छत्तीसगढ़

 पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर
Posted Date : 24-Apr-2024 1:20:14 pm

पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर

रायपुर। आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 5 दिन 29 अप्रेल तक ईडी को रिमांड पर सौंपा गया है। ईडी अनिल टुटेजा से पूछताछ कर सकेगी। उसके बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश करना होगा। 
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस में 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ईसीटीआर को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके साथ ही अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत 6 आरोपियों को राहत मिली थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही इस केस में एसीबी-ईओडब्ल्ययू की एफआईआर को अधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने नई ईसीटीआर दर्ज की है। इस मामले पर श्वष्ठ नए सिरे से जांच कर रही है। ईडी ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी में कई आधार बताए हैं। करीब 16 पन्नों पर ईडी ने ग्राउंड ऑफ अरेस्ट का ब्योरा दिया है। ईडी ने कहा है कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर ने सिंडिकेट बनाया और उस सिंडिकेट को सबसे ज्यादा पावर अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे। ईडी ने उन्हें आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम बताया है। 
बताया जा रहा है कि ईडी ने लोगों को समंस भेजना भी शुरू कर दिया है। ईओडब्ल्यू की ओर से की गई एफआईआर में 70 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि फ्रेश ईसीटीआर में भी वही नाम शामिल हैं। ईडी सभी को पूछताछ करने के लिए समंस भेज रही है।

 

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में सर्विस वोटरों का किया गया ट्रांसमिट
Posted Date : 24-Apr-2024 7:57:36 am

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में सर्विस वोटरों का किया गया ट्रांसमिट

  • रायगढ़ संसदीय क्षेत्र-02 में 2300 है सर्विस वोटर

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में आज एनआईसी कक्ष में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 2 के सर्विस वोटरों का इलेक्ट्रानिक रूप से ट्रांसमिट का कार्य किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय तथा सहायक रिटर्निग ऑफिसर प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे।
लोक सभा निर्वाचन 2024 में नामांकन वापसी प्रक्रिया के पश्चात अभ्यर्थी सुनिश्चित होने पर प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया। जिसके पश्चात आज एनआईसी कक्ष में उन 13 अभ्यर्थियों के नाम, फोटो एवं प्रतीक चिन्ह के साथ ई-पोस्टल बैलेट जनरेट कर सबंधित विभागों को भेजा गया। जिसके माध्यम से सर्विस वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने संसदीय क्षेत्र रायगढ़ क्रमांक-02 के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा के 2300 सर्विस वोटरों को इलेक्ट्रानिक तरीके से पोस्टल बैलेट जारी करने का कार्य किया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर के 754, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 कुनकुरी के 605, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-14 पत्थलगांव के 480, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के 132, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के 85, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-17 सारंगढ़ के 81, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया के 61 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के 102 सर्विस वोटर शामिल है।

 

ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग 26 अप्रैल से
Posted Date : 24-Apr-2024 7:57:12 am

ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग 26 अप्रैल से

  • मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 6 मई को
  • मतदान उपरांत केआईटी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम/वीवीपेट को रखा जाएगा सुरक्षित

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग 26 अप्रैल से प्रात: 10 बजे से प्रतिदिन कार्य समाप्त होने तक संबंधित स्ट्रांग रूम परिसर में की जाएगी। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़ एवं 18 खरसिया के लिए किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी), गढ़उमरिया रायगढ़ में होगी तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट)धरमजयगढ़ में कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन पूर्ण किया जा चुका है तथा द्वितीय रेण्डमाईजेशन 25 अप्रैल को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नियत किया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें पृथक की जा चुकी है, जिन्हें 18 एवं 19 अप्रैल को रायगढ़ तहसील कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाऊस से संबंधित स्ट्रांग रूम में भेजा जा चुका है तथा 26 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से ईवीएम/वीवीपैट की कमीशनिंग संबंधित स्ट्रांग रूम परिसर में की जाएगी।
मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य 6 मई को प्रात: 6 बजे से किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी),गढ़उमरिया रायगढ़ से किया जाएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य 6 मई को प्रात: 6 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट)धरमजयगढ़ से किया जाएगा
मतदान पश्चात मतदान दलों की वापसी
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया के मतदान दलों की वापसी मतदान समाप्ति पश्चात किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी),गढ़उमरिया रायगढ़ में होगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के मतदान दलों की वापसी मतदान समाप्ति पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट)धरमजयगढ़ में होगी। सभी मतदान दलों की वापसी पश्चात ईवीएम/वीवीपैट एवं अन्य सुसंगत निर्वाचन सामग्री पुलिस सुरक्षा के साथ धरमजयगढ़ से परिवहन कर किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी),गढ़उमरिया रायगढ़ स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने हेतु भेजी जाएगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त रानजीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है तथा ईवीएम/वीवीपैट वाहन को फॉलो कर सकते है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ के 59 मतदान केन्द्र सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सरिया तहसील में स्थित है, जहां मतदान दलों की रवानगी एवं संकलन का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा किया जाना है, किन्तु उपरोक्त 59 मतदान केन्द्रों हेतु ईवीएम/वीवीपैट की कमीशनिंग केआईटी गढ़उमरिया में की जाएगी। कमीशनिंग पश्चात ईवीएम/वीवीपैट जिला निर्वाचन अधिकारी-सारंगढ़-बिलाईगढ़ को भेजी जाएगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अभ्यर्थी/उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है।
विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़ के तहसील सरिया जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ स्थित 59 मतदान केन्द्रों में 7 मई 2024 को मतदान पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अन्य निर्वाचन सामग्री का संकलन सारंगढ़ में किया जाएगा तथा सभी मतदान केन्द्रों की ईवीएम/वीवीपैट तथा सुसंगत निर्वाचन सामग्री संकलन पश्चात विधानसभा क्षेत्र-16 रायगढ़ के स्ट्रांग रूम केआईटी गढ़उमरिया रायगढ़ में भेजी जाएगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है तथा ईवीएम/वीवीपैट वाहन को फॉलो कर सकते है।
मतदान उपरांत केआईटी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम/वीवीपेट सुरक्षित रखा जाएगा
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ के मतदान उपरांत मशीनों को किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी), गढ़उमरिया रायगढ़ में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार सुरक्षित रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा सिस्टम स्थापित किया गया है। सीसीटीवी का डिस्प्ले किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी केआईटी के बाह्य परिसर में किया गया है, जिसमें सभी स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार एवं परिसर का लाईव फीड उपलब्ध है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ (अजजा) संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता निर्धारित स्थल पर 24&7 उपस्थित रख सकते है।

