छत्तीसगढ़

कलेक्टर धर्मेश साहू ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग के होम वोटिंग का निरीक्षण किया
Posted Date : 03-May-2024 11:20:05 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने दिव्यांग एवं बुजुर्ग के होम वोटिंग का निरीक्षण किया

 सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने दिव्यांग और बुजुर्ग को उनके घर में डाकमत के माध्यम से मतदान सुविधा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सारंगढ़ के बनियापारा स्थित 85 वर्षीय बुजुर्ग नक्क्षेण केशरवानी के मकान में मतदान दल के कार्यों का अवलोकन किया। मतदान दल ने विधिवत डाकमत से मतदान कराया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, तहसीलदार कोमल साहू उपस्थित थे। सारंगढ़ के इस मतदान दल ने बुजुर्ग सुमन केशरवानी, सौरभ केशरवानी, पूजा केशरवानी, बिशनस्वरूप अग्रवाल आदि का होम वोटिंग से मतदान कराया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) और जिला प्रशासन के द्वारा जिले में 1 और 3 मई को दिव्यांग और बुजुर्गों के सहमति के आधार पर घर बैठे डाकमत से मतदान करने की सुविधा दी गई।

 

 शादी की खुशिया बदली मातम में, सडक़ हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
Posted Date : 03-May-2024 11:19:47 am

शादी की खुशिया बदली मातम में, सडक़ हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

बलरामपुर रामानुजगंज। बलरामपुर रामानुजगंज आज सुबह 11 बजे के करीब रामानुजगंज से सब्जी लेकर अपने गांव धनगाव बाइक से जा रहे युवक की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस से राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर  वन विभाग के पुराने लकड़ी डिपो के समीप हो गई जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लगी जिसे  एंबुलेंस से 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धनगाव के मृणाल मंडल पिता केना मंडल उम्र 30 वर्ष आज सब्जी लेने रामानुजगंज आया था। जो अपनी बाइक में सब्जी पीछे बांधकर वापस अपने गांव सुबह 11 बजे के करीब आ रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से यात्री बस रणवीर आ रही थी जिससे टक्कर हो जाने के बाद मृणाल के सिर में गंभीर चोट लगी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई वही मृणाल को एंबुलेंस से 100 बिस्तर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने घटना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। शादी की खुशिया बदली मातम में.....मृतक के छोटे भाई मधु मंडल की शादी कल हुई थी वही आज पार्टी था। जिस कारण पूरे घर में मेहमान भरे हुए थे एवं पार्टी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी मृणाल इस बीच रामानुजगंज सब्जी लेने आया था वह अपने साथ लौकी एवं अन्य सब्जी बाइक के पीछे बांधकर जा रहा था इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घर के महिलाओं को सास चल रहा है कह कर देते रहे संतावना....... घटना के बाद मृणाल के घर से स्वजनों के साथ के साथ बहने भी आई थी बहने भाई का हाल देखकर फूट-फूट कर रोने लगी सब कोई उन्हें भाई का सास चल रहा है कह कर संतावना देते रहे कोई यह कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाया कि अब भाई इस दुनिया मे नहीं रहा। मासूम सर से उठा पिता का साया, पूरे गांव में पसरा मातम...... जिस घर में शादी के बाद पार्टी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी पूरे गांव में खुशी की लहर थी वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा था कि मृणाल अब हम लोगों के बीच नहीं रहा। मृणाल के लडक़ी 5 साल की एवं लडक़ा 2 साल का है दोनों मासूमों के सर से पिता का साया उठ गया। तमास बिन बने रहे लोग तत्काल नहीं की मदद...... घटना के बाद मृणाल चिलचिलाती धूप में 15 से 20 मिनट पड़ा रहा बहुत से लोग मौके पर उपस्थित थे परंतु सिर्फ सब तमास बिन बने रहे। कई घटना के बाद फोटो एवं वीडियो बनाने में लग रह तत्काल यदि अस्पताल पहुंचाया गया रहता तो शायद में   जान बच सकती थी।

 

कोरबा में महिलाओं के हाथों होगी कमान, बनेंगी लोकतंत्र की पहचान
Posted Date : 03-May-2024 11:19:27 am

