व्यापार

अमेजन पे यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या हुई 5 करोड़
Posted Date : 05-Sep-2021 2:49:18 am

अमेजन पे यूपीआई का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या हुई 5 करोड़

नई दिल्ली। अमेजन पे यूपीआई का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 5 करोड़ हो गई है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, अमेजन पे उन सभी उपभोक्ताओं को जो खरीदारी, बिल भुगतान, ऑनललाइन मर्चेंट्स को भुगतान करने और अपने कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजने के लिए अमेजन यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, सितंबर के पूरे महीने में दैनिक पुरस्कार की पेशकश कर रहा है।
अमेजन पे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपाध्यक्ष महेन्द्र नेरूरकर ने कहा, हमारा उद्देश्य किसी भी चीज के लिए किए जाने वाले भुगतान को भरोसेमंद, सुविधाजनक और फायदेमंद बनाना है। यूपीआई के लिए तेज स्वीकार्यता से हम उत्साहित हैं, जो अब उपभोक्ताओं को अपने अमेजन एप के साथ खरीदारी करने के अलावा अन्य बहुत कुछ करने में सक्षम बनाता है। हम यूपीआई के माध्यम से अपने लाखों ग्राहकों और व्यापारियों की सेवा करने के लिए अभिभूत हैं और भारत को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

ग्राहकों के लिए अलर्ट, 180 मिनट तक बंद रहेगी बैंक की कुछ सेवाएं
Posted Date : 05-Sep-2021 2:48:35 am

ग्राहकों के लिए अलर्ट, 180 मिनट तक बंद रहेगी बैंक की कुछ सेवाएं

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बताया गया है कि बैंक की कुछ सेवाएं 180 मिनट तक बंद रहेंगी। 
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें बैंक ने कहा है कि 4 सितंबर की रात 22:35 बजे से 5 सितंबर को 01:35 बजे तक यानी कुल 180 मिनट मेंटेनेंस गतिविधियां होने की वजह से बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। इस दौरान ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और आईएमपीएस के अलावा यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कहने का मतलब ये है कि इस दौरान किसी भी मंच पर ट्रांजैक्शन समेत अन्य एक्टिविटी करने से बचने की जरूरत है। बीते जुलाई और अगस्त महीने में भी एसबीआई ने मेंटेनेंस की वजह से बैंकिंग सेवाओं को ठप किया था। आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में होता है। ऐसे में ज्यादा लोग प्रभावित नहीं होते हैं। आपको बता दें कि एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूपीआई और योनो ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है।

अब किसान भी अमेजन पर खरीद सकेंगे बीज खाद
Posted Date : 04-Sep-2021 3:47:37 am

अब किसान भी अमेजन पर खरीद सकेंगे बीज खाद

नई दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया ने आज अपने प्लेटफॉर्म पर किसान (फार्मर) स्टोर को लॉन्च किया जहां देश भर के किसानों को उनके दरवाजे पर डिलीवरी की सुविधा के साथ, किफायती कीमतों पर बीज, कृषि उपकरण और एक्सेसरीज़, प्लांट प्रोटेक्शन, न्यूट्रिशन आदि जैसी कृषि से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध होंगी।
अमेजन का यह प्रयास भारत सरकार द्वारा किसानों को सशक्त बनाने के लिए की जा रही कोशिशों और कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए तकनीक का लाभ उठाने के दृष्टिकोण का हिस्सा है। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस स्टोर का शुभारंभ किया। इस लॉन्च के साथ, देश भर के किसानों को उनके दरवाजे पर डिलीवरी की सुविधा के साथ, किफायती कीमतों पर बीज, कृषि उपकरण और एक्सेसरीज़, प्लांट प्रोटेक्शन, न्यूट्रिशन आदि जैसी कृषि से जुड़ी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
किसान हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल और मलयालम सहित पांच भारतीय भाषाओं में से किसी में अमेजनडॉटइन पर खरीदारी कर सकते हैं। किसान देश भर में मौजूद 50,000 से अधिक अमेजन ईजी स्टोर्स पर भी जा सकते हैं और असिस्टेड शॉपिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अमेजन ईजी स्टोर के मालिक किसानों को प्रोडक्ट खोजने, उनके पसंद के उत्पाद की पहचान करने, उनका अमेजन अकाउंट बनाने, ऑर्डर देने और खरीदारी में मदद करेंगे।
किसान 20 से अधिक ब्रांडों के हजारों कृषि उत्पादों में से अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुन सकते हैं। ये प्रोडक्ट देश भर में मौजूद सैकड़ों छोटे और मध्यम कारोबारियों द्वारा पेश किए जाते हैं। किसान विभिन्न डिजिटल माध्यमों जैसे नेट बैंकिंग, यूपीआई, अमेजन पे और डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के साथ ही भुगतान विकल्प के रूप में कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी चुन 
सकते हैं।

