छत्तीसगढ़

ग्राम हिर्री में वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
Posted Date : 24-Mar-2024 4:08:53 am

ग्राम हिर्री में वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  समाज कल्याण विभाग एवम् जनपद पंचायत सारंगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत हिर्री में स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का  आयोजन किया गया।
 इस कार्यक्रम में 80+ आयु वर्ग के वृद्ध मतदाता और  दिव्यांग मतदाता का माल्यार्पण और शी फल भेट कर सम्मान किया गया साथ ही आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए उपलब्ध विशेष सुविधाओ के संबंध में जागरूक करते हुए शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पंचायत के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाता सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

 

रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोलाहाल पूर्णतः प्रतिबंधित : जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू
Posted Date : 24-Mar-2024 4:08:40 am

रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोलाहाल पूर्णतः प्रतिबंधित : जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने जिले में निर्वाचन, स्कूल कालेज के विद्यार्थियों के परीक्षा और
शोरगुल से बीमार, वृद्धजनों सहित आम नागरिकों के अत्यधिक परेशानियों के मद्देनजर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी को नियंत्रण करने के लिए कोलाहल प्रतिबंधित आदेश जारी किया है।
यह प्रतिबंध आगामी आदेश पर्यंत तक सम्पूर्ण सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में प्रभावशील रहेगा। इसके अंतर्गत रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग, सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त कर सामान्यतः किया जा सकता है, परन्तु शैक्षणिक संस्थाओं, रिहायशी क्षेत्रो, चिकित्सालय, नर्सिंग होम, न्यायालय परिसर, शासकीय कार्यालय, छात्रावास, नगर पालिका परिसर, जनपद पंचायत एवं अन्य किसी स्थानीय निकाय के कार्यालयों, बैंक, पोस्ट ऑफिस, दूरभाष केन्द्र आदि से 100 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग सामान्य स्थिति में भी पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाता है।
 अत्यंत आवश्यक परिस्थितियों में सक्षम अधिकारी की लिखित अनुमति प्राप्त कर धीमी गति से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जा सकता है, किन्तु सक्षम अधिकारी, इस प्रकार की अनुमति देने के पूर्व क्षेत्र की विशेष परिस्थितियों, जन सुविधा एवं लोक शांति आदि का पूर्ण परीक्षण करके तथा अपने विवेक का समुचित प्रयोग करके ही लिखित अनुमति देंगे।
 आवश्यक परिस्थितियों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के लिए अनुमति जिला मुख्यालय पर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी सारंगढ़ एवं अनुविभाग मुख्यालयों पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसील मुख्यालयों में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, उप तहसील मुख्यालयों में अतिरिक्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, तथा जहां उपरोक्त मुख्यालय न हों वहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित थाना प्रभारी की लिखित पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। छत्तीसगढ़ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, 1985 की धारा-04 तथा ध्वनि प्रदुषण नियम, 2000 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की सीमा से बाहर के क्षेत्रों में एवं अन्य क्षेत्र, जो नगर पालिका अथवा नगर पंचायत की सीमा के अन्तर्गत आते है, में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाना अथवा करवाया जाना पूर्ण रूप से निषेध है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग विशेष परिस्थितियों में अनुमति लेकर किया जा सकेगा. किन्तु ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्र साधारण किस्म के होंगे एवं मध्यम आवाज में ही प्रयोग किए जायेंगे। लोक शांति को देखते हुए लम्बे चोंगे वाले लाउड स्पीकरों का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाता है। एक से अधिक लाउड स्पीकर समूहों में लगाया जाना भी प्रतिबंधित किया जाता है।

 

बस और ट्रक की भिड़ंत में दो हेल्पर गंभीर, एक चालक फरार
Posted Date : 24-Mar-2024 4:08:31 am

