छत्तीसगढ़

‘श्रमेव जयते’ मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे श्रमिक कर सकते है अपना पंजीयन
Posted Date : 22-Sep-2022 3:21:06 am

‘श्रमेव जयते’ मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे श्रमिक कर सकते है अपना पंजीयन

रायगढ़।  श्रम विभाग अंतर्गत छ.ग.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छ.ग.असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं हेतु श्रमिकों का पंजीकृत होना आवश्यक है। श्रमिक अपना पंजीयन या योजना संबंधी आवेदन किसी भी च्वाईंस सेंटर या कम्प्यूटर सेंटर से करा सकते है इसके अतिरिक्त प्रदेश के श्रमिकों की सुविधा के लिए श्रम विभाग द्वारा ‘श्रमेव जयते’ मोबाइल एप का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से घर बैठे मोबाइल से ही स्वयं ही पंजीयन हेतु नि:शुल्क आवेदन कर सकते है। साथ ही इस मोबाइल एप में क्यूआर कोड स्कैनर, पंजीयन कार्ड डाउनलोड करना एवं पलायन की जानकारी दिए जाने जैसी सुविधायें भी उपलब्ध है।
‘श्रमेव जयते’ मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर में भी उपलब्ध है एवं लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=raipur.nic.cglabour से भी किया जा सकता है। इस संंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सहायक श्रमायुक्त, कलेक्टोरेट रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क सकते है।

 

जाते जाते मानसून हुआ सक्रिय, मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार
Posted Date : 22-Sep-2022 3:20:51 am

जाते जाते मानसून हुआ सक्रिय, मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार

रायपुर। मौसम विभाग ने 19 सितंबर से 21 सितंबर तक 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर संभावना जताई थी. आज बारिश का तीसरा दिन है. मंगलवार को राजधानी रायपुर में रुक रुक कर हल्की और रिमझिम बारिश देखने को मिली. बीते 2 दिनों तक बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बुधवार की सुबह हल्के काले बादल छाए रहने के साथ में हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है. आज भी राजधानी रायपुर में मौसम के इसी तरह के बने रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है. भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है।
००००
 छत्तीसगढ़ में अब तक 1192.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
रायपुर।  राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1192.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 21 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2283.7 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 551.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 924.1 मिमी, बलरामपुर में 896.3 मिमी, जशपुर में 943.8 मिमी, कोरिया में 834.4 मिमी, रायपुर में 861.7 मिमी, बलौदाबाजार में 1111.9 मिमी, गरियाबंद में 1214.3 मिमी, महासमुंद में 1118.3 मिमी, धमतरी में 1264.8 मिमी, बिलासपुर में 1371.3 मिमी, मुंगेली में 1247.5 मिमी, रायगढ़ में 1127.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1306.6 मिमी, कोरबा में 1150.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1026.9 मिमी, दुर्ग में 927.7 मिमी, कबीरधाम में 1070.8 मिमी, राजनांदगांव में 1170.1 मिमी, बालोद में 1252.2 मिमी, बेमेतरा में 679.4 मिमी, बस्तर में 1729.7 मिमी, कोण्डागांव में 1229.2 मिमी, कांकेर में 1480.1 मिमी, नारायणपुर में 1388.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 1729.6 मिमी और सुकमा में 1504.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।
००००

जिले में 1127.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज
रायगढ़। चालू वर्षा मौसम में रायगढ़ जिले में 21 सितम्बर तक 1127.6 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में जिले में 28.2 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले के रायगढ़ तहसील में 1345.7 मिली मीटर, पुसौर में 1399.1, खरसिया में 1107.6, सारंगढ़ में 1335.4, बरमकेला में 999.2, घरघोड़ा में 907.8, तमनार में 1175.2, लैलूंगा में 1126, धरमजयगढ़ में 1041.8, सरिया में 1051.8 एवं छाल में 914 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है।  
स.क्र./122/ राहुल

40 कृषक शैक्षणिक प्रशिक्षण भ्रमण पर हुए भुवनेश्वर रवाना
Posted Date : 22-Sep-2022 3:20:13 am

