व्यापार

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन बढ़त के साथ खुले दोनों बेंचमार्क
Posted Date : 23-Oct-2020 11:34:06 am

कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन बढ़त के साथ खुले दोनों बेंचमार्क

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले।
एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की बदौलत बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155.44 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 40,713.93 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.40 अंक या 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 11,978.90 के स्तर पर  कारोबार कर रहा है।

21वें दिन भी नहीं बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें,
Posted Date : 23-Oct-2020 11:33:21 am

21वें दिन भी नहीं बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें,

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटती कीमत से तेल उत्पादक देशों में बेचैनी का माहौल है। हालांकि, घरेलू बाजार पर इसका कोई असर अभी देखने को नहीं मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 21वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी क्रमश: 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। 
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट 1,500 करोड़ में खरीदेगी आदित्य बिड़ला फैशन की 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी
Posted Date : 23-Oct-2020 11:32:49 am

फ्लिपकार्ट 1,500 करोड़ में खरीदेगी आदित्य बिड़ला फैशन की 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी

नईदिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने 1,500 करोड़ रुपये में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड की 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। कंपनी ने आज बयान जारी करके इस समझौते की जानकारी दी और कहा कि नियामक की मंजूरी मिलने पर यह समझौता मान्य होगा। आदित्य बिड़ला फैशन की इस समझौते के तहत प्राप्त राशि का इनरवियर, कैजुअल वियर और एथनिक वियर श्रेणी में निवेश करने की योजना है। आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि फ्लिपकार्ट के साथ किया गया यह समझौता वस्त्र उद्योग में सुदृढ़ भरोसा को दर्शाने वाला है।
फ्लिपकार्ट समूह के मुख्यकार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, हम गुणवत्ता चाहने वाले भारतीय उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए नयी साझीदारियों पर ध्यान दे रहे हैं। आदित्य बिड़ला फैशन के साथ की गयी इस साझेदारी से हम फैशनपरस्त उपभोक्ताओं को नये उत्पाद उपलब्ध करा पायेंगे।

अब क्विक  रिस्पॉन्स क्यूआर कोड को जारी करेंगी पेमेंट कंपनियां
Posted Date : 23-Oct-2020 11:32:27 am

अब क्विक रिस्पॉन्स क्यूआर कोड को जारी करेंगी पेमेंट कंपनियां

आरबीआई ने की घोषणा
नईदिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स को नया स्व-अधिकार वाला क्यूआर कोड जारी करने से मना कर दिया है। डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्टर में सुधार के लिए आरबीआई यह फैसला लिया है। आरबीआई का कहना है कि स्मार्टफोन्स इस समय देशव्यापी हो गए हैं और ई-पेमेंट्स का आधार क्यूआर बनते जा रहा है। 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि सभी पेमेंट ऑपरेटर्स को 31 मार्च 2022 तक अंतर-संचालित च्कि रिस्पॉन्स क्यूआर कोड को अपनाना होगा। आरबीआई के इस आदेश का मतलब है कि पेमेंट ऑपरेटर्स को एक ऐसे क्यूआर कोड सिस्टम में शिफ्ट करना होगा, जो दूसरे पेमेंट ऑपरेटर्स द्वारा भी स्कैन हो सके। इस प्रोसेस को लागू करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तय की गई है। प्रोफेसर दीपक फाटक की अगुवाई वाली एक कमेटी ने अगले दो साल में अंतर-संचालित क्यूआर कोड्स में बदलाव को लेकर कई सुझाव दिए थे। वर्तमान में, देश में तीन तरह के क्यूआर कोड चलते हैं। ये भारत क्यूआर, यूपीआई क्यूआर और प्रोपराइटरी क्यूआर कोड हैं।
यूपीआई और भारत पहले की तरह ही जारी रहेंगे। केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इंटरऑपरेबल क्यूआर कोड्स के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर्स को पहली करनी होगी। फाटक कमेटी के इस सुझाव से पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इंटरऑपरेबिलिटी की वजह से आम लोगों को सहूलियत होगी और पेमेंट सिस्टम भी पहले से बेहतर हो सकेगा।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक गिरा
Posted Date : 22-Oct-2020 11:34:49 am

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक गिरा

मुंबई। वैश्विक बाजारों की नरमी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के गिरावट में रहने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 279.13 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,428.18 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 80.05 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 11,857.60 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक सर्वाधिक करीब दो प्रतिशत की गिरावट में थी। इसके साथ ही एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) जैसे शेयर भी गिरावट में थे। वहीं दूसरी ओर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त में थे। पिछले सत्र में, सेंसेक्स 162.94 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 40,707.31 अंक पर था। एनएसई का निफ्टी 40.85 अंक यानी 0.34 प्रतिशत बढ़कर 11,937.65 पर बंद हुआ था। शेयर बाजारों के के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 2,108.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक मोर्चे पर एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में थे। अमेरिका के वॉल स्ट्रीट में शेयर बाजार रात में गिरकर बंद हुए। इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

सीआईएल को नवंबर तक कोयले के उठाव में तेजी आने की उम्मीद
Posted Date : 22-Oct-2020 11:34:09 am

सीआईएल को नवंबर तक कोयले के उठाव में तेजी आने की उम्मीद

नईदिल्ली। देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बिजली संयंत्रों और गैर नियमित क्षेत्र के ग्राहकों के अधिक मात्रा में कोयले की खरीद करने में दिलचस्पी दिखाने पर उम्मीद जतायी है कि नवंबर तक कोयले के उठाव में तेजी आ सकती है। सीआईएल के उत्पादन में अगस्त से तेजी आनी शुरू हो गयी है लेकिन इसकी बिक्री गत वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में सुस्त बनी हुई है। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण मची अफरातफरी का असर कोल इंडिया के उत्पादन और बिक्री दोनों में देखा गया। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सीआईएल का उत्पादन गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11.6 प्रतिशत घट गया तथा बिक्री में 21.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। सीआईएल की स्थिति में लेकिन अगस्त से सुधार आनी शुरू हो गयी। सितंबर 2019 की तुलना में सितंबर 2020 में कंपनी के उत्पादन में 31.6 प्रतिशत तथा बिक्री में 31.7 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। वार्षिक आधार पर गत 20 अक्टूबर तक कंपनी के उत्पादन में पिछले साल की अवधि की तुलना में 0.04 मीट्रिक टन की तेजी दर्ज की गयी । हालांकि, बिक्री के मामले में कंपनी इस अवधि में 4.9 प्रतिशत पीछे है।
सीआईएल ने उम्मीद जतायी है कि बिजली संयंत्रों तथा गैर नियमित क्षेत्रों के ग्राहकों के अधिक कोयला खरीद में दिलचस्पी दिखाने से अगले माह तक तस्वीर बदल सकती है और कंपनी की बिक्री के ग्राफ में भी तब बढ़त दिख सकती है। कंपनी ने साथ ही कहा कि ई-नीलामी में भी बिक्री में तेजी दर्ज की गयी है और इसका सकारात्मक असर कंपनी की कुल बिक्री पर दिखेगा।