छत्तीसगढ़

सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने स्ट्रांग रूम से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Posted Date : 24-Apr-2024 1:21:41 pm

सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने स्ट्रांग रूम से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा के सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने सारंगढ़ मंडी परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू के साथ मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री कक्ष, कंट्रोल रूम, सामग्री वितरण एवम वापसी केंद्र सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिले में पुलिस बल की तैनाती के संबंध में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा से भी जानकारी ली।
सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी ने मंडी परिसर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आ रहे अधिकारियों को रजिस्टर में नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी में डेटा स्टोरेज की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा ताकि सही समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जा सके, इसके अलावा निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान एआरओ वासु जैन,
डॉ स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, स्वीप नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, तहसीलदार रूपाली मेश्राम, पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

25 अप्रैल को ग्राम छिन्द में होगा मतदाता कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर
Posted Date : 24-Apr-2024 1:21:25 pm

25 अप्रैल को ग्राम छिन्द में होगा मतदाता कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान के लिए सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत छिन्द में मतदाता जागरूकता सह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेंगी, जिसमें सामान्य बीमारियों के जांच सहित दवा वितरण भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद स्कूल छिन्द परिसर में 25 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे निर्धारित है। इसमें 60 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग, तृतीय लिंग समुदाय को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विशेष कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें मतदाता सम्मान, मतदान शपथ, स्वीप तिरंगा यात्रा आदि शामिल हैं। यह कार्यक्रम समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।

 

बरगढ़ और सरिया आबकारी टीम की संयुक्त 2 कार्यवाही: मदिरा और सामग्री जप्त
Posted Date : 24-Apr-2024 1:21:09 pm

बरगढ़ और सरिया आबकारी टीम की संयुक्त 2 कार्यवाही: मदिरा और सामग्री जप्त

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  लोकसभा निर्वाचन के दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ और बरगढ़ जिले के टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय आबकारी संयुक्त कार्यवाही की गई। आबकारी आयुक्त सह सचिव आर संगीता के निर्देश और कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम के मार्गदर्शन में यह छापामार कार्यवाही की गई। सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं बरगढ़ जिले के आबकारी की संयुक्त टीम के प्रथम कार्यवाही में बुधवार को ग्राम जलगढ़ के ओडिशा बॉर्डर पर नाला किनारे कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ मदिरा बनाने की सूचना पर दबिश दी गई। सूचना स्थल में पहुंचकर विधिवत तलाशी लेने पर 65 लीटर महुआ मदिरा एवं 200 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। मौका स्थल पर मदिरा बनाने योग्य महुआ लाहन को विधिवत नष्टीकरण किया गया और अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपियों की खोज की जा रही है। इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में बरगढ़ जिले के आबकारी स्टेशन भटली के ग्राम बड़गरहा में संयुक्त टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपियों से बीयर सहित अन्य कंपनी के (ओएस लिकर-41 लीटर, बीयर-20.950 लीटर,  आईएमएफएल-2.730 लीटर) मदिरा’ जप्ती की गई। संयुक्त कार्यवाही में ज़िला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से आबकारी टीम में स.जि.आब.अधि. आनंद वर्मा, उपनिरीक्षक हाबिल खलखो, आबकारी आरक्षक गणेश धीरज, मोहनलाल चौहान नगर सैनिक उमा सिदार एवं आबकारी टीम ओडिशा से डिप्टी सुपरिटेंडेंट बरगढ़ बिकाश नायक, इंस्पेक्टर बिकाश टोपनो, सहायक उप निरीक्षक भटली उषाबती, सहायक उप निरीक्षक अताबिरा आरती मिंज, सहायक उप निरीक्षक नंदकिशोर प्रधान का विशेष योगदान रहा।

 

 

 पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर
Posted Date : 24-Apr-2024 1:20:14 pm

पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर

रायपुर। आबकारी घोटाले मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को 5 दिन 29 अप्रेल तक ईडी को रिमांड पर सौंपा गया है। ईडी अनिल टुटेजा से पूछताछ कर सकेगी। उसके बाद पीएमएलए कोर्ट में पेश करना होगा। 
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस में 8 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ईसीटीआर को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था। इसके साथ ही अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत 6 आरोपियों को राहत मिली थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही इस केस में एसीबी-ईओडब्ल्ययू की एफआईआर को अधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने नई ईसीटीआर दर्ज की है। इस मामले पर श्वष्ठ नए सिरे से जांच कर रही है। ईडी ने अनिल टुटेजा की गिरफ्तारी में कई आधार बताए हैं। करीब 16 पन्नों पर ईडी ने ग्राउंड ऑफ अरेस्ट का ब्योरा दिया है। ईडी ने कहा है कि शराब घोटाले में अनवर ढेबर ने सिंडिकेट बनाया और उस सिंडिकेट को सबसे ज्यादा पावर अनिल टुटेजा से मिलती थी, जो कंट्रोलर की भूमिका में थे। ईडी ने उन्हें आर्किटेक्ट ऑफ लिकर स्कैम बताया है। 
बताया जा रहा है कि ईडी ने लोगों को समंस भेजना भी शुरू कर दिया है। ईओडब्ल्यू की ओर से की गई एफआईआर में 70 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि फ्रेश ईसीटीआर में भी वही नाम शामिल हैं। ईडी सभी को पूछताछ करने के लिए समंस भेज रही है।

 

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में सर्विस वोटरों का किया गया ट्रांसमिट
Posted Date : 24-Apr-2024 7:57:36 am