दुबई एक्सपो में भारत का स्थायी पवैलियन, राम मंदिर का भी होगा प्रदर्शन
Posted Date : 04-Sep-2021 3:47:23 am

दुबई एक्सपो में भारत का स्थायी पवैलियन, राम मंदिर का भी होगा प्रदर्शन

नई दिल्ली। छह महीने तक चलने वाले दुनिया भर के लिए प्रमुख प्रदर्शनी स्थल दुबई एक्सो 2020 में इस वर्ष भारत भी भागीदारी कर रहा है और इसमें राम मंदिर, वाराणसी के घाटो के साथ ही योगा का भी प्रदर्शन होगा। वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि एक अक्टूबर 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक चलने वाले दुबई एक्सपो के लिए भारत का स्थायी पवैलियन बनकर तैयार हो गया है। यह चार मंजिला भवन है और इसके आगे ओपन थियेटर भी है। वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की के सहयोग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय इसमें भाग ले रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने इस पवैलियन का तैयार किया है और इस भवन के रखरखाव की जिम्मेदारी भी एबीसीसी की है।
उन्होंने कहा कि 26 सप्ताह तक चलने वाले इस एक्सपो में देश की कंपनियों के साथ ही 30 सरकारी विभाग भी भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त राज्य भी भाग ले रहे हैं और दुनिया भर के निवेशकों एवं पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे और अपने स्तर पर निवेश को लेकर करार करेंगे। इस वर्ष एक्सपो में दुनिया भर के 192 देश भाग ले रहे हैं जबकि पांच वर्ष में एक बार लगने वाले इस एक्सपो में पिछली बार 140 देशों ने भाग लिया था। इसमें इस वर्ष ढाई करोड़ लोगों के आने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों को समय दिया गया है। गुजरात, कर्नाटक और तेलंगाना जहां निवेश आकर्षित करने के लिए भाग लेने जा रहा है वहीं लद्दाख पर्यटक आकर्षित करने के लिए शिरक्त कर रहा है। इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इसमें भाग लेने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में कुछ भी कहना सही नहीं होगा। वैसे दुबई के साथ भारत का रिश्ता बहुत अच्छा है और प्रधानमंत्री का स्वयं का संबंध में बेहतर है।
इस एक्सपो में राम मंदिर के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश भी इसमें भाग ले रहा है और उसने राम मंदिर के साथ ही वाराणसी के घाटो को प्रदर्शित करने की तैयारी की है। जो राज्य भाग लेंगे वह अपने प्रदेश को प्रदर्शित करेंगे। हालांकि राज्य की प्रदर्शन अवधि के समापन के साथ ही संबंधित राज्य द्वारा प्रदर्श भी समाप्त हो जायेगा।
सचिव ने कहा कि इसमें देश के 115 आकांक्षी जिलों के बच्चों को भी ले जाया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक्सपो के समाप्त होने के बाद भी इस भवन का उपयोग किया जायेगा।

ग्रीन एनर्जी में वर्ल्ड लीडर बनेगा भारत : मुकेश अंबानी
Posted Date : 04-Sep-2021 3:46:49 am

ग्रीन एनर्जी में वर्ल्ड लीडर बनेगा भारत : मुकेश अंबानी

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा है कि जलवायु के मोर्चे पर भारत और दुनिया कठिन दौर से गुजर रही है। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे सामने हैं ऐसे में हमारे पास केवल एक ही विकल्प है और वो है ग्रीन, साफ और नवीकरणीय एनर्जी को तेजी से अपनाना। इस आपदा को अवसर में बदल कर, भारत को ग्रीन एनर्जी का वर्ल्ड लीडर बनना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी के ‘ग्रीन हाइड्रोजन मिशन’ का जिक्र करते हुए श्री अंबानी ने अंतर्राष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए कहा कि यह दोहरी रणनीति है इसमें एक तरफ भारत कच्चे तेल पर भारत की निर्भरता कम होगी, दूसरी तरफ भारत वैश्विक प्रयासों की अगुवाई करके विश्व लीडर बनेगा। भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस यानी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर मिशन की शुरूआत कर प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया को ग्रीन एनर्जी अपनाने का संदेश दिया है। देश ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 100 गीगावाट अक्षय ऊर्जा का मुकाम हासिल कर लिया है। अब हम 2022 तक 175 गीगावाट के लक्ष्य की तरफ मजबूती से बढ़ रहे हैं।
भारत ग्रीन एनर्जी में वर्ल्ड लीडर कैसे बन सकता है, इसपर अपना दृष्टिकोण सांझा करते हुए श्री अंबानी ने बताया कि भारतीय उपमहाद्वीप प्रचुर मात्रा में अक्षय ऊर्जा संसाधनों से भरा है। यहां सूर्य देव, वायु देव प्रचुर ऊर्जा प्रदान करते हैं। एक वर्ष में 300 दिन धूप खिली रहती है। देश की केवल 0.5 प्रतिशत भूमि का इस्तेमाल कर 1,000 गीगावट सौर ऊर्जा आसानी से उत्पन्न कर सकता है। टू-वे ग्रिड, माइक्रो-ग्रिड, बेहतर एनर्जी भंडारण समाधान और स्मार्ट मीटर में निवेश करके हम आम व्यक्ति तक इसे पहुंचा सकते हैं। भारत सरकार देश में एक ग्रीन हाइड्रोजन इको-सिस्टम बनाने की योजना बना रही है, जो निवेश को आकर्षित करेगी।

