व्यापार

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस 2020 में लेकर आएगी आईपीओ
Posted Date : 27-Nov-2018 12:14:04 pm

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस 2020 में लेकर आएगी आईपीओ

चेन्नई ,27 नवंबर । एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. ने प्रौद्योगिकी में निवेश और नए उतपादों की लांचिंग से शीर्ष पांच गैर-जीवन बीमा कंपनियों में शामिल होने की योजना बनाई है, साथ ही कंपनी ने साल 2020 में आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने का भी ऐलान किया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि कंपनी ने एजेंट्स और अन्य वितरण चैनलों के विस्तार की योजना बनाई है और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जोर दिया जा रहा है। कंपनी की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिसा जेफरी ने संवाददाताओं से कहा, हम डिजिटल प्रौद्योगिकी में निवेश कर रहे हैं और डिजिटल रणनीति बना रहे हैं। अब ऐसी बीमा कंपनियां भी हैं, जो पूरी तरह से डिजिटल काम करती है। हमारे कुल बजट में सूचना प्रौद्योगिकी में निवेश पर जोर दिया गया है।
ऐसे समय में जब उद्योग की विकास दर 12 फीसदी है, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की विकास दर 30 फीसदी रही है। जेफरी ने कहा, हमें अपने सकल घरेलू प्रीमियम आय (जीडीपीआई) में 35 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपीआई की वृद्धि दर 30 फीसदी रही है, जोकि 2,067 करोड़ रुपये हैं और मुनाफा 270 करोड़ रुपये रहा। उन्होंने कहा कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस उन गिनी-चुनी कंपनियों में से एक है, जिसने अंडरराइटिंग मुनाफा (क्लेम को घटाकर प्रीमियम आय) दर्ज किया है। 

ब्रिटिश संसद ने फेसबुक डाटा मामले के दस्तावेज जब्त किए
Posted Date : 26-Nov-2018 11:23:39 am

ब्रिटिश संसद ने फेसबुक डाटा मामले के दस्तावेज जब्त किए

लंदन । फेसबुक पर सात देशों के पैनल की सुनवाई से पहले खबर आई है कि ब्रिटेन की संसद ने कैंब्रिज एनालिटिका मामले से संबंधित डाटा और निजता नियंत्रण से संबंधित खुलासे वाले आंतरिक दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। द गार्जियन में रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, आंतरिक दस्तावेजों में वरिष्ठ अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के निजी ईमेल और मार्क जुकरबर्ग के सहायकों के खुफिया ईमेल शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, कला, मीडिया और स्पोर्ट चयन समिति के अध्यक्ष डेमियन कोलिंस ने लंदन के एक व्यापारिक दौरे के दौरान एक अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सिक्स4थ्री के संस्थापक को वे दस्तावेज उन्हें देने के लिए एक दुर्लभ संसदीय कार्यवाही का आग्रह किया।
कथित रूप से कोलिंस ने कहा, हम अज्ञात क्षेत्र में हैं। यह अभूतपूर्व कदम है, लेकिन यह अभूतपूर्व स्थिति है। उन्होंने कहा, फेसबुक में जवाब पाने में हम असफल रहे और हमें विश्वास है कि दस्तावेजों में ऐसी जानकारी है जिससे सार्वजनिक हित होगा।
फेसबुक ने हालांकि अपना बचाव करते हुए कहा कि सिक्स4थ्री के दावों से कोई फर्क नहीं पड़ता और हम आगे भी जोरों से अपना बचाव करते रहेंगे।फेसबुक को इस सप्ताह लंदन में सात देशों के 22 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय समिति का सामना करना पड़ रहा है।

नवम्बर में पेट्रोल और डीजल करीब पांच रुपये प्रति लीटर सस्ते
Posted Date : 26-Nov-2018 11:22:02 am

नवम्बर में पेट्रोल और डीजल करीब पांच रुपये प्रति लीटर सस्ते

नयी दिल्ली , । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम सोमवार को लगातार पांचवें दिन घटे। 
देश के चार बड़े महानगरों में दोनों ईंधन के दामों में क्रमश: 35 से लेकर 43 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई। नवंबर में पेट्रोल के दाम में पांच रुपये से अधिक और डीजल करीब पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता हो 74.49 रुपये प्रति लीटर रह गया। डीजल भी 69.70 रुपये प्रति लीटर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन के दाम क्रमश: 80.03 और 72.56 रुपये प्रति लीटर रह गए। चेन्नई में 77.32 और 73.20 रुपए कोलकाता में 76.47 तथा 71.47 रु प्रति लीटर रह गए। नोएडा में 73.45और 67.93 रुपये प्रति लीटर रहे। 

हरे निशान में खुले शेयर बाजार
Posted Date : 26-Nov-2018 11:21:05 am

हरे निशान में खुले शेयर बाजार

मुंबई , । देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.02 बजे 68.37 अंकों की बढ़त के साथ 35,049.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 12.30 अंकों की मजबूती के साथ 10,539.05 पर कारोबार करते देखे गए। 
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 137.07 अंकों की मजबूती के साथ 35118.09 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,568.30 पर खुला।

