छत्तीसगढ़

अवैध शराब पर भूपदेवपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई
Posted Date : 21-Apr-2024 9:03:10 pm

अवैध शराब पर भूपदेवपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

  • पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने की भट्ठी पर छापेमारी कर जब्त किया 195 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के पात्र
  • मौके पर पुलिस टीम ने अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर किया 500 किलो महुआ लहान का नष्टीकरण

रायगढ़। अवैध शराब पर पूर्णत: अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर भूपदेवपुर पुलिस द्वारा ग्राम नहरपाली में अवैध शराब बनाने के स्थान पर छापेमार कार्यवाही कर अवैध शराब के जखीरा के साथ शराब बनाने वाले आरोपी धनसाय राठिया पिता स्वर्गीय जगदेव राठिया उम्र 30 साल निवासी नहरपाली थाना भूपदेवपुर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में जेल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक अवैध शराब पर कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा अपने स्टाफ को लगातार पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में सक्रिय मुखबिरों से जानकारी लेकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आज सुबह थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नहरपाली धर्मकांटा के पास एक व्यक्ति कच्चे बांस झोपड़ी अंदर अवैध रूप से महुआ शराब बन रहा है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ छापेमार कार्यवाही किया गया। जहां मौके पर आरोपित धनसाय राठिया द्वारा 100 लीटर क्षमता वाले ड्रम, 20 लीटर क्षमता वाले डिब्बा और 5 लीटर क्षमता वाले जरकिन में महुआ शराब भरा रखा था। पुलिस ने मौके से ड्रम, डिब्बा और प्लास्टिक जरकिन में तैयार कर रखा करीब 195 ब्लक लीटर महुआ शराब कीमत 19500 एवं शराब बनाने के बर्तन (04 गंज) और पाईप को गवाहों के समक्ष जप्ती पंचनामा तैयार कर जप्त किया। साथ ही अवैध शराब भट्ठी को तोड़कर मौके पर शराब बनाने बोरियों में रखे हुये करीब 500 किलो महुआ लहान का नष्टीकरण किया है। आरोपी धनसाय राठिया से 195 लीटर अवैध महुआ शराब व शराब निर्माण सामग्री कुल कीमत रु.23,500 की जप्ती के साथ आरोपी के कृत्य पर थाना भूपदेवपुर में अपराध क्रमांक 51/2024 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात कमार पटेल के मार्गदर्शन पर भूपदेवपुर पुलिस लगातार अवैध शराब और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है। आज शराब रेड की बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक शंभू पांडे, राजेश साहू, आरक्षक बोधराम सिदार, विजय कुमार पटेल, कृष्ण कुमार वारेन, महिला आरक्षक गौरी सिदार शामिल थी।

 

सुपरवाइजर से मारपीट कर प्राणघातक चोट वाले 3 आरोपियों पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही
Posted Date : 21-Apr-2024 9:02:49 pm

सुपरवाइजर से मारपीट कर प्राणघातक चोट वाले 3 आरोपियों पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

  • घटना कर भाग रहे आरोपियों को चक्रधरनगर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के पास धर दबोचा
  • पुलिस ने संगीन धाआरों में आरोपियों को कोर्ट पेश कर भेजा जेल

