मवेशियों के लम्पी स्किन रोग से बचाव के लिए लगातार प्रयास जारी

सूरजपुर। लगातार जलवायु में परिवर्तन और पर्यावरणीय परिस्थितियां में उतार-चढ़ाव अक्सर नई रोगों का कारण बनते है। मवेशियों में नये रोगों में लम्पी स्किन रोग पशु पालकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। देश के कई राज्यों में मवेशियों में एल.एस.डी. रोग पैर पसार चुका है। पशुपालकों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने हेतु पशुधन विकास विभाग सूरजपुर द्वारा नित नये प्रयास किये जा रहे है।  
अकसर किड़े पशुओं के शरीर से आवश्यक पोषक तत्वों को ग्रहण करते है, जिससे पशु कमजोर हो जाती है और उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है। यथा संभव हो तो टीकाकरण से पहले कृमिनाशक दवा अवश्य पिलाना चाहिए। टीकाकरण को कारगर बनाने हेतु टीकाकरण से पूर्व डिर्वामिंग एवं डी-टिकिंग बहुत जरूरी है। यह रोग जैसे मच्छर, मक्खी, किलनी इत्यादि के द्वारा फैलता है। इसके साथ-साथ पशुओं के बाड़े में भी किटनाशक का छिडक़ाव एवं पशु गृह अन्दर कोने पर चूने का छिडक़ाव भी करना चाहिए।
लम्पी स्किन रोग से बचाव हेतु एक मात्र उपाय टीकाकरण है। लम्पी स्किन रोग गोट पॉक्स फैमिली के वायरस द्वारा होता है। अत: बचाव हेतु पोट पॉक्स टीका का उपयोग गौवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं में किया जाता है। लगातार शिविरों के माध्यम से नि:शुल्क पशुओं में किलनी नाशक एवं अन्तपरजीवी नाशक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। जिले के मध्यप्रदेश के बार्डर से लगे हुए विकासखण्ड़ ओडग़ी के चेक पोस्ट नवाटोला (चांदनी बिहारपुर) में वन विभाग के सहयोग से पशुधन विकास विभाग द्वारा निरन्तर पशुओं के आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। 22 सितम्बर 2022 को विभाग द्वारा डॉ. के.एम. यादव, डॉ. सन्तु कुमार गुप्ता एवं डॉ. आशुतोष चौबे की उपस्थिति में लम्पी स्किन रोग को रोकने हेतु नि:शुल्क टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। सभी पशुपालकों से आग्रह किया जाता है कि अन्य राज्यों से पशु क्रय न करे एवं किसी भी तरह का एल.एस.डी. संबंधी रोग लक्षण दिखने पर अपने समीपस्थ पशु चिकित्सालय में तत्काल संपर्क करें।

 

23 को दिन और रात 12-12 घंटे का होगा
Posted Date : 23-Sep-2022 5:40:59 am

23 को दिन और रात 12-12 घंटे का होगा

24 से दिन घटेंगे और रातें होंगी बड़ी 
रायपुर । मौसम चक्र में परिवर्तन के तहत 365 दिनों में 23 सितंबर का दिन विशेष मायने रखता है। खगोल शास्त्रियों के अनुसार 23 सितंबर वह दिवस है जब सूर्य पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए ऐसे स्थान पर पहुंचता है जब दिन और रात 12-12 घंटे के होते हैं। 24 सितंबर से शास्त्रोक्त के मान्यता के अनुसार दिन घटने शुरू होते हैं और रातें लंबी होती है। यह सिलसिला 24 सितंबर से नये वर्ष में मकर रेखा के मध्य में सूर्य पहुंचने पर मकर संक्रांति के दिन समाप्त होता है। मकर संक्रांति के बाद ही दिन बढऩे और रातें छोटी होना शुरू होती है। पृथ्वी के इस अजूबे परिवर्तन से पूर्वी देशों में भारत पर सबसे ज्यादा असर होता है जबकि अन्य भूमध्य रेखा के इर्दगिर्द देशों पर मौसम के उक्त परिवर्तन का आंशिक असर देखा गया है। 

 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को 4 राष्ट्रीय पुरस्कार
Posted Date : 23-Sep-2022 5:35:35 am

