छत्तीसगढ़

लोकसभा निर्वाचन-2024 : 3 गाड़ियों से 11.54 लाख रुपए नगदी जप्त, खरसिया पुलिस की कार्यवाही
Posted Date : 23-Mar-2024 1:57:08 am

लोकसभा निर्वाचन-2024 : 3 गाड़ियों से 11.54 लाख रुपए नगदी जप्त, खरसिया पुलिस की कार्यवाही

  • फील्ड पर पुलिस और इंफोर्समेंट एजेंसीज की टीमें सक्रिय, जांच अभियान जारी
  • जिले में नगदी और अन्य वस्तुओं के अवैध परिवहन पर जांच एजेंसीज की कड़ी नजर

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए लागू आचार संहिता के बीच रायगढ़ जिले में आज एसडीओपी खरसिया, आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल एवम उनकी टीम द्वारा वाहनों की जांच के दौरान करीब 11 लाख 54 हजार रुपए धनराशि जप्त की गई है। एसडीओपी खरसिया आकाश श्रीमाल से प्राप्त जानकारी अनुसार आज शाम जांच के दौरान 3 अलग अलग वाहनों से ये धनराशि जप्त की गई है। इसमें एक गाड़ी से 5 लाख रुपए, अन्य दूसरी गाड़ी से 3 लाख 50 हजार रुपए जप्त किए गए। वहीं एक अन्य गाड़ी से 3 लाख 4 हजार 693 रुपए मिले। वाहन चालकों से जब धनराशि के बारे में जानकारी मांगी गई, तो वे इसके संबंध में कोई दस्तावेज या जानकारी प्रस्तुत नही कर सके। जिसके पश्चात पुलिस टीम के द्वारा राशि को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
    लोकसभा आम निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी इंफोर्समेंट एजेंसीज के अधिकारियों को लगातार जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं। एसपी दिव्यांग पटेल ने पुलिस की टीमों को सघन जांच के लिए निर्देशित किया है। पुलिस के साथ दूसरी जांच एजेंसियों की टीम्स भी फील्ड पर सक्रिय हैं। नगदी एवम अन्य सामग्री के अवैध परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

निर्वाचन के एसएसटी टीम के साथ साथ वन, पुलिस और आबकारी विभाग के जांच चौकी में की जा रही तलाशी
Posted Date : 23-Mar-2024 1:56:38 am

निर्वाचन के एसएसटी टीम के साथ साथ वन, पुलिस और आबकारी विभाग के जांच चौकी में की जा रही तलाशी

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के नेतृत्व में जिले के भीतर और जिले के चेक पोस्टों में अवैध शराब, रूपया, कपड़े आदि की जांच की जा रही है। निर्वाचन के एसएसटी टीम के साथ साथ वन, पुलिस और आबकारी विभाग के जांच चौकी में तलाशी की जा रही है। इसी तारतम्य में बरमकेला तहसील के ओडिशा बॉर्डर पर स्थित डोंगरीपाली जाँच चौकी में आबकारी विभाग द्वारा ओडिशा से आने वाली वाहनो की आकस्मिक जाँच जारी है। इसी प्रकार वन विभाग के जांच चौकी भोगडीह, तेंदूभाटा, जैतपुर घाट,  मंडलपुर, सालिहाघाट, टुंडरी, बिलाईगढ़, कोलडीपा, भंडोरा आदि में जांच जारी है। सारंगढ़ क्षेत्र में वन विभाग का दानसरा बेरियर में जांच जारी है।

 

वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
Posted Date : 23-Mar-2024 1:56:24 am

वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओ के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  समाज कल्याण विभाग एवम् जनपद पंचायत सारंगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का  आयोजन ग्राम पंचायत कोसीर में किया गया।  इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन मतदाता का सम्मान किया गया तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए उपलब्ध सुविधाओ के संबंध में जागरूक करते हुए शत् प्रतिशत मतदान के लिए  शपथ संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर 80 से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाता सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में  समाज कल्याण विभाग से उप संचालक विनय तिवारी, समाज शिक्षा संगठक  सुरेश कुमार राठिया, सचिव ग्राम पंचायत  शोभा सिदार,समाज कल्याण तकनीकी सहायक आनंद रात्रे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

