छत्तीसगढ़

निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान दल के लिए बस सुविधा उपलब्ध
Posted Date : 03-May-2024 11:21:50 am

निर्वाचन ड्यूटी में लगे मतदान दल के लिए बस सुविधा उपलब्ध

5 मई को सायं 4.30 बजे निर्धारित स्थल से रवाना होगी बसें

रायगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु ड्यूटी लगाये गये मतदान दल की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें निर्वाचन ड्यूटी स्थल पर पहुंचाये जाने हेतु बस की व्यवस्था की गई है। उक्त सभी बसें 5 मई 2024 को सायं 4.30 बजे निर्धारित स्थल से गंतव्य हेतु रवाना होगी। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए उपरोक्त बसों की रवानगी शाम 4.30 बजे की जा रही है।
केआईटी गढ़उमरिया आने वाली बस
तहसील कार्यालय परिसर धरमजयगढ़ से जो 6 बस रायगढ़ केआईटी गढ़उमरिया के लिए आयेगी इनमें वाहन क्रमांक सीजी 12 एक्स-0215, सीजी-12 एक्स-0216, सीजी 13 क्यू-0618, सीजी 11 ए वाई 8903, सीजी 13 ए जे 2993  एवं सीजी 13 एके 0961 शामिल है। इसी तरह पुलिस थाना परिसर घरघोड़ा से रायगढ़ केआईटी गढ़उमरिया आने वाली 2 बसों में वाहन क्रमांक सीजी 12 एक्स 0405 एवं सीजी 10 बीके 1808 शामिल है। तहसील कार्यालय परिसर खरसिया से रायगढ़ केआईटी गढ़उमरिया आने 8 वाली बसों में वाहन क्रमांक सीजी 13 ए एस 5189, सीजी 13 क्यू-0766, सीजी 13 क्यू 0769, सीजी 13 क्यू 0478, सीजी 10 सी-1397, सीजी 13 क्यू 0278, सीजी 13 क्यू 0810 एवं सीजी 13 क्यू 0282 शामिल है।
डाईट धरमजयगढ़ जाने वाली बस
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी स्टेडियम रायगढ़ से जो 5 बसें धरमजयगढ़ के लिए रवाना होंगी, इनमें वाहन क्रमांक सीजी 13 क्यू 0277, सीजी 10 बी एल 3815, सीजी 12 बी के 5824, सीजी 13 क्यू-0488 एवं सीजी 12 बी एल 3002 शामिल है। इसी तरह बोरोडीपा मैदान पुसौर से धरमजयगढ़ के लिए जो 3 बस रवाना होगी इनमें वाहन क्रमांक सीजी 10 बीके 4845, सीजी 10 बीके 1804 एवं सीजी 10 बीके 8064 शामिल है। इसी तहसील कार्यालय परिसर खरसिया से धरमजयगढ़ के लिए जो 5 बस रवाना होगी इनमें वाहन क्रमांक सीजी 13 डी 4758, सीजी 13 क्यू 0642, सीजी 12 बीके 8065, सीजी 13 क्यू 0809 एवं सीजी 13 डी 8424 शामिल है।

 

निर्वाचन कर्तव्य के दौरान निर्वाचन कर्मियों की मृत्यु/घायल होने पर अनुग्रह प्रतिकर भुगतान संबंधी दिशा-निर्देश जारी
Posted Date : 03-May-2024 11:21:27 am

निर्वाचन कर्तव्य के दौरान निर्वाचन कर्मियों की मृत्यु/घायल होने पर अनुग्रह प्रतिकर भुगतान संबंधी दिशा-निर्देश जारी

निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के लिए राज्य एवं राज्य के बाहर के चिन्हित हॉस्पिटल में होगा नि:शुल्क ईलाज

