व्यापार

शेयर बाजार : वायदा विकल्प तय करेंगे चाल
Posted Date : 25-Nov-2018 12:12:00 pm

शेयर बाजार : वायदा विकल्प तय करेंगे चाल

मुंबई । अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख बना रह सकता है, क्योंकि निवेशक नवंबर 2018 से दिसंबर 2018 के वायदा और विकल्प खंड में अपनी स्थिति तय करेंगे। जबकि नवंबर 2018 की डेरिवेटिव निविदा की समाप्ति गुरुवार (29 नवंबर) को हो रही है। इसके अलावा बाजार की चाल प्रमुख कंपनियों की दूसरी तिमाही के नतीजे, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे।
आर्थिक मोर्चे पर, सरकार चालू वित्त वर्ष की तीसरी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े शुक्रवार (30 नवंबर) को जारी करेगी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर साल-दर-साल आधार पर 8.2 फीसदी थी, जबकि पहली तिमाही में 7.7 फीसदी रही थी।
राजनीतिक मोर्चे पर, मध्यप्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनाव बुधवार (28 नवंबर) को होंगे, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को होंगे। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को होंगे। सभी पांचों राज्यों के वोटो की गिनती 11 दिसंबर को होगी।
वैश्विक मोर्चे पर, निक्केई मैनुफैक्चरिंग पीएमआई फ्लैश का नवंबर का आंकड़ा सोमवार को जारी किया जाएगा। अमेरिका की फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट समिति अपनी 7-8 नवंबर को हुई नीतिगत बैठक के मिनट्स की जानकारी शुक्रवार (30 नवंबर) को देगी। 

एप्पल को पछाड़ माइक्रोसॉफ्ट बनी अमेरिका की सबसे मूल्यवान कंपनी
Posted Date : 25-Nov-2018 12:11:42 pm

एप्पल को पछाड़ माइक्रोसॉफ्ट बनी अमेरिका की सबसे मूल्यवान कंपनी

सैन फ्रांस्सिको । माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है, जिसका बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 753.3 अरब डॉलर है, जबकि एप्पल साल 2010 के बाद से पहली बार दूसरे नंबर पर पिछड़ गई है। एप्पल अगस्त में अमेरिका की पहली 1,000 अरब डॉलर वाली कंपनी बनी थी, जिसका मार्केट कैप शुक्रवार को घटकर 746.8 अरब डॉलर होगा, जिसका प्रमुख कारण आईफोन की उम्मीद से कम बिक्री होना है और ऐसी खबरें आ रही है कि कंपनी के आपूर्तिकर्ता अपने लागत और कार्यबल में कटौती कर रहे हैं। 
अमेजन 736.6 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है और अल्फाबेट (गूगल की पैरेंट कंपनी) 725.5 अरब डॉलर के साथ चौथे नंबर पर है। रिपोर्ट में कहा गया, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने तीन प्रतिद्वंदियों को पछाड़ दिया है, जिसमें अल्फाबेट इंक. भी शामिल है। यह कंपनी सिलिकॉन वैली की दिग्गजों में सबसे मूल्यवान प्रौद्योगिकी कंपनी है। अपने अजूरे क्लाउड, गेमिंग और सरफेस लैपटॉप पोर्टफोलियो के कारोबार में वृद्धि से माइक्रोसॉफ्ट ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 29.1 अरब डॉलर का राजस्व और 8.8 अरब डॉलर का मुनाफा दर्ज किया था। 
कंपनी के राजस्व में 19 फीसदी और मुनाफे में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी का परिचालन मुनाफा 29 फीसदी बढक़र 10 अरब डॉलर हो गया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने कहा, वित्त वर्ष 2019 की शानदार शुरुआत हुई है, जो हमारे नवाचार और ग्राहकों के भरोसे का परिणाम है।

रिलायंस जियो जल्द शुरू करेगी ये खास सुविधा, कई कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर
Posted Date : 25-Nov-2018 12:11:10 pm

रिलायंस जियो जल्द शुरू करेगी ये खास सुविधा, कई कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली । रिलायंस जियो मार्किट में आने के बाद से ही अपने ग्राहकों के लिए नए-नए आर्कषक आफर पेश करता रहा है। इसी कड़ी में अब जियो बहुत जल्द रिलायंस जिओ मनी पर यूपीआई सेवा सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए जियो ने भारतीय स्टेट बैंक,एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से अपने यूपीआई पेमेंट सिस्टम को जिओ मनी ऐप से जोडऩे के लिए कहा है। 
फिलहाल जियो नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया से यूपीआई की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है। मंजूरी के मिलते ही कंपनी अगले साल की शुरुआती तिमाही में इसे देश भर में लागू कर देगा।
जियो के इस सुविधा को शुरु करने से बाजार में पहले से मौजूद कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। बता दें कि फिलहाल बाजार में पेटीएम, फोनपे और गूगल पे ही यूपीआई सेवा देने वाली कंपनियां हैं। 

जल्द ही बंद हो जाएंगे आपके ये डेबिट और क्रेडिट कार्ड
Posted Date : 25-Nov-2018 12:10:33 pm

