छत्तीसगढ़

24-Apr-2024 7:56:44 am
Posted Date

13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित

2 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
रायगढ़।  सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल ने लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02 के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया। इसके साथ ही निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के नाम की अंतिम सूची जारी की गई। जिसके तहत कुल 15 अभ्यर्थियों में 2 अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार सिदार-निर्दलीय एवं भवानी सिंह सिदार-निर्दलीय ने अपना नाम वापस ले लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे।
अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 के लिए निर्वाचन लडऩे वाले जिन 13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन हुआ है। इनमें इनोसेंट कुजूर-बिडऩा उरांव-बहुजन समाज पार्टी को हाथी, डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी को कमल का प्रतीक चिन्ह आवंटन हुआ है। इसी तरह अलबर्ट मिंज-हमर राज पार्टी को बाल्टी, गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, बादल एक्का-सर्व आदि दल को तुरहा बजाता आदमी, मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी को आरी, अभय कुमार एक्का-निर्दलीय को सिलाई की मशीन, उदय कुमार राठिया-निर्दलीय को एअरकडीस्नर, गोवर्धन राठिया-निर्दलीय को कांच का गिलास, पूजा सिदार-निर्दलीय को चारपाई, प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय को ऑटो रिक्शा एवं रूपनारायण एक्का-निर्दलीय को अलमारी का प्रतीक चिन्ह का आवंटन हुआ है।

 

Share On WhatsApp