रायगढ़।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु या गंभीर चोटों के मामले में मतदान/सुरक्षा कर्मियों के परिजन को अनुग्रह राशि का प्रावधान किया गया है। इसमें चुनाव संबंधी सभी प्रकार की ड्यूटी में तैनात सभी कार्मिक, सीएपीएफ, एसएपी, राज्य पुलिस, होम गार्ड के सभी सुरक्षाकर्मी, कोई भी निजी व्यक्ति जैसे ड्राइवर, क्लीनर आदि जिसे निर्वाचन ड्यूटी के लिए नियुक्त किया गया हो और बीईएल/ईसीआईएल इंजीनियर भी शामिल हैं, जो प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी),ईवीएम कमीशनिंग, मतदान दिवस और मतगणना दिवस ड्यूटी में लगे हुए हैं।
आयोग द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि किसी व्यक्ति को प्रशिक्षण सहित किसी भी निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए रिपोर्ट करने के लिए निवास/कार्यालय छोड़ते ही निर्वाचन ड्यूटी पर होना माना जायेगा, जब तक वह अपने कार्य प्रदर्शन के बाद अपने निवास/कार्यालय वापस नहीं पहुंच जाता। यदि इस अवधि के दौरान कोई दुर्घटना होती है, तो इसे निर्वाचन ड्यूटी पर हुई घटना के रूप में माना जायेगा।
बीईएल/ईसीआईएल इंजीनियरों के लिए प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) ड्यूटी की अवधि और वह अवधि जिसके लिए अधिकारी को कमीशनिंग, मतदान/मतगणना व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्त किया जाता है, को चुनाव ड्यूटी अवधि में माना जाएगा।
अनुग्रह राशि
निर्वाचन ड्यूटी के दौरान अगर मौत उग्रवाद या असामाजिक तत्वों के किसी हिंसक कृत्य जैसे सड़क पर खदान, बम विस्फोट, सशस्त्र हमले और कोविड-19 के कारण मौत होती है, तो 30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि कर्मचारी के परिजन को मिलेगी। इसके अलावा किसी अन्य कारण से मृत्यु होने पर 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। चरमपंथी या असामाजिक तत्वों की संलिप्तता के कारण स्थायी विकलांगता होती है तो 15 लाख रुपये और गंभीर चोट के परिणामस्वरूप स्थायी विकलांगता, जैसे अंग की हानि, आंख की दृष्टि, आदि के मामले में 7.5 लाख रुपये दिये जायेंगे। अनुग्रह राशि का भुगतान गृह मंत्रालय द्वारा उसके मौजूदा दिशा-निर्देशों के तहत पहले से ही भुगतान किए जा रहे मुआवजे और राज्य सरकार या किसी नियोक्ता द्वारा भुगतान किए गए किसी भी अन्य मुआवजे के अतिरिक्त होगा। अनुग्रह राशि का भुगतान बिना किसी अनावश्यक देरी के शीघ्र किया जाएगा।
कैशलेस इलाज
आयोग ने निर्वाचन में शामिल ऐसे सभी कर्मियों के लिए अत्याधुनिक अस्पतालों में ईलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है, जो ड्यूटी के दौरान घायल हो जाते हैं या बीमार पड़ जाते हैं। उपचार में तेजी लाने और देरी से बचने के लिए निर्वाचन की घोषणा तक अस्पतालों के साथ अग्रिम रूप से व्यवस्था/टाई-अप कर पीडि़तों को कैशलेस सुविधाएं दी जा सकती हैं।
नि:शुल्क ईलाज हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर चिकित्सालयों की सूची
निर्वाचन कार्य में आदेशित अधिकारियों/ कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुविधा हेतु राज्य के समस्त शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा/ईलाज प्रदान किया जाना है। जिले के शासकीय अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध नहीं होने अथवा आपातकालीन स्थिति में नि:शुल्क चिकित्सा/ईलाज प्रदान करने हेतु राज्य एवं राज्य के बाहर के चिकित्सालयों में बालाजी अस्पताल, मोवा रायपुर, नारायणा अस्पताल, देवेन्द्र नगर रायपुर, रामकृष्ण केयर अस्पताल, पचपेड़ी नाका रायपुर, एनएचएमएमआई अस्पताल, पाचपेड़ी नाका रायपुर एवं केयर हॉस्पिटल, हैदराबाद एवं अपोलो अस्पताल, विशाखापट्टनम शामिल है।

 

सीएमएचओ ने उप स्वास्थ्य केन्द्र औरदा का किया निरीक्षण
Posted Date : 03-May-2024 11:21:11 am