40 कृषक शैक्षणिक प्रशिक्षण भ्रमण पर हुए भुवनेश्वर रवाना

0 कृषि विभाग का आयोजन
गरियाबंद। प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना अंतर्गत जलग्रहण घटक के तहत जिला गरियाबंद से टोनही नाला जलग्रहण परियोजना गरियाबंद एवं खडकानाला जलग्रहण परियोजना देवभोग के 40 प्रशिक्षणार्थी कृषक शैक्षणिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण हेतु 21 सितम्बर को जिला मुख्यालय गरियाबंद से भुवनेश्वर रवाना हुए। सहायक संचालक कृषि  नरसिंह ध्रुव नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थी कृषकों के दल को जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति के सभापति लोकेश्वरी नेताम और उप संचालक कृषि  संदीप कुमार भोई ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया। इस दौरान सभापति लोकेश्वरी नेताम द्वारा सभी 40 प्रशिक्षणार्थियों को शुभकमनाये देते हुए प्रशिक्षण प्राप्त कर उन्नत तकनीकियों को अपने अपने जलग्रहण क्षेत्र में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को उन्नत तकनीकियों और कृषि संबंधी नई खोज से अवगत कराने हेतु समय-समय पर कृषक प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण कराया जाना चाहिए। उप संचालक कृषि  संदीप कुमार भोई द्वारा बताया गया कि जिले में दो नई जलग्रहण परियोजना विकासखंड गरियाबंद एवं विकासखंड देवभोग में संचालित है जिसके प्रथम चरण में जलग्रहण समितियों के अध्यक्ष एवं किसानों का प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसके तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की संस्थान भारतीय जल प्रबंधन संस्थान भुवनेश्वर में 22 से 24 सितम्बर 2022 तक तीन दिवसीय जलग्रहण क्षेत्र में जल संचयन एवं जल प्रबंधन तथा मृदा संरक्षण विषय पर राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा भुवनेश्वर के जलग्रहण क्षेत्र में भ्रमण करवा कर वहा पर अपनाई जा रही मृदा एवं जल संरक्षण गतिविधियों एवं संरचनाओं का अवलोकन करेंगे तथा जल प्रबंधन संस्थान में किये जा रहे नई खोज एवं तकनीकियों का वहा के वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अनुसंधान केन्द्र में अवगत कराया जायेगा।
0

 मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से लोगों को घर पहुंचाकर दिए गए 14 हजार 545 शासकीय दस्तावेज
Posted Date : 22-Sep-2022 3:19:03 am

मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से लोगों को घर पहुंचाकर दिए गए 14 हजार 545 शासकीय दस्तावेज

रायपुर।  मुख्मयंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य के नागरिकों को घर पहुंच शासकीय सेवाओं का लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री मितान योजना लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होते जा रही है। इस योजना के माध्यम से अल्प अवधि में ही 14 हजार 545 से अधिक शासकीय दस्तावेज लोगों को मितानों द्वारा घर पहुंचाकर उपलब्ध कराये गए है। 
गौरतलब है कि यह योजना राज्य में एक मई 2022 को श्रम दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लांच की थी। अभी इस योजना को शुरू हुए पांच महीने भी नहीं बीते है। नगर निगम क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठाने लगे हैं। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को वर्तमान में 14 नगर निगमों में 13 प्रकार की सेवाएं राजस्व और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है, जिसमें मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज़ की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार आदि सेवाएं शामिल हैं। इस योजना के माध्यम से निकट भविष्य में नागरिकों को लगभग 100 प्रकार की शासकीय सेवाएं घर बैठे उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। यह योजना सभी नगरीय निकायों तक विस्तारित होगी।
मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 30,000 से अधिक नागरिकों को दस्तावेज संबंधी जानकारी कॉल के माध्यम से प्राप्त हुई है, वहीं लगभग 14 हजार 545 से अधिक नागरिकों ने घर बैठे अपने शासकीय दस्तावेज प्राप्त किए हैं। राज्य भर में लगभग 20,800 अप्वाइंटमेंट आज तक बुक किए जा चुके हैं। इस योजना के जरिए नागरिकों को एक कॉल पर सभी शासकीय दस्तावेज उपलब्ध करवाने हेतु अपॉइनमेंट बुक करने की सुविधा उपलब्ध हो रही है। इसका लाभ उठाने के लिए नागरिकों को टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करना होता है। मितान योजना का एकमात्र उद्देश्य है राज्य के नागरिकों को सहजता से घर बैठे शासकीय सुविधाएं प्रदान करना है। यह योजना शासन और नागरिकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से शासन के प्रति नागरिकों का विश्वास सुदृढ़ हुआ है।