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को 4 राष्ट्रीय पुरस्कार

0 स्वच्छता सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर
0 दुर्ग जिला को दूसरा और बालोद को तीसरा स्थान
0 ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन में सेंट्रल जोन में राज्य को तीसरा पुरस्कार
0 राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में देंगी पुरस्कार*
0 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य टीम को दी बधाई

रायपुर। प्रदेश के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से एक बार फिर पूरे देश में अपना डंका बजाया है। केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के स्वच्छ सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ को पहला स्थान मिला है। वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में ईस्ट जोन में दुर्ग दूसरे और बालोद तीसरे स्थान पर है। ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है। प्रदेश को इन उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु स्वच्छ भारत दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 2 अक्टूबर को आयोजित समारोह में पुरस्कृत करेंगी।
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इन पुरस्कारों के लिए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन में हर साल अच्छा काम कर रहा है। इन अच्छे कामों की बदौलत प्रदेश को प्रतिवर्ष शीर्ष पुरस्कार प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) टीम अपने अच्छे कार्यों को आगे भी जारी रखेगी और छत्तीसगढ़ देश के सबसे साफ-सुथरे राज्यों में शुमार रहेगा। 

 

कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच में सट्टा खिलाते पकड़े गए 2 सटोरिए
Posted Date : 22-Sep-2022 3:22:01 am

कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच में सट्टा खिलाते पकड़े गए 2 सटोरिए

एक लाख की सट्टा-पट्टी के साथ मोबाइल और नगदी जब्त
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

रायगढ। पुलिस अधीक्षक अभिषेकमीणा के दिशा निर्देशन पर क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा अपने स्टाफ व मुखबीर तैनात किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 21.09.2022 को वर्तमान में चल रहे कैरेबियन क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लाइव क्रिकेट मैच में दरोगापारा जैन मंदिर के पास दो व्यक्ति क्रिकेट मैच पर बॉल टू बॉल मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा लिए जाने की सूचना पर कोतवाली स्टाफ द्वारा रेड किया गया, जहां सट्टा लिखते अमन सिंह पिता विनोद सिंह निवासी दरोगापारा रायगढ़ और मुकेश सिंह जोगी पिता चमन सिंह जोगी निवासी दरोगापारा रायगढ़ पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से सट्टा खिलाने की सामग्री मोबाइल, रजिस्टर जप्त किया गया जिसमें करीब ₹100000 का सट्टा पट्टी का विवरण दर्ज है तथा सट्टे में लगी जुआ रकम 2900 रुपए नकद आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में धारा 4 (क) सार्वजनिक द्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।

 

हलवाई से लूटपाट करने वाले आरोपी को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर
Posted Date : 22-Sep-2022 3:21:39 am

हलवाई से लूटपाट करने वाले आरोपी को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़। दिनांक 21.09.2022 को चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी एवं स्टाफ द्वारा जूटमिल देवारपारा में रहने वाले हलवाई सहानी यादव से बेवजह झगड़ा, मारपीट कर नगद 9,000 रूपये की लूट करने वाले आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी (22 साल) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। लूटपाट की घटना में आरोपी संजय भट्ट का भाई और उसके दो साथी भी शामिल थे, जो पुलिस की छापेमारी को देख क्षेत्र से फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। 
जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.09.2022 को जूटमिल देवारपारा में रहने वाला सहानी यादव (45 वर्ष) चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को बताया कि हलवाई का काम करता है। इसके साथ मजदूरी का काम करने वाली महिला बजरंगपारा निगम कलोनी में रहती है जिसे दिनांक 19.09.2022 को रूपये देने अपने पहने लोवर के जेब में 9,000 रूपये रखकर दोपहर करीब 02:30 बजे गया था। बजरंगपारा निगम कलोनी में किराना दुकान चलाने वाला संजय भट्ट अपने दुकान सामने पहुंचने पर संजय भट्ट दुकान से बाहर निकलकर जबरदस्ती वाद विवाद करने लगा। थोड़ी देर बाद संजय भट्ट का भाई कुमार भट्ट अपने हाथ में लोहे का राड लेकर आया, उसके साथी गणेश सारथी और सोहन सारथी के साथ आया फिर चारों झगड़ा, मारपीट कर लोवर के पकिट में रखे 9,000 रूपये को लूट लिये, डरकर वहां से भाग गया। दूसरे दिन चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, पीड़ित सहानी यादव के रिपोर्ट पर धारा 392 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर सहानी यादव का मेडिकल कराया गया, चोट सामान्य है। तत्पश्चात आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए चौकी प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा दबिश दिया गया। मामले के एक आरोपी संजय भट्ट को आज सुबह मुखबिर सूचना पर जूटमिल स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पुलिस चौकी लाया गया। लूटपाट के संबंध में आरोपी संजय भट्ट से पूछताछ करने पर अपने भाई कुमार भट्ट और साथी गणेश सारथी, सोहन सारथी के साथ मिलकर लूटपाट करना और लूट में मिले ₹9000 में से ₹3000 गणेश सारथी रख लेना और बाकी 6,000 रूपये में से तीनों ₹2000-₹2000 बांट लेना बताया। आरोपी संजय भट्ट अपने 2,000 रूपये से 750 रूपये को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया जिसे शेष रकम 1250 रुपए जप्त किया गया है। मामले के तीन आरोपी कुमार भट्ट, सोहन सारथी, गणेश सारथी फरार है जिंनकी पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी पिता बादल सोनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी जूटमिल एसआई के.के. पटेल के साथ एएसआई भागीरथी चौधरी, आरक्षक बनारसी सिदार, विनय तिवारी की अहम भूमिका रही है।

