छत्तीसगढ़

16 जून से 15 अक्टूबर तक खुले रहेंगे कलमा बैराज के सभी गेट
Posted Date : 09-Jun-2022 4:40:14 am

16 जून से 15 अक्टूबर तक खुले रहेंगे कलमा बैराज के सभी गेट

बैराज के नीचे महानदी पर मछली पकडऩा, फसल लगाना एवं नहाने की सख्त मनाही
रायगढ़। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि महानदी पर निर्मित कलमा बैराज में 16 जून से 15 अक्टूबर 2022 तक सभी गेटों को खोला जाएगा। जिससे बैराज के नीचे महानदी में जल बहाव की मात्रा अत्यधिक बढ़ सकती है। बैराज के नीचे महानदी में मछली पकडऩा, फसल लगाना एवं नहाना इत्यादि सख्त मना है। जनसामान्य के द्वारा उक्त सूचना के पालन नहीं करने पर होने वाली जन-धन हानि के लिए संबंधित व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होंगे।

किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों को मिले ऋण योजनाओं का लाभ-विधायक प्रकाश नायक
Posted Date : 09-Jun-2022 4:40:00 am

किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों को मिले ऋण योजनाओं का लाभ-विधायक प्रकाश नायक

जिला स्तरीय मेगा लोन मेले का हुआ आयोजन, 36.67 करोड़ रुपये का ऋण हुआ स्वीकृत
रायगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिला स्तरीय मेगा क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम आज कलेक्टोरेट के सृजन सभा कक्ष में आयोजित हुआ। इस अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। विधायक नायक ने कहा की बैंकों के द्वारा इस तरह का आयोजन सराहनीय है। समय-समय पर जिले में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो। उन्होंने कहा की बैंको को ग्राहकों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए ताकि ग्राहक संतुष्ट रहे। विधायक नायक ने उपस्थित कृषकों को बैंको द्वारा रियायत दर पर दिये जा रहे केसीसी ऋण का लाभ लेने हेतु सलाह दिये। साथ में उन्होंने पशुपालन, मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड का भी लाभ ले कर आय में बढ़ोतरी करने को कहा। उपस्थित महिला समूह की सदस्यों को रोजगारमूलक गतिविधियों से जोडऩे की बात कही ताकि महिलाएं स्वावलंबी बने।
क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक पंकज कुमार ने बैंकिंग के साथ-साथ डिजिटल बैंकिंग से होने वाले लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक वी.पी.अग्रवाल ने मुद्रा लोन और समूह के सभी महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा वित्त उपलब्ध कराने हेतु बैंको को सलाह दिये। डीडीएम नाबार्ड तपन सेठी ने केसीसी, एग्री इन्फ्रा फंड, ग्रामीण भंडारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उपसंचालक पशुपालन आर.एच.पांडे एवं सहायक संचालक मत्स्य पालन पाटले ने पशुपालन एवं मत्स्य पालन के शासन के योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान किये। इस आउटरिच प्रोग्राम के दौरान विभिन्न योजनाओं में 870 लाभार्थियों को कुल राशि 36.67 करोड़ का ऋण स्वीकृत और वितरित किया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 453 लाभार्थियों को कुल राशि 22.10 करोड़ स्वीकृत किया गया। विधायक नायक के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। अंत में लीड बैंक प्रबंधक द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, पंकज कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक ग्रामीण बैंक, वी.पी.अग्रवाल, डीडीएम नाबार्ड तपन सेठी, उपसंचालक पशुपालन, आर.एच.पांडे, सहायक संचालक मतस्य पालन पाटले, लीड बैंक प्रबन्धक अमीणाथ महली तथा सभी बैंक के अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में मा.शाला पंचपारा 30 प्रतिशत के साथ जिले में अव्वल स्थान
Posted Date : 09-Jun-2022 4:39:43 am

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में मा.शाला पंचपारा 30 प्रतिशत के साथ जिले में अव्वल स्थान

रायगढ़। जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये समय-समय पर जिला कार्यालय द्वारा शिक्षको को निर्देश व मार्गदर्शन करते रहते है तथा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये प्रेरित करते है। इसी क्रम में राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने के लिये कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन तथा डीईओ एवं डीएमसी के मार्गदर्शन शासकीय माध्यमिक शाला पंचपारा के शिक्षकों ने बच्चों को इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये उत्साहित किये एवं अच्छी से तैयारी करवाये जिसके कारण 6 छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय साधन सह-प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय एव विकास खंड का नाम रोशन किये है। इस उपलब्धि में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश पटेल, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक सुश्री ज्योति श्रीवास्तव का सहयोग रहा। जिससे यहा के शिक्षकों ने खुब मेहनत कर बच्चों की तैयारी करवाये जिसके कारण राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य स्कॉलरशिप 2022 में माध्यमिक विद्यालय पंचपारा में इस वर्ष 6 छात्र- छात्राओं का चयन हुआ है। विदित हो कि पूरे रायगढ़ जिले में 67 परीक्षाार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे जिसमें 21 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ हैं इनमें से 6 छात्र मा.शाला पंचपारा के है जो पूरे जिले में अकेले पंचपारा का 30 प्रतिशत हो रहा है। गत वर्ष भी 3 छात्र चयनित हुए थे जिनको वार्षिक 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगा अब इस वर्ष उतीर्ण छात्रों को भी मिलेगा।
ज्ञात हो कि पुसौर के सक्रिय विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं पंचपारा के संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रवण कुमार साव के सतत स्कूल निरीक्षण, अवलोकन एवं उत्साह वर्धन व प्रेरणा से तथा समय-समय पर अकादमिक निरीक्षण के साथ प्रतियोगी परीक्षा हेतु भी बच्चों का उत्साह वर्धन भी करते रहे जिसके कारण माध्यमिक शाला पंचपारा के छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में सम्मिलित होकर जिले में बाजी मारी है। इस उपलब्धि हेतु शाला के सभी शिक्षक का विशेष योगदान रहा है।

