छत्तीसगढ़

10-Sep-2022 4:31:45 am
Posted Date

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ

रायगढ़/ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में आज नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.टी. जी.कुलवेदी ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली एक साल से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को आज स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रो में कृमि मुक्ति की दवा एल्बेेंडाजोल खिलाई गई तथा छुटे हुए बच्चों को मॉप-अप दिवस 14 सितंबर को खिलाया जाएगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि अपने बच्चों को अवश्य दवा का सेवन करवाएं ताकि कृमि से छुटकारा पाने के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, बौद्धिक विकास, एनीमिया के रोकथाम में सुधार हो सके। जो बच्चे 09 सितंबर को दवा खाने से वंचित रह जाते हैं, वे बच्चे 14 सितंबर को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवश्य रूप से दवा सेवन करें। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर डॉ.काकोली पटनायक, डॉ.राकेश वर्मा, सी.पी.एम., वार्ड पार्षद आरिफ  हुसैन, उमा महंत, जया मजूमदार एवं गौतम सिदार व्हीबीडीटीएस उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp