व्यापार

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नई कॉर्पोरेट वेबसाइट लॉन्च
Posted Date : 13-Sep-2021 2:13:33 pm

बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नई कॉर्पोरेट वेबसाइट लॉन्च

नई दिल्ली  । सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने एकीकृत डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपनी नई कार्पोरेट वेबसाइट लाँच की है।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने इस वेबसाइट को लाँच किया है। पूरी तरह एकीकृत डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने तथा अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के उद्देश्य से बैंक ने उपयोगकर्ता के अनुकूल लेआउट, अत्याधुनिक और बेहतर संचालन सुविधाओं के साथ अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट को नए सिरे से डिजाइन किया है।

न्यूजलाँड्री पर आयकर विभाग की फिर से तलाशी अभियान जारी
Posted Date : 12-Sep-2021 1:54:14 pm

न्यूजलाँड्री पर आयकर विभाग की फिर से तलाशी अभियान जारी

नयी दिल्ली ,12 सितंबर । आयकर विभाग ने न्यूज पोर्टल न्यूजलाँड्रीडॉटकॉम के दफ्तर में एक बार फिर से छापेमारी की है। आयकर विभाग ने इससे पहले जून में भी इसके कार्यालय में तलाशी ली थी। न्यूज पोर्टल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों का एक दल कल दोपहर फिर से उसके कार्यालय परिसर में तलाशी की शुरूआत की जो मध्य रात को समाप्त हुयी।
उसने आरोप लगाया है कि इस दौरान उसके प्रमुख को अपने वकील से बात नहीं कर दिया गया और उनके फोन को भी रख लिया गया। तलाशी के दौरान कार्यालय में स्थित कंप्यूटर आदि से भी रिकार्ड लिये गये हैं। उसके प्रमुख के लैपटॉप के साथ ही फोन से भी आयकर विभाग ने डेटा डाउनलोड किया है।

आईपीएल शुरू होने से पहले ही मचा बवाल, कई खिलाडिय़ों ने खेलने से किया मना
Posted Date : 12-Sep-2021 1:53:50 pm

आईपीएल शुरू होने से पहले ही मचा बवाल, कई खिलाडिय़ों ने खेलने से किया मना

नई दिल्ली ।  आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होने हैं। यानी लगभग एक हफ्ते का समय बचा है, लेकिन अंतिम समय में खिलाडिय़ों के हटने से फ्रेंचाइजी नाराज हैं और उन्होंने इसे लेकर बीसीसीआई को पत्र भी लिखा है। मालूम हो कि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान और क्रिस वोक्स ने निजी कारणों से हटने का फैसला किया। इसे मैनचेस्टर टेस्ट के विवाद से जोडक़र भी देखा जा रहा है। हालांकि कई बड़े इंग्लिश खिलाड़ी टी20 लीग में खेलते दिखेंगे।जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद से, मलान पंजाब किंग्स से जबकि क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स में शामिल थे। हैदराबाद ने शरफेन रदरफोर्ड को जबकि पंजाब ने एडम मारक्रम को टीम में शामिल किया गया है। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजी ने बोर्ड को पत्र लिखा है। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि मैंने खिलाडिय़ों से बात की ओर सभी ने बताया कि वे 15 सितंबर को टीम से जुड़ेंगे, लेकिन शनिवार को हमें पता चलता है कि वे नहीं आ रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि कोच और मैनेजमेंट इसे लेकर परेशान हैं। यह पूरी तरह अनप्रोफेशनल और अनुबंध के खिलाफ है, हमने इसे लेकर बीसीसीआई को पत्र भी लिखा है।
हालांकि अधिकारी ने कहा कि हम समझते हैं कि इस समय खिलाड़ी परेशानी से गुजर रहे हैं। वे लगातार बायो बबल में रह रहे हैं। वे मानसिक रूप से थके हुए हैं, लेकिन उन्हें हमें भी समझना होगा। अंतिम समय में उनके हटने से स्थिति को हमारे लिए संभालना मुश्किल हो जाता है। मालूम हो कि आईपीएल 2021 को कोरोना के कारण 4 मई को स्थगित कर दिया गया था। शेष 31 मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने हैं।
आईपीएल 2021 की बात करें तो अब तक 6 इंग्लिश खिलाड़ी अलग-कारणों से टूर्नामेंट से हट चुके हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण, बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य के कारण जबकि जोस बटलर ने पिता बनने के कारण हटने का फैसला किया। अब जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स और डेविड मलान ने निजी कारणों का हवाला देते हुए हटने का फैसला किया है। चोट के कारण लियाम लिविंग्स्टोन के खेलने पर संशय है। हालांकि इंग्लैंड के वनडे और टी20 के कप्तान ऑयन मॉर्गन सहित कई खिलाड़ी टी20 लीग में खेलते दिखाई देंगे।

विनिवेश से पहले एयर इंडिया की पूंजीगत संपदा विशेष कंपनी को हुई हस्तातंरित
Posted Date : 12-Sep-2021 4:33:15 am

विनिवेश से पहले एयर इंडिया की पूंजीगत संपदा विशेष कंपनी को हुई हस्तातंरित

नई दिल्ली  । सरकार ने आर्थिक तौर पर बदहाल हो चुकी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के विनिवेश को गति देने के उद्देश्य से उसकी पूंजीगत संपदाओं को एक विशेष कंपनी एयर इंडिया होल्डिंग्स कंपनी लिमिटेड में हस्तातंरित करने को अधिसूचित कर दिया है। इस विशेष कंपनी को एयर इंडिया की चार सहायक इकाइयों, गैर कोर संपदाओं, पेंटिंग और विमाननों के साथ ही अन्य गैर परिचालित संपदा शामिल है।
एयर इंडिया से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने अब इस एयरलाइन की पूरी संपदा एक कंपनी को सौंप दी है और यदि इसका विनिवेश नहीं होगा तो इसके पास कुछ भी नहीं बचेगा। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा है कि यह अधिसूचना एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी। एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोली आमंत्रित की गयी है जिसकी अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 है। टाटा समूह इसके संभावित ग्राहकों सबसे प्रमुख है।

त्योहारों से पहले राहत, खाने का तेल हुआ सस्ता
Posted Date : 12-Sep-2021 4:32:51 am

त्योहारों से पहले राहत, खाने का तेल हुआ सस्ता

नई दिल्ली  । त्योहारों से पहले सरकार ने जनता को तोहफा दिया है। कोरोना काल में महंगाई से लोग पहले ही परेशान हैं। इसको ध्यान में रखते हुए केंद्र ने खानों के तेल, जैसे- पाम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल के आयात पर लगने वाली बेस इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है। इसके जरिए त्योहारों से पहले रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेलों की कीमत नीचे आएगी। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अब क्रूड पाम ऑयल, क्रूड सोया ऑयल और क्रूड सनफ्लावर ऑयल  पर लगने वाले बेस आयात शुल्क 2.5 फीसदी हो गया है। जबकि पहले क्रूड पाम ऑयल पर 10 फीसदी और क्रूड सोया ऑयल व सनफ्लावर ऑयल पर 7.5 फीसदी का बेस इंपोर्ट टैक्स लगता था। वहीं रिफाइंड ग्रेड के पाम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर लगने वाला बेस आयात शुल्क 37.5 फीसदी से कम होकर 32.5 फीसदी हो गया है। बेस आयात शुल्क में कटौती के बाद अब क्रूड पाम ऑयल, सोयाऑयल और सनफ्लावर ऑयल के आयात पर कुल 24.75 फीसदी टैक्स लगेगा। इसमें 2.5 फीसदी का बेस आयात शुल्क और अन्य टैक्स शामिल हैं। इसी तरह रिफाइंड पाम ऑयल, सोयाऑयल और सनफ्लावर ऑयल के आयात पर अब कुल 35.75 फीसदी का कर लगेगा। इसमें बेस इंपोर्ट टैक्स भी शामिल है। इस साल रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेलों का आयात पिछले छह सालों के निचले स्तर पर रह सकता है। इंडस्ट्री बॉडी सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (स्श्व्र) के वरिष्ठ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ बी वी मेहता के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी संकट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि की वजह से लगातार दूसरे साल इसमें कमी आ सकती है।
सरकार के इस कदम से तेल की कीमतों में कमी आ सकती है और साथ ही खपत को भी बढ़ावा मिल सकता है। मालूम हो कि भारत वनस्पति तेलों का सबसे बड़ा आयातक है। गौरतलब है कि देश में खाद्य तेलों की दो तिहाई मांग की पूर्ति आयात से होती है। भारत अपनी घरेलू खपत के लिए इंडोनेशिया और मलयेशिया से पाम ऑयल आयात करता है।  

चीनी निर्यात 11 लाख टन बढ़ा
Posted Date : 10-Sep-2021 4:43:46 pm

चीनी निर्यात 11 लाख टन बढ़ा

नईदिल्ली,10 सितंबर । देश से चालू सीजन में चीनी का निर्यात पिछले सीजन के 55.78 लाख टन के मुकाबले करीब 11 लाख टन बढक़र 66.70 लाख टन हो गया है। भारतीय चीनी मिलों के संघ इस्मा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि बाजार और बंदरगाहों से प्राप्त सूचना के आधार पर चालू चीनी सीजन (01 अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त 2021) यानी इन ग्यारह महीनों में देश से 66.70 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया है, जो इसके पिछले सीजन के 55.78 लाख टन से लगभग 11 लाख टन अधिक है। इस आंकड़े में चीनी सीजन 2019-20 में निर्यात के लिए स्वीकार्य अधिकतम कोटा (एमएईक्यू) के तहत 4.49 लाख टन चीनी भी शामिल है, जिसकी अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2020 तक कर दिया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2021 की जनवरी से लेकर अगस्त तक 62.21 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया है, जिनमें से अधिकांश चीनी सीजन 2020-21 में एमएईक्यू के तहत शामिल है। इस वर्ष 06 सितंबर तक निर्यात के लिए 2.29 लाख टन चीनी बंदरगाहों तक पहुंच चुके हैं, जिनको या तो जहाजो पर लाद दिया गया अथवा अगली जहाज आने के इंतजार में गोदामों में रख दिया गया है। यानी चालू चीनी सीजन में मात्र 20 दिन बचे हैं और चीनी का कुल निर्यात 70 लाख टन के पार पहुंचने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक के अनुमानित चीनी निर्यात में 34.28 लाख टन कच्ची चीनी, 25.66 लाख टन सफेद चीनी और 1.88 लाख टन रिफाइन चीनी शामिल हैं। मिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 7.17 लाख टन चीनी रिफाइन कर निर्यात करने के लिए बंदरगाह आधारित रिफाइनरी को भेज दिया है।