छत्तीसगढ़

मतदान दिवस और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्वप्रमाणीकरण
Posted Date : 24-Apr-2024 7:53:22 am

मतदान दिवस और मतदान के एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का कराना होगा पूर्वप्रमाणीकरण

सारंगढ़ बिलाईगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन को रोकने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत देश में हो रहे सातों चरणों के मतदान दिवस और उसके एक दिन पूर्व प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्वप्रमाणीकरण आवश्यक है।
 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी परिपत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मतदान दिवस और उसके एक दिन पूर्व प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए यह अनिवार्य होगा।
आयोग के निर्देशानुसार तीसरे चरण में 6 और 7 मई को प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व जिला अथवा राज्यस्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य किया गया है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति को प्रमाणन हेतु प्राप्त आवेदन पर त्वरित निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि आवेदनकर्ताओं द्वारा ऐसे विज्ञापन के प्रस्तावित प्रकाशन दिनांक से कम से कम दो दिवस पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति को आवेदन प्रस्तुत किए जाने चाहिए।
 मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान तिथि को प्रिंट मीडिया में भ्रामक प्रकृति के विज्ञापनों के प्रकाशन के बाद वे दल अथवा प्रत्याशी जो इससे प्रभावित होते हैं, उनके पास किसी भी प्रकार की सफाई अथवा खंडन का अवसर नहीं होता। ऐसे में स्वतंत्र, पारदर्शी और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए मतदान दिवस के एक दिन पहले और मतदान तिथि को राजनीतिक विज्ञापनों के प्रकाशन के पूर्व विज्ञापनों का पूर्वप्रमाणन आवश्यक है।

 

सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह पहुंचे केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर
Posted Date : 22-Apr-2024 1:13:15 pm

सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह पहुंचे केआईटी स्ट्रांग रूम परिसर

  • निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • मतदान दल, सामग्री मूवमेंट और सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी
  • मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, निर्वाचक नामावली का किया अवलोकन

रायगढ़।  सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह आज केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य संपन्न कराने हेतु मशीनों के आवागमन, मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था, मतदान सामग्री वापसी की व्यवस्था, आवश्यक मूवमेंट, मतगणना स्थल एवं पहुंच मार्ग जैसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
सामान्य प्रेक्षक डॉ.अंशज सिंह केआईटी स्ट्रॉन्ग रूम परिसर गढ़उमरिया में स्थित चारों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में मशीनों के रखने के पश्चात जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए चस्पा हस्ताक्षर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम परिसर में सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसी टीवी कैमरे की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पर अपर कलेक्टर पाण्डेय ने बताया कि चारों विधान सभा के लिए बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम के सामने एवं कॉरिडोर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके साथ ही सिक्योरिटी हेतु फोर्स भी तैनात किए गए है। इसी प्रकार मशीनों के मूवमेंट के लिए विधानसभावार अलग-अलग कॉरिडोर तय किया गया है। कॉरिडोर में अभ्यर्थियों के आवाजाही हेतु आवश्यक बेरिकेटिंग सुनिश्चित की जाती है, ताकि अन्य विधानसभाओं के कक्ष अनावश्यक प्रभावित न हो। सामान्य प्रेक्षक डॉ.सिंह ने विधानसभाओं के लिए बनाए गए मतगणना स्थल एवं टेबुलेशन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसी टीवी कैमरा के मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं कॉरिडोर में लगे सीसी टीवी कैमरे का अवलोकन किया। अपर कलेक्टर पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे के निगरानी हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार सामग्री वितरण हेतु परिसर में विधानसभावार स्टॉल के साथ ही पार्किग की व्यवस्था की जाती है।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा, डीएसपी अखिलेश कौशिक, जिला सेनानी नगर सेना बी.कुजूर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी एम.एस.नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह ने रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने जतन केन्द्र स्थित संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 113, स्टेडियम परिसर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 57, 55 तथा आयुष अस्पताल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 75, 75, 81 एवं 110 पहुंचे। यहां उन्होंने बीएलओ से निर्वाचक नामावली की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विलोपित नामों के संबंध में जानकारी लेने पर संबंधित बीएलओ ने बताया कि व्यक्ति के स्थानांतरण, मृत अथवा विवाह होने के पश्चात उनके आवेदन के फलस्वरूप विलोपित किया गया। इस दौरान उन्होंने पर्ची वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि पर्ची वितरण का कार्य जारी है, जो अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएगा।

 

आदर्श आचार संहिता के पालन करते हुए करें प्रचार-प्रसार
Posted Date : 22-Apr-2024 1:12:55 pm

आदर्श आचार संहिता के पालन करते हुए करें प्रचार-प्रसार

 