रायगढ़। 19 अप्रैल की रात्रि 10:00 बजे थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत आमंत्रण होटल के समीप विदेशी शराब दुकान का सुपरवाइजर चित्रकांत जायसवाल द्वारा दुकान को बंद किया जा रहा था। उसी समय तीन अज्ञात युवक आए और दुकान खोलो कहकर विवाद करने लगे और जबरदस्ती दुकान अंदर घुस गये। सुपरवाइजर चित्रकांत उन्हें बाहर करने लगा तो एक युवक शराब की बोतल से चित्रकांत के सिर में मारकर प्राण घातक चोट पहुंचा है और एक युवक तलवार लहराते हुए दुकान में मौजूद कर्मचारियों को धमकाया फिर तीनों वहां से भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। आहत चित्रकांत जायसवाल पिता मुरलीधर जायसवाल उम्र 30 साल निवासी निमधा थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही हाल मुकाम संजय नगर बैंक कॉलोनी चक्रधरनगर रायगढ़ के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 194 /2024 धारा 307, 452, 34 आईपीसी का अपराध कायम कर आहत का मेडिकल कराया गया जिसके पश्चात आहत और गवाहों से विस्तृत पूछताछ किया गया। आहत व गवाहों ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मारपीट करने वाले लड़कों को चंद्रनगर कॉलोनी के रहने वाले संदेही-संजय सिंह, सूरज गुप्ता और पिंटू अग्रवाल होना बताए। तत्काल थाना प्रभारी चक्रधरनगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ के साथ आरोपियों कि घर दबिश दिये। तीनों फरार थे जिन्हें मेडिकल कॉलेज के पास पतासाजी दौरान हिरासत में लिया गया। संदेही सूरज गुप्ता द्वारा सुपरवाइजर के सिर पर बोतल से चोट पहुंचाना और मौके पर संजय सिंह द्वारा तलवार लहराना स्वीकार किये। घटना में उनका साथी पिंकू अग्रवाल उनका सहयोग कर रहा था । आरोपी संजय सिंह राजपूत उर्फ ब्लेड के कब्जे से एक तलवार की जाति की गई है
संदेहियों का पहचान कार्यवाही कराकर साक्ष्य अनुरूप प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़कर आरोपी (1) सूरज गुप्ता पिता मनोज गुप्ता उम्र 21 साल निवासी चंद्रनगर कॉलोनी चक्रधरनगर जिला रायगढ़ (2) संजय सिंह राजपूत उर्फ ब्लेड पिता तुलेश्वर सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी पंजरी प्लांट रायगढ़ (3) पिंकू अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल निवासी चंद्र नगर कॉलोनी चक्रधर नगर जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है। 
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व सीएसपी आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, महेंद्र कर्ष, आरक्षक चुडामणी गुप्ता, नंद कुमार पैंकरा, कोमल तिवारी की अहम भूमिका रही है।

 

युवती से दुष्कर्म के मामले में अपराध कायम कर चंद घंटो में आरोपित को खरसिया में दबिश देकर पकड़ा और भेजा रिमांड पर
Posted Date : 21-Apr-2024 9:02:28 pm

युवती से दुष्कर्म के मामले में अपराध कायम कर चंद घंटो में आरोपित को खरसिया में दबिश देकर पकड़ा और भेजा रिमांड पर

रायगढ़। दिनांक 20.04.2024 को पुलिस चौकी कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर से दुष्कर्म मामले की बिना नंबरी अपराध डायरी असल अपराध कायम कर जांच के लिये थाना कोतवाली रायगढ़ को प्राप्त हुई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अपराध पंजीकृत करने के साथ कोतवाली पुलिस की एक टीम आरोपित युवक गोपाल जांगडे निवासी खरसिया के लिये रवाना किए। आरोपित को कोतवाली पुलिस की टीम ने उसके गांव के बाहर धर दबोचा जिसे आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
घटना को लेकर जिला जशपुर की युवती द्वारा 13 अप्रैल को पुलिस चौकी कोतबा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वर्ष 2022 में इंस्टाग्राम के माध्यम से गोपाल जांगडे  निवासी खरसिया से दोस्ती हुई और इंस्टाग्ग्रम में दोनों बातचीत करते थे। दिसम्बर 2022 में गोपाल और युवती घरघोड़ा में मिले, गोपाल ने युवती को अपना एक मोबाइल दिया, उसके बाद युवती बाहर काम करने चली गई, इस दौरान दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती थी। मई 2023 में युवती वापस अपने गांव आयी, सितम्बर 2023 में गोपाल जीद कर युवती को मिलने घरघोडा बुलाया और स्कूटी में बिठाकर रायगढ़ ले आया। युवती घर जाने की बात बोली तो उसे प्रेम करने और शादी की बात कहकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। युवती को गोपाल जांगडे की हरकत ठीक नहीं लगी और उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया जिसके बाद गोपाल जांगडे उसे दूसरे नंबरों से कॉल कर बदनाम करने की धमकी देकर रायगढ़ बुलाता और उसका शारीरिक शोषण करने लगा। गोपाल की लगातार धमकियों और अनाचार से तंग आकर युवती अपने घरवालों को बताई और घर में मशवीरा कर रिपोर्ट दर्ज कराये। कोतवाली पुलिस ने आरोपी गोपाल जांगड़े पिता दुकालू राम जांगडे उम्र 19 साल निवासी ग्राम जामझोर ईटा भट्ठा के सामने मेन रोड थाना खरसिया जिला रायगढ़ को आज विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
अपराध डायरी थाना कोतवाली में प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी कर आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर एवं हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।