जल्द ही बंद हो जाएंगे आपके ये डेबिट और क्रेडिट कार्ड

नई दिल्ली । आने वाली एक जनवरी से कुछ डेबिट या क्रेडिट कार्ड  काम करना बंद कर सकते हैं। दरअसल आरबीआई की ओर से कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को 31 दिसंबर, 2018 तक ईएमवी चीप कार्ड से बदलने की बात कही गई है। इस कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के पास अभी पर्याप्त समय है और ऐसे में उपयोगकर्ताओं को परेशान होने की जरूरत अभी नहीं है। बता दें कि नया ईएमवी कार्ड पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है और उससे फ्रॉड होने का खतरा न के बराबर होता है। 
आरबीआई ने अपने दिशा निर्देशों में कहा कि एक सितंबर, 2015 से बैंक द्वारा जितने भी नए कार्ड (डेबिट और क्रेडिट, डमेस्टिक और इंटरनैशनल) जारी किए जाएंगे वे ईएमवी चिप और चिप आधारित कार्ड होंगे। बैंक अपनी तरफ से उपयोगकर्ताओं को कार्ड को बदलवाने के लिए बार-बार मैसेज कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि ईएमवी कार्ड और इसकी खूबियां क्या हैं। बता दें कि आरबीआई ने 27 अगस्त, 2015 को एक दिशा-निर्देश जारी किया था और बैंकों को कार्ड बदलने की पूरी प्रक्रिया के लिए तीन साल से अधिक का वक्त दिया था। 
गौर हो कि चिप आधारित डेबिट और क्रेडिट कार्ड सुरक्षा के लिहाज से श्रेष्ठ माने जाते हैं। ईएमवी (यूरो पे, मास्टर कार्ड और वीजा) में एक छोटा सा माइक्रोचिप होता है, जो खरीदारों की जाली ट्रांजैक्शन से सुरक्षा करता है। डेबिट या क्रेडिट कार्ड ईएमवी है या नहीं, इसका पता लगाना बेहद आसान है। ईएमवी कार्ड में ऊपर की तरफ अधिकतर बाईं ओर सुनहरे रंग का एक चिप लगा होता है। 

आम जनता के लिए अच्छी खबर, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता
Posted Date : 25-Nov-2018 12:09:56 pm

आम जनता के लिए अच्छी खबर, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता

नई दिल्ली । पिछले सात सप्ताह से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुख रहने से देश की राजधानी दिल्ली में 17 अक्टूबर के बाद पेट्रोल करीब साढ़े सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है जबकि डीजल के दाम में करीब साढ़े पांच रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। इसी प्रकार देश के अन्य हिस्सों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आने से वाहन चालक समेत देश के आम नागरिकों को महंगाई से राहत मिली है, क्योंकि तेल का दाम कम होने से मालभाड़ा समेत परिवहन खर्च में कमी आती है। वहीं, तेल के आयात का बिल घटने से देश का चालू घाते का घाटा कम होता है। 
बाजार के जानकारों की माने तो कच्चे तेल के दाम में आई हालिया गिरावट से पेट्रोल और डीजल के दाम में और गिरावट आएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड इस सप्ताह 11 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 60 डॉलर प्रति बैरल के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे लुढक़ गया। वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का भाव बीते एक सप्ताह में करीब 10.70 फीसदी फिसल कर 50 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गया। तीन अक्टूबर के बाद ब्रेंट क्रूड के दाम में 30 फीसदी से अधिक और डब्ल्यूटीआई के भाव में करीब 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। 
पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 32 पैसे और डीजल में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई। कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 31 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 34 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। डीजल कोलकाता में 40 पैसे, मुंबई में 43 पैसे और चेन्नई में 42 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के भाव क्रमश: 75.25 रुपये, 77.22 रुपये, 80.79 रुपये और 78.12 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 70.16 रुपये, 72.01 रुपये, 73.48 रुपये और 74.13 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।
पिछले महीने डीजल और पेट्रोल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाने के बाद केंद्र सरकार ने चार अक्टूबर को तेल के दाम में 2.50 रुपये कटौती करने की घोषणा की थी, जिसके बाद अगले ही दिन कीमतों में कमी आई। केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर उत्पादन शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी और एक रुपये प्रति लीटर की कटौती का बोझ तेल विपणन कंपनियों को वहन करने को कहा था। केंद्र के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी शासित कई राज्यों में भी तेल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट में कटौती की गई। 

इंडिगो का विमान हवा में झुका; डीजीसीए ने जांच शुरू की
Posted Date : 24-Nov-2018 6:43:55 am

इंडिगो का विमान हवा में झुका; डीजीसीए ने जांच शुरू की

नयी दिल्ली । हैदराबाद से पोर्ट ब्लेयर के लिये उड़ान भरने वाले इंडिगो के यात्रियों को उस समय हाथ पांव फूल गये जब मंगलवार को ए320 नियो विमान अचानक हवा में एक ओर झुक गया। इस मामले में नागर विमानन नियामक ने जांच शुरू की है। नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले में जांच शुरू की है। मामला इंडिगो के बेड़े में शामिल ए320 नियो विमान से जुड़ा है, जिसमें प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है। इनमें पहले भी खामियों की खबरें सामने आ चुकी हैं। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विमान की हवा में एक ओर झुक जाने पर पायलट उसे वापस संतुलित करने में कामयाब रहा। इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि पायलट को इंजन में मामूली सी दिक्कत का पता चला है और उसने विमान की पोर्टप्लेयर में सामान्य ‘लैंडिंग’ की।