  • सुविधा एप के माध्यम से करें अनुमति संबंधित आनलाइन आवेदन
  • निर्धारित तिथियों में कराएं व्यय लेखा का अवलोकन

रायगढ़।  सोमवार की शाम 4 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन लडऩे वाले सभी अभ्यर्थियों की बैठक ली गई। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार, मतयाचना करने की बात कहते हुए निर्धारित तिथि पर व्यय लेखा अवलोकन कराने हेतु कहा गया।
सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ.अंशज सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन कराना ही इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य है। इसमें सभी को एक दूसरे पर व्यक्तिगत आक्षेप, आरोप प्रत्यारोप से बचना चाहिए। सामान्य प्रेक्षक डॉ.सिंह ने ईवीएम और वीवीपैट की विश्वसनीयता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम ईवीएम और वीवीपैट का विधानसभावार रेडमाइज्ड किया गया है। इसके बाद मतदान केंद्रों के अनुसार ईवीएम एवं वीवीपैट को आबंटन किया जाएगा। इसके ट्रांसपोर्ट करने की तिथि और रूट चार्ट की भी जानकारी सभी अभ्यार्थियों को दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी फोन अथवा मोबाइल या सर्किट हाऊस स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर निष्पक्ष रूप से रखने की बात कही।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अभ्यर्थी समान हैं। इसके लिए निष्पक्ष रूप से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने आचार संहिता का पालन करते हुए वाहन, रैली, सभा एवं कार्यक्रम सहित प्रचार सामग्री की निर्धारित फार्मेंट में अनुमति लेने की बात कही। व्यय प्रेक्षक सेंथिल कुमार बी ने लेखा जोखा व्यय एवं संभावित दायरे की जानकारी देते हुए व्यय लेखा जोखा का अवलोकन निर्धारित तिथियों पर कराने की बात कही। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश और प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को ईवीएम का सेकेण्ड रेण्डमाइजेशन होगा एवं 26 अप्रैल को रायगढ़, लैलूंगा एवं खरसिया का केआईटी में एवं धरमजयगढ़ विधानसभा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट)में ईवीएम की कमीशनिंग होगी। माकपोल प्रत्येक मतदान केंद्रों में होगा। अभ्यर्थियों द्वारा खुलवाए गए बैंक खातों से व्यय करना होगा। उन्होंने बताया कि व्यय लेखा जोखा व अवलोकन के लिए सभी अभ्यर्थी अलग से प्रतिनिधि रख सकते हैं। वाहन की अनुमति दो प्रति में प्राप्त होगी, जिसकी एक प्रति वाहनों में चस्पा करना अनिवार्य होगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के अनुसार पाम्पलेट आदि प्रचार सामग्री में मुद्रक व संख्या लिखना अनिवार्य होगा। अधिनियम 1951 की धारा 123 भारतीय दंड संहिता 171 ख से 171 झ में प्रलोभन देना अपराध है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, प्रलोभन आदि की शिकायत सी- विजिल एप अथवा 1950 पर काल के माध्यम से करने की बात कही गई। इसी तरह स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के शामिल होने या स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के नाम लेने पर समस्त व्यय अभ्यर्थियों के खाते में जोड़ दिया जाएगा। इलेक्ट्रानिक विज्ञापन के लिए एमसीएमसी से अनुमति लेना अनिवार्य होाग। एमसीएमसी द्वारा पेड न्यूज की निगरानी की जाएगी। बैठक में सभी अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर प्रतिबंधित
कलेक्टर गोयल ने कहा कि रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर से प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए सिर्फ  लाउड स्पीकर की अनुमति दी जाती है। इसमें किसी भी तरह के पावर जोन स्पीकर के उपयोग पर उसे जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
तीन तिथियों में कराना होगा व्यय लेखा अवलोकन
लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों के लिए 95 लाख रुपए खर्च करने की सीमा तय है। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि 25 अप्रैल, 30 अप्रैल और 6 मई 2024 को व्यय लेखा का अवलोकन कराना होगा। निर्धारित तिथियों में व्यय लेखा अवलोकन नहीं कराने पर अभ्यर्थियों को नोटिस जारी की जाएगी, जिसका जवाब उन्हें 48 घंटे के भीतर देना होगा। नोटिस के जवाब नहीं देने पर निर्वाचन आयोग द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों पर अयोग्यता संबंधित कार्रवाई के साथ समस्त अनुमतियां निरस्त की जा सकेगी।

 

8 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष
Posted Date : 22-Apr-2024 1:12:11 pm

8 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष

 कलेक्टर गोयल ने एसडीएम को दिए उपार्जन केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के निर्देश

