राजनीति

 घोटालों के कीर्तिमान भाजपा को मुबारक - कांग्रेस
Posted Date : 24-Dec-2018 11:28:49 am

घोटालों के कीर्तिमान भाजपा को मुबारक - कांग्रेस

रायपुर, 24 दिसंबर । भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव द्वारा दिये गए बयान कि-पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा कही खींची गई लकीर कांग्रेसी पार नही कर सकते पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता सही कह रहे है डॉ रमन सिंह और उनकी सरकार के द्वारा 15 वर्षो में स्थापित किये गए भ्रस्टाचार और वायदाखिलाफी, प्रशसनिक अराजकता के कीर्तिमानों को कांग्रेस कभी पार नही कर सकती और न कभी पार करने की कोशिश होगी। प्रदेश के नए मुखिया भूपेश बघेल ने सादगी के साथ जन सेवा करने का लक्ष्य रखा है उनकी सरकार ने इस दिशा में ठोस और कठोर कदम उठाने भी शुरू कर दिए है। शपथ लेने के पहले ही घण्टे में किसानों का कर्जा माफ् करने के साथ धान खरीदी का मूल्य 2500 रु कर कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता को स्पष्ट कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने काफिले में वाहनों के लंबे चौड़े लश्कर में कटौती के साथ उनके लिए एम्बुलेंस नही रोकने और ट्रेफिक कम से कम देर रोकने के आदेश देकर यह बता दिया कि उनकी सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के असंवेदनशील ढर्रे पर तो कदापि भी नही चलने वाली। वर्षो से बेलगाम नौकरशाहों द्वारा जनप्रतिनिधियों और जन सामान्य के साथ भद्र आचरण करने का आदेश देकर मुख्यमन्त्री ने यह भी जता दिया कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से लोकशाही की स्थापना हो चुकी है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि नान घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, अगस्टा हेलीकाप्टर घोटाला, भदौरा, झलकी, कुनकुरी जैसे जमीन घोटालो के भाजपाई कीर्तिमानों को कांग्रेस की सरकार कभी नही तोड़ सकती और न ही कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में यह है।

भाजपा-लोजपा में सीट बंटवारे पर बनी सहमति
Posted Date : 22-Dec-2018 12:35:17 pm

भाजपा-लोजपा में सीट बंटवारे पर बनी सहमति

0-आज हो सकता है ऐलान
नईदिल्ली,22 दिसंबर । बीजेपी का बिहार में अपने सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के साथ सीटों के बंटवारे पर समझौता हो गया है. राज्य में एलजेपी के पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की उम्मीद है, वहीं पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को राज्य सभा भेजा जा सकता है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इसे लेकर शनिवार को घोषणा की जा सकती है.
पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान के साथ शुक्रवार को बीजेपी नेता अरुण जेटली से मुलाकात की जिसके बाद यह समझौता हुआ. पासवान के बेटे चिराग ने संवाददाताओं को बताया कि बातचीत जारी है और दावा किया कि सीट बंटवारे के अलावा अन्य मुद्दे भी हैं. लोकसभा सदस्य चिराग पासवान बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के मतभेदों को सामने रखने में काफी मुखर रहे हैं. एलजेपी के एक अन्य नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि बातचीत सकारात्मक रही है और उन्हें जल्द समाधान होने की उम्मीद है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इससे पहले घोषणा की थी कि उनकी पार्टी और जेडीयू राजनीतिक रूप से अहम बिहार में बराबर संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. बिहार में बीजेपी नीत एनडीए ने 2014 के आम चुनाव में 31 सीटें जीती थीं.
बीजेपी की ओर से एलजेपी के साथ बातचीत के लिए जेटली को लगाए जाने से पासवान की पार्टी के साथ गठबंधन जारी रखने को बीजेपी द्वारा दिया जाने वाला महत्व पता चलता है.
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और जेटली सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान और उनके पुत्र के साथ गुरुवार को एक घंटे की मुलाकात की ताकि उनके मतभेदों को दूर किया जा सके.
वहीं चिराग पासवान ने इससे पहले जेटली को पत्र लिखकर यह समझाने के लिए कहा था कि नोटबंदी से देश को क्या लाभ हुए. उन्होंने यह भी ट्वीट किया था कि सीट बंटवारे की घोषणा में देरी से सत्ताधारी गठबंधन को नुकसान हो सकता है.