दिव्यांग मतदाता संजय पटेल ने दिलाया सामूहिक शपथ
Posted Date : 23-Mar-2024 1:56:11 am

दिव्यांग मतदाता संजय पटेल ने दिलाया सामूहिक शपथ

बरमकेला में  होली स्वीप महोत्सव अभियान संपन्न
सारंगढ़-बिलाईगढ़।  आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा यादव के नेतृत्व में बरमकेला इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में सारंगढ़-बिलाईगढ़ का मान, शत प्रतिशत मतदान” थीम पर होली स्वीप महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता जागरूकता हेतु रैली और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग मतदाता संजय पटेल द्वारा उपस्थित सभी लोगों को मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया।  साथ ही दिव्यांग वोटर और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित रैली में लगभग 500 की संख्या में बिहान समूह की महिलाएं, रोजगार सहायक, सचिवगण, जनपद के स्टाफ और अन्य नागरिकगण उपस्थित हुए। महिलाओं द्वारा नागरिकों से शतप्रतिशत मतदान की अपील करते हुए. ‘हम महिलाओ ने ठाना है, शत प्रतिशत मतदान करवाना है ‘ के नारे का वाचन किया गया। कार्यक्रम में परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा यादव, एनआरएलएम कैडर,रोजगार सहायक, सचिवगण, जनपद के समस्त स्टाफ और अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।

 

कृषकों के साथ हो रहे उठाईगिरी, पुलिस कर रही ग्रामीणों को जागरुक
Posted Date : 23-Mar-2024 1:55:51 am

कृषकों के साथ हो रहे उठाईगिरी, पुलिस कर रही ग्रामीणों को जागरुक

0 जटगा पुलिस के द्वारा ग्राम केशलपुर, चैतमा पुलिस के द्वारा ग्राम सिन्द्रीपाली एवं लेमरु पुलिस के ग्राम गढ़ उपरोड़ा में ली बैठक
0-सरहदी जिलों मे को देखते हुए सजग कोरबा के तहत में रखा गया था बैठक
0-कोरबी पुलिस के द्वारा साप्ताहिक बाज़ार में पैम्फलेट देकर बैंक में होने वाले अपराध के बारे में जागरूक किया गया
0-पुलिस के द्वारा हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा में पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है

कोरबा-रायपुर। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जनप्रतिनिधि एवं किसानों का बैठक लिए जाने एवं सजग कोरबा के तहत उन्हें जागरूक किया जाने हेतु थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
थाना/चौकी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में रहने वाले ग्रामीण कृषक मितानिन एवं जनप्रतिनिधियों का बैठक बुलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना/चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ के द्वारा ग्राम पंचायत भवन में जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों का बैठक लिया गया बैठक में उपस्थित लोगो को वर्तमान में सरहदी जिलों में हुई उठाईगीरी की घटनाओं के संबंध में लोगो को बताया गया और किस गलती के कारण वहां घटना घटित हुआ उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया एवं लोगों को इस संबंध में समझाइश दिया गया कि कभी भी बैंक जाएँ तो हमेशा अकेले न जाकर दो तीन लोगो को साथ लेकर जाए, किसी अनजान लोगो से बात न करे और सीधे घर जाएँ, कहीं पान ठेला या चाय ठेला में न रुके इस बैठक में ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच, वहां के पांच मितानिन एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र इस बैठक में हिस्सा लिए। सजग कोरबा के तहत पैम्फलेट सभी को वितरण किया गया और पैम्फलेट के माध्यम से सजग कोरबा का प्रचार करने के लिए निवेदन किया गया। पुलिस के द्वारा लिए गए बैठक में महिलाओं को समझाइश दिया गया कि महुवा का सीजन आने वाला है जब भी महुवा बीनने जाएँ तो अकेले महिलाएँ जंगल न जाए और न ही बच्चे बच्चियों को महुवा बीनने जंगल तरफ भेजे। महुवा बीनने हमेशा तीन चार लोग एक साथ जाए। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगो को साइबर अपराध होने पर नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में तुरंत फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कारवाना है। एटीएम संबंधी ठगी के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया, सेक्सटार्शन एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी दिया गया।            
सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या बहुत ज़्यादा होने की बात बताते हुए लोगो को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहाँ गया। वहाँ उपस्थित लोगो को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जन जागरूकता संबंधित पैम्फलेट का वितरण किया गया। लोगो को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन नम्बर 1033 के बारे में जानकारी दिया गया।