 

13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित
Posted Date : 24-Apr-2024 7:56:44 am

13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित

2 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
रायगढ़।  सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल ने लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02 के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया। इसके साथ ही निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के नाम की अंतिम सूची जारी की गई। जिसके तहत कुल 15 अभ्यर्थियों में 2 अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार सिदार-निर्दलीय एवं भवानी सिंह सिदार-निर्दलीय ने अपना नाम वापस ले लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे।
अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 के लिए निर्वाचन लडऩे वाले जिन 13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन हुआ है। इनमें इनोसेंट कुजूर-बिडऩा उरांव-बहुजन समाज पार्टी को हाथी, डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी को कमल का प्रतीक चिन्ह आवंटन हुआ है। इसी तरह अलबर्ट मिंज-हमर राज पार्टी को बाल्टी, गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, बादल एक्का-सर्व आदि दल को तुरहा बजाता आदमी, मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी को आरी, अभय कुमार एक्का-निर्दलीय को सिलाई की मशीन, उदय कुमार राठिया-निर्दलीय को एअरकडीस्नर, गोवर्धन राठिया-निर्दलीय को कांच का गिलास, पूजा सिदार-निर्दलीय को चारपाई, प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय को ऑटो रिक्शा एवं रूपनारायण एक्का-निर्दलीय को अलमारी का प्रतीक चिन्ह का आवंटन हुआ है।

 

मतदान दलों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ
Posted Date : 24-Apr-2024 7:56:26 am

मतदान दलों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

26 अप्रैल तक चलेगा प्रशिक्षण
रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 के मतदान हेतु मतदान दलों का प्रथम जिला स्तरीय प्रशिक्षण चार स्थलों पर शुरू हुआ। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन को बंद चालू करने से लेकर विभिन्न प्रपत्र भरने और प्रपत्रों को विभिन्न कलर के लिफाफे में सील करने संबंधित पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान मतदान दलों को मतदान के दौरान बरते जाने वाली सावधानियां, मशीनों की सुरक्षा, मतदान समय-सीमा एवं विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण स्थल किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ के लिए सेंट्रल स्कूल रायगढ़, धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्मेल स्कूल रायगढ़ तथा खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ को  चयनित किया गया है। प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर 10-10 कमरों में 40-40 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नियत कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। निर्वाचन ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु फॉर्म 12 क भी पात्र मतदाताओं से भराया जा रहा है, जिससे सभी पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी ड्यूटी वाले मतदान केन्द्र पर मतदान कर सकेंगे।

 

सीएमएचओ ने ली समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों की बैठक
Posted Date : 24-Apr-2024 7:56:07 am

सीएमएचओ ने ली समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों की बैठक

रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.के.चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम सभा कक्ष में समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों के साथ मासिक बैठक लेकर एजेण्डावार चर्चा की। उन्होंने विकासखंड में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारी की जानकारी लेते हुए नेत्र सहायक अधिकारी के कार्य क्षेत्र एवं कार्य क्षेत्र में आने वाले स्कूलों की जानकारी लेते हुए माह आगामी मई एवं जून तक संपूर्ण सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने माध्यमिक स्कूलो में अध्यनरत छात्रों का नेत्र परीक्षण कार्य 30 नवंबर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रत्येक माह आकुलर ट्रामा का रिर्पोटिंग करने की जानकारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत सी.एच.ओ/आर.एच.ओ द्वारा एच.आई.एम.एस पोर्टल पर रिर्पोटिंग करने, कार्नियल ओपी सिटी का लिस्ट बनाकर नेत्र की सर्जन से जाँच करवाने की जानकारी, प्रेस बायोपिक चश्मा का वितरण का लिस्ट बनाकर नेत्र सर्जन से जाँच करवाने की जानकारी, अग्रिम दौरा कार्यक्रम का एक कापी नोडल अधिकारी के पास जमा करने की जानकारी, प्रत्येक माह  मोतियाबिंद की जानकारी, नेत्र संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी, उपकरणों की जानकारी(मुख्य रूप से टोनोमीटर), अर्बन के सर्वे लास्ट में संयुक्त रूप  से सी.एच.सी लोईंग पुसौर से कराना, पोस्ट चश्मा नंबर ब्लाक वाइज अलग से उपलब्ध कराना, वर्ष 2023-24 का ब्लाक वाइज पोस्ट आफ विजन 15 मई तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना, प्रत्येक नेत्र सहायक अधिकारी को सेपरेट रजिस्टर रखना है जिसमें पोस्ट आफ विजन के साथ कम से कम 3 फालोअप हो, विभिन्न लोकल हेल्थ केैंप के लिये दो सेट विजन चार्ट, ट्रायल सेट व ट्रायल फ्रेम खरीदवाना है। 347999 बच्चों का जाँच परीक्षण किया गया है एवं 1501 बच्चों को चश्मा वितरण किया जा चुका है।