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में सर्विस वोटरों का किया गया ट्रांसमिट

  • रायगढ़ संसदीय क्षेत्र-02 में 2300 है सर्विस वोटर

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में आज एनआईसी कक्ष में रायगढ़ संसदीय क्षेत्र क्रमांक 2 के सर्विस वोटरों का इलेक्ट्रानिक रूप से ट्रांसमिट का कार्य किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय तथा सहायक रिटर्निग ऑफिसर प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे।
लोक सभा निर्वाचन 2024 में नामांकन वापसी प्रक्रिया के पश्चात अभ्यर्थी सुनिश्चित होने पर प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया। जिसके पश्चात आज एनआईसी कक्ष में उन 13 अभ्यर्थियों के नाम, फोटो एवं प्रतीक चिन्ह के साथ ई-पोस्टल बैलेट जनरेट कर सबंधित विभागों को भेजा गया। जिसके माध्यम से सर्विस वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने संसदीय क्षेत्र रायगढ़ क्रमांक-02 के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा के 2300 सर्विस वोटरों को इलेक्ट्रानिक तरीके से पोस्टल बैलेट जारी करने का कार्य किया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर के 754, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 कुनकुरी के 605, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-14 पत्थलगांव के 480, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के 132, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के 85, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-17 सारंगढ़ के 81, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया के 61 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के 102 सर्विस वोटर शामिल है।

 

ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग 26 अप्रैल से
Posted Date : 24-Apr-2024 7:57:12 am

ईवीएम एवं वीवीपैट की कमीशनिंग 26 अप्रैल से

  • मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 6 मई को
  • मतदान उपरांत केआईटी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम/वीवीपेट को रखा जाएगा सुरक्षित

रायगढ़।  लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग 26 अप्रैल से प्रात: 10 बजे से प्रतिदिन कार्य समाप्त होने तक संबंधित स्ट्रांग रूम परिसर में की जाएगी। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़ एवं 18 खरसिया के लिए किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी), गढ़उमरिया रायगढ़ में होगी तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट)धरमजयगढ़ में कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि मतदान केन्द्रों में उपयोग होने वाले ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन पूर्ण किया जा चुका है तथा द्वितीय रेण्डमाईजेशन 25 अप्रैल को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नियत किया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें पृथक की जा चुकी है, जिन्हें 18 एवं 19 अप्रैल को रायगढ़ तहसील कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाऊस से संबंधित स्ट्रांग रूम में भेजा जा चुका है तथा 26 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से ईवीएम/वीवीपैट की कमीशनिंग संबंधित स्ट्रांग रूम परिसर में की जाएगी।
मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य 6 मई को प्रात: 6 बजे से किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी),गढ़उमरिया रायगढ़ से किया जाएगा। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य 6 मई को प्रात: 6 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट)धरमजयगढ़ से किया जाएगा
मतदान पश्चात मतदान दलों की वापसी
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया के मतदान दलों की वापसी मतदान समाप्ति पश्चात किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी),गढ़उमरिया रायगढ़ में होगी। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के मतदान दलों की वापसी मतदान समाप्ति पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट)धरमजयगढ़ में होगी। सभी मतदान दलों की वापसी पश्चात ईवीएम/वीवीपैट एवं अन्य सुसंगत निर्वाचन सामग्री पुलिस सुरक्षा के साथ धरमजयगढ़ से परिवहन कर किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी),गढ़उमरिया रायगढ़ स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने हेतु भेजी जाएगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त रानजीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है तथा ईवीएम/वीवीपैट वाहन को फॉलो कर सकते है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ के 59 मतदान केन्द्र सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सरिया तहसील में स्थित है, जहां मतदान दलों की रवानगी एवं संकलन का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा किया जाना है, किन्तु उपरोक्त 59 मतदान केन्द्रों हेतु ईवीएम/वीवीपैट की कमीशनिंग केआईटी गढ़उमरिया में की जाएगी। कमीशनिंग पश्चात ईवीएम/वीवीपैट जिला निर्वाचन अधिकारी-सारंगढ़-बिलाईगढ़ को भेजी जाएगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अभ्यर्थी/उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है।
विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़ के तहसील सरिया जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ स्थित 59 मतदान केन्द्रों में 7 मई 2024 को मतदान पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अन्य निर्वाचन सामग्री का संकलन सारंगढ़ में किया जाएगा तथा सभी मतदान केन्द्रों की ईवीएम/वीवीपैट तथा सुसंगत निर्वाचन सामग्री संकलन पश्चात विधानसभा क्षेत्र-16 रायगढ़ के स्ट्रांग रूम केआईटी गढ़उमरिया रायगढ़ में भेजी जाएगी। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकते है तथा ईवीएम/वीवीपैट वाहन को फॉलो कर सकते है।
मतदान उपरांत केआईटी स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम/वीवीपेट सुरक्षित रखा जाएगा
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा, 16-रायगढ़, 18-खरसिया एवं 19-धरमजयगढ़ के मतदान उपरांत मशीनों को किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (केआईटी), गढ़उमरिया रायगढ़ में बनाए गए स्ट्रांग रूम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार सुरक्षित रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरा सिस्टम स्थापित किया गया है। सीसीटीवी का डिस्प्ले किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी केआईटी के बाह्य परिसर में किया गया है, जिसमें सभी स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार एवं परिसर का लाईव फीड उपलब्ध है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02 रायगढ़ (अजजा) संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता निर्धारित स्थल पर 24&7 उपस्थित रख सकते है।