इंडिगो ने बंद की वेब चेक-इन सर्विस
Posted Date : 26-Nov-2018 11:19:04 am

इंडिगो ने बंद की वेब चेक-इन सर्विस

0-अब पैसेंजर्स को देना होगा अधिक चार्ज
नई दिल्ली  । देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो और जेट एयरवेज ने वेब चेक-इन सर्विस के लिए अब चार्ज करना शुरू कर दिया है। यानि कि अगर आप एयरपोर्ट पर लंबी कतार से बचने के लिए वेब चेक-इन करते हैं तो आपको इसके लिए भी पैसे देने होंगे।
नई संशोधित नीति के तहत 14 नवंबर, 2018 से ये नियम लागू हो गया है। इसके साथ ही वेब चेक-इन सुविधा का उपयोग करने वाले यात्री अब बिना ओवरहेड वाली सीटों का चयन नहीं कर सकते हैं। हालांकि, यात्री फ्री सीटों को चुनने के लिए एयरपोर्ट पर सेल्फ-चेक-इन कियोस्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक पैसेंजर के सीट चुनने के आधार पर प्राइस 200 रुपये से 1,000 रुपये के बीच है। पहली कतार की सीटों और इमरजेंसी सीटों के साथ अधिक लेग स्पेस होने के कारण उनका चार्ज अन्य सीटों से अधिक होता है। वेब चेक-इन चार्जेबल होने का मतलब है कि अगर आप अकेले या ग्रुप में सफर कर रहे हैं तब या तो आप अलग-अलग बैठिए या फ्री मिडल रो को चुनिए। लेकिन अगर आप ने वेब चेक-इन किया तो इसके लिए आपको भुगतान करना पड़ेगा। 
इंडिगो के ऑफिशियल हैंडल ने ट्वीट किया- हमारी संशोधित नीति के अनुसार, सभी वेब चेक-इन सुविधा के लिए सारी सीटों पर अब चार्ज लगेगा। हालांकि वैकल्पिक रूप से, आप हवाई अड्डे पर मुफ्त में चेक-इन कर सकते हैं। सीटें उपलब्धता के अनुसार सौंपी जाएगी।

भारत ने सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले से भी नहीं ली सीख
Posted Date : 25-Nov-2018 12:14:00 pm

भारत ने सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले से भी नहीं ली सीख

नई दिल्ली । भारत में बीते दो साल में बैंकिंग धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि इन्हें रोकने की दिशा में थोड़ा बहुत प्रयास भी नहीं किया गया है। आलम यह है कि इन दो सालों में बैंकिंग धोखाधड़ी की घटनाओं में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ग्लोबल रिसर्च फर्म डेलॉय टच तोहमात्सुय एलएलपी ने अपने सर्वे में यह जानकारी दी है। यह सर्वे सोमवार को जारी किया जाएगा।
डेलॉय ने कहा, रेग्युलेटरी दिशा-निर्देशों या फर्जीवाड़े की बढ़ती घटनाओं के चलते बैंकों के बीच अपने फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क को मजबूत करने के प्रति जागरूकता बढ़ी है, हालांकि बैंकों के लिए फाइनैंशल क्राइम कंप्लायंस एजेंडे का एकीकरण जरूरी है। सर्वे के मुताबिक, फर्जीवाड़े की घटनाओं में बढ़ोतरी इस तरह की घटनाओं से निपटने में नाकामी का नतीजा है और इनका पता लगाना अभी भी टेढ़ी खीर है। 
बैंकों के पास संसाधनों की कमी 
प्रौद्योगिकी के विकास और डिजिटल चैनलों ने फर्जीवाड़ों को ढूंढना अधिक मुश्किल कर दिया है और इस तरह के फर्जीवाड़ों का पता लगाने के लिए अधिकतर बैंकों के पास फॉरेंसिक एनालिटिक्स टूल्स की कमी है। सरकार ने हालांकि फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें से सबसे हाल का कदम सरकारी बैंकों के सीईओ को बैंकिंग फ्रॉड के संदिग्धों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर्स जारी करने का आग्रह जारी करने का अधिकार देना है। 
बैंक ने की कई चूक 
उल्लेखनीय है कि इस साल की शुरुआत में देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला तब सामने आया, जब हीरा कारोबारी नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 14 हजार करोड़ रुपये लेकर देश से चंपत हो गया। पीएनबी की आंतरिक रिपोर्ट में यह पाया गया कि मुंबई में बैंक के ब्रैडी हाउस ब्रांच में कई तरह की संदिग्ध गतिविधियां सामने आई थीं, जो वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क करने के लिए काफी थीं। सबसे बड़ी चूक तब हुई, जब 2010 में मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के ब्रांच जॉइन करने के बाद नीरव मोदी व मेहुल चोकसी की कंपनियों का कारोबार बैंक की उस शाखा के साथ कई गुना बढ़ गया, जिसे पीएनबी ने नजरअंदाज कर दिया। 
शुरुआती संकेतों को किया गया नजरअंदाज 
इसके अलावा, फ्रॉड के कई अन्य शुरुआती संकेत सामने आए थे। आंतरिक रिपोर्ट में यह पाया गया कि ब्रांच मैनेजर्स और उनके सुपरवाइजरों ने संख्याओं पर ध्यान नहीं दिया, जबकि कई आधारभूत मानदंडों का भी खयाल नहीं रखा गया। उदाहरण के लिए, अनऑथराइज्ड बिनजस को लेकर फॉरेक्स ट्रांजैक्शन वाउर को ब्रांच में संभालकर नहीं रखा गया और स्विफ्ट मैसेजों को कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस) में इंटर नहीं किया गया।