बस और ट्रक की भिड़ंत में दो हेल्पर गंभीर, एक चालक फरार

कोरबा। नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर देर रात्रि हुए हादसे में बस और ट्रक के दो हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। बस में सवार कुछ यात्रियों को सामान्य चोट आई। फौरी तौर पर उपचार के बाद दूसरे वाहन से सभी यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। बांगो पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के गुरसिया क्षेत्र में यह दुर्घटना शनिवार की रात 2 बजे हुई। राजधानी ट्रैवल्र्स की बस संख्या सीजी-12एबी-9555 बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए जा रही थी। उसमें 40 से ज्यादा यात्री सवार थे जो अलग-अलग स्थान के लिए सवार हुए थे। कटघोरा से रात्रि एक बजे बस रवाना हुई। 30 किमी का सफर तय करने के बाद यह हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि तान नदी पुल क्रास करने के बाद एक जगह पर अंबिकापुर की तरफ से आ रहे एक लोडेड ट्रक सीजी-04एमबी-4911 के साथ उसकी टक्कर हुई। आमने-सामने की भिड़ंत के कारण बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। बताया गया कि बस और ट्रक के हेल्पर के हाथ-पैर फ्रैक्चर हुए हैं। मामले की जानकारी मिलने पर डॉयल 112 और बांगो पुलिस की टीम ने घटना स्थल का रूख किया जो वहां से 18 किमी दूर है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की इस काम में मदद ली जो जानकारी होने पर यहां इकऋे हुए थे। फौरी तौर पर सामान्य घायलों का उपचार कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार 25 वर्ष निवासी हमीरपुर उत्तरप्रदेश व एक अन्य को सीएचसी पोड़ी उपरोड़ा में चिकित्सा दिलाने के बाद मेडिकल कॉलेज हास्पिटल भेज दिया गया।
बांगो पुलिस थाना प्रभारी लक्ष्मण खुंटे ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक इमरान फरार हो गया। उसके विरूद्ध लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर घटना कारित करने का प्रकरण 279, 337, 338 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध किया गया है और खोज की जा रही है। बताया गया कि घटना के दौरान बस में सवार कुछ यात्रियों को साधारण चोटें आई, जिन्हें अविलंब चिकित्सा उपलब्ध कराई गई। बस ऑपरेटर को जानकारी देने के बाद वैकल्पिक साधन का प्रबंध कराया गया और उसके जरिए सभी यात्रियों को भेज दिया गया।

 

परिवहन विभाग की कार्रवाई: 150 से ज्यादा डीएल किया सस्पेंड
Posted Date : 24-Mar-2024 4:08:08 am

परिवहन विभाग की कार्रवाई: 150 से ज्यादा डीएल किया सस्पेंड

कोरबा। लगातार हो रहे एक्सीडेंट और होली व लोकसभा चुनाव को ध्यान में रख जिले भर में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस दौर में लापरवाह वाहन चालक निशाने पर हैं। इस वर्ष जनवरी से अब तक की स्थिति में ऐसे सैकड़ों मामले प्रकाश में आए। चालकों को सबक सिखाने के लिए रिकार्ड संख्या में चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिए गए। परिवहन विभाग ने यह कार्रवाई की।
पुलिस के द्वारा ऐसे मामलों में अनुशंसा करने के बाद अगला अधिकार परिवहन विभाग का होता है। बताया गया कि इन तीन महीनों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग स्थान पर चेक प्वाइंट लगाकर पुलिस ने उन चालकों को दबोचा जो किसी भी तरह से ट्रैफिक नियम को ठेंगा दिखा रहे थे। बिना दस्तावेज के चलने सहित शराब के नशे में पाए जाने से लेकर कई प्रकार की खामियों के मामलों में संबंधितों पर कार्रवाई की गई। एक से अधिक बार इस तरह के कृत्य करने पर 150 से ज्यादा चालकों के लाइसेंस कार्रवाई के दायरे में आए। पुलिस ने बताया कि उसकी अनुशंसा पर ट्रांसपोर्ट विभाग ने लाइसेंस को निलंबित कर दिया। कहा गया कि इस प्रकार की कार्रवाई शुरूआती नहीं है बल्कि यह लगातार चलेगी। होली संपन्न होने से लेकर चुनाव तक यह कार्रवाई करना है। जहां भी इस तरह की गड़बड़ी मिलेगी, एक्शन होगा।

 

नेशनल हाइवे के निकट रात में पहुंचा हाथियों का दल, आवागमन आधे घंटे रहा बाधित
Posted Date : 24-Mar-2024 4:07:36 am