अटल पेंशन योजना में कुल नामांकन 3.30 करोड़ के पार
Posted Date : 02-Sep-2021 9:38:56 pm

अटल पेंशन योजना में कुल नामांकन 3.30 करोड़ के पार

नयी दिल्ली ,02 सितंबर । सरकार की गारंटेड पेंशन योजना और पीएफआरडीए द्वारा प्रबंधित अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंतर्गत, वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 28 लाख से ज्यादा नए खाते खोले गए हैं। 25 अगस्त, 2021 तक एपीवाई के अंतर्गत पंजीकृत सदस्यों की संख्या 3.30 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
एपीवाई के अंतर्गत कुल नामांकनों में से, लगभग 78 प्रतिशत सदस्यों ने 1,000 रुपये की पेंशन योजना ली है, वहीं लगभग 14 प्रतिशत ने 5,000 रुपये की पेंशन योजना ली है। इसके अलावा, लगभग 44 प्रतिशत महिला सदस्य हैं और नामांकन करा रहे लगभग 44 प्रतिशत सदस्य काफी युवा हैं तथा18-25 वर्ष आयु-समूह से संबंधित हैं।
हाल ही में, पीएफआरडीए ने एपीवाई मोबाइल ऐप और उमंग प्लेटफॉर्म पर इसकी उपलब्धता में नई खूबियां जोडऩे जैसी पहल की हैं, एपीवाई एफएक्यू में सुधार, एपीवाई योजना की पहुंच बढ़ाने और एपीवाई के मौजूदा व संभावित सदस्यों के साथ ही एपीवाई सेवा प्रदाताओं के लाभ के लिए 13 क्षेत्रीय भाषाओं में एपीवाई सब्सक्राइबर इन्फोर्मेशन ब्राउशर और एपीवाई सिटीजन चार्टर जारी करने जैसी नई पहल की गई हैं।
शुरुआत के बाद से योजना के अंतर्गत नामांकनों की संख्या में बढ़ोतरी से उत्साहित, पीएफआरडीए एपीवाई कुल नामांकनों को 2021-22 में नई ऊंचाई पर ले जाने और भारत को एक पेंशनभोगी समाज बनाने की दिशा में अंशदान करने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर विभिन्न एपीवाई अभियानों के आयोजन, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के साथ समन्वय, प्रिंट, सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि में विज्ञापनों के माध्यम से योजना को लोकप्रिय बनाने के प्रयास जारी रखेगा।
भारत के 18-40 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के किसी भी नागरिक को बैंक या डाक घर शाखा के माध्यम से एपीवाई से जुडऩे का मौका मिलता है, जहां पर उस व्यक्ति का बैंक खाता होना चाहिए। योजना के अंतर्गत, एक सदस्य को 60 वर्ष की उम्र से 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक न्यूनतम गारंटेड पेंशन मिलेगी, जो उसके अंशदान पर निर्भर करती है। यही पेंशन सदस्य के जीवन साथी को मिलेगी और सदस्य व जीवनसाथी दोनों की मृत्यु पर 60 वर्ष की उम्र तक जमा कुल संचित पेंशन की धनराशि का भुगतान नामांकित व्यक्ति को कर दिया जाएगा।
यह योजना 266 पंजीकृत एपीवाई सेवा प्रदाताओं के माध्यम से वितरित की जाती है, जिनमें बैंक और डाक विभाग की विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं। यह योजना सिर्फ बचत बैंक खाता रखने वाले आवेदक को उपलब्ध है, इसलिए पीएफआरडीए नियमित रूप से सभी बैंकों को अपने वर्तमान और संभावित ग्राहकों तक पहुंच के लिए योजना के प्रचार की सलाह देता है।