व्यापार

फॉक्सवैगन ने आशीष गुप्ता को बनाया भारतीय परिचालन का ब्रांड निदेशक
Posted Date : 22-Oct-2020 11:33:51 am

फॉक्सवैगन ने आशीष गुप्ता को बनाया भारतीय परिचालन का ब्रांड निदेशक

नईदिल्ली। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारतीय परिचालन के लिये आशीष गुप्ता को ब्रांड निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति एक नवंबर से प्रभावी होगी। कंपनी ने कहा कि गुप्ता स्टीफन नैप की जगह लेंगे, जो अगस्त 2017 से भारतीय परिचालन का नेतृत्व कर रहे थे। 
कंपनी ने एक बयान में कहा, ''नैप एक नवंबर 2020 को भारतीय परिचालन के निदेशक का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के बिक्री परिचालन के प्रमुख आशीष गुप्ता उनकी जगह लेंगे। कंपनी ने कहा कि नैप ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत में फॉक्सवैगन ब्रांड को मजबूत बनाने की दिशा में अथक कार्य किया। वह अब फॉक्सवैगन समूह में अंतरराष्ट्रीय भूमिका का कोई पद संभालेंगे। 

सितंबर में भारत के निर्यात में चार प्रतिशत की वृद्धि: अंकटाड
Posted Date : 22-Oct-2020 11:33:17 am

सितंबर में भारत के निर्यात में चार प्रतिशत की वृद्धि: अंकटाड

संयुक्त राष्ट्र। भारत के निर्यात की वृद्धि दर इस साल की तीसरी तिमाही (सितंबर तिमाही) में साल भर पहले की तुलना में कम हुई
व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने नयी वैश्विक व्यापार रिपोर्ट में कहा कि इस साल की तीसरी तिमाही में वैश्विक व्यापार साल भर पहले की तुलना में पांच प्रतिशत कम हुआ है। हालांकि यह दूसरी तिमाही में आयी 19 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में बेहतर है। 
रिपोर्ट में कहा गया कि आलोच्य तिमाही के दौरान भारत के निर्यात में साल भर पहले की तुलना में 6.1 प्रतिशत की गिरावट आयी है। हालांकि सितंबर महीने में निर्यात चार प्रतिशत बढ़ा है।  अंकटाड को अनुमान है कि 2020 में वैश्विक व्यापार 2019 की तुलना में सात से नौ प्रतिशत तक कम रह सकता है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि इस साल सर्दियों में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति कैसी रहती है। अंकटाड के महासचिव मुखिशा कितुयी ने कहा, ''महामारी का अनिश्चित परिदृश्य आने वाले महीनों में व्यापार की संभावनाओं को प्रभावित करता रहेगा। कुछ बेहतर संकेतों के बाद भी हम इस बात की आशंका को खारिज नहीं कर सकते हैं कि कुछ क्षेत्रों में उत्पादन में कमी आ सकती है और पाबंदियों को कड़ा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भले ही सात से नौ प्रतिशत की गिरावट साल के लिये नकारात्मक है, लेकिन यह जून तिमाही में 20 प्रतिशत की गिरावट के लगाये जा रहे अनुमान की तुलना में सकारात्मक है।  अंकटाड ने जून के पूर्वानुमान में कहा था कि 2020 में वैश्विक व्यापार सालाना आधार पर 20 प्रतिशत तक कम हो सकता है। हालांकि उसके बाद से व्यापार में सुधार हुआ है, जिसका कारण यूरोप और पूर्वी एशिया में आर्थिक गतिविधियों का अपेक्षा से पहले ही शुरू हो जाना है। 

शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरा
Posted Date : 22-Oct-2020 11:32:07 am

शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरा

मुंबई। डॉलर की मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजारों की प्रारंभिक गिरावट के कारण बृहस्पतिवार को रुपये ने कारोबार की नरम शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरकर 73.74 प्रति डॉलर पर रहा। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया तेज गिरावट के साथ 73.77 प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि इसने जल्दी ही कुछ वापसी की, लेकिन इसके बाद भी 16 पैसे गिरकर 73.74 प्रति डॉलर पर चल रहा था।  इससे पहले रुपया बुधवार को नौ पैसे टूटकर 73.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 
छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.78 पर चल रहा था। 
घरेलू मोर्चे पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 279.13 अंक यानी 0.69 प्रतिशत नीचे 40,428.18 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 80.05 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 11,857.60 पर था।  शेयर बाजारों के के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 2,108.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 12 हजार के पार
Posted Date : 21-Oct-2020 11:24:04 am

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 12 हजार के पार

मुंबई,। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों में खरीदारी के जोर तथा वैश्विक बाजारों की तेजी के दम पर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ गया। निफ्टी भी 12 हजार अंक के पार हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 404.42 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 40,948.79 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 113.55 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 12,010.35 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा करीब तीन फीसदी की बढ़त में रहा। इसके बाद एचडीएफसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), टाइटन, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा। हालांकि, दूसरी ओर, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) और टीसीएस के शेयर गिरावट में चल रहे थे। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 112.77 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 40,544.37 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 23.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 11,896.80 पर पहुंच गया था। शेयर बाजारों के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 1,585.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। रिलायंस सिक्योरिटीज के प्रमुख (संस्थागत व्यवसाय) अर्जुन यश महाजन के मुताबिक, भारतीय बाजार सकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ मजबूती में दिख रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों की कमाई अब तक बाजार के लिये अच्छी रही है। हम उम्मीद करते हैं कि निफ्टी 11,900-12,000 के दायरे में रहेगा। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), वाहन और वित्त क्षेत्र के शेयर निवेशकों के आकर्षण में बने रहेंगे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में था। चीन का शंघाई कंपोजिट में गिरावट में था। इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

संक्रमण मुक्त होने के बाद हवाई यात्रा के लिए नहीं करना होगा इंतजार
Posted Date : 21-Oct-2020 11:23:32 am

संक्रमण मुक्त होने के बाद हवाई यात्रा के लिए नहीं करना होगा इंतजार

नईदिल्ली। कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अब हवाई यात्रा के लिए इंतजार नहीं करना होगा। अब तक कोविड-19 के संक्रमण का पता चलाने के बाद मरीज को हवाई यात्रा के लिए तीन सप्ताह का इंतजार करना पड़ता था, भले ही वह इससे पहले ही संक्रमण मुक्त क्यों न हो गया हो।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में 21 मई को जारी अपने पुराने आदेश में संशोधन किया है। इसमें कहा गया है कि पहले यात्रियों को जहाँ यह घोषणा करनी होती थी कि तीन सप्ताह में उसकी कोविड-19 जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, वहीं अब घोषणा करनी होगी कि वह कोविड-19 पॉजिटिव नहीं है या कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन इलाज के बाद अब संक्रमण मुक्त है। जो यात्री यह लिखेंगे कि वे कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं उन्हें भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त जाँच संस्थान से जारी निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी।

अब सिर्फ बड़े अधिकारियों की अनुमति से हो पाएंगे आयकर सर्वे
Posted Date : 21-Oct-2020 11:22:50 am

अब सिर्फ बड़े अधिकारियों की अनुमति से हो पाएंगे आयकर सर्वे

सीबीडीटी का नया आदेश
नईदिल्ली। अब आयकर विभाग के अधिकारी किसी के यहां सर्वे बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति से नहीं कर सकेंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (ष्टक्चष्ठञ्ज) ने इसके लिए नया आदेश जारी किया है। 
आदेश की माने तो, इसके लिए आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अब प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर या फिर चीफ कमिश्नर स्तर के अधिकारी की मंजूरी के पश्चात ही किसी प्रतिष्ठान या फिर शख्स के निवास पर सर्वे कर पाएंगे। 
सीबीडीटी ने आयकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सेंट्रल चार्ज, इंटरनेशनल चार्ज एवं नेशनल ई-असेसमेंट सेंटर/नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर के अधिकारियों के जरिए किसी तरह के सर्वे कार्रवाई की अगर आवश्यकता है तो इसकी मंजूरी उच्च स्तरीय अधिकारियों के कॉलेजियम से लेनी होगी।  
बता दें कि आयकर सर्वे में टैक्स अधिकारी किसी शख्स के आवास या फिर कारोबारी प्रतिष्ठान में जाकर उसके बहीखातों की जांच करते हैं, इलेक्ट्रॉनिक डेटा एवं ई-मेल का ब्योरा प्राप्त करते हैं। इस सर्वे का अर्थ यह नहीं है कि संबंधित प्रतिष्ठान ने टैक्स की चोरी की है। यह सर्वे यदि ऐसी चोरी का आरोप है या फिर शंका है तो उसको पुख्ता करने हेतु ही अधिकारी करते हैं। 
अंतिम उपाय होना चाहिए 
आदेश में बताया गया है कि यह सर्वे केवल जांच विंग या फिर टीडीसी चार्ज के अधिकारियों के जरिए ही किया जा सकेगा और यह अंतिम कदम होगा, जब किसी दूसरे ढंग से टैक्स का ब्योरा प्राप्त न हो सके।