रायगढ़।  कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टर कक्ष में खरीफ  विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में उपार्जित धान के निराकरण के संंबंध में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर एडीएम संतन देवी जांगड़े उपस्थित रही।
कलेक्टर गोयल ने खाद्य विभाग, उप आयुक्त पंजीयक, जिला विपणन अधिकारी एवं बैंक के अधिकारियों के संयुक्त बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के कुल 16 धान उपार्जन केन्द्रों में धान का उठाव शेष है, जिनमें से 08 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष परिलक्षित हो रहा है, ऐसे धान उपार्जन केन्द्रों के भौतिक सत्यापन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को 02 दिवस में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा भौतिक सत्यापन में धान की कमी के कारण शासन को होने वाली वित्तीय हानि की वसूली संबंधित समिति के कर्मचारियों एवं सुसंगत व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक रायगढ़ को सख्त निर्देश दिये। शेष 08 उपार्जन केन्द्रों से भौतिक रूप से उपलब्ध धान को 03 दिवस के भीतर उठाव किये जाने के समयावधि निर्धारित की गई है। बैठक में डीआरसीएस सी.एस.जायसवाल, डीएमओ प्रवीण पैकरा, नोडल अपेक्स बैंक पंकज सोढ़ी, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

सीएमएचओ ने सीएचसी लैलूंगा में बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी
Posted Date : 22-Apr-2024 1:11:33 pm

सीएमएचओ ने सीएचसी लैलूंगा में बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां के सभा कक्ष में बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने टीकाकरण, गर्भवती पंजीयन, कुष्ठ मलेरिया महामारी जैसे उल्टी, दस्त से बचने के उपाय, मातृ मृत्यु-शिशु मृत्यु दर पर रोक, एच आई वी जाँच, सिकलसेल जाँच, कैंसर ब्रेस्ट कैंसर, मुख कैंसर, सरवायकल कैंसर, रक्त चाप, शुगर जाँच के संबंध में जनसामान्य को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु उपायों पर गहराई से समीक्षा कर निर्देश दिए।
सीएमएचओ ने बढ़ती गर्मी व लू से बचाव हेतु लू के लक्षण, बचाव व उपचार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सावधानी रखने से काफी हद तक लू के चपेट से बचा जा सकता है। लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप व शरीर में पानी की कमी है। सामान्यत: दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप तेज होती है इस दौरान संभव हो सके तो धूप में जाने से बचे और पानी अधिक मात्रा में पियें। खाने में फल, जूस, दही एवं अन्य तरल पदार्थों आदि भी अधिक से अधिक मात्रा में पीने के लिये आम जनों को समझाईश दिये जाने के लिये तथा समस्त कर्मचारी को अपने मुख्यालय में रहकर ही हितग्राहियों का स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानु पटेल, डॉ दिनेश नायक, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.लखन लाल पटेल, डॉ.डी.एस.पैंकरा, विकासखंड प्रबंधक अश्वनी साय, बी.डी.एम रवि चौधरी, बी.ई.टी.ओ पी.एस. पटनायक एवं समस्त सुपरवायजर, आर.एच.ओ महिला/ पुरूष तथा सी.एच.ओ उपस्थित रहे।  

 

विकासखंड रायगढ़ के शासकीय शाला में समर कैंप का हुआ आयोजन
Posted Date : 22-Apr-2024 1:11:11 pm

विकासखंड रायगढ़ के शासकीय शाला में समर कैंप का हुआ आयोजन

रायगढ़।  विकासखंड में परीक्षा उपरांत शाला में बच्चों की उपस्थिति बनाये रखने तथा सीखने-सिखाने की प्रक्रिया से जोडऩे के उद्देश्य से समर कैंप का संचालन स्व-प्रेरित शिक्षकों के द्वारा शालाओं में किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा अकादमिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिस हेतु बीते दिनों के एक अकादमिक बैठक का आयोजन संकुल स्तर पर किया गया था। जिसमें बच्चों के संग मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) को लेकर प्रतिदिन आयोजित किए जा सकने वाली गतिविधियों के साथ-साथ कला, खेल-कूद की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। जिसके तहत कई शालाओं ने इस प्रक्रिया का संचालन अपनी शाला में शुरू किया गया। जिसमें प्रतिदिन बच्चों के साथ हिन्दी, गणित एवं कला से जुड़ी कई गतिविधि संचालित हो रहे है जैसे-कहानी सुनना-सुनाना, शब्द के कहानी बनाना, अधूरी कहानी को पूरा करना, शिक्षण अधिगम सामग्री या गतिविधि से संख्या ज्ञान या संक्रिया, कार्यपत्रक का उपयोग, मिट्टी के खिलौने का निर्माण, कागज के खिलौने का निर्माण, कहानी पर चित्र निर्माण आदि शामिल है।