विकास सहायक संविदा पद की दावा-आपत्ति पश्चात मेरिट सूची जारी
Posted Date : 09-Jun-2022 4:39:25 am

विकास सहायक संविदा पद की दावा-आपत्ति पश्चात मेरिट सूची जारी

रायगढ़। जिला खनिज संस्थान न्यास रायगढ़ अंतर्गत विकास सहायक के एक पद (अनारक्षित मुक्त)संविदा पद हेतु आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों के छटनी पश्चात एवं दावा-आपत्ति के निराकरण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की वरियता (मेरिट)सूची जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अपलोड की गई है एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। वरियता (मेरिट)क्रम में 15 पात्र अभ्यर्थियों को संपूर्ण मूल दस्तावेजों का जांच एवं साक्षात्कार हेतु सूचना पत्र संबंधित अभ्यर्थियों को दी गई है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

10 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
Posted Date : 09-Jun-2022 4:39:02 am

10 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

रायगढ़। शासकीय आईटीआई रायगढ़ में 10 जून 2022 को प्रात:10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
इन पदों पर होगी भर्ती
मे.इंडो एमआईएम प्रा.लि.बैंगलोर में मेकेनिकल इंजीनियर के 80 पद, फीटर, टर्नर, मशीनिष्ट, टै्रक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक में 200 पद एवं स्टोर कीपर में 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद केवल पुरूषों के लिए मान्य है। इसी तरह मे.श्नाईडर इलेक्ट्रिक प्रा.लि.बैंगलोर में स्टोर कीपर में 50 पद महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग के लिए तथा फीटर, टर्नर, मशीनिष्ट, टै्रक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक में 200 पद रिक्त है। यह पद केवल पुरूषों के लिए मान्य है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।  

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए दुर्ग से संबलपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
Posted Date : 09-Jun-2022 4:29:07 am

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए दुर्ग से संबलपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

रायपुर।  रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पूर्व तटीय रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 08301/ 08302 संबलपुर-दुर्ग-संबलपुर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।
रेल प्रबंधन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 10 जून 2022 (शुक्रवार) को गाड़ी संख्या 08301 संबलपुर-दुर्ग परीक्षा स्पेशल संबलपुर से 20:30 बजे रवाना होगी. इसका स्टॉपेज खास स्टेशनों पर ही होगा. ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज का शेड्यूल रेलवे द्वारा जारी कर दिया गया है. ट्रेन 11 जून को सुबह करीब साढ़े 5 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक स्पेशल ट्रेन संबलपुर से रवाना होगी. इसके बाद 21:05 बजे बरगढ़ रोड, 22:00 बजे बालांगीर, 23:00 बजे टिटलागढ़, 00:05 बजे काटाभांजी, 00:35 बजे हरिशंकर रोड, 1:05 बजे खरियार रोड, 1:38 बजे बागबाहरा, 2:30 बजे महासमुंद, 4:15 बजे रायपुर पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 5:30 बजे 1 जून 2022 (शनिवार) को दुर्ग पहुंचेगी. 11 जून को रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा होनी है. ऐसे में अल सुबह ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंच जाएगी. इसके बाद परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पहुंच सकते हैं.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 08302 दुर्ग संबलपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन से दिनांक 11 जून 2022 (शनिवार) को 21:00 बजे रवाना होगी. इसके बाद 22:00 बजे रायपुर, 23:25 बजे महासमुंद, 00:05 बजे बागबाहरा, 00:40 बजे खरियार रोड, 01:05 बजे हरिशंकर रोड, 01:30 बजे काटाभांजी, 2:40 बजे टीटलागढ़, 3:55 बजे बालांगीर, 4:28 बजे बरगढ़ रोड, 5:15 बजे संबलपुर दिनांक 12 जून 2022 रविवार को पहुंचेगी. इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 1 स्लीपर और 10 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, कुल 13 कोच रहेंगे. इस स्पेशल ट्रेन के चलने से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दूसरे राज्य जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों का सेंटर हैदराबाद, चेन्नई समेत अन्य दूरस्थ शहरों में दिया गया है. एक आंकड़े के मुताबिक छत्तीसगढ़ से पांच हजार से अधिक अभ्यर्थी दूसरे राज्यों में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं. इन अभ्यर्थियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था रेलवे द्वारा नहीं की गई है।