देश भर में 70 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस का पर्दाफाश करेगी भाजपा
Posted Date : 16-Dec-2018 12:36:43 pm

देश भर में 70 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस का पर्दाफाश करेगी भाजपा

0-राफेल डील मामला
नई दिल्ली ,16 दिसंबर । राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बीजेपी का कहना है कि पार्टी इस मुद्दे पर देश भर में अपनी बात पहुंचाने का फैसला किया है। इसके लिए पार्टी सोमवार को देश के 70 अलग-अलग जगहों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। बीजेपी इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ साजिश रचने और देश के डिफेंस सिस्टम पर हमला करने को लेकर कांग्रेस को बेनकाब करेगी।
पार्टी के मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा, ‘‘राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट तरीके से सच्चाई बयां करने के बाद भाजपा केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस की साजिश और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ के उसके प्रयास का पर्दाफाश करेगी।’’ उन्होंने कहा कि यह फैसला युद्धक विमान के सौदे को लेकर सरकार के खिलाफ आरोप लगा रहे लोगों के झूठ पर लगाम लगाएगा। 
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फड़णवीस, विजय रूपाणी, सर्वानंद सोनोवाल क्रमश: गुवाहाटी, अहमदाबाद, जयपुर और अगरतला में मीडिया को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, जे पी नड्डा, स्मृति ईरानी, सुरेश प्रभु, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी संगठन के नेता सोमवार को विभिन्न स्थानों पर मीडिया से बातचीत करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी ने भी तमिलनाडु में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डिफेंस सेक्टर के घोटाले गिनाकर कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम ने कहा, दुख की बात है कि कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस सेक्टर सिर्फ एक पंचिंग बैग या फंडिंग सोर्स हैं। एक तरफ कांग्रेस नेता आर्मी चीफ का नाम लेकर सर्जिकल स्ट्राइक का मजाक उड़ाते हैं और दूसरी तरफ उन्होंने देश के डिफेंस सेक्टर को लूटा है।
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने की कोशिश कर रहे हैं। यह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की अदालतों पर वह भरोसा कर सकते हैं लेकिन हमारे सुप्रीम कोर्ट पर उन्हें भरोसा नहीं है। राव ने आगे कहा कि इमरान खान और हाफिज सईद पर उन्हें (कांग्रेस अध्यक्ष) विश्वास है लेकिन वह आईएएफ और आर्मी पर विश्वास नहीं करेंगे।
इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था, सुप्रीम कोर्ट के फैसले में प्रेस रिपोर्ट और सरकार के हलफनामे का हवाला दिया गया है। उन्होंने कहा कि फैसले में कुछ ऐसे तथ्य हैं जो शायद सरकार के हलफिया बयान के कारण सुप्रीम कोर्ट के फैसले में आए हैं। यदि सरकार कोर्ट में गलत तथ्य पेश करती है तो उसके लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है न कि कोर्ट।

हर गड़बड़ी का करेंगे डटकर मुकाबला : पीएल पुनिया
Posted Date : 10-Dec-2018 11:37:31 am

हर गड़बड़ी का करेंगे डटकर मुकाबला : पीएल पुनिया

0-कांग्रेस को मिलेगा स्पष्ट बहुमत, बनेगी सरकार
रायपुर, 10 दिसंबर । विधानसभा चुनाव में राज्य की सत्तासीन भाजपा को कड़ी टक्कर देने के बाद प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मतगणना पर नजर रखने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक कंट्रोल रूम बनाया है, जहां से प्रदेश की हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। जहां भी गड़बड़ी नजर आएगी, कांग्रेस पूरे ताकत से इसका मुकाबला करेगी। 
राज्य विधानसभा चुनाव का परिणाम कल घोषित होगा। शुरूआत डाकमतपत्रों की गिनती से होगी और इसके बाद विधानसभावार मतगणना प्रारंभ होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल की व्यवस्था की गई है, जहां पर ईवीएम से मतों की गिनती होगी। इधर कांग्रेस ने पूरे मतगणना पर नजर रखने के लिए अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया है। इसके अलावा कांग्रेस भवन में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। यहां प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया प्रदेश भर से आ रहे रूझान और मतों की संख्या पर नजर रखेंगे। राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पुनिया ने कहा कि टिकट वितरण के समय जो असंतुष्ट थे, आज वो भी कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। कंट्रोल रूम में मतगणना केन्द्र के अधिकारियों, प्रतिनिधियों और सभी जिम्मेदार अफसरों का नंबर रखा गया है। यह व्यवस्था राज्य के सभी मतगणना केन्द्रों के लिए है, कंट्रोल रूम में राज्य के कोने-कोने से कांग्रेस के प्रतिनिधि पल-पल की सूचना देते रहेंगे। एक तरह से कांग्रेस का कंट्रोल रूम पूरे प्रदेश से जुड़ गया है। इन व्यवस्थाओं को देखने के लिए ही आज वे कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में कल मतगणना होनी है। जहां तक छत्तीसगढ़ का सवाल है तो यहां कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान वर्ग ने अपना धान न बेचकर यह सिद्ध कर दिया कि वे कांग्रेस के साथ हैं। प्रदेश की जनता और समाज के सभी वर्गों ने कांग्रेस का साथ दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी ताकत से सत्तासीन पार्टी को कड़ी चुनौती दी है, यही वजह है कि मिशन-65 प्लस का नारा लगाने वाले भाजपा के नेता और अब प्रदेश के मुखिया भी यह कह रहे हैं कि राज्य में भाजपा को 50 से अधिक सीटें मिलेंगी, अब वे मिशन-65 प्लस का नारा भूल गए हंै। 
बहुमत न मिलने तथा जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन से सहयोग लेने के सवाल पर श्री पुनिया ने कहा कि एग्जिट पोल केवल एक अनुमान होता है। जनता जागरूक है, लोग जानते हैं कि इस तरह के गठबंधन के प्रत्याशियों को अपना मत देना, अपना मत खराब करना है, जनता जागरूक हो चुकी है और वे अपना मत खराब नहीं करना चाहेंगे। जनता अपने मत से निर्णायक भूमिका निभाते हैं, इसलिए इस तरह के गठबंधन में वे अपना मत नहीं देते। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब तक एक प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते निर्वाचन से संबंधित गंभीर शिकायतों पर राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग तक शिकायत दर्ज करा दी है। 

