छत्तीसगढ़

ग्राम रेगडा में 8 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने की कार्यवाई
Posted Date : 20-Apr-2024 12:26:29 pm

ग्राम रेगडा में 8 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, चक्रधरनगर पुलिस ने की कार्यवाई

रायगढ़। दिनांक 19/04/2024 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा वारंट पतासाजी के लिए थाने के स्टाफ को ग्राम रेगडा, लामीदहरा गोर्वधपुर की ओर रवाना किया गया था। इसी दरम्यान ग्राम रेगडा में चक्रधरनगर पुलिस को मुखबीर से जुबानी सूचना मिला कि ग्राम रेगडा का  सुरज तिग्गा  रेगडा तथा आसपास में अवैध रूप से महुआ करता है और आज भी बिक्री के लिए महुआ शराब रखा है। सूचना पर स्टाफ द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर गवाहों के साथ जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति संदिग्ध युवक को  महुआ शराब ब्रिकी करते पकड़े  जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम- सुरज तिग्गा पिता दशरथ तिग्गा  उम्र 24 वर्ष साकिन छोटे रेगडा सलीहापारा थाना चक्रधरनगर का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से पुलिस ने  दो दो  लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक 4  बाटल में पूरा भरा कुल 08  लीटर महुआ शराब  किमती रु.1,600/- का जप्त किया गया। आरोपी सूरज तिग्गा के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में अपराध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुमन चौहान एवं हमराह स्टाफ शामिल थे।

 

ग्राम नेतनागर में अवैध विक्रय के लिए महुआ शराब रखी महिला पर जूटमिल पुलिस ने की कार्यवाई
Posted Date : 20-Apr-2024 12:26:16 pm

ग्राम नेतनागर में अवैध विक्रय के लिए महुआ शराब रखी महिला पर जूटमिल पुलिस ने की कार्यवाई

आरोपित महिला से 10 लीटर महुआ शराब जब्त

रायगढ़। दिनांक 19/04/2024 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज थाने के उप निरीक्षक अमृत लाल साहू, प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी,  आरक्षक समीर बेक और महिला आरक्षक देव कुमारी भारते के साथ मानईर एक्ट की कार्रवाई के लिए पेट्रोलिंग पर थे। इसी दरम्यान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नेतनागर में संतोषी नाम की महिला अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए अपने घर परछी में रखी है। सूचना पर तत्काल जूटमिल पुलिस द्वारा गवाहों के साथ ग्राम नेतनागर में शराब रेड कार्यवाही कर महिला  संतोषी बसोड़ (उम्र 45 वर्ष) साकिन नेतनागर थाना जूटमिल रायगढ़ को पकड़ा गया  जिसके कब्जे से  02 लीटर क्षमता वाली 05 नग प्लास्टिक कोल्ड्रींग बाटल में भरा  महुआ शराब करीब 10 लीटर कीमत 1,000 रुपए का जप्त किया गया है। आरोपित महिला के कृत्य पर थाना जूटमिल में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई किया गया है।

 

पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसिन ने किया केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण
Posted Date : 20-Apr-2024 12:25:59 pm

पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसिन ने किया केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण

मतदान दल, सामग्री मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र 02 रायगढ़ के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक आईपीएस मुख्तार मोहसिन ने आज स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम गड़उमरिया में स्थित चारों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना कक्ष एवं सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सर्वप्रथम पुलिस प्रेक्षक मुख्तार मोहसिन ने विधान सभावार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया एवं सुरक्षा संबंधित जानकारी ली। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया की चारों विधान सभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के सामने एवं कॉरिडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ सिक्योरिटी हेतु फोर्स तैनात किया गया है।
पुलिस प्रेक्षक मोहसिन ने स्ट्रॉन्ग रूम से मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था मूवमेंट, मतगणना स्थल एवं पहुंच मार्ग की गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने मशीनों की मूवमेंट रूट एवं मतगणना स्थल वाले स्थानों में बेहतर तरीके से बेरीकेट करने के साथ ही कार्य पूर्ण होने पश्चात उनकी स्ट्रेंथ की जांच सुनिश्चित करने एवं ड्राई रन के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विद्युत व्यवस्था के साथ ही अग्नि सुरक्षा हेतु प्रत्येक कक्ष में अग्नि शमन यंत्र रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस प्रेक्षक मोहसिन कंट्रोल रूम भी पहुंचे। उन्होंने सभी स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी कैमरे की एंगल की जांच की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के निरीक्षण के लिए सीसीटीवी के फुटेज उपलब्ध करवाने टीवी लगवाने तथा पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, जिला सेनानी नगर सेना बी.कुजूर, डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, तहसीलदार पुसौर नेहा उपाध्याय, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न, सभी 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य
Posted Date : 20-Apr-2024 12:25:40 pm

नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न, सभी 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए विधिमान्य

22 अप्रैल नाम वापसी की अंतिम तिथि, 7 मई को होगा मतदान

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 के लिए नाम निर्देशन पत्र 12 से 19 अप्रैल तक दाखिल किए गए। अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल के द्वारा आज अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। इस दौरान जनरल आब्र्जवर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे है।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के  पश्चात रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक-02 लोकसभा निर्वाचन के लिए दाखिल 15 अभ्यर्थी जिनमें इनोसेंट कुजूर-बिडऩा उरांव-बहुजन समाज पार्टी, डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस, राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी, अलबर्ट मिंज-हमर राज पार्टी, गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, बादल एक्का-सर्व आदि दल, मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, अभय कुमार एक्का-निर्दलीय, उदय कुमार राठिया-निर्दलीय, गोवर्धन राठिया-निर्दलीय, पूजा सिदार-निर्दलीय, प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय, भवानी सिंह सिदार-निर्दलीय, महेन्द्र कुमार सिदार-निर्दलीय एवं रूपनारायण एक्का-निर्दलीय के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए।
नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। आगामी 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना की तिथि 4 जून 2024 निर्धारित है।

 

जनरल ऑर्ब्जवर, पुलिस ऑर्ब्जवर एवं व्यय प्रेक्षक से सर्किट हाऊस में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक कर सकते है मुलाकात
Posted Date : 20-Apr-2024 12:25:22 pm

जनरल ऑर्ब्जवर, पुलिस ऑर्ब्जवर एवं व्यय प्रेक्षक से सर्किट हाऊस में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक कर सकते है मुलाकात

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए लोकसभा क्षेत्र-02 रायगढ़ के लिए जनरल ऑर्ब्जवर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस एवं पुलिस ऑर्ब्जवर मुख्तार मोहसिन, आईपीएस तथा व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी को नियुक्त किया गया है। उक्त तीनों आब्जर्वरों का रायगढ़ आगमन हो चुका है।
राजनीतिक दल, मीडिया, प्रतिनिधि एवं आम जनता जनरल आब्र्जवर डॉ.अंशज सिंह, आईएएस मोबाइल नं.76470-46068 से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 1 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-297413 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह पुलिस ऑब्जर्वर मुख्तार मोहसिन, आईपीएस मोबाइल नं. 76470-42544 से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-2 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-297412 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी मोबाइल नं.76470-45962 से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-5 में प्रात: 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं दूरभाष क्रमांक 07762-297411 में संपर्क कर सकते है।

 

सुविधा केन्द्र एवं पोस्टल वोटिंग सेंटर में मतदान करने हेतु तिथि एवं समय निर्धारित
Posted Date : 20-Apr-2024 12:24:51 pm

सुविधा केन्द्र एवं पोस्टल वोटिंग सेंटर में मतदान करने हेतु तिथि एवं समय निर्धारित

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों के लिए रायगढ़ जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा हेतु सुविधा केन्द्र एवं पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पीवीसी)का गठन करते हुए मतदान कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाकमत महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दल कर्मचारी एवं अन्य जिलों से प्राप्त डाक मतपत्र के आवेदक, वाहन चालक, नगर सेनानियों, अनिवार्य सेवा के मतदाताओं एवं अन्य निर्वाचन कर्तव्यों में संलग्न मतदाताओं के मतदान हेतु सुविधा केन्द्र/ पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पीवीसी) कलेक्टोरेट परिसर चक्रधर नगर रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष प्रथम तल को मतदाता सुविधा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ के मतदाता 26 से 30 अप्रैल तथा 1 से 6 मई 2024 तक प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
इसी तरह पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया एवं धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र वार 29 एवं 30 अप्रैल तथा 1 मई 2024 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम चक्रधरनगर रायगढ़ में जाकर मतदान कर मतदान कर सकते है।