कोरबा में महिलाओं के हाथों होगी कमान, बनेंगी लोकतंत्र की पहचान

० जिले के 279 बूथों में दिखेगी महिला सशक्तिकरण की झलक

० मतदान दल के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर है खुशी

कोरबा / अतीत...का वह एक ऐसा समय भी था जब दुनियां के कुछ देशों में महिलाओं को वोट देने तक का भी अधिकार नहीं था...लेकिन यह हमारा देश भारत है... एक ऐसा देश... जहां अलग-अलग धर्म और जाति के लोग निवास करते हैं...यहां की बोली, संस्कृति और परम्पराओं में भी विविधता है...कुछ इन्हीं समाहित विविधताओं वाले देश की अपनी भी एक पहचान है और वह पहचान है यहां का संविधान...यहां का लोकतंत्र। दुनियां के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले इस देश में रहने वाले भारतीयों को अधिकार है कि वह अपने पसंद का जनप्रतिनिधि चुने और अपनी अभिव्यक्ति की आजादी का इस्तेमाल लोकतांत्रिक तरीके से कर सके। वह चाहे पुरूष हो या महिला या फिर तृतीय लिंग..सभी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने के साथ ही मतदान करने का संवैधानिक अधिकार है..। वर्षों पहले कुछ देशों में भले ही महिलाओं को वोट देने से दूर रखा गया, लेकिन यह समय के साथ शिक्षित होकर जागरूक होती, अपने अधिकारों की ओर आगे बढती महिलाओं की पहचान है कि चुनाव के मैदान में खड़ी होने के साथ ही मतदान कराने का दायित्व भी सम्हालना शुरू कर दिया है। लोकतंत्र के इस पर्व में महिलाओं की हिस्सेदारी और जिम्मेदारी कोरबा जिले में न सिर्फ जीता-जागता उदाहरण है, अपितु नारी सशक्तिकरण की झलक भी है जो कभी पुरूषों के हाथों थीं।
खास बात यह भी है कि इस बार कोरबा लोकसभा अंतर्गत कोरबा विधानसभा के 249 मतदान केंद्रों सहित जिले के अन्य 30 संगवारी केद्रों में न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की झलक देखने को मिलेगी, अपितु सभी बूथों में मतदान सम्पन्न कराने महिलाएं ही महती जिम्मेदारी निभाती नजर आयेंगी। मतदान दल के रूप में जिम्मेदारी सम्हाल रही महिलाओं को खुशी है कि उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान कराने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कोरबा में मतदान 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में यह तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। कोरबा लोकसभा के अंतर्गत कोरबा विधानसभा सीट में इस बार मतदान कराने के लिए जिन अधिकारी-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, उनमें सभी महिलाएं शामिल है। कोरबा विधानसभा के 249 बूथों पर लगभग 1150 महिला कर्मचारी होंगी। इसके साथ ही 69 माइक्रों आब्जर्वर, अनेक सेक्टर अधिकारी, सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के हाथों सौंपी गई है। जिले के अन्य तीन विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र भी बनाएं गए हैं। इन संगवारी मतदान केंद्रों में भी कुल 180 महिलाओं की ड्यूटी लगी है। जिले में अब तक पुरूष कर्मचारी-अधिकारी ही मतदान कराते आ रहे हैं, कुछ स्थानों पर महिलाओं की डयूटी पहले भी लगाई जा चुकी है लेकिन यह पहली बार है कि किसी एक विधानसभा सीट के सभी बूथों पर पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी एक, मतदान अधिकारी दो और मतदान अधिकारी तीन के रूप में महिलाएं ही होंगी।
महिला अधिकारी निभा रही है बड़ी जिम्मेदारी
वैसे तो लोकतंत्र के इस महापर्व में अक्सर पुरूष अधिकारी और कर्मचारी अब तक बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करते आ रहे हैं। यह पहला अवसर है कि कोरबा लोकसभा अन्तर्गत विधानसभा कोरबा में निर्वाचन कार्य की संपूर्ण जिम्मेदारी मतदान दल के रूप में महिलाएं निर्वहन करेंगी। वहीं नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई आईएएस, विगत विधानसभा निर्वाचन 2023 में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सम्हाल चुकी सीमा पात्रे, एडीशनल एसपी नेहा वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी सिनीवाली गोयल, उद्यानिकी अधिकारी आभा पाठक, अंतव्यवसायी से निधि शिंदे, इंजीनियर यामिनी देवांगन, सीमा साहू, जूली तिर्की, शिखा ठाकुर जैसी अनेक महिलाएं निर्वाचन कार्य में निरन्तर सेवाएं दे रहीं हैं। वहीं लोकसभा निर्वाचन में मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी नीतू तिवारी, मतदान दल की अधिकारी पुष्पा राठौर और मास्टर ट्रेनर ज्योति शर्मा सहित अन्य महिला मतदानदल का कहना है कि निर्वाचन में भागीदारी गौरव की बात है। हम सभी ने प्रशिक्षण भी हासिल कर लिया है और निर्वाचन कार्य कराने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।
कोरबा विधानसभा सीट में है सर्वाधिक महिला मतदाता
लोकतंत्र का यह पर्व बिना महिलाओं के भागीदारी अधूरी है। कोरबा लोकसभा अंतर्गत कुल आठ लाख 15 हजार 292 महिला मतदाता है, वही कोरबा जिले में चार लाख 70 हजार 793 तथा कोरबा के विधानसभा में सर्वाधिक एक लाख 30 हजार 816 महिला मतदाता है। निर्वाचन आयोग द्वारा विगत कुछ चुनाव में संगवारी बूथ बनाकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं कोरबा जिलें में भी संगवारी बूथ के अलावा कोरबा विधानसभा के सभी बूथों में महिलाओं को जिम्मेदारी मिलने से मतदान के लिए एक अलग माहौल बनने के साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल की गई है। इसे लेकर महिलाओं में भी उत्साह है। 