 

मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक: 1.18 लाख से ज्यादा महिलाओं का नि:शुल्क इलाज
Posted Date : 22-Sep-2022 3:18:37 am

मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक: 1.18 लाख से ज्यादा महिलाओं का नि:शुल्क इलाज

रायपुर। मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिकों के माध्यम से अब तक राज्य में करीब 1592 कैम्प लगाएं जा चुके हैं। इनसे रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई नगर निगम क्षेत्र की गरीब स्लम बस्तियों में रहने वाली एक लाख 18 हजार 523 महिलाओं एवं बच्चियों का उनके घर के पास ही दाई-क्लीनिक कैंप के माध्यम से इलाज किया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दाई-दीदी क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत दाई-दीदी क्लिनिक की मोबाइल मेडिकल यूनिट के वाहन में महिला चिकित्सकों और स्टॉफ की टीम पहुंचती है तथा जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चियों की विभिन्न बीमारियों का नि:शुल्क इलाज करती है। इन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 20 हजार 826 महिलाओं का लैब टेस्ट किया गया तथा एक लाख 12 हजार 380 महिलाओं को नि:शुल्क दवाईयां दी गई। इससे गरीब स्लम क्षेत्र में रहने वाली मेहनत मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो कई कारणों से अपना इलाज नहीं करा पा रही थी, उन्हें इलाज की सुविधा घर के पास ही महिला चिकित्सकों और चिकित्सा स्टॉफ के माध्यम से मिल पा रही है।

 

जीपीएफ खातों में ठगी के मामले में महिला एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
Posted Date : 22-Sep-2022 3:18:00 am

जीपीएफ खातों में ठगी के मामले में महिला एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में जीपीएफ खातों से 59 लाख की ठगी मामले में बिलासपुर एसएसपी ऑफिस में पदस्थ एएसआई मधुशिला सुरजाल को सस्पेंड और हेड कांस्टेबल संजय श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों ने मिलकर ही ठगी की घटना को अंजाम दिया था। सिविल लाइन थाने में दोनों पर 409, 420, 467, 468, 471 और 120 के तहत मामला दर्ज है। दो दिन पहले ही पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया था।
मिली जानकारी के अनुसार एएसआई ( एम) के पद पर मधुशीला सुरजाल पदस्थ है। मधुशीला सुरजाल लंबे समय से फंड शाखा की रकम में हवलदार संजय श्रीवास्तव के साथ मिलकर रकम की हेरफेर कर रही थी। रूटीन में फाइलों के अवलोकन के दौरान एसएसपी पारुल माथुर की नजर इन गड़बडिय़ों पर पड़ी। दस्तावेजों में काफी कांट-छांट एसएसपी को दिखी। पता चला कि जीपीएफ़ समेत अन्य मद में रकम निकालने के लिए यदि कोई पुलिस कर्मचारी आवेदन देता है तो उसमें कूटरचना कर के कही अधिक रकम फंड प्रभारी मधुशीला सुरजाल के द्वारा निकाल ली जाती है। प्रथम दृष्टया ही मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर एसएसपी पारुल माथुर ने फंड शाखा प्रभारी मधुशीला सुरजाल को लाइन अटैच करते हुए डीएसपी हेड क्वार्टर राजेश श्रीवास्तव को मामले की जांच सौपी।