नेशनल हाइवे के निकट रात में पहुंचा हाथियों का दल, आवागमन आधे घंटे रहा बाधित

कोरबा । कटघोरा वन मंडल में 37 हाथी इन दिनों अलग-अलग दल बनाकर घुम रहे हैं। शनिवार की रात 17 हाथियों का दल केंदई वन परिक्षेत्र के कांपानवापारा के पास नेशनल हाईव के निकट पहुंच गए। आवागमन आधे घंटे के लिए के लिए थम गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हाथियों जंगल की ओर खदेड़ा। तब कहीं जाकर वाहनों का आवामन बहाल हुआ।
खेत खलिहानों से फसल का उठाव होने व गर्मी का असर शुरू होने के बाद रहवासी क्षेत्रों की ओर हाथियों का विचरण बढ़ गया हैं। विगत माह भर जंगल में रह रहे हाथियों के दल को गांवो के आसपास देखा जा रहा है। शनिवार को चार दल में बंटे हाथी लालपुर, मोरगा, मड़ई व कांपानवापारा के पास विचरण कर रहे थे। कटघोरा-अंबिकापुर को जोडऩे वाली नेशनल हाइवे के कांपानवापारा के पास शनिवार को 17 हाथी आ धमके। इससे आवागमन बाधित होने लगी। इन दिनों ड्रोन कैमरा व एप के माध्यम हाथियों के विचरण की स्थल की जानकारी वन विभाग को तत्परता से मिल रही है। नेशनल हाइवे में हाथियों के विचरण करने की सूचना मिलते ही वनकर्मी सक्रिय हो गए। हाथियों को हाइवे मार्ग से दूर जंगल की ओर खदेड़ा गया, इसके बाद आवागमन बहाल हुई।

 

एडिशनल एसपी ने ली डॉयल 112 स्टाफ की मीटिंग, होली पर हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने सहित दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Posted Date : 23-Mar-2024 1:58:45 am

एडिशनल एसपी ने ली डॉयल 112 स्टाफ की मीटिंग, होली पर हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने सहित दिए महत्वपूर्ण निर्देश

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार दिनांक 22.03.2024 को होली पर्व के मद्देनजर पुलिस नियंत्रण कक्ष रायगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम द्वारा जिला रायगढ़ एवम सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत संचालित 05 थानों के डॉयल 112 के ईआरवी चालक और आरक्षकों की मीटिंग लिया गया। 
एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि डॉयल 112 आमजन के लिए बेहद मददगार साबित हुई है। विपत्ति के समय सबसे पहले डॉयल 112 पर कॉल करना उचित समझते हैं,  आमजन की अपेक्षा अनुरूप इस विश्वसनियता को बताये रखना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने आने वाले होली में डॉयल 112 और पुलिस पेट्रोलिंग की महत्वपूर्ण ड्यूटी होना बताये और डॉयल 112 स्टाफ को हर इवेंट पर तत्काल पहुंचकर कॉलर को सहायता उपलब्ध कराने कहा गया। उन्होंने त्यौहार दौरान अनुशासित रहकर ड्यूटी करने, बेवजह विवाद की स्थिति उत्पन्न ना होने देंने बोले। बैठक में पुलिसकर्मियों को इवेंट का एटीआर में घटना का विवरण तथा फोटो प्रोफर्मानुसार भरने, स्टाइपेज प्वाइंट पर ही ड्यूटी तब्दील करने तथा निर्धारित गणवेश में ड्यूटी करने समेत महत्वपूर्ण निर्देश दिये। मीटिंग दौरान बेहतर कार्य वाले लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा पुरस्कृत किये गये  धरमजयगढ़ रायनो के एबीपी चालक अमित भगत व आरक्षक मनोज साहनी एवं कोसीर राइनो के आरक्षक धनंजय खांडेकर व चालक दुष्यंत लहरे की प्रशंसा कर एडिशनल एसपी ने उन्हें प्रशिस्त पत्र प्रदाय कर उत्साहवर्धन किया गया। मीटिंग में डीपीसीआर प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार के साथ  सभी राइनो के चालक और आरक्षक उपस्थित रहे।