छत्तीसगढ़

13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित
Posted Date : 24-Apr-2024 7:56:44 am

13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित

2 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
रायगढ़।  सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्तिकेया गोयल ने लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 02 के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया। इसके साथ ही निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के नाम की अंतिम सूची जारी की गई। जिसके तहत कुल 15 अभ्यर्थियों में 2 अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार सिदार-निर्दलीय एवं भवानी सिंह सिदार-निर्दलीय ने अपना नाम वापस ले लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे।
अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित
लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 के लिए निर्वाचन लडऩे वाले जिन 13 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन हुआ है। इनमें इनोसेंट कुजूर-बिडऩा उरांव-बहुजन समाज पार्टी को हाथी, डॉ.मेनका देवी सिंह-इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, राधेश्याम राठिया-भारतीय जनता पार्टी को कमल का प्रतीक चिन्ह आवंटन हुआ है। इसी तरह अलबर्ट मिंज-हमर राज पार्टी को बाल्टी, गुलेश्वर पैंकरा-भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, बादल एक्का-सर्व आदि दल को तुरहा बजाता आदमी, मदन प्रसाद गोंड-गोड़वाना गणतंत्र पार्टी को आरी, अभय कुमार एक्का-निर्दलीय को सिलाई की मशीन, उदय कुमार राठिया-निर्दलीय को एअरकडीस्नर, गोवर्धन राठिया-निर्दलीय को कांच का गिलास, पूजा सिदार-निर्दलीय को चारपाई, प्रकाश कुमार उरांव-निर्दलीय को ऑटो रिक्शा एवं रूपनारायण एक्का-निर्दलीय को अलमारी का प्रतीक चिन्ह का आवंटन हुआ है।

 

मतदान दलों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ
Posted Date : 24-Apr-2024 7:56:26 am

मतदान दलों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ

26 अप्रैल तक चलेगा प्रशिक्षण
रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 के मतदान हेतु मतदान दलों का प्रथम जिला स्तरीय प्रशिक्षण चार स्थलों पर शुरू हुआ। प्रथम चरण का प्रशिक्षण 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 को जिला स्तरीय एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान की पूरी प्रक्रिया से प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन को बंद चालू करने से लेकर विभिन्न प्रपत्र भरने और प्रपत्रों को विभिन्न कलर के लिफाफे में सील करने संबंधित पूरी जानकारी दी गई। इस दौरान मतदान दलों को मतदान के दौरान बरते जाने वाली सावधानियां, मशीनों की सुरक्षा, मतदान समय-सीमा एवं विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रशिक्षण स्थल किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक रायगढ़, विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ के लिए सेंट्रल स्कूल रायगढ़, धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्मेल स्कूल रायगढ़ तथा खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नटवर अंग्रेजी माध्यम स्कूल रायगढ़ को  चयनित किया गया है। प्रत्येक प्रशिक्षण स्थल पर 10-10 कमरों में 40-40 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक नियत कार्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। निर्वाचन ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु फॉर्म 12 क भी पात्र मतदाताओं से भराया जा रहा है, जिससे सभी पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी ड्यूटी वाले मतदान केन्द्र पर मतदान कर सकेंगे।

 

सीएमएचओ ने ली समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों की बैठक
Posted Date : 24-Apr-2024 7:56:07 am

सीएमएचओ ने ली समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों की बैठक

रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.के.चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम सभा कक्ष में समस्त नेत्र सहायक अधिकारियों के साथ मासिक बैठक लेकर एजेण्डावार चर्चा की। उन्होंने विकासखंड में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारी की जानकारी लेते हुए नेत्र सहायक अधिकारी के कार्य क्षेत्र एवं कार्य क्षेत्र में आने वाले स्कूलों की जानकारी लेते हुए माह आगामी मई एवं जून तक संपूर्ण सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने माध्यमिक स्कूलो में अध्यनरत छात्रों का नेत्र परीक्षण कार्य 30 नवंबर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रत्येक माह आकुलर ट्रामा का रिर्पोटिंग करने की जानकारी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत सी.एच.ओ/आर.एच.ओ द्वारा एच.आई.एम.एस पोर्टल पर रिर्पोटिंग करने, कार्नियल ओपी सिटी का लिस्ट बनाकर नेत्र की सर्जन से जाँच करवाने की जानकारी, प्रेस बायोपिक चश्मा का वितरण का लिस्ट बनाकर नेत्र सर्जन से जाँच करवाने की जानकारी, अग्रिम दौरा कार्यक्रम का एक कापी नोडल अधिकारी के पास जमा करने की जानकारी, प्रत्येक माह  मोतियाबिंद की जानकारी, नेत्र संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा की जानकारी, उपकरणों की जानकारी(मुख्य रूप से टोनोमीटर), अर्बन के सर्वे लास्ट में संयुक्त रूप  से सी.एच.सी लोईंग पुसौर से कराना, पोस्ट चश्मा नंबर ब्लाक वाइज अलग से उपलब्ध कराना, वर्ष 2023-24 का ब्लाक वाइज पोस्ट आफ विजन 15 मई तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना, प्रत्येक नेत्र सहायक अधिकारी को सेपरेट रजिस्टर रखना है जिसमें पोस्ट आफ विजन के साथ कम से कम 3 फालोअप हो, विभिन्न लोकल हेल्थ केैंप के लिये दो सेट विजन चार्ट, ट्रायल सेट व ट्रायल फ्रेम खरीदवाना है। 347999 बच्चों का जाँच परीक्षण किया गया है एवं 1501 बच्चों को चश्मा वितरण किया जा चुका है।  