 

महिला पर उसके पति ने किया टांगी से वार, आरोपित गिरफ्तार
Posted Date : 21-Apr-2024 9:02:08 pm

महिला पर उसके पति ने किया टांगी से वार, आरोपित गिरफ्तार

जूटमिल पुलिस ने आरोपी को हत्या के प्रयास अपराध में भेजा रिमांड पर

रायगढ़। ग्राम झलमला में रहने वाले अमन यादव (उम्र 22 वर्ष) द्वारा थाना जूटमिल में दिनांक 20.04.2024 को आवेदन देकर उसके पिता रोहित यादव (उम्र 49 वर्ष) द्वारा उसकी मां दुर्गा यादव पर घरेलू झगड़ा विवाद को लेकर टांगी से मारपीट कर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।
रिपोर्टकर्ता अमन यादव ने  थाना आकर टीआई मोहन भारद्वाज को बताया कि 17 अप्रैल के दोपहर करीब 12:00 बजे इसकी माँ दुर्गा यादव और पिता रोहित यादव के बीच घरेलू बात को लेकर झगड़ा लड़ाई हो रहा था जिसमें इसके पिता रोहित ने इसकी मां दुर्गा यादव के ऊपर टांगी से हमला किया जो इसकी मां के गले में चोट आया है। आहिता दुर्गा यादव को ईलाज के लिए मेडिकल कालेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी द्वारा आहिता का मरणासन्न कथन के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी को प्रतिवेदन प्रेषित कर आहिता के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर से राय ली गई तथा आरोपित रोहित यादव पर अप.क्र. 194/2024 धारा 307 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आरोपी ने घटना स्वीकार कर अपने मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त टांगी पेश किया जिसकी विधिवत जप्ती की गई है। आरोपी रोहित यादव को आज जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक अमृतलाल साहू और आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण  साहू की विशेष भूमिका रही है।

 

घरघोड़ा के अमलीडीह में छठी कार्यक्रम में शामिल होने महिलाओं को लेकर जा रही पिकअप पलटी, घायलों का उपचार जारी
Posted Date : 21-Apr-2024 9:01:50 pm

घरघोड़ा के अमलीडीह में छठी कार्यक्रम में शामिल होने महिलाओं को लेकर जा रही पिकअप पलटी, घायलों का उपचार जारी

  • 5 महिलाओं को मेडिकल कॉलेज किया गया है रेफर, 15 महिलाओं का सीएचसी घरघोड़ा में चल रहा प्राथमिक उपचार
  • पिकअप चालक फरार, खोजबीन जारी