 

पुलिस अधीक्षक ने ली चुनाव ड्यूटी के लिए आए पैरामिलिट्री अफसरों की बैठक
Posted Date : 02-May-2024 9:44:10 pm

पुलिस अधीक्षक ने ली चुनाव ड्यूटी के लिए आए पैरामिलिट्री अफसरों की बैठक

  • बैठक में जिले की भगौलिक स्थिति, मतदान केन्द्रों और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर हुई चर्चा
  • निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पुलिस अधीक्षक दिए महत्वपूर्ण निर्देश

रायगढ़। जिले में लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए आये 11 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों के अफसरों के साथ आज पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया था। 
बैठक में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सेंट्रल फोर्स के अफ़सरों को जिले की भौगोलिक स्थिति, मतदान केन्द्रों, ऑब्जर्वर, निर्वाचन अधिकारियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। उन्होंने पैरामिलिट्री फोर्ट के रूकने के स्थान, रूट प्लान, पोलिंग डे ड्यूटी और अन्य महत्वपूर्ण ड्यूटी को लेकर अफसरों से चर्चा किये और प्रशासन व पुलिस की तैयारियों की जानकारी दिये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सामान्य और संवेदनशील श्रेणी के मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। अधिकतर बूथों को सीसीटीवी लैस किया गया है। प्रशासन और पुलिस सभी विभागों के साथ कार्डिनेशन बनाकर कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में अर्धसैनिक बलों किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नंबर साझा किए। 
पुलिस अधीक्षक बताये कि जिले में संपन्न हुए पूर्ववर्ती चुनावों में कोई बड़ी चुनावी घटना या कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं देखी गई है। जिले के मतदाता प्रशासन और सुरक्षाबलों का सहयोग करते हैं। उन्होंने सुरक्षाबलों को चुनाव में निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों को संपादित करने कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने धरमजयगढ़ और लैलूंगा विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में हाथियों का विचरण की जानकारी दिये और बताये कि जब तक हाथियों को ना छेड़े वे नुकसान नहीं पहुंचाते। हाथियों को ना छेड़े वनविभाग के कर्मचारी, हाथी रक्षा दल, पुलिस के जवान उन्हें नियंत्रित कर दूर करेंगे। उन्होंने फोर्स के अधिकारियों को उनके जवानों के ठहरने और ड्यूटी में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस नोडल अधिकारी डीएसपी अखिलेश कौशिक से सीधे संपर्क करने कहा गया।
पुलिस अधीक्षक बताये कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने चुनाव दौरान सुरक्षाबलों की अहम भूमिका होती है, सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझें और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्णत: पालन करें। जिले में भयमुक्त वातावरण में पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने जिला प्रशासन व जिला पुलिस बल प्रतिबद्ध है। बैठक में हेड क्वाटर डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी ट्राफिक रमेश चन्द्रा, आरआई अमित सिंह, निरीक्षक सीताराम ध्रुव, प्रशांत राव आहेर एवं 11 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

 

सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने सभी नोडल अपनी तैयारी कर लें पूरी -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
Posted Date : 02-May-2024 9:43:44 pm

सफलता पूर्वक मतदान संपन्न कराने सभी नोडल अपनी तैयारी कर लें पूरी -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

  • सभी मतदान केन्द्रों में छाया के लिए टेंट, पेयजल व ओआरएस की होगी व्यवस्था
  • मतदान सामग्री वितरण, दलों की रवानगी, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा-निर्देश
  • मतदान की तैयारियां अंतिम चरण पर, कलेक्टर गोयल ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर की गहन समीक्षा