सीएमएचओ ने उप स्वास्थ्य केन्द्र औरदा का किया निरीक्षण

मतदाता जागरूकता के लिए चला हस्ताक्षर अभियान, शत-प्रतिशत मतदान हेतु दिलाई गई शपथ
रायगढ़।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के. चंद्रवंशी ने आज विकासखंड पुसौर के उप स्वास्थ्य केंद्र औरदा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में व्हीएचएसएनडी सत्र का दौरा किया, जिसमें समय पर कर्मचारियों की उपस्थिति पायी गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सत्र में आये हुए समस्त गर्भवती माताओं को समय-समय पर टीका लगाने व प्रसव उपरांत भी शिशु को टीकाकृत करने के लाभ हेतु समझाईश दी एवं उप स्वा.केंद्र में ओ.आर.एस. कार्नर बनाने तथा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के रिपोर्टिंग सही समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। सीएमचओ ने व्हीएचएसएनडी सत्र में आये हुए ग्रामीण को मतदान के लिये जागरूक करने हेतु शपथ दिलायी। साथ ही वहां ग्राम पंचायतों की सहायता से स्वीप हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।

 

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
Posted Date : 03-May-2024 11:20:53 am

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

रायगढ़।  कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र रायगढ़ के समस्त छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर अपने मतों का प्रयोग करने हेतु नारा लगाया और शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ ए.के.सिंह ने छात्र-छात्राओं से आव्हान किया कि वे अपने मतों का प्रयोग देशहित में जरूर करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गंगाराम राठिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए अपने मतों का प्रयोग करना अत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण ने अपनी भागीदारी निभाई।

 

कलेक्टर धर्मेश साहू ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा
Posted Date : 03-May-2024 11:20:41 am

कलेक्टर धर्मेश साहू ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के कार्यों के प्रगति के संबंध में समय-सीमा की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग वर्तमान में अपने विभाग मे चल रहे निर्माण कार्या की जानकारी फोल्डर तैयार करते हुए आगामी समय-सीमा बैठक के पूर्व प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक सोमवार को विभागवार निपटाये गये आवेदनों की सूची एवं कार्यवाही संबंधी नस्ती प्रस्तुत करें ताकि अवलोकन पश्चात निपटारा किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनचौपाल, जन शिकायत, पीजीएन, पीजी पोर्टल तथा समय-सीमा (ऐसे आवेदन जिनके कार्य करने के लिए निश्चित दिवस निर्धारित) के प्राप्त आवेदन पत्रों को गंभीरता से लिया जावे तथा साप्ताहिक बैठक के पूर्वक शत्प्रतिशत निराकरण करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि आवेदक को सूचित करने के उपरान्त ही ऑनलाइन दर्ज किया जाए। इस साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों का विभागवार किए गए कार्यवाही को शामिल करें।
बैठक में पंचायत विभाग अंतर्गत ओडीएफ प्लस में 405 ग्राम होना बताया गया जिसे 31 मई 2024 तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना तथा मैदानी स्तर पर कार्य करने, जिला मजदूर लक्ष्य के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने और लक्ष्य अनुसार बरमकेला कम आक्कलन होने से विशेष कार्ययोजना बनाये जाने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया। बैठक में धर्मेश साहू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ग्रामवार हेण्डपंपो, मोटर पंपो की सूची तथा उसके मरम्मत तथा ग्रामों मे पेयजल आपूर्ति के सबंध में निर्देशित किया। साथ ही हेण्डपंप मेकेनिको की सूची नाम वार उपलब्ध कराने तथा गरमी की स्थिति को देखते हुए पेयजल संकट तथा शुद्व पेयजल उपलब्धता के कार्य योजना तैयार रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पानी टंकी का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रेषित किया जावे तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तत्काल उपरोक्त आवेदन पर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
कुष्ठ रोगियों का सतत् जांच और उपचार करें - कलेक्टर धर्मेश साहू
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि सिकलसेल का वर्तमान लक्ष्य 1 लाख 45 हजार 940 है। इसके साथ ही तीन लाख चिन्हांकित कोे 03 माह के कालावधि में स्क्रीनिंग पूर्ण किया जाएगा। अब तक चिन्हांकित मरीजो में स्क्रीनिंग के 1659 कैरीटिव के 667 बीमारी के 667 मरीज होना पाया गया। ऐसी दशा मंे कलेक्टर ने इस कार्य को गंभीरता से लेने तथा चिन्हांकित मरीजो का उचित चिकित्सा एवं सलाह दिये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही साथ जनजागरूकता हेतु सिकलसेल के मरीजो के निःशुल्क चिकित्सा एंव दवा वितरण एवं बचाव के सबंध मे प्रचार-प्रसार करते हुए बोर्ड प्रदर्शित किया जाए। सारंगढ-बिलाईगढ जिला अन्तर्गत सर्वे के आधार पर कुष्ठ रोग चिन्हांकित मरीजो की संख्या 515 पाया गया। कलेक्टर धर्मेश साहू ने कहा कि ऐसे मरीजो का सतत जॉच एवं चिकित्सा उपचार किया जाए तथा संक्रमण फैलाव रोकने हेतु सम्पर्क में रहने वाले ब्यक्तियो को पीईपी की दवा उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर एसडीएम वासु जैन, डॉ. स्निग्धा तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, नोडल अधिकारी स्वीप हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ अवधेश पाणिग्राही, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, मार्कफेड अधिकारी मनोज यादव, सहायक पंजीयक व्यासनारायण साहू, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, जिला प्रबंधक खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम सूर्यकांत शुक्ला, आबकारी अधिकारी सोनल नेताम, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, समाज कल्याण अधिकारी विनय तिवारी, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका चंदेल, अनिल सोनवानी, बीईओ सत्यनारायण साहू, रेशम लाल कोशले, नरेश चौहान, एसडीओ पीएचई कमल कंवर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, तहसीलदार शनि पैकरा, कोमल साहू, रूपाली मेश्राम, पूनम तिवारी, कमलेश सिदार, पुलिस अधिकारी कामिल हक सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