 

सेहत के साथ आमदनी का जरिया बना बाड़ी विकास योजना
Posted Date : 22-Sep-2022 3:21:26 am

सेहत के साथ आमदनी का जरिया बना बाड़ी विकास योजना

हरी सब्जियों से गांवों में बढ़ी पोषक आहारों की उपलब्धता
रायगढ़।  शासन की सुराजी ग्राम योजना के चार घटकों में से एक बाड़ी कई मायनों में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। बाड़ी विकास से जहां आज गांवों में हरी ताजी सब्जियों की सुलभ उपलब्धता से लोगों की सेहत बन रही है तो दूसरी ओर समूहों के आय में भी वृद्धि हो रही है। शासन द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक बाड़ी विकसित किए जा रहे हैं। जिसकी देखरेख महिलाओं के कंधे पर है। जिससे बाड़ी में कार्यरत महिला समूहों को सब्जियों के साथ अतिरिक्त आय की प्राप्ति हो रही है।
रायगढ़ के ग्राम भिखारीमाल में उद्यानिकी विभाग के द्वारा लगभग 01 एकड़ में बाड़ी विकसित किया गया। जिसकी पूरी देखभाल की जिम्मेदारी महिला समूह की है। समूह की भगवती महार कहती है कि समूह द्वारा वर्मी खाद बनाया जा रहा है। जिससे समूह की अच्छी आमदनी हो जाती है। लेकिन उद्यानिकी विभाग द्वारा बाड़ी विकास अंतर्गत जब बाड़ी विकसित कर किट के साथ मार्गदर्शन दिया तब उन्हें बाड़ी में भी कार्य करने की रुचि हुई। जिसके पश्चात शारदा स्व-सहायता समूह की आधा दर्जन महिलाओं ने बाड़ी में कार्य करना प्रारंभ किया। शुरूआत में ही उन्होंने बैगन, कुंदरू, खीरा, कद्दू जैसे विभिन्न सब्जियों की फसल ली। जिसका स्थानीय स्तर पर अच्छी खपत हुई। इसके अलावा कई सब्जियों को व्यवसायियों द्वारा भी उठाव किया गया। जिससे समूह को शुरुआती दौर में 15 से 20 हजार की आमदनी प्राप्त हुई है। लिहाजा समूह इस बार आमदनी बढ़ाने की दिशा में कार्य करते हुए, अधिक मांग वाली सब्जियों को बाड़ी में प्राथमिकता दे रहे है। जिससे अतिरिक्त आमदनी को बढ़ाया जा सके। इस बार स्व-सहायता समूह लौकी, कुदरु, कोचई, हल्दी एवं भाजी किस्म की सब्जियां लगाई है। समूह के सदस्यों का कहना है वर्मी खाद बनाने के बाद कुछ सदस्य बाड़ी में कार्य कर आज वर्मी विक्रय कर के साथ सब्जियां बेच कर अतिरिक्त आय से खुश हैं। आगामी दिनों में आय बढ़ाने के लिए बाड़ी क्षेत्र विस्तार करना चाहती है, जिससे सब्जियों में विविधता के साथ आय में वृद्धि हो सके।