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने 7 मई को लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान के पूर्व सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर अंतिम चरण पर चल  रही तैयारियों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर गोयल ने कहा कि पूरे निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का होता है। जिसे सफलता पूर्वक संपन्न कराने काफी बड़ा मैनपावर लगा होता है। मतदान की तैयारियों के लिए पूरा प्रशासनिक अमला पिछले कई दिनों से लगा हुआ है। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। अत: आप सभी से अपेक्षा रहेगी कि समय पूर्व अपनी तैयारी पूरी कर लें, जिससे निर्वाचन का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, एडीएम संतन देवी जांगड़े एवं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।
कलेक्टर गोयल ने सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए छाया हेतु टेंट, पेयजल, ओआरएस, उपलब्धता अनुसार शर्बत अथवा नींबू पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए है। सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व उनके अधीनस्थ अधिकारियों को मतदान से एक दिन पूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। मतदाताओं के लिए केन्द्रों में शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प व व्हीलचेयर की सुविधा मुहैय्या कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में वायरिंग की जांच कर ली जाए, कही पर लूज वायर न हो। सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों की सूची अलग-अलग स्थानों पर चस्पा करें जिससे सामग्री वितरण के लिए लोग आसानी से अपने काउंटर पर उपस्थित हो सके। उन्होंने माइक्रो आब्जवर्स के लिए अलग काउंटर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के लिए मतदान दल सुबह से ही पहुंचने लगेंगे, उसके पहले सभी अधिकारी-कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाए, जिससे सामग्री वितरण का कार्य जल्द संपन्न हो सके। किसी प्रकार की दिक्कत आये तो तत्काल उच्च अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान करें। उन्होंने सेक्टर ऑफिसर्स द्वारा दिए जाने वाले रिपोर्टिंग को भी समय से भेजने के निर्देश दिए।  
कलेक्टर गोयल ने मतदान दलों के आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था, उक्त वाहनों की फिटनेस, गाडिय़ों में मेडिकल किट व फस्र्ट एड बॉक्स की व्यवस्था के निर्देश दिए। मतदान सामग्री वितरण स्थल केआईटी में व्यवस्थित पार्किंग तैयार करने के लिए कहा। मतदान दल की रवानगी व वापसी के समय भारी वाहनों की आवाजाही व ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बस व छोटे वाहन मिलाकर 600 से अधिक गाडिय़ां चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे। कलेक्टर गोयल ने सभी बस ड्रायवरों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए निर्देशित करने के लिए कहा। इसी के साथ सभी मतदान दलों को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी दवाईयों वाला मेडिकल किट देने के लिए कहा व स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी डॉक्टर व मेडिकल स्टॉफ 6 से 8 मई तक पूरे समय ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज को भी किसी भी आपातकालीन स्थिति को लेकर जरूरी तैयारियों के साथ अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
बैठक में आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

हल्दी-चावल देकर 7 मई मतदान के लिए न्यौता दे रही समूह की महिलाएं
Posted Date : 02-May-2024 9:43:15 pm

हल्दी-चावल देकर 7 मई मतदान के लिए न्यौता दे रही समूह की महिलाएं

  • मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान

रायगढ़।  विकासखण्ड तमनार के ग्राम-टिहली रामपुर में गजब का नजारा देखने को मिल रहा है, जहां शादी समारोह के अवसर पर लोग अपने रिश्तेदारों एवं सगे-संबंधियों को घर-घर जाकर गुड-हल्दी देकर शादी में आने का न्यौता देते है, ठीक इसी तरह बीते दो दिनों से स्व-सहायता समूह की महिलाएं पूरी उत्साह के साथ गांव के एक-एक घर में जाकर हल्दी-चावल देकर 7 मई को मतदान के लिए बूथ में आने का न्यौता दे रही है। इस दौरान समूह की महिलाएं सुबह-शाम लोगों के घरों में जाकर मतदान के महत्व को बता रही है और शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदाता होने पर गर्व महसूस करने की बात कह रही है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए 7 मई 2024 मंगलवार को जिले में मतदान होना है। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है और लोगों को सौ-फीसदी मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में भी गांव की सक्रिय महिला बिरजिनिया तिर्की और पशु सखी कैथरीना कुजूर भी घर-घर जाकर मतदान के लिए न्यौता दे रही है। वहीं गांव में महिलाओं को इकट्ठा करते हुए निर्वाचन के दौरान हमें अपने मताधिकार का प्रयोग क्यों करना चाहिए है, इसके बारे में समझा रही है। साथ ही महिलाओं को मतदान के लिए शपथ भी दिला रही है।
मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर भी मतदाता कर सकेंगे मतदान
मतदान के दिन ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा- आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड शामिल है। मतदाता इनमें से कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे।
दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए मतदान केन्द्र पर रहेगी आवश्यक सुविधाएं
7 मई मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इस कड़ी में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा समेत कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पेयजल, धूप से बचने के लिए शेड, मेडिकल किट, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।