7 मई को शांतिपूर्ण मतदान व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
Posted Date : 03-May-2024 11:20:25 am

7 मई को शांतिपूर्ण मतदान व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

मतदान केंद्रों में पेयजल,स्वास्थ्य, छाया के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत जिले में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से मतदान कराने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही परिसर में मतदाताओं हेतु छाया, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, वालिंटियर्स की व्यवस्था रखी जाये। कलेक्टर ने मतदान दिवस के दिन स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश देते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों को खुला रखने, डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ तैनात रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था करने और ओआरएस सहित अन्य दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मतदान दिवस के दिन आवश्यक तैयारी के संबंध में बैठक लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दिवस के पूर्व मतदान केन्द्रों की सफाई कराने, बिजली एवं फर्नीचर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसी भी मतदान केन्द्र में ईवीएम संबंधित खराबी की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित सेक्टर अधिकारी तत्काल ईवीएम को बदलें। जिन मतदान केन्द्रों में अधिक मतदाता हैं, वहां समय पर मतदान कराने हेतु अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये।
कलेक्टर ने गूगल मैप के माध्यम से सभी दलों की व्यवस्था के संबंध में स्थल एवं रूट संबंधी जानकारी दिए। इसके पश्चात वर्तमान में गर्मी को देखते हुए कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग के कहे अनुसार निर्देशित किया कि परिसर में शीतल पेयजल एवं मतदान केन्द्रों के अलावा परिसर में स्कूल एवं आंगनबाड़ी के रिक्त भवनों को खोलकर रखा जाये एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से कुर्सियों की व्यवस्था भी रखी जाये। कलेक्टर ने मतदान दिवस के दिन समय पर मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग करने, मतदान दलों को सभी सामग्रियों के के साथ पोलिंग किट का वितरण करने, मतदान कर्मियों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने, दिव्यांग एवं निःशक्त मतदाताओं को मतदाता रथ के माध्यम से मतदान केन्द्रों तक लाने की व्यवस्था करने, सेक्टर अधिकारियों सहित अन्य ईवीएम परिवहन वाले वाहनों में ट्रैकिंग हेतु जीपीएस लगाने, केन्द्रीय बलों के ठहरने की व्यवस्था करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि मतदान दिवस के दिन अनावश्यक विद्युत आपूर्ति न रोकी जाये।
कलेक्टर ने मतदान दलों कोे सामग्री वितरण तथा वापसी के दौरान निर्धारित काउंटर पर मास्टर ट्रेनर तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने और समय पर सामग्रियों के वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण प्रदान करने, पोस्टल बैलेट-ईडीसी को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाने और सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम खोलने, ईवीएम ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी कराने और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संगवारी तथा आदर्श मतदान केन्द्रों में बेहतर व्यवस्था के निर्देश भी दिये। उक्त बैठक में एसडीएम वासु जैन, स्निग्धा तिवारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एएसपी कमलेश्वर चंदेल, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी और नोडल अधिकारी, कामिल हक सहित अन्य सेक्टर अधिकारी पुलिस उपस्थित थे।