रायगढ़।  घरघोड़ा के ब्लॉक के अमलीडीह में महिलाओं को लेकर जा रही पिकअप पलट गई। पिकअप में लगभग 30 महिलाएं सवार थी। जो घरघोड़ा के बहिरकेला गांव से तमनार के जांजगीर गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं थीं। इस बीच अमलीडीह में यह दुर्घटना हुई। घायलों का सीएचसी घरघोड़ा में उपचार जारी है।कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अधिकारियों को घायलों के त्वरित उपचार व हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।एसडीएम घरघोडा रमेश मोर अपनी टीम के साथ अस्पताल में मौजूद हैं। उन्होंने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 20 महिलाओं को चोट आई है। जिसमें से 5 महिलाओं को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हालांकि सबकी हालत खतरे से बाहर है। शेष 15 महिलाएं जिन्हें मामूली  चोट आई हैं उनका प्राथमिक उपचार सीएचसी घरघोड़ा में जारी है। पिकअप चालक घटना के बाद फरार हो गया है। जिसकी पतासाजी की जा रही है।

 

मॉक पोल  से लेकर संपूर्ण मतदान प्रकिया पर रखें ध्यान
Posted Date : 21-Apr-2024 9:01:32 pm

मॉक पोल से लेकर संपूर्ण मतदान प्रकिया पर रखें ध्यान

माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया मतदान कार्यों का प्रशिक्षण

रायगढ़।  रविवार को सुबह एवं दोपहर की पाली में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें मतदान के दिन मॉक पोल से लेकर संपूर्ण मतदान प्रकिया और उसके बाद रिपोर्टिंग संबंधित कार्यों पर गंभीरता से कार्य करने की बात कही गई।

प्रशिक्षण सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक एवं दोपहर 1:00 से  3:00 तक केंद्रीय विद्यालय में आयोजित हुआ। इस दौरान प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर सीधे तौर पर जनरल ऑब्जर्वर की ओर से कार्य करते हैं। माइक्रो आब्जर्वर की रिपोर्टिंग भी जनरल ऑब्जर्वर को होती है, इसलिए सभी माइक्रो आब्जर्वर अपने कर्तव्य एवं कार्यों को लेकर सूक्ष्मता से प्रशिक्षण लें।प्रशिक्षण के दौरान किसी भी स्तर पर किसी भी तरह की दुविधा या शंका होने पर उसे तत्काल पूछ कर दूर कर लेवें।इससे सभी अपना कार्य मतदान दिवस के दिन बेहतर तरीके से कर सकेंगे। पाण्डेय ने कहा कि मतदान दिवस को मॉक पोल से लेकर मतदान समाप्ति का समय और उसके बाद होने वाले रिपोर्टिंग संबंधित कार्य माइक्रो आब्जर्वर के लिए महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान उन्होंने पोलिंग से लेकर ई वी एम एवं मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी को सूक्ष्मता से प्राप्त करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सभी माइक्रो आब्जर्वर को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए समय सीमा पर अपने कार्यों का निर्वहन करने की बात कही। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर को मतदान दिवस के दिन माकपोल की गंभीरता, मशीनों की सीलिंग, मशीनों को क्लियर करना, पूरी मतदान की प्रक्रिया, मतदान के उपरांत मशीनों की सीलिंग, जनरल ऑब्जर्वर को रिपोर्टिंग से संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे, मास्टर ट्रेनर्स राजेश डेनियल, विकास रंजन सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जिले के 1085 मतदान केंद्रों में होगा मतदान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पाण्डेय ने बताया कि जिले के 1085 मतदान केंद्रों में लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत मतदान दिनांक 07 मई को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 06 बजे तक संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि इनमें से 280 क्रिटिकल मतदान केंद्र है एवं 23 मतदान केंद्रों में नेटवर्क संबंधित समस्या है, इसी तरह संगवारी मतदान केंद्रों में सिर्फ महिला माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस तरह 321 मतदान केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी लगाया जाना प्रस्तावित है। इसमें बैंक, एसईसीएल, एनटीपीसी, पोस्ट ऑफिस सहित केंद्रीय उद्योग के माइक्रो आब्जर्वर के लिए नियुक्त 450 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।