 

रायगढ़ लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक डॉ. अंशज सिंह ने की स्ट्रांग रूम और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
Posted Date : 24-Apr-2024 7:54:24 am

रायगढ़ लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक डॉ. अंशज सिंह ने की स्ट्रांग रूम और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  रायगढ़ लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ. अंशज सिंह सारंगढ़ के दौरे पर रहे। प्रेक्षक सिंह ने टिमरलगा के स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) का निरीक्षण किया। इसके साथ ही टिमरलगा, गुड़ेली, बंजारी और सुवाताल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक सिंह ने मतदान केन्द्र के बीएलओ को प्रश्न किए कि गांव में कितना बूथ है। मतदाता पर्ची बांटे हो या नही। गांव में कितने वोटर हैं। नये वोटर कितने जुड़े हैं। शादी या अन्य किसी कारण से शिफ्ट होने वाले कितने वोटर हैं। मतदान केन्द्र में पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की सुविधा है या नहीं। मतदान केन्द्र आकर वोट देने के लिए कितने दिव्यांग ने सहमति पत्र दिया है। सेक्टर आफिसर ने कितने बार मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया है और क्या-क्या बिन्दु पर चर्चा, समाधान हुआ है। पिछले चुनाव में कितने मतदाताओं ने वोट दिए हैं। अब के लोकसभा में कितने वोट की संभावना है। गांव में शांति है या नहीं। इन सभी प्रश्नों के जवाब सभी बीएलओ ने अपने स्तर पर जवाब दिए।
प्रेक्षक डॉ. अंशज सिंह ने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के आगंतुक सह कार्यवाही विवरण रजिस्टर का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रश्न किया कि कितने बार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया है। इसी प्रकार भंडार कक्ष में मतदान दल के तैयार किए जा रहे बैग के सामग्रियों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान सिंह ने पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना से पूछे कि पिछले विधानसभा में दल कितना समय लौट के आए, कितना समय तक सामग्री जमा किए, जमा होने में विलंब का कारण क्या था। इन सभी के जवाब में डनसेना ने बताया कि लगभग रात 10 बजे तक मतदान दल की वापसी हो गई थी। मतदान दल से सभी प्रकार के फार्म और चेकलिस्ट आदि को पूरा करने के कारण सुबह 4 बजे तक सभी सामग्रियों की प्राप्ति की गई। सारंगढ़ दौरे में सहायक रिटर्निंग अधिकारी वासु जैन, खनिज अधिकारी एच.डी. भारद्वाज, पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे।

 

अभ्यर्थियों को प्रचार प्रसार से पहले लेना होगा विज्ञापन सर्टिफिकेट
Posted Date : 24-Apr-2024 7:54:08 am

अभ्यर्थियों को प्रचार प्रसार से पहले लेना होगा विज्ञापन सर्टिफिकेट

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  अभ्यर्थियों को प्रचार प्रसार से पहले विज्ञापन का सर्टिफिकेट संबंधित जांजगीर चांपा अथवा रायगढ़ जिला मुख्यालय पर गठित जिला स्तर की मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से लेना होगा।  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यम जैसे टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल, टाकीज, रेडियो (निजी एफएम रेडियो सहित), ई-समाचार पत्र, बल्क एस.एम.एम.,वॉइस मैसेज, सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य-श्रव्य माध्यम, सोशल मीडिया, वेब पेज पर राजनीतिक विज्ञापन प्रसारण से पूर्व उपरोक्त कमेटी में क्रमशः राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी को अनुमति लेना आवश्यक है। यदि वे अनुमति नहीं लेंगे तो यह निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है।

 

निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा
Posted Date : 24-Apr-2024 7:53:52 am

निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी निःशुल्क चिकित्सा सुविधा

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा आम निर्वाचन - 2024 के लिए निर्वाचन कार्य में नियोजित अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य के समस्त शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार राज्य के शासकीय अस्पतालों में आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए अधिकारी-कर्मचारी राजधानी रायपुर के 3 तथा राज्य के बाहर 2 निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा सकेंगे।  
छत्तीसगढ़ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आयोग के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन कार्य में आदेशित अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
शासकीय अस्पतालों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध न होने की स्थिति में अथवा आपातकालीन स्थिति के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर अस्पतालों को भी चिन्हांकित किया गया है। राज्य के भीतर राजधानी रायपुर स्थित बालाजी अस्पताल मोवा, नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर तथा रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार राज्य के बाहर हैदराबाद स्थित केयर हॉस्पिटल तथा विशाखापट्टनम स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।
 निर्वाचन कार्य में शामिल शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा सुरक्षा बलों एवं स्टाफ के उपचार की सुविधा जिले के शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध ना होने की स्थिति में जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य नोडल एजेंसी एवं  संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा इन चिकित्सालयों में रिफर किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में डॉ. खेेमराज सोनवानी, उप संचालक, राज्य नोडल एजेंसी (मो. नंबर 98278-72102) के साथ समन्वय कर कार्य संपादित किया जाएगा।