 

 रायपुर यातायात पुलिस लगा रही चौक चौराहों पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के लिए यातायात की पाठशाला
Posted Date : 23-Mar-2024 1:55:04 am

रायपुर यातायात पुलिस लगा रही चौक चौराहों पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के लिए यातायात की पाठशाला

0 जुर्माने की बजाय सिखाया जा रहा यातायात नियम, पास होने पर नहीं कटेगा चालान
0 यातायात पाठशाला के साथ ही, पुलिस द्वारा नशा विरुद्ध चलाए जा रहे ‘‘निजात’’ अभियान के तहत नशा कर ड्राइविंग न करने की की जा रही

रायपुर। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित व सुरक्षित बनाने तथा लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने हेतु एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा एक नई पहल शुरू किया गया है। जिसके तहत उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी एवं पालन के प्रति जागरूकता लाने चौक पर ही यातायात की पाठशाला आयोजित की जा रही है। जिसके तहत यातायात रायपुर के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा चौक-चौराहों में यातायात की पाठशाला आयोजित कर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को रोककर नियमों की जानकारी तथा पालन करने हेतु प्रशिक्षण देने का काम कर रहें है, साथ ही यातायात संकल्प पत्र भराकर भविष्य में दोबारा उल्लंघन नही करने की शपथ दिलाई जा रही है। 
पुलिस द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के उल्लंघनकर्ताओ पर सख्ती और जुर्माने कार्यवाही की जा रही हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जागरूकता सहित कई प्रकार से प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में यातायात नियमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए नया तरीका निकाला गया है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह द्वारा उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के लिए चौक पर ही यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षित करने के निर्देश किया गया हैं। जिसके तहत आज शहर के शास्त्री चौंक, मरीन ड्राइव एवं रेलवे स्टेशन चौंक में यातायात की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा शास्त्री चौंक में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और उपस्थित उल्लंघनकर्ता चालकों से अपील की गई कि वे नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। साथ ही संकल्प ले कि भविष्य में सभी यातायात नियम का पालन करेंगे। इसी क्रम में शहर के तेलीबांधा तालाब के पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओम प्रकाश शर्मा द्वारा एवं रेलवे स्टेशन परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल रायपुर डॉ अनुराग झॉ द्वारा यातायात की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी साथ ही भविष्य में नियमों का पालन कर वाहन चलाने यातायात संकल्प पत्र भराया गया। यातायात की पाठशाला कार्यक्रम आयोजन का प्रमुख उद्येश्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को स्पॉट पर ही रोककर यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाना है। उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में क्लास लगाकर विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। उसके बाद उनसे प्रश्न पूछा जायेगा और जो लोग सही जवाब देंगे उन्हें बिना जुर्माना किये जाने दिया जाएगा। जो फेल होगें उनको पुन: क्लास करना होगा। साथ ही भविष्य में नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु संकल्प पत्र भरवाया जाएगा ताकि शहर की यातायात सुव्यवस्थित एवम् सुरक्षित तरीके से संचालित हो सके। शास्त्री चौक पर मीडिया के साथियों से बात करते हुए एसएसपी रायपुर ने बताया कि रायपुर में यातायात पुलिस अब लगातार चौक-चौराहों पर यातायात की पाठशाला लगाएगी। इसमें सडक़ पर उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक क्लास लगाई जायेगी और उन्हे यातायात नियमों और उनका उल्लंघन करने पर कार्यवाही के बारे में जागरूक किया जायेगा तथा उनसे संकल्प पत्र लिया जाएगा।