व्यापार

रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
Posted Date : 01-Sep-2019 1:06:38 pm

रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

नईदिल्ली,01 सितंबर । तेल विपणन कंपनियों ने रविवार से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 15.50 रुपये बढ़ा दी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 590 रुपये का मिलेगा। अगस्त में इसकी कीमत 574.50 रुपये थी। दो महीने कीमतों में लगातार कमी के बाद यह वृद्धि की गयी है।
कोलकाता में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब 601 रुपये की बजाय 616.50 रुपये, मुम्बई में 546.50 रुपये की बाजय 562 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये की बजाय 606.50 रुपये में मिलेगा। बता दें कि पिछले दो महीनों से कीमतें लगातार गिर रही थीं। 
अगस्त में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 62.50 रुपये कम की गई थी। उपभोक्ताओं को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर लेने के लिए 574.50 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। वहीं जुलाई में इसके लिए 637 रुपये चुकाने पड़ते थे। अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 574.50 रुपये थी, कोलकाता में 601 रुपये, मुंबई में 546.50 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये थी। 

ग्राहकी से सोना चांदी में मजबूती
Posted Date : 01-Sep-2019 1:06:13 pm

ग्राहकी से सोना चांदी में मजबूती

नईदिल्ली,01 सितंबर । सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी सुधार से हाजिर भाव तेजी लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोने के भाव में लगभग 95 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊंचे बोले गए वहीं चांदी में 2075 रुपये की तेजी दर्ज की गई।
कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 38225 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 38320 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 44975 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 47050 रुपये के स्तर हुए। 
व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत रुपये में बढ़त से सोना महंगा बिका। व्यापार में सोना ऊंचे में 38650 नीचे में 38125 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 47250 तथा नीचे 44800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग की मजबूती लिए रहा। विदेशी बाजार में सोना 1520.80 डॉलर तथा चांदी 18.36 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

फिर सडक़ों पर दौड़ेगा बजाज चेतक
Posted Date : 01-Sep-2019 1:05:28 pm

फिर सडक़ों पर दौड़ेगा बजाज चेतक

नईदिल्ली,01 सितंबर । एक दौर था जब भारत में चेतक स्कूटर मध्यम वर्गीय लोगों की सवारी हुआ करता था। उसी दौर की यादों को ताजा करते हुए भारतीय सडक़ों पर टू-व्हीलर कंपनी बजाज अपने सुपरहिट स्कूटर चेतक को फिर से लांच कर सकती है। चेतक वही स्कूटर है जो लंबे समय तक भारतीय सडक़ों पर राज कर चुका है। इस बार स्कूटर के बाजार के ट्रेंड के मुताबिक ऑटो गियर वाला होने की संभावना ज्यादा है। बजाज ऑटो ने अपने स्कूटर ब्रांड चेतक को दोबारा रजिस्टर कराया था, तभी से चेतक के आने की खबरें हैं। खबर यह भी है कि स्कूटर का नया अवतार ई-स्कूटर के रूप में हो सकता है।
स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बजाज एक बार फिर इस सेगमेंट में वापसी की तैयारी में है और वह भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ। यह स्कूटर बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक डिविजन बजाज अर्बनाइट के जरिये बाजार में उतारा जाएगा। बजाज अर्बनाइट स्कूटर को देश में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। हाल में भी इस स्कूटर की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और विडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं। यह स्कूटर को सितंबर 2019 में लॉन्च करने की तैयारी है। हालांकि, लॉन्च डेट अभी रिवील नहीं की गई है।
बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसी संभावना है कि इसकी स्टाइलिंग कुछ हद तक कंपनी के पुराने स्कूटर जैसी होगी, जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा। चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर के साथ स्कूटर का ओवरऑल लुक दमदार होगा। हालांकि, रेट्रो और मॉडर्न के बीच बैलेंस बनाने के लिए कंपनी स्कूटर में अलॉय वील्ज, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलैम्प व टेल लाइट दे सकती है।
बाजार के ट्रेंड को देखते हुए बजाज ने चेतक को फिर से उतारने की तैयारी की है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि उसका नया चेतक पारंपरिक होगा या फिर आज की पीढ़ी के मुताबिक ऑटोमेटिक।

इस महीने पेट्रोल 0.80 तो डीजल 0.75 रुपए हुआ सस्ता
Posted Date : 31-Aug-2019 1:02:46 pm

इस महीने पेट्रोल 0.80 तो डीजल 0.75 रुपए हुआ सस्ता

नईदिल्ली,31 अगस्त । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को कोई बदलाव नहीं किया है. आपको बता दें कि पिछले दो दिन से पेट्रोल के दाम में स्थिरता देखी गई है तो वहीं डीजल के दाम में 5 पैसे की कमी आई थी. क्रूड ऑयल के भाव में चल रहे मामूली उतार-चढ़ाव की वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में नरमी बनी हुई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 72.01 रुपये, 77.67 रुपये, 74.71 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 65.25 रुपये, 68.41 रुपये, 67.63 रुपये और 68.94 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है.
पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोडऩे के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है. पेट्रोल डीजल की कीमत को अमेरिकी डॉलर का एक्सचेंज रेट, क्रूड ऑयल की कीमत, ईंधन की मांग और अन्य चीजें प्रभावित करती रहती हैं. गुरुवार को डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में करीब आधा फीसदी की कमी आई है इसके साथ क्रमश: 55.50 डॉलर प्रति बैरल और 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब करोबार होते हुए देखा गया.

एक करोड़ रुपये की नकद निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस एक सितंबर से होगा लागू: कर विभाग
Posted Date : 31-Aug-2019 1:02:22 pm

एक करोड़ रुपये की नकद निकासी पर 2 प्रतिशत टीडीएस एक सितंबर से होगा लागू: कर विभाग

नई दिल्ली ,31 अगस्त । राजस्व विभाग ने शुक्रवार को कहा कि एक करोड़ रुपये से अधिक की नकद निकासी पर दो प्रतिशत की दर से स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) का फैसला एक सितंबर से लागू हो जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 31 अगस्त, 2019 तक जो लोग पहले ही एक करोड़ रुपये की नकद निकासी कर चुके हैं, उनकी इसके बाद की सभी निकासी पर दो प्रतिशत का टीडीएस लिया जाएगा।
सरकार ने नकदी लेनदेन को हतोत्साहित करने और देश को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए केंद्रीय बजट में एक करोड़ रुपये से अधिक की नकद निकासी पर दो प्रतिशत की दर से टीडीएस लेने का प्रावधान किया है। टीडीएस के बारे में पूछे गए सवाल पर सीबीडीटी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रावधान एक सितंबर, 2019 से प्रभावी होगा। 
इसलिए इससे पहले की गई नकद निकासी पर टीडीएस नहीं काटा जाएगा। हालांकि, वित्त विधेयक की धारा 194एन के तहत नकद निकासी की गणना एक अप्रैल 2019 से की जाएगी। 
इस लिहाज से यदि कोई व्यक्ति 31 अगस्त 2019 से पहले ही अपने बैंक खातों, डाक घर खातों और सहकारी बैंक खातों से एक करोड़ अथवा इससे अधिक नकद निकासी कर चुका है तो इसके बाद होने वाली नकदी निकासी पर दो प्रति टीडीएस कटौती की जाएगी।

एक सितंबर से महंगी होगी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग
Posted Date : 31-Aug-2019 1:02:01 pm

एक सितंबर से महंगी होगी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग

नईदिल्ली,31 अगस्त । ऑनलाइन ट्रेन टिकट रिजर्वेशन करवाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर हैं। खबर ये सामने आई है कि अब यात्रियों को आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट रिजर्वेशन कराने पर ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। 1 सितंबर से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज फिर से लगने जा रहा है।
आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 20 रुपये से 40 रुपये तक का सर्विस चार्ज लगाएगा। नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट पर लगने वाला सर्विस टैक्स वापस ले लिया गया था। कहा गया था कि इससे ई-टिकट को बढ़ावा मिलेगा। कुछ हद तक ई-टिकट का चलन भी बढ़ा है। रेलवे अफसरों के मुताबिक इस वक्त रोज जारी होने कुल रिजर्वेशन टिकट में ई-टिकट की हिस्सेदारी लगभग 55 से 60 फीसदी है। वर्ष 2016 में ई-टिकट रोजाना कुल जारी होने वाले टिकट का 35 से 40 फीसदी था। रेलवे के रिकॉर्ड के मुताबिक देश भर में करीब 11 से 12 लाख रिजर्वेशन टिकट रोज जारी होते हैं।