 विधानसभा निर्वाचन-2018 : परिणाम पर टिकी निगाहें
Posted Date : 10-Dec-2018 11:22:56 am

विधानसभा निर्वाचन-2018 : परिणाम पर टिकी निगाहें

कोरबा 10 दिसम्बर । विधानसभा निर्वाचन-2018 के फैसले की घड़ी आ गई है।11 दिसम्बर को हर चक्र की गिनती पर तेज होती धडक़नों और दिमाग में चलते कयासों के दौर के मध्य अपने-अपने पक्ष में परिणाम का इंतजार करते लोगों की जिज्ञासा बनी रहेगी। राजनीति के शतरंज में कौन किसको मात देगा, इस पर आम जनता के साथ-साथ स्वयं प्रत्याशियों की भी निगाहें टिकी हुई हैं। 
कोरबा जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ। रामपुर, कोरबा, कटघोरा व पाली-तानाखार विधानसभा का विधायक बनने कुल 45 उम्मीदवारों ने दांव खेला है। जीत तो किसी एक की होनी है परन्तु जोर आजमाईश सभी ने की है। तन-मन-धन लगाने के बाद मतदाताओं का समर्थन चाहने वाले उम्मीदवारों को मतदाताओं ने भी निराश नहीं किया और अच्छा-खासा वोट इस चुनाव में पड़ा है। प्रत्याशी और उनके एजेंट प्रत्येक बूथ पर पडऩे वाले मतों के आंकड़े व प्रतिशत के आधार पर अपना गुणा-भाग पहले दिन से लगाते आ रहे हैं और इसी आधार पर अपनी-अपनी जीत तय मान रहे हैं। हालांकि ईव्हीएम खुलने और अंतिम चक्र की गिनती पूरी होने के बाद ही तमाम संभावनाओं पर विराम लगेगा। परिणाम किस-किस के पक्ष में आयेगा और अगले 5 साल के लिए जनता की सेवा करने का सौभाग्य किसके माथे पर लिखा है, इसका फैसला 11 दिसंबर को दोपहर तक हो जाएगा। 
जिले में रामपुर विधानसभा से ननकीराम कंवर भाजपा, श्यामलाल कंवर कांग्रेस व फूलसिंह राठिया जकांछ, कोरबा विधानसभा से जयसिंह अग्रवाल कांग्रेस, विकास महतो भाजपा, रामसिंह अग्रवाल जकांछ, कटघोरा लखनलाल देवांगन भाजपा, पुरूषोत्तम कंवर कांग्रेस, गोविन्द सिंह राजपूत जकांछ, सपुरन कुलदीप माकपा, पाली-तानाखार विधानसभा से मोहित केरकेट्टा कांग्रेस, रामदयाल उईके भाजपा, हीरासिंह मरकाम गोंगपा के बीच सीधी और कड़ी टक्कर  है। इनके अलावा आम आदमी पार्टी, क्षेत्रीय दल व निर्दलीय प्रत्याशी भी अच्छा-खासा वोट की उम्मीद लगाये बैठे हैं। 

सरोज पांडेय का दावा-छग, मप्र एवं राजस्थान में भाजपा की बनेगी सरकार
Posted Date : 10-Dec-2018 11:22:13 am

सरोज पांडेय का दावा-छग, मप्र एवं राजस्थान में भाजपा की बनेगी सरकार

रायपुर, 10 दिसंबर । 11 तारीख को होने वाले मतगणना के पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे है। इनमें आज दिल्ली से लौटी भाजपा नेत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने भी दावा कि है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बन रही है। 
सरोज पांडेय ने कहा कि 
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कल राष्ट्रीय महासचिवों, प्रदेश प्रभारी और संगठन के शीर्ष नेताओं की दिल्ली में बैठक ली थी। बताया जा रहा है कि बैठक में एग्जिट पोल के बाद प्रदेश के हालातों एवं 11 तारीख को होने वाले मतगणना पर चर्चा हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र की प्रभारी सरोज पांडेय, छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल जैन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे।